रातों रात चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं घरेलू नुस्खे? - raaton raat chehare ke kaale dhabbe kaise hataen ghareloo nuskhe?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

अगर कोई अपने चेहरे पर कोई दाग-धब्बों नहीं देखना चाहता है, ऐसे में कई बार लोग अलग-अलग डॉक्टर को दिखाते हैं और इसका इलाज करते हैं. अगर आप भी दाग-धब्बों के इलाज के लिए क्रीम लगाकर और बाकी तरीके आजमाकर थक गए हैं तो क्यों न एक बार नजर दौड़ाएं अपने घर के किचन में. जी हां आपको किचन में मौजूद कई घरेलू चीजें चोट से लगे या अन्य तरीकों के दाग हटाने में मदद कर सकती हैं.

सदियों से घरेलू उपचार के जरिए कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक किया जाता रहा है. हो सकता है कि नेचुरल चीजों का इस्तेमाल असर दिखाने में थोड़ा वक्त ले लेकिन इनसे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. आइए जानें ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में:

आलू और टमाटर
अगर आपके आंखो के नीचे काले धब्बे हो रहे हैं तो ऐसे में आलू और टमाटर का प्रयोग करें. घर पर रखे आलू और टमाटर को अपने आंखों के नीचे लगाएं, इसे नियमित तौक पर लगाते रहे ताकि इसका असर दिखे.

बेकिंग सोडा
शबके घर पर बेकिंग सोडा होता है, ऐसे में एक हफ्ते के अंदर अगर आप किसी दाग को हटाना चाहते हैं तो एक चम्मच बेकिंग सोडा में तीन चम्मच पानें में लिाएं. इस मिश्रण को दाग पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. दिन में कम से कम एक बार एसका इस्तेमाल जरुर करें.

खीरा
खीरा स्वास्थ के लिए बहुत अच्छा होता है, ऐसे में आपके त्वचा में अगर कोई हल्का दाग है तो खीरे का इस्तेमाल करें. आप खीरे का रस अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.

शहद
चेहरे से दाग हटाने के लिए शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये तरीका बेहद पुराना है और लोग कई सालों से इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं. शहद में आप ओटमील औऱ पानी को एक साथ मिलाकर इसका पैक बना लें और इसे चेहरे पर लगाए और बाद में सादे पानी से धो लें.

एलोवेरा
एलोवेरा चेहरे के लिए सबसे अच्छा है, ऐसे में एलोवेरा जेल का जादू हर तरह से काम करता है. रात को सोने से पहले इस जेल को लगाएं और सुबह चेहरा धो लें, इसका परिणाम आपको जल्द देखने को मिलेगा.

रातों रात चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं घरेलू नुस्खे? - raaton raat chehare ke kaale dhabbe kaise hataen ghareloo nuskhe?

प्याज
प्याज को टुकड़ों में काटकर इसका जूस निकाल लें. रुई की मदद से इस जूस को दागों पर लगाएं. दिन में आप इस प्रक्रिया को कई बार दोहरा सकते हैं. कुछ समय में अच्छे पर‍िणाम दिखेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

भोपाल। अपने जीवन में हर इंसान सुंदर दिखना चाहता है लेकिन घर से बाहर निकलने पर उड़ने वाली धूल कई बार चेहरे को खराब कर देती है। वहीं दूसरी ओर चेहरे पर मुंहासे यानि पिंपल्स होना आमतौर पर युवावस्था की समस्या मानी जाती है। मुंहासे निकलने का कारण शरीर में होने से हॉर्मोनल बदलाव है, इसके अलावा गर्मी में आने वाला पसीना,प्रदूषण, धूल-मिट्टी,चेहरे पर जमा गंदगी, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करना आदि और भी बहुत से कारण हो सकते हैं। शहर की ब्यूटीशियन रचना बजाज आज आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रही हैं। जिससे आपको इस समस्यां में राहत मिलेगी। हालांकि मेकअप के द्वारा इन दागों को छुपाया जा सकता है, पर यह उपाय ज़्यादा प्रभावी नहीं होते हैं। घरेलू नुस्खें दाग धब्बों पर धीरे धीरे पर गहराई से प्रभाव छोड़तें हैं। जानिए कुछ जरूरी घरेलू उपाय.....

