नाक पर काले दाग धब्बे कैसे हटाए? - naak par kaale daag dhabbe kaise hatae?

नाक पर मुंहासों की वजह से हो गए हैं काले धब्बे तो उन्हें हल्का करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय। 

चेहरे पर मुंहासे होना एक आम बात है, मगर कुछ महिलाओं को टी-जोन पर मुंहासे होने की बहुत अधिक समस्या होती है। खासतौर पर नाक के ऊपर और अगल-बगल भी मुंहासे हो जाते हैं, ऐसे में जब मुंहासे ठीक भी हो जाते हैं तब भी नाक के ऊपर काले दाग-धब्बे रह जाते हैं। 

ये काले दाग-धब्बे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ते हैं और बहुत ही भद्दे नजर आते हैं। जाहिर है, कोई भी महिला नहीं चाहेगी कि उसका चेहरा खराब नजर आए। ऐसे में महिलाएं चेहरे पर बाजार में आने वाली स्किन ब्राइटनिंग और स्किन व्हाइटनिंग क्रीम यूज करने लग जाती हैं। 

बाजार में आने वाली ये क्रीम बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं होती हैं। ऐसे में आप कुछ होम रेमेडीज का प्रयोग कर सकती हैं, जो आपकी त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए ही दाग-धब्‍बों को हल्‍का कर देंगी। 

इसे जरूर पढ़ें- Skin Brightening : इस हैक से करें घर पर अंडरआर्म ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट

नाक पर काले दाग धब्बे कैसे हटाए? - naak par kaale daag dhabbe kaise hatae?

एलोवेरा जेल 

एलोवेरा जेल में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है। यह त्वचा को कुछ हद तक ब्लीच भी करता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल अपनी नाक पर लगा सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि कुछ लोगों को एलोवेरा जेल सूट नहीं करता है। इसलिए आपको इसमें गुलाब जल भी मिक्‍स कर लेना चाहिए। 

रॉ मिल्क 

रॉ मिल्क त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और ड्राई स्किन के लिए यह बहुत ही अच्‍छा होता है। कच्‍चे दूध का प्रयोग करके भी आप दाग-धब्बों को कम कर सकती हैं। आप कच्‍चे दूध में 1 चुटकी से भी कम मात्रा में हल्दी मिक्स कर सकती हैं। इस घरेलू नुस्खे से आपको काफी लाभ होगा। 

कॉफी पाउडर 

कॉफी पाउडर में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं। ऐसे में आप शहद और कॉफी पाउडर को मिक्‍स कर लें और इससे नाक को स्क्रब करें। न केवल आपके डार्क स्‍पॉट्स कम होंगे बल्कि आपकी ब्लैकहेड्स की समस्या भी कम हो जाएगी। 

इसे जरूर पढ़ें- बड़े काम का होता है आटे का बचा हुआ चोकर, चेहरे की झाइयों को कर सकता है कम

नाक पर काले दाग धब्बे कैसे हटाए? - naak par kaale daag dhabbe kaise hatae?

चंदन और हल्दी 

चंदन और हल्दी दोनों में ही स्किन ब्राइटनिंग गुण होते हैं। यदि आप इन दोनों में दूध मिक्स करके नाक पर लगाती हैं और 10 मिनट के लिए लगा छोड़ देती हैं, तो आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। मगर आप इस मिश्रण को 10 मिनट बाद पानी की मदद से रिमूव जरूर कर लें। 

आलू का रस 

आलू के रस में भी ब्लीचिंग इफेक्ट होते हैं। आप आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और इस रस में 1 पिंच बेकिंग सोडा डालें और नाक पर स्क्रब करें। ऐसा करने से भी नाक पर मौजूद दाग-धब्बे (दाग-धब्बे कम करने के नुस्‍खे) कम होते हुए नजर आएंगे। 

चावल का पानी 

चावल को पानी में 1 घंटे के लिए भिगो कर रख दें और फिर उसके पानी को छान कर नाक पर लगा लें। 10 मिनट बाद जब पानी सूख जाएगा तो पानी से नाक को साफ कर लें। इस नुस्खे से भी आपको लाभ मिलेगा और दाग-धब्बे हल्के हो जाएंगे। 

नोट- कोई भी नुस्खा अपनाने के 24 घंटे पहले आपको एक स्किन पैच टेस्ट कर लेना चाहिए। 

उम्‍मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

नाक पर काले दाग धब्बे कैसे हटाए? - naak par kaale daag dhabbe kaise hatae?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

अपने चेहरे की खूबसूरती के लिए अलग -अलग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। गालों और आंखों के लिए बहुत जतन करते हैं लेकिन नाक की देखभाल करना भूल जाते हैं। जो हमारे चेहरे

पर सबसे पहले नजर आती है और सबसे आगे रहती है। कई बार देखा होगा चेहरा साफ दिखता है लेकिन की नाक पर उभरे हुए काले ब्‍लैक हेड्स खूबसूरती में दाग की तरह नजर
आते हैं। ऐसे में स्किन के साथ नाक का भी ख्याल रखें। जी हां, यह भी एक तरह की स्किन प्रॉब्लम ही है। किसी की नाक पर काले धब्बे नजर आते हैं तो किसी पर सफेद रंग के।
यह नाक के आसपास भी भारी तादाद में जमा होते रहते हैं। एक वक्त बाद साइड से उभर कर दिखते हैं। यह समस्या टीनएजर्स में ज्‍यादा दिखती है। साथ ही लड़कों में भी यहसमस्या होती है । तो आइए जानते हैं कैसे चेहरे पर नजर आ रहे धब्बों को कैसे मिटाया जाए।

