पति और पत्नी एक साथ क्यों सोते हैं? - pati aur patnee ek saath kyon sote hain?

Read the latest and breaking Hindi news on amarujala.com. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. Register with amarujala.com to get all the latest Hindi news updates as they happen.

Authored by Rakesh Jha | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 23, 2022, 1:16 PM

  • पति और पत्नी एक साथ क्यों सोते हैं? - pati aur patnee ek saath kyon sote hain?

    सोने का तरीका न बन जाए पति पत्नी में दूरी की वजह

    अक्सर पति-पत्नी सोते समय बेपरवाह होकर सोते हैं। वह यह भी नहीं सोचते कि उनका गलत तरीके से सोना वैवाहिक जीवन में टकराव और तालमेल में कमी की वजह हो सकता है। वास्तु विज्ञान कहता है, सोते समय अगर पति-पत्नी कुछ बातों का ध्यान रखें तो वैवाहिक जीवन की कई समस्याओं से बच सकते हैं। यहां तक कि संतान सुख में आने वाली बाधाओं को भी इससे कम किया जा सकता है।

  • पति और पत्नी एक साथ क्यों सोते हैं? - pati aur patnee ek saath kyon sote hain?

    पति पत्नी के सोने का सही तरीका

    वास्तुविज्ञान में कहा गया है कि दाम्पत्य जीवन में आपसी प्रेम और तालमेल के लिए पत्नी को पति के बायीं ओर सोना चाहिए। इसके पीछे एक कारण यह है कि पत्नी को पति का बायां अंग माना गया है। जबकि पति को पत्नी का दायां हिस्सा माना गया है। इससे पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहता है।

  • पति और पत्नी एक साथ क्यों सोते हैं? - pati aur patnee ek saath kyon sote hain?

    तो निरश होने लगता है संबंध

    नवविवाहित पति-पत्नी को उत्तर पूर्व दिशा के कमरे में या कमरे में उत्तर पूर्व की ओर बेड नहीं लगना चाहिए। वास्तु विज्ञान के अनुसार उत्तर पूर्व दिशा का स्वामी गुरु होता है जो यौन संबंध में उत्साह की कमी लाता है जिसकी वजह से दाम्पत्य जीवन निरस होने लगता है और आपस में तालमेल की कमी होने लगती है।

  • पति और पत्नी एक साथ क्यों सोते हैं? - pati aur patnee ek saath kyon sote hain?

    ऐसे सोने से बढ़ता है प्रेम के प्रति उत्साह

    पति-पत्नी में यौन इच्छा की कमी होने के कारण आपसी तालमेल की कमी हो रही हो और अक्सर वाद-विवाद हो रहा हो तो उन्हें दक्षिण पूर्व दिशा के कमरे में सोना चाहिए या अपने बेड को इस दिशा में लगाना चाहिए। यह दिशा शुक्र ग्रह से प्रभावित होता है और इस दिशा में अग्नि वास माना जाता है इसलिए इस दिशा में सोने से दाम्पत्य जीवन के प्रति उत्साह और उर्जा का भरपूर संचार होता है।

  • पति और पत्नी एक साथ क्यों सोते हैं? - pati aur patnee ek saath kyon sote hain?

    जौशीले दम्पत्तियों का शयन कक्ष यहां नहीं हो

    लेकिन जिन दम्पत्तियो में कामेच्छा अधिक हो उन्हें दक्षिण पूर्व में अपना शयन कक्ष नहीं रखना चाहिए। इससे कामेच्छा और अधिक प्रबल होकर परेशानी का कारण बन सकता है।

  • पति और पत्नी एक साथ क्यों सोते हैं? - pati aur patnee ek saath kyon sote hain?

    हर तरह से बेहतर होता है ऐसा शयनकक्ष

    वास्तु विज्ञान के अनुसार उत्तर पश्चिम दिशा का शयन कक्ष पति-पत्नी के लिए हर तरह से बेहतर होता है। इससे आपसी प्रेम और तालमेल बढ़ता है। संतान सुख के लिए भी यह अच्छा होता है।

सोते समय एक-दूसरे की ओर पीठ क्यों ?