आजकल की दौड़ती-भागती जिंदगी में कई बार आप अपना ख्याल ठीक से नहीं रख पाते हैं। अपनी त्वचा को तेज धूप और पॉल्यूशन से नहीं बचा पाते हैं। ऐसे में कई बार चेहरे पर काले धब्बे हो जाते हैं। ऐसे ही काले पैचेज़ को पिगमेंटेशन कहते है। वैसे विज्ञान का कहना है कि हमारे अंदर मेलेनिन नाम का पिगमेंट होता है जो आपकी त्वचा को रंग देता है लेकिन अक्सर इसी मेलेनिन का अधिक बढ़ना पिगमेंटेशन का कारण बन जाता है। एक्सपर्ट की मानें तो अत्यधिक तेज धूप मेलेनिन को बढ़ावा देती है। इससे बचने के लिए धूप में ओवर एक्सपोजर से बचना चाहिए। बाहर जाते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही इससे बचने के कई घरेलू उपाय हैं जिससे आपको पिगमेंटेशन से निजात मिल सकता है। जानिए ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे।।।

इन उपायों को करने से कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे, पहले अपने हाथ और चेहरा अच्छे से साफ कर लें। इन उपायों में से किसी एक उपाय को तब तक करें, जब तक अच्छा परिणाम आपको नहीं मिल जाता है, उपाय को करने के बाद धूप में ना जाएं। अगर आपकी त्वचा ज्यादा सेंसिटिव है तो पहले एक पेच टेस्ट कर लें, उसके बाद ही इस्तेमाल करें।

Table of Contents

रातों रात चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं घरेलू नुस्खे? - raaton raat chehare ke kaale dhabbe kaise hataen ghareloo nuskhe?

  • 1) दही – Yogurt
  • 2) नींबू – Lemon
  • 3) आलू – Potato
  • 4) संतरा – Orange
  • 5) टमाटर और ओटमील – Tomato and Oatmeal
  • 6) खीरा – Cucumber
  • 7) एलोवेरा – Aloevera gel

1) दही – Yogurt

रातों रात चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं घरेलू नुस्खे? - raaton raat chehare ke kaale dhabbe kaise hataen ghareloo nuskhe?

दही में ब्लीचिंग गुणों के साथ लेक्टिक एसिड और विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है। यह त्वचा का कालापन और दाग-धब्बों को दूर करने में काफी असरदार होता है। इसलिए आप दही को सीधा चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद गुन-गुने पानी से साफ कर लें। इससे आपको फायदा मिलेगा।

2) नींबू – Lemon

रातों रात चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं घरेलू नुस्खे? - raaton raat chehare ke kaale dhabbe kaise hataen ghareloo nuskhe?

नींबू में ब्लीचिंग के गुण के साथ विटामिन-सी और सिट्रिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है। लेकिन कभी भी नींबू के रस को सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। इसे हमेशा किसी चीज में मिलाकर ही लगाएं। एक चम्मच नींबू के रस में एक चुटकी हल्दी और आधी चम्मच शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। लगाने के 10 मिनट बाद हल्की मालिश करके चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस उपाय को करने के बाद धूप में ना जाएं। इस उपाय को हफ्ते में लगभग तीन बार करें।

3) आलू – Potato

रातों रात चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं घरेलू नुस्खे? - raaton raat chehare ke kaale dhabbe kaise hataen ghareloo nuskhe?

आलू में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है। इसके सही इस्तेमाल से आंखों के नीचे होने वाला कालापन, मुहांसे, दाग- धब्बे और अन्य प्रकार की झाइयां दूर हो जाती हैं। आलू को काट कर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से घिसें। ऐसा करने पर आलू का रस त्वचा के सम्पर्क में आकर झांइयों को दूर करेगा। ऐसा 10 मिनट तक करें फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो लें। इस उपाय को हर-रोज करें।

4) संतरा – Orange

रातों रात चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं घरेलू नुस्खे? - raaton raat chehare ke kaale dhabbe kaise hataen ghareloo nuskhe?

