नागराजन ने अलबम के मुख्य पृष्ठ पर क्या लिखा और क्यों इसका असर कक्षाके दूसरे लड़के लड़कियों पर क्या हुआ? - naagaraajan ne alabam ke mukhy prshth par kya likha aur kyon isaka asar kakshaake doosare ladake ladakiyon par kya hua?

Here you are going to present NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 9 as well as Important Mock Tests for Class 6 Hindi Chapter 9 along with the free download.

कहानी से

Question 1. नागराजन ने अलबम के मुख्य पृष्ठ. पर क्या लिखा और क्यों ? इसका असर कक्षा के दूसरे लड़के-लड़कियों पर क्या हुआ?

Answer- नागराजन के अलबम के मुख्य पृष्ठ पर लिखा था-ए. एम. नागराजन और नीचे की पंक्तियों में लिखा था—‘इस अलबम को चुराने वाला बेशर्म है। ऊपर लिखे नाम को कभी देखा है? यह अलबम मेरा है। जब तक घास हरी है और कमल लाल, सूरज जब तक पूर्व से उगे और पश्चिम में छिपे, उस अनंत काल तक के लिए यह अलबम मेरा है, रहेगा।’ ऐसा इसलिए लिखा था ताकि उसे कोई चुराने की कोशिश न करे। यह अलबम हमेशा-हमेशा के लिए नागराजन के पास रहे। कक्षा के दूसरे लड़के-लड़कियों पर इसका यह असर हुआ कि उन्होंने इसे अपने अलबम और कॉपी में उतार लिया।

Question 2. नागराजन के अलबम के हिट हो जाने के बाद राजप्पा के मन की दशा क्या हुई?

Answer- नागराजन का अलबम हिट हो जाने के बाद राजप्पा मन ही मन कुढ़ने लगा और अपने फालतू टिकटों के बदले नागराजन से कुछ अच्छे टिकट लेने की सोचने लगा ताकि उसका अलबम और अच्छा हो जाए, लेकिन उसने मौका देखकर नागराजन का अलबम चोरी कर लिया।

Question 3. अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुजर रहा था?

Answer- अलबम चुराते समय राजप्पा का दिल बहुत तेज़ी से धड़क रहा था। वह बहुत घबरा रहा था कहीं कोई देख न ले। घर जाकर भी उसको ऐसा लग रहा था जैसे उसका सारा शरीर जल रहा हो। उसने रात में खाना भी नहीं खाया। उसका चेहरा भयानक हो गया था। घर के लोग उसे देखकर चिंतित हो गए थे। रात में उसे ठीक से नींद भी नहीं आई। अलबम को तकिए के नीचे रखकर ही वह सो गया।

Question 4. राजप्पा ने नागराजन का टिकट-अलबम अँगीठी में क्यों डाल दिया?

Answer- राजप्पा ने सोचा कि नागराजन के पिता पुलिस में शिकायत करेंगे और पुलिस आकर उसे पकड़ लेगी। ‘अप्पू’ ने राजप्पा को बहुत डरा दिया था। जब राजप्पा की माँ ने किवाड़ खटखटाया तो राजप्पा ने समझा कि पुलिस आ गई है। उसने हड़बड़ाहट में वह अलबम अंगीठी में डाल दिया जिससे पुलिस को अलबम का पता न चले।

Question 5. लेखक ने राजप्पा के टिकट इकट्ठा करने की तुलना मधुमक्खी से क्यों की?

Answer- जिस प्रकार मधुमक्खी सारा दिन दूर-दूर घूम-घूमकर फूलों से मकरंद चूसती है और शहद की एक-एक बूंद इकट्ठा करती है, उसी प्रकार राजप्पा भी सारा दिन मेहनत करके दूर-दूर से, एक-एक टिकट इकट्ठा करके लाता था। इस प्रकार राजप्पा का टिकटों का संग्रह मधुमक्खी द्वारा विभिन्न फूलों से रस लेने के समान था। इसी समानता के कारण लेखक ने उसकी तुलना मधुमक्खी से की है।

