पानी में करंट क्यों आता है? - paanee mein karant kyon aata hai?

NEW FACT

करंट लगने से मौत क्यों होती है|

यह तो आज के युग में हम सब काफी अच्छे से जानते हैं की बिजली आज के युग में हमारे लिए कितनी जरूरी है और अगर हम बिजली का उपयोग सावधानी और समझदारी से करें तो यह इंसान के लिए एक वरदान से कम नहीं है लेकिन वही अगर आप Read more…

By , 11 months ago

कभी आपने सोचा है कि अगर किसी नदी में करंट का तार गिर जाए या कोई गिरा दे तो क्या होगा? क्या नदी में करंट फैल जाएगा और बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगी. जानते हैं ऐसा होने पर क्या होगा.

पानी में करंट क्यों आता है? - paanee mein karant kyon aata hai?

करंट फैलने के लिए पानी का अशुद्ध होना जरूरी है.

ये तो आप जानते हैं कि पानी में करंट (Current In Water) फैलता है. कहा जाता है कि पानी और करंट का काफी ज्यादा याराना होता है. अब सवाल ये है कि अगर मान लीजिए कोई बिजली का तार नदी में गिर जाए तो क्या होगा? आप भी सोच रहे होंगे कि अगर हकीकत में ऐसा हो जाए तो सही में बवाल हो सकता है, क्योंकि करंट नदी (Current In River) में फैल सकता है. इसके साथ ही लोगों के मन में ये भी सवाल होंगे कि अगर ऐसा हो तो करंट फैलेगा या नहीं. अगर करंट फैलता है तो कितनी दूर तक फैल सकता है और इसका कितना नुकसान हो सकता है.

ऐसे में अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि अगर सही में नदी में बिजली का तार गिर जाए तो क्या होगा और उस वक्त कौनसी परिस्थितियां उत्पन्न होगी. तो जानते हैं इस स्थिति से जुड़े हर एक सवाल का जवाब…

अगर नदी में तार डाल दे तो क्या होगा?

आपको बता दें कि पानी में करंट फैलने के लिए सिर्फ पानी की ही जरूरत नहीं होती है, बल्कि पानी का अशुद्ध होना जरूरी है. अगर पानी शुद्ध है तो इसमें बिजली यानी करंट का इतना ज्यादा असर नहीं पड़ता है. ऐसे में कहा जाता है कि पानी के शुद्ध और अशुद्ध होने पर यह निर्भर करता है कि पानी में करंट कितना फैलेगा. इसलिए माना जा सकता है कि बहते पानी में इसका ज्यादा असर नहीं होगा. अगर यह कोई तालाब या जहां पानी इकट्ठा हो या फिर कुछ दूर में पानी पड़ा हो वहां हो जाए तो दिक्कत हो सकती है.

अगर मान लीजिए पानी भी अशुद्ध हो?

अब सवाल है कि अगर मान लीजिए पानी भी अशुद्ध हो तो क्या होगा. अगर पानी ऐसा है कि जिसमें करंट फैल सकता है तो भी ऐसा नहीं है कि जहां तक पानी है, वहां तक पानी फैल जाएगा. ऐसे में करंट के वोल्टेज पर निर्भर करता है कि करंट कितनी दूर तक फैलने वाला है. यह करंट के वोल्टेज से पता चलता है कि कितनी दूरी तक करंट का असर रहेगा, ऐसा नहीं है कि पूरे पानी में करंट रहेगा. यह कुछ ही दूरी तक रहेगा और हो सकता है ज्यादा दूरी तक ना हो. इस वक्त पानी में बुलबुले उठने वाली गर्मी होगी.

अगर उस वक्त कोई पानी में हो?

अब सवाल ये है कि अगर किस वक्त नदी या तालाब में बिजली का तार गिरे, उस वक्त कोई वहां तैर रहा हो तो क्या होगा. तो यह उसकी गहराई, तार से दूरी या फिर तार के वोल्टेज पर उस वक्त की स्थिति निर्भर करती है. अगर वह तार के पास हो और वोल्टेज भी ज्यादा हो तो उसे कुछ नुकसान भी हो सकता है.

