सुबह जल्दी उठने को इंग्लिश में क्या कहते हैं - subah jaldee uthane ko inglish mein kya kahate hain

क्यों सुबह जल्दी उठने की कोशिश नहीं करनी चाहिए?

15 जनवरी 2018

सुबह जल्दी उठने को इंग्लिश में क्या कहते हैं - subah jaldee uthane ko inglish mein kya kahate hain

इमेज स्रोत, Getty Images

'अर्ली टू बेड और अर्ली टू राइज़ मेक्स अ पर्सन हेल्दी, वेल्दी ऐंड वाइज़.' अंग्रेज़ी की ये कहावत बहुत पुरानी है. जिसका मतलब है कि जल्दी सोकर तड़के उठना बहुत फ़ायदेमंद होता है. ये आदत इंसान को सेहतमंद, दौलतमंद और अक़्लमंद बनाती है.

एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक सुबह पौने चार बजे उठते हैं. फिएट कंपनी के सीईओ सर्जियो मार्शियोन सुबह 3.30 बजे और मशहूर ब्रिटिश कारोबारी रिचर्ड ब्रैनसन सुबह पौने छह बजे उठ जाते हैं.

ज़ाहिर है ये लोग बहुत कामयाब हैं. तो, क्या इनकी कामयाबी का राज़ सुबह उठने में छुपा है?

सुबह उठने वाले सभी लोग ज़िंदगी में बहुत सफल होते हैं?

इसमें कोई दो राय नहीं कि सुबह उठने के कई फ़ायदे होते हैं. तड़के उठकर आप वर्ज़िश करके, नाश्ता करके, दफ़्तर के लिए तैयार होकर कुछ काम भी निपटा डालते हैं.

तो, क्या वो लोग जो देर से उठते हैं, कम कामयाब होते हैं? जो देर तक सोते रहते हैं, क्या उनके काम अधूरे रह जाते हैं? क्या वाक़ई ऐसा ऐसा कि देर तक सोने वाले ज़िंदगी में न तो सफल हो पाते हैं, न सेहतमंद?

अगर आपके ज़हन में भी ये ख़याल है, तो इसे निकाल दीजिए. क्योंकि एक तजुर्बे से मालूम हुआ है कि दुनिया दो हिस्सों में बंटी है. आधे लोग ऐसे हैं, जिन्हें सुबह उठना पसंद है. वहीं बाक़ी के आधे लोग देर तक सोना और रात में देर तक जागना पसंद करते हैं. अब ऐसा तो नहीं है कि देर तक सोने वाली दुनिया की आधी आबादी ज़िंदगी में नाकाम है.

दुनिया भर के इंसानों में क़रीब एक चौथाई ऐसे हैं, जो सुबह उठना पसंद करते हैं. वहीं क़रीब-क़रीब इतने ही लोग रात में देर तक जागना पसंद करते हैं. रिसर्च से पता चला है कि सुबह उठने वाले लोग ज़्यादा सहयोगी मिज़ाज के होते हैं. वो किसी भी घटना का सही विश्लेषण कर पाते हैं. इनके मुक़ाबले रात में देर तक जागने वाले कल्पनाशीलता के मामले में बाज़ी मार ले जाते हैं. वो अकेले ज़्यादा वक़्त बिताना पसंद करते हैं.

  • क्या इन चीज़ों को खाने से सच में नींद आती है?

सुबह जल्दी उठने के फायदे

कई बार हुए रिसर्च ये साबित कर चुके हैं कि सुबह उठने वाले आत्मप्रेरित होते हैं. वो लगातार काम करते हैं. दूसरों की बात भी वो ज़्यादा मानते हैं. वो बहुत बड़े टारगेट रखते हैं. वो भविष्य की योजनाएं ज़्यादा बेहतर बनाते हैं.

सुबह उठने वाले अपनी सेहत का भी ज़्यादा ख़याल रखते हैं. रात में देर तक जगने वालों के मुक़ाबले, सुबह उठने वाले शराब कम पीते हैं. डिप्रेशन के भी कम ही शिकार होते हैं.

वहीं, रात में देर तक जागने वाले याददाश्त के मोर्चे पर बीस बैठते हैं. अक़्ल के मामले में भी वो सुबह उठने वालों से बेहतर होते हैं. उनकी काम करने की रफ़्तार भी ज़्यादा होती है. रात में देर तक जागने वाले नए प्रयोग करने में भी खुले दिमाग़ से काम लेते हैं. रात में देर तक जागने वाले सुबह उठने वालों की तरह ही सेहतमंद, अक़्लमंद और ज़्यादा दौलतमंद भी होते हैं.

साफ़ है कि सुबह जल्दी उठने का टारगेट सेट करना कोई फ़ायदे का सौदा नहीं. आपका मन कुछ देर और सोने का है, तो सो जाइए.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैज्ञानिक कैथरीना वुल्फ़ कहती हैं कि हर इंसान के शरीर में एक क़ुदरती घड़ी है. उनकी नींद और सोना-जागना उसी हिसाब से चलता है. इसे सिर्काडियन क्लॉक कहते हैं. इसी घड़ी के हिसाब से हमारे शरीर को सोने-जागने का मन होता है.