कहानी से आगे

Question 1. टिकटों की तरह ही बच्चे और बड़े दूसरी चीजें भी जमा करते हैं। सिक्के उनमें से एक हैं। तुम कुछ अन्य चीजों के बारे में सोचो जिन्हें जमा किया जा सकता है। उनके नाम लिखो।

Answer- टिकटों और सिक्कों के अतिरिक्त पेंटिंग्स, बैग, जूते, या कुछ अनमोल कलाकृतियाँ जमा की जा सकती हैं।

Question 2. टिकट-अलबम का शौक रखने के राजप्पा और नागराजन के तरीके में क्या फ़र्क है? तुम अपने शौक के लिए कौन सा तरीका अपनाओगे?

Answer- राजप्पा ने टिकट एकत्र करने में जी-जान लगा दिया था। उसे टिकट इकट्ठा करने की धुन थी। बड़ी मेहनत से उसने अपना अलबम तैयार किया था। परंतु नागराजन को बैठे-बिठाए सुंदर-सा अलबम मिल गया। उसके मामाजी ने सिंगापुर से उसके लिए टिकट अलबम भेज दिया था। उसे टिकट जुटाने में कोई परेशानी नहीं हुई। यदि मुझे टिकट अलबम बनाना हो, तो मैं राजप्पा का तरीका अपनाऊँगा क्योंकि अपनी मेहनत से कुछ बनाने और बिना मेहनत के पा लेने में फर्क होता है।

Question 3. इकट्ठा किए हुए टिकटों का अलग-अलग तरह से वर्गीकरण किया जा सकता है, जैसे-देश के आधार पर। ऐसे और आधार सोचकर लिखो।

Answer- टिकटों का वर्गीकरण निम्न आधार पर किया जा सकता है-पशु-पक्षियों के आधार पर, महापुरुषों के आधार पर, सामाजिक समस्याओं के आधार पर, ऐतिहासिक घटनाक्रम के आधार पर, स्वतंत्रता संग्राम के आधार पर, इत्यादि।

Question 4. कई लोग चीजें इकट्ठी करते हैं और ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाते हैं। इसके पीछे उनकी क्या प्रेरणा होती होगी। सोचो और अपने दोस्तों से इस पर बातचीत करो।

Answer- चीजें इकट्ठा करने का शौक जब चरम सीमा तक पहुँच जाता है और वह दुनिया के बाकी लोगों को पीछे छोड़ देता है, तब नाम गिनीज बुक में दर्ज होता है। अकसर प्रसिद्ध पाने की लालसा में लोग इस तरह के काम करते हैं।

अनुमान और कल्पना

Question 1. राजप्पा अलबम के जलाए जाने की बात नागराजन को क्यों नहीं कह पाता है? अगर वह कह देता तो क्या कहानी के अंत पर कुछ फ़र्क पड़ता? कैसे?

Answer- अगर राजप्पा अलबम जलाए जाने की बात नागराजन को कहती, तो नागराजन उसे ईष्यालु और चोर समझती और दोनों में शत्रुता हो जाती। नागराजने उससे लड़ सकता था। उसे माता-पिता से डाँट भी सुननी पड़ती। हो सकता है, नागराजन स्कूल में भी सबको बता देता और राजप्पी को शरमिंदगी झेलनी पड़ती।

Question 2. कक्षा के बाकी विद्यार्थी स्वयं अलबम क्यों नहीं बनाते थे? वे राजप्पा और नागराजन के अलबम के दर्शक मात्र क्यों रह जाते हैं? अपने शिक्षक को बताओ।

Answer- कक्षा में बस एक राजप्पा ही था, जिसे टिकट इकट्ठा करने की धुन थी। वह एक-एक टिकट इकट्ठा करने के लिए मित्रों के घर के कई चक्कर लगाती थी लेकिन बाकी छात्र इतना परिश्रम नहीं करना चाहते थे। इसको बनाने में काफ़ी परिश्रम, समय और रुपए खर्च भी करना पड़ता था। बाकी छात्र दूसरों के अलबम को देखकर खुश हो जाते थे। कक्षा में राजप्पा ही ऐसा छात्र था जो बड़े मेहनत के साथ टिकटें जमा करता था। सभी विद्यार्थियों को नया काम करने का शौक नहीं होता। वे अधिक परिश्रम नहीं करना चाहते। वे दूसरों की वस्तुओं को देखकर ही खुश हो जाते हैं।