कूलर में कभी-कभी करंट क्यों आता है? – आपने एक बात पर ध्यान जरूर दिया होगा की हमारे घरों में जो कूलर लगे होते है उनसे कभी कभी खतरनाक करंट आने लगता है, और हो सकता है आपको भी कभी न कभी कूलर से करंट लगा होगा. लेकिन क्या आप जानते कभी कभी कूलर से इतना खतरनाक करंट क्यों आता है, तो चलिए आपको बताते है कि ऐसा क्यों होता है.

कूलर में करंट कुछ कारणों की वजह से आता है जैसे की हमारे घरों में जो कूलर लगे होते है उनमें पानी का इस्तेमाल किया जाता है जिस वजह से कूलर के अंदरूनी और बाहरी हिस्से में हमेशा नमी बनी रहती है, ये भी एक कारण है कूलर से करंट के आने का, इसके अलावा कुछ गलत तरह से या खुले तारों के कनेक्शन होने से भी कूलर में करंट आता है.

पानी में करंट क्यों आता है? - paanee mein karant kyon aata hai?
कूलर में कभी-कभी करंट क्यों आता है?

कूलर में करेंट न आये इसके लिए कूलर में अर्थिंग का होना बेहद जरूरी है, और साथ ही कूलर की बॉडी को भी अर्थ किया जाना जरूरी होता है. कूलर में कभी कभी दो पिन वाला प्लग लगा दिया जाता है इस वजह से ग्राउंडिंग के लिए कोई कनेक्शन नही रहता है इस वजह से भी कूलर में करंट आने लगता है.

लगभग सभी उपकरणों में  तीन पिन वाले प्लग का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इस प्लग में जो सबसे मोटा पॉइंट होता है वो अर्थिंग के लिए होता है, इसका कनेक्ट होना बेहद जरूरी होता है. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की घर में अर्थिंग है या नही , क्योंकि अर्थिंग हमारी सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है. इसके अलावा जिन कूलर को प्रॉपर अर्थिंग के साथ कनेक्ट किया जाता है उनमें  करेंट नहीं आता है.

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की कभी कभी कूलर से इतना खतरनाक करंट क्यों आता है और इससे कैसे बचा जा सकता है तो उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, धन्यवाद…

ये भी पढ़े – 

  • बिजली के तार पर बैठे पंक्षियों को करंट क्यों नही लगता है?
  • बैल या सांड लाल रंग के कपडे को देखकर क्यों भड़कता है?
  • छिपकली दीवारों से गिरती क्यों नही है?
  • करंट लगने पर इंसान की मौत क्यों हो जाती है?

पानी में करंट क्यों होता है?

आपको बता दें कि पानी में करंट फैलने के लिए सिर्फ पानी की ही जरूरत नहीं होती है, बल्कि पानी का अशुद्ध होना जरूरी है. अगर पानी शुद्ध है तो इसमें बिजली यानी करंट का इतना ज्यादा असर नहीं पड़ता है. ऐसे में कहा जाता है कि पानी के शुद्ध और अशुद्ध होने पर यह निर्भर करता है कि पानी में करंट कितना फैलेगा.

पानी में करंट कितनी दूर तक जाता है?

पानी अगर साफ है तो 5 से 10 मीटर और गंदा है तो 20 से 30 मीटर तक करंट फैल सकता है। इसके अलावा पानी में साल्ट की मात्रा ज्यादा है तो करंट और भी ज्यादा इलाके में फैलता है।

करंट क्यों नहीं लगता?

लगभग ऐसा ही विद्युत प्रवाह के साथ होता है। यानी विद्युत प्रवाह भी दोनों बिन्दुओं (जिनके बीच करंट बह रहा है) के विद्युत विभव अंतर को खत्म कर देता है। ऐसे में विद्युत धारा प्रवाह भी अस्थाई ही होगा।

करंट लगने से क्या हो जाता है?

इसके लिए उसका एक हाथ सिर के नीचे रखें और दूसरा हाथ आगे रखें। वहीं एक पैर सीधा रखें व दूसरा पैर मुड़ा रहने दें। ऐसा करने पर कुछ समय में उसे होश आने लगेगा। 4 अगर करंट लगने के बाद व्यक्ति की सांसे धीमी हो जाएं या सांस चलना बंद हो जाए, तो डॉक्टर की सलाह से कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन शुरू करें ताके उसकी सांसें चलती रहें।