मेरे मोबाइल का इंटरनेट क्यों नहीं चल रहा? - mere mobail ka intaranet kyon nahin chal raha?

मेरे मोबाइल का इंटरनेट क्यों नहीं चल रहा? - mere mobail ka intaranet kyon nahin chal raha?

कई बार ऐसा होता है कि आप फोन में कुछ जरूरी काम करने जाते हैं और उस वक्त पता चलता है कि फोन में इंटरनेट ही काम नहीं कर रहा है। नेटवर्क फुल दिखा रहा होता है लेकिन इंटरनेट चलने में समस्या होती है। ऐसे में आप बार-बार ब्राउजर को बंद करते हैं स्टार्ट करते हैं लेकिन इससे आपको फायदा नहीं होता। उस वक्त आप नेटवर्क आॅपरेटर को या फिर अपने हैंडसेट को कोसते हुए उसे रख लेते हैं। परंतु आपको बता दूं कि यदि यह समस्या कभी-कभी हो रही है तो ठीक है लेकिन बार—बार हो रही है तो समझें कि अब कुछ करने की जरूरत है नहीं तो समस्या बढ़ती ही जाएगी। तो चलिए बताते हैं इंटरनेट की समस्या होने पर आप कैसे उसका समाधान कर सकते हैं।

समाधान 1
बार—बार कोशिशों के बावजूद ​यदि आपके फोन में इंटरनेट नहीं चल रहा तो सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर वायरलेस एंड नेटवर्क में जाए। वहां से आप पहले चेक करें कि मोबाइल डाटा आॅन है या नहीं। यदि आॅफ है तो आॅन करने के साथ ऐसे ही चलने लगेगा। यदि आॅन है तो उसे आॅफ कर दें। कुछ सेकेंड आॅफ रखने के बाद उसे आॅन करें। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा।

10 सबसे खतरनाक वायरस जिनसे घबराया पूरा विश्व

समाधान 2
डाटा टाइप चेक करें। कुछ लोग अपने फोन को ओनली 3जी या 4जी कर के छोड़ देते हैं। ऐसे में नेटवर्क में 3जी या 4जी नेटवर्क में समस्या होते ही इंटरनेट चलना बंद हो जाता है। ऐसे में आप अपने फोन को हमेशा आॅटो 2जी, 3जी या 4जी पर रखें। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा।

मेरे मोबाइल का इंटरनेट क्यों नहीं चल रहा? - mere mobail ka intaranet kyon nahin chal raha?

समाधान 3
कई बार हम वाईफाई आॅन करके छोड़ देते हैं और वाईफाई में समस्या होते ही इंटरनेट बंद हो जाता है। वहीं उस वक्त सेल्यूलर डाटा भी कार्य नहीं करता। यदि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो सबसे पहले वाईफाई डाटा को आॅफ करें। अब एक बार मोबाइल डाटा को आॅफ कर आॅन करें फोन में इंटरनेट चल जाएगा।

10 काम जिसे कर सकता है आपका एंडरॉयड फोन लेकिन आप नहीं जानते

समाधान 4
उपर दिए गए समाधान के बावजूद भी इंटरनेट परेशान कर रहा है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। वहां डाटा कनेक्शन को चेक करें कि आॅन है या नहीं। इसके साथ ही डाटा आॅन रोमिंग को भी आॅन कर दें। कभी-कभी इस वजह से भी नेटवर्क में परेशानी हो जाती है। इसके साथ ही आपके फोन का इंटरनेट चलने लगेगा।

मेरे मोबाइल का इंटरनेट क्यों नहीं चल रहा? - mere mobail ka intaranet kyon nahin chal raha?