कुछ करने को

Question 1. मान लो कि स्कूल में तुम्हारी कोई प्रिय चीज़ खो गई है। तुम चाहते हो कि जिसे वह चीज़ मिले वह तुम्हें लौटा दे। इस संबंध में स्कूल के बोर्ड पर लगाने के लिए एक नोटिस तैयार करो निम्नलिखित बिंदु हों

(क) खोई हुई चीज़।
(ख) कहाँ खोई ?
(ग) मिल जाने पर कहाँ लौटाई जाए?
(घ) नोटिस लगाने वाले/वाली का नाम और कक्षा।

Answer- नोटिस
सूचनापट

कल दिनांक 5-4-20xx को मेरी छठी कक्षा की विज्ञान की पुस्तक विद्यालय के कंप्यूटर लैब में छूट गई थी। यदि किसी को यह मिली हो, तो छठी कक्षा में आकर मुझे देने का कष्ट करें।

Question 2. डाक टिकटों के बारे में और जानना चाहते हो तो नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली से प्रकाशित पुस्तक ‘डाक टिकटों की कहानी पढ़ो।

Answer- निर्देश-छात्र विद्यालय के पुस्तकालय से इस पुस्तक को लेकर पढ़े।

सुनना-सुनाना

Question 1. राजप्पा और नागराजन की तरह क्या तुम भी कोई शौक रखते हो? उससे जुड़े किस्से सुनाओ।

Answer- नागराजन और राजप्पा की भाँति मुझे भी सिक्के इकट्ठे करने का शौक है। पुराने सिक्के को अधिक मूल्य देकर खरीद लेता हूँ। आज मेरे पास दुर्लभ सिक्के करीब 200 मेरे पास हैं। मैं यह इसलिए रखता हूँ ताकि ये सुरक्षित रहें और आने वाले अन्य बच्चे इसके बारे और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें। छात्र इस प्रकार के अनेक अनुभव कक्षा में सुना सकते हैं।

Question 2. कुछ कहानियाँ सुखांत होती हैं और कुछ कहानियाँ दुखांत। इस कहानी के अंत को तुम दुखांत मानोगे या सुखांत? बताओ।

Answer- कहानियाँ प्रायः आमतौर पर सुखांत और दुखांत दो प्रकार की होती हैं। ऐसी कहानियाँ जिसका अंत सुखद होता है, सुखांत कहलाती हैं। जिन कहानियों का अंत किसी दुखद घटना से होता है, वे दुखांत कहलाती हैं। इस कहानी का अंत राजप्पा के फूट-फूटकर रोने से होता है। अतः यह कहानी दुखांत है।

बोलते-चेहरे

कुढ़ता चेहरा
ईष्र्यालु चेहरा
घमंडी चेहरा
अपमानित चेहरा
भूखा चेहरना
चालबाज़ चेहरा
भयभीत चेहरा
आँसा चेहरा

उपरोक्त चेहरे के भावों को अभिव्यक्त करके दिखाओ।

Answer- छात्र स्वयं करें।

Mcq on NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 9

Question 1. ‘टिकट-अलबम’ पाठ के लेखक कौन हैं?

(A) सुंदरा रामस्वामी

(b) भगवत शरण उपाध्याय

(c) जया विवेक

(d) अनुबंधोपाध्याय

Question 2. नागराजन को अलबम किसने भिजवाया था?

(A) उसके ताऊ ने

(b) उसके चाचा ने

(c) उसके मामा जी ने

(d) उसके दादा जी ने

Question 3. नागराजन को लड़के क्यों घेरे रहते थे?

(A) वह अच्छे-अच्छे चुटकुले सुनाता था।

(b) उसके पास सुंदर खिलौने थे।

(c) उसके पास काफ़ी मिठाई थी।

(d) उसके पास टिकट-अलबम था।

Question 4. नागराजन के मामा कहाँ रहते थे?