आज जब पति-पत्नी ऑफिस से थक-हारकर घर वापस आते हैं तो शायद ही एक-दूसरे से दिल की बातें करना पसंद करते हों. पति-पत्नी के बीच इतनी दूरी क्यों आ गई है कि वो आई लव यू बोलना तो दूर की चीज है एक-दूसरे के साथ प्यार से बातें भी नहीं करते हैं.

Read:महिलाओं को क्यूं होती है चिंता

पति और पत्नी एक साथ क्यों सोते हैं? - pati aur patnee ek saath kyon sote hain?
हर लाइफ पार्टनर यही चाहता है कि चाहे वो पूरे दिन एक-दूसरे से दूर रहे पर रात को सोते समय वो अपने लाइफ पार्टनर से दो पल ही सही प्यार की बातें कर सके. पति-पत्नी के बीच दूरी का कारण तनाव होता है जिस कारण वो अपने पार्टनर को प्यार भरी बातों में समय देने से ज्यादा जरूरी काम आराम करना पंसद करते हैं. स्टडी में देखा गया कि लोग अपने  पार्टनर के साथ सोते समय भी नींद में खलल नहीं डालना चाहते हैं. करीब 46 फीसदी शादीशुदा जोड़े सोते समय एक-दूसरे की ओर पीठ कर सोते हैं. सोते समय वह अपने हाथ व पैरों को पूरा आराम देते हैं, लेकिन पार्टनर से थोड़ी दूरी बनाए रखते हैं. 80 फीसदी लोग बिस्तर पर जाते ही बिना बात किए सो जाना चाहते हैं. वे अपने पार्टनर को गुडनाइट किस भी नहीं देते या करते हैं.

आज के समय में बहुत कम लाइफ पार्टनर ऐसे हैं जो प्यार का इजहार करना जरूरी समझते हैं. करीब 20 फीसदी लोग ही सोने के पहले एक दूसरे को आई लव यू बोलकर प्यार का इजहार करते हैं. यह स्टडी ब्रिटेन में करीब 2 हजार शादीशुदा जोड़ों पर की गई. स्टडी में यह भी देखा गया कि सोते समय एक पार्टनर के सीने पर दूसरे पार्टनर का सिर रखकर सोना तो अब सिर्फ फिल्मों में ही दिखता है.

तनाव दूरी का कारण क्यों ?

तनाव भले ही दूरी का कारण हो पर इस बात को समझना होगा कि तनाव को प्यार से दूर भी किया जा सकता है. एक प्यार ही वो जरिया होता है जो तनाव को जिन्दगी से दूर कर देता है. पति-पत्नी के पास आज इतना भी समय नहीं है कि वो एक-दूसरे से प्यार भरी बातें कर सकें. प्रेमी-जोड़ों और पति-पत्नी का मानना है कि तनाव के कारण ही वो अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं. पर सच तो यह है कि यदि वो एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करते हैं तो तनाव कभी भी प्यार के बीच में नहीं आ पाता है.

Read:शराब का रास्ता प्यार से गुजरता है

Tags: marriage life, tension, love and marriage, marriage problems,तनाव,शादी

पति पत्नी एक ही बिस्तर पर क्यों सोते हैं?

वास्तु के अनुसार पति पत्नी पूर्व, दक्षिण या पश्चिम दिशा में सो सकते हैं। हालांकि पति को बिस्तर के दाहिनी ओर सोना चाहिए, जबकि पत्नी को बाईं ओर सोना चाहिए।

रात में बीवी के साथ कैसे सोना चाहिए?

वास्तुविज्ञान में कहा गया है कि दाम्पत्य जीवन में आपसी प्रेम और तालमेल के लिए पत्नी को पति के बायीं ओर सोना चाहिए। इसके पीछे एक कारण यह है कि पत्नी को पति का बायां अंग माना गया है। जबकि पति को पत्नी का दायां हिस्सा माना गया है। इससे पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहता है।

क्या पति पत्नी को एक ही बिस्तर पर सोना चाहिए?

यदि घर में एक ही पलंग है तो कानून और समाज पति पत्नी को एक ही बिस्तर पर सोने की इजाज़त देता है किन्तु यदि आप 2 BHK अफोर्ड कर सकते हैं तो निजता से बड़ा कोई सुख नहीं है दुनिया में।