समाधान 5
इंटरनेट न चलने का कारण कभी-कभी इंटरनेट सेटिंग में समस्या भी हो सकती है। ऐसे में यदि​ उपर दिए गए सभी उपाय आपने कर लिए हैं तो फोन की सेटिंग में जाएं। वहां से मोबाइल नेटवर्क का चुनाव करें और फिर ऐक्सेस प्वाइंट नेम पर जाएं। यहां आपको रिसेट डीफॉल्ट का आॅप्शन मिलेगा। आपको एपीएन को रिसेट डॉल्ट कर देना है। इससे फोन में इंटरनेट चलने लगेगा।

जानें कैसे करें अपने मोबाइल में रिसायकल बिन का उपयोग

समाधान 6
य​दि आपने उपर दिए गए सेटिंग में बदलाव कर लिया है और फिर भी परेशानी हो रही है तो एक बार फोन को रीस्टार्ट कर लें। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा।

समाधान 7
सभी तरीके आजमाने के बाद भी यदि इंटरनेट में समस्या हो रही है तो आप एक बार अपने फोन का फैक्ट्री डाटा रिसेट कर लें। इससे सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। हां याद रहे कि फैक्ट्री डाटा रिसेट से पहले फोन का डाटा बैकअप जरूर ले लें।

मेरे मोबाइल का इंटरनेट क्यों नहीं चल रहा? - mere mobail ka intaranet kyon nahin chal raha?

समाधान 1
यह समस्या पुरानी सिम के साथ ज्यादा होती है। यदि आपकी सिम पुरानी है तो स्टोर पर जाकर बदलवा लें। क्योंकि पुरानी सिम पुरानी तकनीक पर आधारित है जबकि नई सिम नए मानकोंं पर आधारित है और नई नेटवर्क तकनीक के साथ वह बेहतर तरीके से कार्य करेगी। नई सिम में कई नये फंक्शा​नालिटी जोड़ दिए गए हैं। वहीं वह पहले से ज्यादा सुरक्षित भी है। इससे इंटरनेट की समस्या का समाधान हो सकता है।

समाधान 2
वहीं यदि आपने बहुत दिनों तक सिम को अपने फोन में लगाकर छोड़ दिया है तो एक बार फोन से सिम को निकाल लें और उसे अच्छी तरह से पेट्रॉल या टूथपेस्ट से साफ करके सुखा कर उसे फोन में लगाएं। कई बार सिम में ब्लैक स्पॉट हो जाते हैं जो परेशानी खड़ी करते हैं। इससे भी इंटरनेट की समस्या का समाधान हो सकता है।

मोबाइल डाटा नहीं चल रहा है क्या करें?

अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, नेटवर्क और इंटरनेट या कनेक्शन पर टैप करें. आपके डिवाइस के हिसाब से, इन विकल्पों में अंतर हो सकता है. वाई-फ़ाई बंद करके मोबाइल डेटा चालू करें.

मोबाइल में डाटा सेटिंग कैसे करते हैं?

डेटा बचाने की सेटिंग को चालू या बंद करें.
अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
नेटवर्क और इंटरनेट डेटा बचाने की सेटिंग पर टैप करें..
डेटा बचाने की सेटिंगको चालू या बंद करें. डेटा बचाने की सेटिंग चालू होने पर, आपको स्टेटस बार में डेटा बचाने की सेटिंग का आइकॉन दिखेगा..

नेटवर्क 4G सेटिंग कैसे करें?

4G या LTE नेटवर्क सलेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको कनेक्शन का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा. आब आपके सामने SIM Card Manager का विकल्प मिलेगा. यहां आपको Mobile Data या Mobile Network पर जाना होगा.

इंटरनेट कनेक्शन कैसे चालू करें?

Internet नहीं चलने पर क्या करें?.
सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन चेक करें।.
LAN या WAN की वायर को चेक करें।.
राउटर के करीब जाकर इंटरनेट चलाने की कोसिस करें।.
राउटर को रिस्टार्ट करके देखें।.
WiFi का नाम और पासवर्ड चेंज करें।.
DHCP की सेटिंग्स को चेक करें.