(A) सिंगापुर

(b) त्रिवेंद्रम

(c) तिरुचिरा पल्ली

(d) चेन्नई।

Question 5. नागराजन का अलबम किसने चुराया?

(A) पार्वती ने

(b) उसके मित्र ने

(c) राजप्पा ने

(d) किसी पड़ोसी ने

Class 6 Short Questions With Answer

Question 1. आजकल लड़के किसे घेरे रहते थे और क्यों?

Answer- आजकल नागराजन को घेरे रहते थे क्योंकि उसके पास बढिया अलबम था।

Question 2. अब किसके अलबम की पूछ नहीं रह गई थी?

Answer- अब राजप्पा के अलबम की पूछ लड़कों में नहीं रह गई थी।

Question 3. लड़कियों ने नागराजन से अलबम किसे माँगने भेजा और क्यों?

Answer- लड़कियों ने नागराजन से अलबम माँगने के लिए पार्वती को अपना अगुआ बनाकर भेजा क्योंकि वही सबसे तेज़-तर्रार थी।

Question 4. राजप्पा ने सरपंच के लड़के से क्या कहा?

Answer- राजप्पा ने सरपंच के लड़के से कहा-तुम्हारे घर में जो प्यारी बच्ची है उसे तीस रुपए में दोगे।

Question 5. राजप्पा ने अलबम क्यों छिपा दिया?

Answer- राजप्पा ने नागराजन की अलबम चुराई थी, इसलिए वह नहीं चाहता था कि किसी को इसके बारे में कुछ पता चले।

Class 6 Very Short Questions With Answer

Question 1. राजप्पा को अब कोई क्यों नहीं पूछता था?

Answer- राजप्पा के पास अलबम था। उस अलबम के कारण उसे लड़के घेरे रहते थे, पर अब नागराजन के मामा ने उसे सिंगापुर से एक अलबम भेजा था। उस अलबम के कारण नागराजन को सभी घेरे रहते और राजप्पा को कोई नहीं पूछता था।

Question 2. नागराजन अपना अलबम सबको कब-कब और कैसे दिखाता था।

Answer नागराजन सुबह की पहली घंटी बजने तक, दोपहर की आधी छुट्टी के समय और शाम को अपने घर पर सबको अलबम दिखाता था। वह अपना अलबम किसी को हाथ नहीं लगाने देता था। उसे अपने गोद में लेकर बैठ जाता, लड़के उसे शॉतिपूर्वक घेरकर खड़े रहते और उसका अलबम देखकर खुश होते थे।

Question 3. राजप्पा के अलबम को किसने, कितने में खरीदना चाहा था? राजप्पा ने क्या Answer दिया?

Answer -स्कूल भर में राजप्पा का अलबम सबसे बड़ा और सुंदर था। सरपंच के लड़के ने उसके अलबम को खरीदना चाहा था। पर राजप्पा नहीं माना। राजप्पा ने उसे घमंडी कहा और फिर उसने उससे कहा, क्या तुम अपने घर की प्यारी बच्ची को तीस रुपए में बेच सकते हो? इस बात को सुनकर सारे बच्चे ठहाका मारकर हँस पड़े।

Question 4. अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहा था?

Answer- अलबम चुराते समय राजप्पा का दिल तेज़ी से धड़क रहा था। उस समय उसके दिमाग में बस अलबम चुराने की बात थी। इसलिए अलबम चुराकर तुरंत चला गया।

Question 5. राजप्पा को अपने अलबम से चिढ़ क्यों हो गई थी?

Answer- राजप्पा को अपना अलबम कूड़ा प्रतीत होने लगा था। अब उसके अलबम को कोई नहीं पूछता सब नागराजन के अलबम की तारीफ़ करते थे। राजप्पा के अलबम की शान घट गई। लड़के उसके अलबम को फिसड्डी और कूड़ा कहने लगे थे। उसके अलबम को कोई पसंद नहीं करता था। यही कारण है कि राजप्पा को अपने अलबम से चिढ़ होने लगी। वह उसे सचमुच कूड़ा लगने लगा।

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 9

Question 1. अलबम पर किसने और क्यों लिखा? इसका असर क्लास के दूसरे लड़के-लड़कियों पर क्या हुआ?

