पीतल के बर्तन कैसे साफ करें - peetal ke bartan kaise saaph karen

पीतल के बर्तन कैसे साफ करें - peetal ke bartan kaise saaph karen

Pital ke bartan kaise saaf karen…क्या आपके घर या मंदिर में प्रयोग होने वाले पीतल के बर्तन काले पड़ने लगे हैं? यदि हाँ तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं पीतल के बर्तन साफ करने के आसान टिप्स। इन टिप्स को आप घर पर बड़ी आसानी से अपना सकते हैं। यह आपके पूराने काले और दागदार हो चुके पीतल के बर्तनों को फिर से नए बर्तन जैसा चमकाने की क्षमता रखते हैं। इन टिप्स का प्रयोग आप घर में मौजूद पीतल की मूर्ति, दिए, घंटी और अन्य पीतल के सामान को चमकाने के लिए भी कर सकते हैं। आईये जानते हैं काले पड़ चुके पीतल के बर्तन साफ करने (How to clean brass at home in hindi) के आसान घरेलू टिप्स।

पीतल के बर्तन कैसे साफ करें - peetal ke bartan kaise saaph karen
courtesy google

Contents

  • 1 पीतल के बर्तन साफ करने के टिप्स (Pital ke bartan kaise saaf karen) – How to clean brass at home in hindi.
    • 1.1 नमक और सिरके का प्रयोग –
    • 1.2 रबिंग अल्कोहल का प्रयोग –
    • 1.3 बेकिंग सोडा से चमकाएं पीतल के बर्तन –
    • 1.4 गर्म पानी और नींबू का प्रयोग –

पीतल के बर्तन साफ करने के टिप्स (Pital ke bartan kaise saaf karen) – How to clean brass at home in hindi.

नमक और सिरके का प्रयोग –

पुराने पीतल के बर्तनों और को साफ करने के लिए नमक और सिरके का प्रयोग करें। इसके लिए एक बड़े आकर के बर्तन में आधा कप नमक और एक कप सिरका डालें। इसे पानी में अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद पीतल के बर्तन और मंदिर में मौजूद पीतल की अन्य सामग्रियों को इस पानी में डाल दें। कम से कम 45 मिनट तक इन्हें पानी में डूबे रहने दें। इसके बाद सॉफ्ट स्क्रब से इन्हें रगड़ें और साफ़ पानी से इन्हें धो लें। अंत में इन्हें एक सूखे कपड़े से पोछ कर धूप में सूखने के लिए छोड़ दें।

रबिंग अल्कोहल का प्रयोग –

अक्सर मंदिर में मौजूद पीतल की मूर्तियों और बर्तनों में ऐसे काले जिद्दी दाग पड़ जाते हैं जो आसनी से साफ़ नहीं होते। इन्हें हटाने के लिए आप रबिंग अल्कोहल का प्रयोग कर सकते हैं। यह पुराने हो चुके जिद्दी से जिद्दी दागों को बड़ी आसानी से निकाल देता है। इसका प्रयोग करने के लिए एक बड़े बर्तन में पानी भरें और उसमें आधा कप रबिंग अल्कोहल डाल दें। इसके बाद बर्तनों को इस में डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सॉफ्ट स्क्रब से इन्हें रगड़ें और साफ़ पानी से धो लें। सबसे अंत में कपड़े से पोछें और कुछ देर के लिए धूप में रख दें।

तांबे की बोतल साफ करने के आसान घरेलू नुस्खे।

बेकिंग सोडा से चमकाएं पीतल के बर्तन –

पीतल के पुराने बर्तनों और मूर्तियों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह से मिला लें। अब एक सॉफ्ट-ब्रिसल ब्रश लें और उसे इस घोल में डुबाएं। फिर इस ब्रश को बर्तनों और मूर्तियों के दागदार हिस्सों पर घिसना शुरू करें। ऐसा करने से पीतल पर जमा मैल निकलने लगेगा और बर्तन पहले की तरह नया जैसा चमकने लगेगा। अंत में साफ़ पानी से इन्हें धो कर कपड़े से पोछ लें।

गर्म पानी और नींबू का प्रयोग –

यदि ऊपर बताई गयी सामग्री आपके पास उपलब्ध नहीं है तो आप गर्म पानी से भी पीतल के बर्तनों को धो सकते हैं। हालाँकि यह बहुत अच्छे तरीके से जिद्दी दाग नहीं निकाल पाता लेकिन काफी हद तक मैल हटा देता है। इसका प्रयोग करने के लिए एक बड़े बर्तन में गर्म पानी भरें और उसमें पीतल के बर्तनों को 1 घंटे के लिए डूबा दें। इसके बाद एक कटे हुए नीबू से बर्तनों को रगड़े और फिर साफ़ पानी से धो लें। अंत में इन्हें एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछकर सूखा लें।