  • नींद में जान लेने वाली वाली बीमारी की शिकार हुईं ये अभिनेत्री

जबरन सुबह उठाने के नुकसान

अब किसी को ज़बरदस्ती उसकी बॉडी क्लॉक के ख़िलाफ़ जाकर सुबह उठने या देर तक जागने को कहा जाएगा, तो उसका बुरा असर ही होगा. शरीर से ज़बरदस्ती कभी भी फ़ायदेमंद नहीं होती. कैथरीना कहती हैं कि लोगों को उनकी सिर्काडियन क्लॉक यानी शरीर की जैविक घड़ी के हिसाब से ही चलने दिया जाए, तो उनका परफॉर्मेंस बेहतर होता है.

किसी देर रात तक जागने वाले को सुबह उठने को मजबूर करेंगे, तो वो अलसाया हुआ रहेगा. काम में उसका मन कम लगेगा. दिमाग़ का भी वो अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. उनका वज़न बढ़ सकता है. सेहत ख़राब हो सकती है.

कैथरीना वुल्फ़ कहती हैं कि लोगों की सुबह जल्दी उठने या रात में देर तक जागने की आदत अक्सर उन्हें अपने मां-बाप से मिलती है. ये हमारे डीएनए में ही होता है कि हम आगे चलकर सुबह जल्दी उठने की आदत पाएंगे, या रात में देर तक जागेंगे.

वैसे उम्र के साथ भी ये आदत बदलती है. बच्चे अक्सर सुबह उठ जाते हैं. बीस साल के बाद देर तक जागने की आदत पड़ने लगती है. पचास के क़रीब पहुंचते-पहुंचते ये आदत फिर सुबह उठने में बदल जाती है.

  • अच्छी नींद में छुपा है आपकी ख़ूबसूरती का राज़

रातभर जागने वाले भी हैं सफल

और, ऐसा नहीं है कि हर कामयाब इंसान सुबह उठता है. बॉक्स कंपनी के सीईओ आरोन लेवी, बज़फीड के सीईओ जोनाह पेरेटी, आयरलैंड के उपन्यासकार जेम्स जॉयस, अमरीकी लेखिका गर्ट्रूडे स्टेन, फ्रेंच उपन्यासकार गुस्ताव फ्लोबर्ट ये सब के सब देर तक सोया करते थे और रात में जागते रहते थे.

अब तक किसी भी रिसर्च से ये बात पक्के तौर पर साबित नहीं हो पाई है कि सुबह उठना कामयाबी का शर्तिया नुस्खा है. आपके शरीर के हॉरमोन अक्सर आपकी बॉडी क्लॉक के हिसाब से रिलीज़ होते हैं. आदत बदलने से हॉरमेन का तालमेल बिगड़ सकता है. क्योंकि रात में देर तक जागने वाला सुबह उठेगा, तो उसके शरीर को तो यही लगेगा कि वो सो रहा है. उसके हॉरमेन देर से रिलीज़ होंगे. इसका सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है.

लेकिन, तमाम देशों में देर तक सोने वालों को आलसी, कामचोर और बाग़ी कहा जाता है. इसीलिए बहुत से लोग मजबूरी में सुबह उठने की कोशिश करते हैं.

हां, सुबह उठने के कई फ़ायदे ज़रूर हैं. आपको क़ुदरती रौशनी मिलती है. सूरज की रौशनी में रहने से आपके शरीर को विटामिन डी की भरपूर ख़ुराक मिल जाती है. आप कई काम जल्दी निपटा लेते हैं.

लेकिन, अगर आपको देर तक सोने में ज़्यादा मज़ा आता है, तो चादर तानिए और आराम से सो जाइए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

सुबह जल्दी उठने को इंग्लिश में क्या बोलेंगे?

सुबह सवेरे उठो Get up early in the morning. सुबह जल्दी उठें Get up early in the morning. मैं सात बजे उठता हूँ I get up at seven in the morning. मैं सात बजे उठती हूँ I get up at seven in the morning.

जल्दी उठने का अर्थ क्या है?

जल्दी उठने से मानसिक स्वास्थ्य में काफी सुधार हो सकता है और अवसाद आदि जैसी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। एक स्वस्थ दिमाग का अर्थ है अधिक उत्पादकता, जीवन पर एक सकारात्मक दृष्टिकोण, ऊर्जा और एक समग्र आनंदमय जीवन शैली। नींद की कमी और दिन में सोने से डिप्रेशन और मनोवैज्ञानिक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

सुबह को इंग्लिश में क्या कहा जाता है?

- 1. प्रातःकाल; सवेरा; उषाकाल 2.

हमें सुबह जल्दी क्यों उठना चाहिए?

1 सुबह जल्दी उठकर आप अतिरिक्त ऊर्जा पा सकते हैं, जो दिनभर आपको ऊर्जावान बनाए रखेगी, साथ ही खुशनुमा एहसास से भर देगी। आप सकारात्मकता महसूस करेंगे सो अलग। 2 जल्दी उठने का एक बड़ा फायदा यह है, कि आपके पास समय काफी होता है, और दिनभर में ज्यादा से ज्यादा चीजें कर सकते हैं। आप खुरद के लिए बेहतर समय निकाल सकते हैं।