Answer: अलबम के पहले पृष्ठ पर मोती जैसे अक्षरों में नागराजन के मामा ने लिख भेजा था ए० एम० नागराजन, ‘इस अलबम को चुराने वाला बेशर्म है। ऊपर लिखे नाम को कभी देखा है? यह अलबम मेरा है। जब तक घास हरी है और कमल लाल; सूरज जब तक पूर्व से उगे और पश्चिम में छिपे,उस अनंत काल तक के लिए यह अलबम मेरा है, रहेगा। लड़कों ने इसे अपने अलबम में उतार लिया। लड़कियों ने झट कापियों और किताबों में टीप लिया।

Question2. नागराजन के अलबम के हिट हो जाने के बाद राजप्पा के मन की क्या दशा हुई?

Answer: राजप्पा अब बहुत दुखी रहो लगा था। वह नागराजन के अलबम की तारीफ सुनकर कुढ़ जाता था। राजप्पा को अब स्कूल जाना अच्छा नहीं लगता था। अब वह घर में ही घुसा रहता था। वह दिन में कई बार अलबम को उलटपलट कर देखता रहता। रात में भी वह लेटे-लेटे उठ जाता और ट्रंक खोलकर अलबम देखने लगता। वह अपने मन में सोचने लगा था कि शायद अब उसका अलबम कूड़ा हो गया है।

Question 3. अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुजर रहा था?

Answer: अलबमचुराते समय राजप्पा का दिल बहत तेजी से धड़क रहा था। वह बहत घबरा रहा था कहीं कोई देख न ले। घर जाकर भी उसको ऐसा लग रहा था जैसे उसका सारा शरीर जल रहा हो। उसने रात में खाना भी नहीं खाया।

Question 4. राजप्पा ने नागराजन का टिकट अलबम अंगीठी में क्यों डाल दिया?

Answer: राजप्पा ने सोचा कि अब नागराजन के पिता पुलिस में शिकायत करेंगे और पुलिस आकर उसे पकड़ लेगी। अपू ने राजप्पा को बहुत डरा दिया था। जब राजप्पा की माँ ने किवाड़ खटखटाया तो राजप्पा ने समझा कि पुलिस आ गई है। उसने हड़बड़ाहट में वह अलबम अंगीठी में डाल दिया जिससे पुलिस को अलबम का पता न चले।

Question5. लेखक ने राजप्पा के टिकट इकट्ठा करने की तुलना मधुमक्खी से क्यों की?

Answer: जिस प्रकार मधुमक्खी सारा दिन दूर-दूर घूमकर शहद की एक-एक बूंद इकट्ठा करती है उसी प्रकार राजप्पा भी सारा दिन मेहनत करके दूर-दूर से एक-एक टिकट इकट्ठा करके लाता था।

कहानी से आगे

Question 1. टिकटों की तरह बच्चे और बड़े भी दूसरी चीजों को जमा करते हैं, सिक्के उनमें से एक हैं? क्या तुम और ऐसी चीजें सोच सकते हो जिन्हें जमा किया जा सके, उनके नाम लिखो?

Answer: प्ले कॉर्ड,ग्रीटिंग कार्ड,पत्थर,पैन, पुस्तकें आदि को जमा किया जा सकता है।

Question2. टिकट अलबम का शौक रखने वाले राजप्पा और नागराजन के तरीके में क्या फर्क है? आप अपने शौक को पूरा करने के लिए कौन सा मॉडल अपनाएंगे?