संतरे के छिलके में ब्लीचिंग गुण के साथ विटामिन-सी और साइट्रिक एसिड होता है, जो चेहरे के दाग-धब्बे और त्वचा के कालेपन को दूर करता है। संतरे के छिलके को दो दिन तक धूप में सुखा कर पीस लें। एक चम्मच संतरे के पाउडर में एक चम्मच शहद और आधी चम्मच दूध मिला के पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा दें और जिस जगह झाइयां है वहां हल्की मालिश करें। 15 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में तीन बार करें।

5) टमाटर और ओटमील – Tomato and Oatmeal

रातों रात चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं घरेलू नुस्खे? - raaton raat chehare ke kaale dhabbe kaise hataen ghareloo nuskhe?

टमाटर में ब्लीचिंग गुण के साथ टार्टरिक एसिड और विटामिन -सी होता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों, मुहांसे, पिगमेंटेशन को दूर करने में सहायक होता है। ओटमील एक अच्छे स्क्रबर की तरह काम करता है। एक बाउल में दो चम्मच पिसा हुआ टमाटर और एक चम्मच ओटमील लें। इनको अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। चेहरे के जिस भाग में पिगमेंटेशन के निशान अधिक हैं वहां पर हल्के हाथों से मालिश करें और ऐसे ही रहने दें। 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें।

6) खीरा – Cucumber

रातों रात चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं घरेलू नुस्खे? - raaton raat chehare ke kaale dhabbe kaise hataen ghareloo nuskhe?

खीरे की तासीर ठंडी होती है। इसे लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। खीरे में त्वचा के कालेपन और डार्क- पैचेस को हटाने के गुण होते हैं। यह पिगमेंटेशन और मुहासों के लिए भी अच्छा होता है। खीरे की पतली स्लाइस पर हल्दी लगा दें और अपने चेहरे पर घिसें। 5 मिनट हल्के हाथों से घिसने के बाद कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें और फिर अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें। यह उपाय रात के समय करें क्योंकि हल्दी लगाने के बाद धूप में जाने से स्किन एलेर्जी हो सकती है। इस उपाय को हर-रोज एक बार करें। 

7) एलोवेरा – Aloevera gel

रातों रात चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं घरेलू नुस्खे? - raaton raat chehare ke kaale dhabbe kaise hataen ghareloo nuskhe?

एलोवेरा के तो क्या कहने आज हर कोई इससे अच्छी तरह परिचित है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और औषधीय गुण होते हैं। यह त्वचा का कालापन, कील- मुहांसे, दाग-धब्बे, झुर्रियां, झाइयां जैसे त्वचा सम्बन्धी हर समस्या के लिए अच्छा होता है। एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट हल्के हाथों से मालिश करें। अच्छे परिणाम के लिए जेल में चुटकी भर हल्दी मिला दें। इस उपाय को हर रोज दिन में दो बार कर सकते हैं।

रात भर चेहरे पर काले धब्बे कैसे हटाएं?

विधि :.
चेहरे को साफ पानी से धोकर पोंछ लें।.
अब रूई की मदद से दूध को पूरे चेहरे पर लगाएं।.
दूध पाउडर का इस्तेमाल अगर किया है, तो पानी की मदद से उसका पेस्ट बना लें।.
फिर चेहरे पर पेस्ट को एक समान रूप से फैला लें।.
इसे लगाने के 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।.

1 दिन में दाग धब्बे कैसे हटाए?

हल्की पाउडर में थोड़ा-सा कच्चा दूध मिलाकर लगाने से त्वचा के दाग धब्बे कम होते हैं। प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर चमक भी आती है। 3 त्वचा पर जहां भी दाग-धब्बे हों, वहां पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा और शहद मिलाकर लगाएं। कुछ समय रखकर इसे ठंडे पानी से धो लें।

चेहरे पर काले निशान जल्दी कैसे हटाए?

तो चलिए बिना देर किए जानते हैं इस बारे में..
नींबू का रस नींबू में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करता है. ... .
एलोवेरा जेल अगर आप डार्क स्पॉट्स से छुटकारा चाहती हैं तो एलोवेरा जेल लगाएं. ... .
अंडे की सफेद जर्दी ... .
टमाटर ... .

5 मिनट में काले धब्बे कैसे हटाए?

चेहरे के गहरे काले धब्बे हटाने के लिए दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। यह फेस पैक रोजाना लगाने से काले धब्बे हल्के होते हैं और स्किन ग्लो करती है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो एक चम्मच शहद में दूध मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।