ब्‍लैक हेड्स होने के कारण

-ब्‍लैक हेड्स की समस्या सीबम के कारण होती है। त्वचा में मौजूद सिबेशियस ग्लैंड्स होते हैं, वह सीबम बनाते हैं। यहीं स्किन को सुरक्षित भी करता है। लेकिन नाक पर डस्ट से पोर्स
बंद हो जाते हैं। इस वजह से सीबम बाहर नहीं निकल पाता है और ब्लैकहेड्स हो जाते हैं।

-नाक पर मौजूद पोर्स पोर्स को बड़ा या छोटा नहीं किया जा सकता है।

-हार्मोंस बदलना
-गंदी त्वचा
-शराब का सेवन करना
-स्‍मोक करना
-ज्‍यादा मात्रा में कॉस्‍मेटिक्‍स का इस्‍तेमाल
-तनाव लेकिन चेहरे पर उभर रहे ब्लैक और व्हाइट हेड्स को हटाया भी जा सकता है।

आइए जानते हैं कैसे हटाए नाक से ब्लैक और व्हाइट हेड्स

1. टूथपेस्ट और नमक - इन दोनों की मदद से ब्लैक और व्हाइट हेड्स को हटाया जा सकता है। लेकिन सीधे नाक पर लगाने से पहले हाथ पर लगाकर जरूर ट्राई करें। हथेली में दोनोंको थोड़ा सा लेकर ब्रश की मदद से नाक पर लगाएं और एक डायरेक्‍शन में घूमते रहें। ऐसा सिर्फ 15 मिनट तक करें। इसके बाद 5 मिनट के लिए रहने दें। और फिर नॉर्मल पानी
से साफ कर लें। सप्ताह में 1 बार ही प्रयोग करें।

2.नींबू - नींबू में मौजूद नेचुरल तत्व से आसानी से ब्लैक और व्हाइट हेड्स हट जाते हैं। उसे बस हल्‍के हाथों से नाक पर घिसना होता है। 10 मिनट तक रब करे, 5 मिनट तक रखें
और सादे पानी से धो लें। आप नींबू के साथ शक्कर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. दही - नाक पर दही लगाने से पहले हल्‍के हाथों से 5 मिनट नमक से मसाज करें। पानी से धो लें और इसके बाद दही से 15 मिनट तक हल्‍के हाथों से ब्रश की मदद से मसाजकरें। इससे नाक पर नमी भी रहेगी और ब्‍लैक हेड्स भी हट जाएंगे।

4. नमक और गुलाब जल - नमक और गुलाब जल दोनों को सिर्फ थोड़ा-थोड़ा मिक्‍स कर लें। इसके बाद उन्हें सिर्फ ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं। लगाने के 10 मिनट बाद हल्‍के हाथों से 5 मिनट तक रब करें। जल्दी आराम मिलेगा।

5.शहद - शहद आपकी त्वचा से अधिक तेल को हटा देता है। अगर आपकी स्किन पर अधिक तेल आता है तो आप पूरे चेहरे पर शहद लगा सकते हैं। वहीं ब्‍लैक हेड्स पर शहद को 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें।

ब्‍लैक हेड्स से चेहरे की सुंदरता खराब हो जाती है। ऐसे में सप्ताह में 1 बार घरेलू नुस्खों की मदद से ही ब्‍लैक हेड्स हटा लें। ताकि चेहरे पर अधिक उभर कर नहीं दिखें।

नाक के पास काले दाग कैसे हटाए?

टूथपेस्ट और नमक - इन दोनों की मदद से ब्लैक और व्हाइट हेड्स को हटाया जा सकता है। ... .
नींबू - नींबू में मौजूद नेचुरल तत्व से आसानी से ब्लैक और व्हाइट हेड्स हट जाते हैं। ... .
दही - नाक पर दही लगाने से पहले हल्‍के हाथों से 5 मिनट नमक से मसाज करें। ... .
नमक और गुलाब जल - नमक और गुलाब जल दोनों को सिर्फ थोड़ा-थोड़ा मिक्‍स कर लें।.

नाक पर छाया हो जाए तो क्या करना चाहिए?

नाक पर दिखाई देने वाली झाइयों को कम करने के लिए ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिसमें विटामिन-सी, रेटिनॉल और फेरूलिक एसिड की अच्छी मात्रा हो। पूरा पढ़ेंएप्पल साइडर विनेगर- नाक के पिगमेंटेशन को कम करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी काफी असरदार माना जाता है।

नाक पर काले धब्बे होने का क्या कारण है?

वे तब बनते हैं जब आपकी वसामय ग्रंथियों से मृत त्वचा कोशिकाओं और अतिरिक्त तेल (सीबम) के संयोजन से छिद्र बंद हो जाते हैं । व्हाइटहेड्स के विपरीत, जो बंद छिद्र बनाते हैं, ब्लैकहेड्स में खुली सतह होती है, जो एक ऑक्सीकरण बनाता है जो रंग में गहरा होता है।