Answer: राजप्पा का टिकट एलबम उसकी मेहनत से एक-एक टिकट इकट्ठा करके तैयार किया गया था, उसके पास बहुत-सी टिकटें थीं जबकि नागराजन का एलबम उसके मामा द्वारा भेजा गया था। अपना शौक पूरा करने के लिए हम अपने आप टिकटों को एकत्र करना चाहेंगे।

Question 3. इकट्ठा किए हुए टिकटों का अलग-अलग तरह से वर्गीकरण किया जा सकता है। जैसे देश के आधार पर ही। और आधार सोचकर लिखो।

Answer: महापुरुषों की श्रेणी का भी एक आधार हो सकता है जैसे-राजनैतिक नेता, स्वतंत्रता सेनानी इसके अतिरिक्त खिलाड़ी एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में ख्याति प्राप्त व्यक्ति।

Question 4. कई लोग चीजें इकट्ठा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाते हैं। इसके पीछे उनकी क्या प्रेरणा होती होगी? सोचो और अपने दोस्तों से इस पर बातचीत करो।

Answer: चीजें इकट्ठा कर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने के पीछे कुछ अलग करके दिखाने की प्रेरणा काम कर रही होती है। इससे प्रेरित होकर ही व्यक्ति ऐसे कामों को करता है। उसको ऐसा करने की धुन सवार हो जाती है।

अनुमान और कल्पना

Question 1. राजप्पा अलबम को जलाए जाने की बात नागराजन को क्यों नहीं कह पाता है? अगर वह कह देता तो कहानी के अंत पर कुछ फ़र्क पड़ता? कैसे?

Answer: यदि राजप्पा एलबम को जलाए जाने की बात नागराजन को बता देता तो दोनों में शत्रुता हो जाती और नागराजन राजप्पा से घृणा करने लगता।

Question 2. ऑस्ट्रेलिया के दो टिकटों के बदले फ़िनलैंड का एक टिकट लेता। पाकिस्तान के दो टिकटों के बदले एक रूस का। वह ऐसा क्यों करता था?

Answer: जो टिकट उसके पास अधिक होते थे वह उन टिकटों के बदले उन देशों के टिकटों को ले लेता था जो उसके पास उपलब्ध नहीं होते थे। वह दुर्लभ टिकट को प्राप्त करने के लिए अधिक टिकट भी दे देता था।

Question 3. कक्षा के बाकी विद्यार्थी स्वयं अलबम क्यों नहीं बनाते थे? वह राजप्पा और नागराजन के अलबम के दर्शक मात्र क्यों रह जाते हैं? अपने शिक्षक को बताओ।

Answer: सभी विद्यार्थियों को कुछ नया काम करने का शौक नहीं होता। वे अधिक मेहनत भी नहीं करना चाहते। वे दूसरों की वस्तुओं को देखकर ही प्रसन्न हो लेते हैं।

भाषा की बात

Question 1. निम्नलिखित शब्दों को कहानी में ढूँढ़कर उनका अर्थ समझो। अब स्वयं सोचकर इनसे वाक्य बनाओखोंसना, जमघट,टटोलना, कुढ़ना, अगुआ, पुचकारना,खलना, हेकडी

Answer: खोंसना: रामदयाल ने अपनी फटी कमीज पैंट में खोंस ली। जमघट : सड़क पर पड़े घायल व्यक्ति के चारों और जमघट लग गया। टटोलना : मैंने पूरी अलमारी टटोल ली पर कहीं कुछ नहीं मिला। कुढ़ना : जो दूसरों को सुखी नहीं देखना चाहते वे अक्सर कुढ़ते रहते हैं। अगुआ: गाँधी जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अगुआ थे। पुचकारना : माँ ने मोहन को पुचकारकर रोने का कारण पूछा। खलना : मुझे परीक्षा के दिनों में मेहमानों का घर पर आना खलता है। हेकड़ी: दो थप्पड़ पड़ते ही रामूसारी हेकड़ी भूल गया।

Question 2. कहानी से व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए प्रयुक्त हुए नहीं अर्थ देने वाले शब्दों (नकारात्मक विशेषण) को छाँटकर लिखो। उनका उल्टा अर्थ देने वाले शब्द भी लिखो।

Answer: राजप्पा को कोई नहीं पूछता, अलबम को कोई पूछने वाला नहीं था। किसी को हाथ नहीं लगाने देता, राजप्पा नहीं माना, अलबम की बात तक नहीं करता, अलबम देखने की इच्छा कभी नहीं प्रकट की। कृष्णन भी कम नहीं था इतना बड़ा अलबम नहीं है।

