रिटर्न भरने के लिए क्या करना चाहिए? - ritarn bharane ke lie kya karana chaahie?

जो लोग आईटीआर भरते हैं. इसके एवज में उन्हें आयकर विभाग की ओर से एक प्रमाण पत्र मिलता है जो इस बात की आधिकारिक पुष्टि करता है कि आपकी सालाना आमदनी कितनी है. इससे आगे चलकर कई फायदे होते हैं.

रिटर्न भरने के लिए क्या करना चाहिए? - ritarn bharane ke lie kya karana chaahie?

Itr Filing के फायदों के बारे में जानिए

Money9: बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो आईटीआर भरने को लेकर दुविधा में रहते हैं. नियमों के तहत जिन करदाताओं की कुल सकल आय करदेय सीमा के पार हो जाती है, उनके लिए आईटीआर फाइल करना अनिवार्य है. वर्तमान में यह सीमा 2.5 लाख रुपये है. हालांकि विशेष प्रावधान के तहत सालाना पांच लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं बनता. ऐसे में निकिता की तरह अधिकांश लोग मानते हैं कि जब टैक्स ही नहीं बन रहा तो फिर आईटीआर क्यों भरें? अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो गलत है. अगर आपने अभी करियर की शुरुआत की है या भविष्य में होम, कार या एजुकेशन लोन लेना है तो आपको आईटीआई भरना चाहिए. भले ही आपकी सालाना आय कर के दायरे में नहीं आती हो.

इस कदम से आपको कोई नुकसान नहीं होगा जबकि कई फायदे हो सकते हैं. दरअसल जो लोग आईटीआर भरते हैं. इसके एवज में उन्हें आयकर विभाग की ओर से एक प्रमाण पत्र मिलता है जो इस बात की आधिकारिक पुष्टि करता है कि आपकी सालाना आमदनी कितनी है. कोई पेशेवर या कारोबारी व्यक्ति हर साल भले ही लाखों रुपये कमाता हो लेकिन उसकी अधिकृत आय तभी मानी जाएगी जब वो रिटर्न दाखिल करेगा. आईटीआर भरने के और भी हैं कई बड़े फायदे.

जागते रहो का यह पूरा शो देखने के लिए डाउनलोड करें मनी9 का एप्लीकेशन. इस लिंक पर क्लिक करके आप मनी9 का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं-

https://onelink.to/gjbxhu

क्या है मनी9?

Money9 का OTT ऐप अब गूगल प्ले और IOS पर उपलब्ध है. यहां होती है सात भाषाओं में आपके पैसे से जुड़ी हर बात. यह अपनी तरह का एक अनूठा प्रयोग है. यहां शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, प्रॉपर्टी, टैक्स, आर्थिक नीतियों आदि से जुड़ी वो बातें होती हैं जो आपकी जेब आपके बजट पर असर डालती हैं. तो देर किस बात की डाउनलोड कीजिए मनी9 का ऐप और अपनी वित्तीय समझ को बढ़ाइए क्योंकि Money9 कहता है कि समझ है तो सहज है.

लेटेस्ट यूटिलिटी न्यूज के लिए यहां देखें

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 31 जुलाई है ITR भरने की अंतिम तारीख
  • डेडलाइन के बाद देना पड़ सकता है जुर्माना

फाइनेंशियल ईयर 2021-22 (FY22) यानी असेसमेंट ईयर 2022-23 (AY23) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने (Income Tax Return Filing) की डेडलाइन नजदीक आ चुकी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) लगातार लोगों को कह रहा है कि डेडलाइन (ITR Filing Deadline) का इंतजार न करें और बिना देरी किए फटाफट अपना आईटीआर फाइल कर दें. फिलहाल आईटीआर भरने की डेडलाइन 31 जुलाई 2022 है. डेडलाइन बढ़ने की कोई गारंटी नहीं है. अगर सरकार डेडलाइन नहीं बढ़ाती है तो ऐसे में आपको पेनाल्टी भरना पड़ सकता है.