नॉन-स्टिक पैन की सफाई करने के टिप्स : How To Clean Non Stick Pan In Hindi.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Cleaning Brass utensils: घरों में अलग-अलग धातुओं के बर्तन होते हैं. अधिकतर लोग किचन में स्टील का बर्तन यूज करते हैं, लेकिन पूजा की मूर्तियां, दिएं और लाइट्स पीतल के होते हैं. स्टील के बर्तनों को चमकाना आसान होता है, लेकिन पीतल के बर्तनों को चमकाना काफी मुश्किल होता है. पीतल के पुराने बर्तनों को चमकाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. अगर आप भी अपने घर के मंदिर को चमकाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आसान से हैक्स ट्राई कर सकते हैं. इन हैक्स की मदद से पीतल के बर्तन चुटकियों में चमक सकते हैं. 

पीतल के बर्तनों को चमकाने के टिप्स

बेकिंग सोडा से चमकाएं पीतल के बर्तन

पीतल के बर्तन को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें. इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं. अब इस पेस्ट को पीतल के बर्तनों और मूर्तियों पर डालकर रगड़ें. इसके बाद गर्म पानी से इसे धो लें. इससे पीतल की मूर्तियां नए जैसे लगने लगेगी. 

सिरका है असरदार 

पीतल के बर्तनों और मूर्तियों का कालापन दूर करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए पीतल से तैयार चीजों पर सिरका डालें. अब नमक से स्क्रब की तरह रगड़ें. बाद में गर्म पानी से इसे धो लें. इससे बर्तन का कालापन दूर होगा. 

ट्राई करें नींबू और नमक

पीतल की चीजों को साफ करने के लिए नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए 1 चम्मच नमक और नींबू का रस लें. इन दोनों को मिक्स करके पीतल के बर्तनों पर रगड़ लें. इसके बाद गर्म पानी से इसे धो लें. इससे पीतल के बर्तन चमकने लगेंगे. 

इमली है असरदार

पीतल के बर्तनों को चमकाने के लिए इमली के पल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए इमली को गर्म पानी में कुछ समय के लिए भिगों दें. अब 15 मिनट बाद इमली को अच्छी तरह से मैश करके पल्प निकाल लें. इसके बाद इस पल्प को स्क्रब की तरह बर्तन पर रगड़ें. इससे बर्तन चमकने लगेंगे. 

यह भी पढ़ें: 

एक जैसे नहीं होते मच्छर बल्कि इनमें भी है वैरायटी, यहां जानें कब कौन-सा मच्छर चूसता है खून

खूब खुश रहना है तो जमकर करें ये ऐक्टिविटीज, अंदर से खुश फील करेंगे

पीतल के पुराने बर्तन कैसे साफ करें?

इसके लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी में बेकिंग सोडा या फिर नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को हल्का गुनगुना कर लें और इस मिश्रण में पीतल के बर्तन को डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। लगभग 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और नॉर्मल पानी से धो लें।

पीतल को चमकाने के लिए क्या करें?

पीतल के बर्तन को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें. इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं. अब इस पेस्ट को पीतल के बर्तनों और मूर्तियों पर डालकर रगड़ें.

पीतल के बर्तन में क्या क्या नहीं खाना चाहिए?

पीतल के बर्तन में तेज तापमान पर नमक और एसिड वाले फूड्स के साथ रिएक्ट करते हैं, इसलिए पीतल में खाना पकाने से बचना चाहिए. तलने या चावल बनाने के लिए इस बर्तन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस धातु में खाना बनाना सबसे अच्छा- खाना बनाने के लिए सबसे अच्छा धातु लोहा होता है.

आप स्टील व पीतल के बर्तनों की सफाई कैसे करेंगे?

सबसे पहले बाउल में २ कप विनेगर, आधा छोटा चम्मच नमक और आटा मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। फिर पेस्ट को बर्तन और शोपीस पर लगाकर इसे १० मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर सादे पानी से इसे धोएं और कपड़े से पोछकर इसे सुखाएं। इससे बर्तन और शोपीस चमकने लगेंगे।