कुछ करने को

Question 1. मान लो कि स्कूल में तुम्हारी कोई प्रिय चीज़ खो गई है। तुम चाहते हो कि जिसे वह चीज़ मिले वह तुम्हें लौटा दे। इस संबंध में स्कूल के बोर्ड पर लगाने के लिए एक नोटिस तैयार करो जिसमें निम्नलिखित बिंदु हों-

(क) खोई हुई चीज़ का वर्णन

(ख) कहाँ खोई

(ग) मिल जाने पर कहाँ लौटाई जाए

(घ) नोटिस लगाने वाले/वाली का नाम और कक्षा

Answer: कल दिनांक 5-7-06 को पी०टी० के पीरियड़ में मेरी घड़ी कहीं गुम हो गई। मेरी घड़ी सुनहरे रंग की है तथा वह एच.एम.टी.कम्पनी की है। उस घड़ी में सुनहरे रंग की चेन है। वह खेल के मैदान में कहीं गिर गई है यदि वह किसी को मिले तो कृपया उसे प्रधानाचार्य कक्ष में दे दें। धन्यवाद।

Question2. डाक टिकटों के बारे में और जानना चाहते हो तो नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली से छपी पुस्तक डाक टिकटों की कहानी पढ़ो।

Answer: छात्र अपने पुस्तकालयाध्यक्ष को यह पुस्तक मँगाने के लिए कहें।

महत्त्वपूर्ण गद्यांशों की सप्रसंग व्याख्या

  1. अब राजप्पा के अलबम को कोई पूछने वाला नहीं था। वाकई उसकी शान अब घट गई थी। राजप्पा के अलबम की, लड़कों में काफी तारीफ रही थी। मधुमक्खी की तरह उसने एक-एक करके टिकट जमा किये थे। उसे तो बस एक यही धुन सवार थी। सुबह आठ बजे वह घर से निकल पड़ता। टिकट जमा करने वाले लड़कों के चक्कर लगाता। दो ऑस्ट्रेलिया के टिकटों के बदले एक फिनलैंड का टिकट लेता। दो पाकिस्तान के बदले एक रूस का। बस शाम, जैसे ही घर लौटता, बस्ता कोने में पटककर अम्मा से चबेना लेकर निकर की जेब में भर लेता और खड़ेखडे कॉफी पीकर निकल जाता। चार मील दर अपने दोस्त के घर से कनाडा का टिकट लेने पगडंडियों में होकर भागता। स्कूल भर में उसका अलबम सबसे बड़ा था। सरपंच के लडके ने उसके पच्चीस रुपये लगाये थे।

प्रसंग- प्रस्तुत गद्यांश हमारी पाठ्य-पुस्तक वसंत भाग-1 में संकलित पाठ टिकट अलबम से लिया है। इस पाठ के लेखक सुंदरा रामस्वामी जी हैं। इस पाठ का तमिल से हिन्दी में अनुवाद सुमति अय्यर ने किया है।

व्याख्या-नागराजन के अलबम के आने के बाद राजप्पा के अलबम का महत्त्व कम हो गया है। अब उसकी शान उतनी नहीं रही जितनी नागराजन के अलबम की है। राजप्पा के अलबम की पहले बहुत तारीफ हुआ करती थी। लड़के राजप्पा के अलबम को देखने के लिए झपट पड़ते थे। राजप्पा एक-एक टिकट के लिए इतनी मेहनत करता था जितनी मेहनत मधुमक्खी शहद जुटाने में करती है। उसको टिकट इकट्ठा करने की धुन सवार थी। वह सुबह घर से निकलकर टिकट इकट्ठा करने वाले लड़कों के चक्कर लगाता रहता था। वह उनको कोई टिकट देकर बदले में अन्य टिकट ले लेता था जैसे-दो आस्ट्रेलिया के टिकटों के बदले एक फिनलैंड का। दो पाकिस्तान के बदले एक रूस का। राजप्पा शाम को घर आता और अम्मा से खाने को चबेना वगैरह लेकर अपनी जेबों में भरकर टिकट इकट्ठे करने के लिए निकल पड़ता था। वह चार-चार मील तक भी अपने दोस्तों के पास कनाड़ा का टिकट लेने चला जाता था। स्कूल में उसका अलबम सबके अलबम से बड़ा था।