देरी करने से हो सकते हैं कई नुकसान

अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो बिना देरी किए इस काम को निपटा लें. आईटीआर भरना कई मामलों में फायदेमंद होता है और इसे फाइल नहीं करना कुछ मौकों पर मुसीबत का सौदा भी साबित हो सकता है. आज के समय में कई सारे ऐसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल काम हैं, जिनमें इनकम टैक्स रिटर्न की मांग की जाती है. आपने लगातार समय से आईटीआर फाइल किया है तो आपको उनका फायदा मिल जाता है, वहीं आईटीआर फाइलिंग मिस करने पर ठीक-ठाक नुकसान हो जाता है. कई बार तो कुछ काम इसके बिना अधूरे रह जाते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

पहले से निकाल लें ये कागजात

आईटीआर भरने के लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट  https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना होगा. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने के लिए आपको पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और फॉर्म 16 या फॉर्म 26 AS की जरूरत पड़ेगी. इस बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एआईएस से डेटा का मिलान करना अनिवार्य कर दिया है. बाद में आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस न थमा दे, इसलिए एआईएस पहले से डाउनलोड कर लें.

अगर आपकी वार्षिक आमदनी 2.5 लाख से ज्यादा है, फिर भी आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते हैं, तो आपको इसके लिए जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके अलावा आपको अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इसलिए 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न जरूर फाइल कर लें.

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने से होते हैं ये 7 फायदे:

  • विकसित देशों के Visa के लिए जरूरी है ITR.
  • सबसे स्वीकार्य इनकम प्रूफ है ITR.
  • ITR भरने से मिल सकता है टैक्स रिफंड.
  • बैंक लोन मिलने में आसानी होती है.
  • बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है ITR.
  • इंश्योरेंस कवर ज्यादा चाहिए तो भी जरूरी है ITR.
  • एड्रेस प्रूफ में भी काम आता है ITR.

रिटर्न फाइल बनाने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?

इन डॉक्‍यूमेंटस की होगी जरूरत आईटीआर भरने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, फॉर्म 16, बैंक अकाउंट डिटेल, आय का प्रमाण, इंवेस्टमेनेट डिटेल और अन्‍य इनकम प्रूफ होने चाहिए। आईटीआर फाइल करने के लिए पैन और आधार का लिंक होना भी जरूरी है। अगर आपका पैन और आधार लिंक नहीं है तो आप आईटीआर फाइल नहीं कर सकते।

रिटर्न फाइल बनाने से क्या फायदा होता है?

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने से होते हैं ये 7 फायदे:.
विकसित देशों के Visa के लिए जरूरी है ITR..
सबसे स्वीकार्य इनकम प्रूफ है ITR..
ITR भरने से मिल सकता है टैक्स रिफंड..
बैंक लोन मिलने में आसानी होती है..
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है ITR..
इंश्योरेंस कवर ज्यादा चाहिए तो भी जरूरी है ITR..
एड्रेस प्रूफ में भी काम आता है ITR..

बैंक में कितना पैसा जमा करने पर टैक्स लगता है?

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80टीटीए (Section 80TTA of the Income Tax Act) के तहत बचत खाते पर प्रति वर्ष 10,000 रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री रहता है। ध्यान रहे कि इसमें आपके सभी बैंक बचत खातों पर मिले ब्याज को शामिल किया जाएगा। यदि सभी बैंक खातों का ब्याज 10,000 रुपये से अधिक है तो उस पर टैक्स लगेगा।

रिटर्न फाइल का मतलब क्या होता है?

आईटीआर यानी इनकम टैक्स रिटर्न एक टैक्स रिटर्न फॉर्म है जिसका इस्तेमाल टैक्स देने वाले लोग इंडियन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अपनी इनकम और संपत्ति की रिपोर्ट करने के लिए करते हैं। इसमें टैक्स देने वाले लोगों के पर्सनल और फाइनेंशियल डाटा से संबंधित विवरण हैं।