2.राजप्पा मन ही मन कुढ़ रहा था। स्कूल जाना अब खलने लगा था; और लड़कों के सामने जाने में शर्म आने लगी आम- तौर पर शनिवार और रविवार को टिकट की खोज में लगा रहता, परन्तु अब घर-घुसा हो गया था। दिन में कई बार अलबम को पलटता रहता। रात को लेट जाता। सहसा जाने क्या सोचकर उठता,ट्रंक खोलकर अलबम निकालता और एक बार पूरा देख जाता। उसे अलबम से चिढ़ होने लगी थी। उसे लगा, अलबम वाकई कूड़ा हो गया है।

प्रसंग- प्रस्तुत गद्यांश हमारी पाठ्य-पुस्तक वसंत में संकलित पाठ टिकट अलबम से लिया है। जिसके लेखक सुंदरा स्वामी हैं। टिकट अलबम का तमिल भाषा से हिन्दी में अनुवाद सुमति अय्यर ने किया है।

व्याख्या- जब से नागराजन का अलबम आया और राजप्पा के अलबम का महत्त्व कम हो गया तब से राजप्पा अपने मन ही मन नागराजन से ईर्ष्या का भाव रखने लगा था। अब उसे स्कूल जाना भी अच्छा नहीं लगता था। लड़कों के सामने जाने में वह अपमानित महसूस करने लगा था। पहले राजप्पा शनिवार और रविवार के दिन टिकटों की खोज में दौड़ता रहता था परन्तु अब वह घर से बाहर ही नहीं निकलता था। वह अपने अलबम को उठाकर दिन में उसे कई-कई बार पलटता था। रात को लेटे-लेटे अचानक उठ जाता फिर ट्रंक खोलकर अलबम देखने लगता था। उसकी स्थिति अजीब-सी हो गई थी। उसे अपने अलबम से चिढ़ होने लगी थी। वह भी अब सोचने लगा था कि शायद उसका अलबम कूड़ा ही है।


NCERT Solutions for Class 6 Hindi

  • वह चिड़िया जो – Class 6 Mock Test
  • बचपन – Class 6 Mock Test
  • नादान दोस्त – Class 6 Mock Test
  • चाँद से थोड़ी-सी गप्पें – Class 6 Mock Test
  • अक्षरों का महत्व – Class 6 Mock Test
  • पार नज़र के – Class 6 Mock Test
  • साथी हाथ बढ़ाना – Class 6 Mock Test
  • ऐसे-ऐसे – Class 6 Mock Test

नागराजन ने अलबम के मुख्य पृष्ठ पर क्या लिखा और क्यों इसका?

यह अलबम मेरा है। जब तक घास हरी है और कमल लाल, सूरज जब तक पूर्व से उगे और पश्चिम में छिपे, उस अनंत काल तक के लिए यह अलबम मेरा है, रहेगा।' ऐसा इसलिए लिखा था ताकि उसे कोई चुराने की कोशिश न करे। यह अलबम हमेशा-हमेशा के लिए नागराजन के पास रहे।

लड़कियों ने नागराजन से अलबम माँगने किसे भेजा और क्यों?

लड़कियों ने नागराजन से अलबम माँगने के लिए पार्वती को अपना अगुआ बनाकर भेजा क्योंकि वही सबसे तेज़-तर्रार थी।

नागराजन ने क्या चढ़ाकर अलबम लड़कियों को दिया *?

Answer: पार्वती लड़कियों की अगुवा बनी और अलबम माँगने आई। लड़कियों में वही तेज़-तर्रार मानी जाती थी। नागराजन ने कवर चढ़ाकर अलबम उसे दिया

नागराजन का अलबम किसने चुराया और क्यों?

Answer: राजप्पा नागराजन के घर से उसका अलबम चुरा करके आ रहा था। राजप्पा ने नागराजन का अलबम क्यों चुराया? Answer: राजप्पा ने नागराजन का अलबम टिकट चुराने के लिए चुराया था।