सबसे डार्क पेंसिल कौन होती है? - sabase daark pensil kaun hotee hai?

पेंसिल लिखने या चित्र बनाने के काम आती है। इसमें एक आसानी से सरकने वाली पतली छड़ होती है जो प्रायः ग्रेफाइट की बनी होती है जो कागज पर घिसकर अपने रंग के अनुरूप एक निशान छोड़ जाती है। सामान्यतः इस छड़ को दो लकड़ी के तुकडों के बीच दबाकर उनसे गोंद से जोड़ा जाता है।

Show

बाज़ार में कई प्रकार के पेंसिल उप्लब्ध हैं। ग्रेफाइट पेंसिल के कई "ग्रेड" होते हैं जैसे 9H से ले कर H तक, F, HB, और B से ले कर 10B या 12B तक। H का "hard" एवं B का मतलब "black" से होता है।

ग्रेड[संपादित करें]

छड़ चूर्णित ग्रेफाइट और चिकनी मिट्टी (मृत्तिका) के मिश्रण से बनती है। 9H या 10H तक के छड़ो (जो सबसे कठोर ग्रेड हैं) मे चिकनी मिट्टी कि मात्रा ग्रेफाइट से कई ज्यादा होती है। जैसे जैसे ग्रेड H के तरफ़ आती है, मिट्टी की मात्रा घटती जाती है और ग्रेफाइट की बढती जाती है। इसी तरह से 9B या 10B (अति मृदु) के छड़ों मे ग्रेफाइट कि मात्रा मिट्टी से कई ज्यादा होती है, और B मे कम होती है। HB पेंसिल मे दोनों कि मात्रा लगभग समान होती है।

  • ग्रेडों के अनुसार पेंसिल विभिन्न प्रकार की हैंं।

(१) कठोर: 10H, 9H, 8H, 7H, 6H, 5H, 4H। इनसे हल्की धूसर रंग के रेखाएं बनती है। हल्की व महीन रेखाओं को खींचने के लिए कठोर ग्रेड की पेंसिलों को उपयोग में लाया जाता है।

(२) मध्यम: 3H, 2H, H, F, HB, B ।

(३) मृदु: 2B, 3B, 4B, 5B, 6B, 7B, 8B, 9B, 10B । इनसे काली रेखाएं बनती है। 10B पेंसिल से बनी रेखाएं अन्य मृदु ग्रेडों से अधिक कृष्णवर्णीय होती है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • The Art of Pen Spinning
  • The history of pencils
  • Pencil made
  • Video produced by Staedtler showing how pencils are made (55.3 MB)

पेंसिल पर HB क्यों लिखा रहता है

पेन्सिल पर लिखे HB, H, 2H, 3H, B, 2B, आदि क्या अर्थ दर्शाते हैं?

नमस्कार,

हम बचपन से पेंसिल का उपयोग करते आ रहे हैं और कभी न कभी हमारी नजर, उस पर लिखे इन खास कोड्स पर चली ही जाती है जैसे कि HB, H, 2H, 2B वगैरह-वगैरह, तो आईये जानते हैं कि ये क्या मतलब रखते हैं।

Also read : किस पौधे का दातुन हमारे दाँतो के लिए अच्छा है?

  • चित्र स्रोत: गूगल

दरअसल पेंसिल पर लिखे कोड उसमें लगे ग्रेफाइट की क्वालिटी बताते हैं यहां यह बताते चलें कि अक्षर H , हार्डनेस को इंगित करता है मतलब ग्रेफाइट जितना अधिक हार्ड होगा पेपर पर उतना ही कम लगेगा अर्थात पेंसिल हल्की चलेगी। अगर पेंसिल 2H वाली है तो H वाली पेंसिल से ज्यादा हल्की चलेगी। इसी प्रकार 3H, 4H, …9H तक की पेंसिल आती है।

Also read : क्या गाड़ियों के टायरों में हवा की जगह पानी भरा जा सकता है?

ठीक इसी प्रकार B, ब्लेकनेस को बताता है अर्थात जितना ग्रेफाइट मुलायम होगा पेपर पर भी उतना अधिक गहरा लिखेगा, मतलब ज्यादा डार्क। B की जितनी डिग्री बढ़ती जाएगी पेंसिल उतनी ही ज्यादा गहरी काली होती जायेगी यह मानक B, 2B, 3B, …8B और 8B से 9xxB तक होते हैं।

सामान्य तौर पर हम HB पेंसिल का उपयोग करते हैं जो ना ज्यादा हल्की होती है और ना ही ज्यादा गहरी होती है। जो हमारी बचपन से साथी रही होती है 😊 और जिसने हमें लिखना सिखाया होता है।

दोस्तों एक नाम और है, चलते चलते उसे भी जान लेते हैं और ये है F जिसका मतलब होता है फाईन प्वाइंट, यह पेंसिल पर्याप्त हार्ड होती है जिस नोंक देर तक नुकीली रहती है। लेकिन सामान्य ड्रांइग के लिहाज़ से यह हल्की चलती है।

कैसी लगी यह जानकारी जरूर बताइएगा।

सधन्यवाद्

Post Views: 16,315

Dark Mode

पेंसिल खरीदते समय अक्सर आप दुकानदार से कहते होंगे कि HB या 2B पेंसिल चाहिए. कभी सोचा है कि ऐसा क्यों करते थे. पेंसिल में HB, 2B 2H, 9H जैसे कोड के मुताबिक, इसकी खूबी बदल जाती है. जानिए इन कोड क्या मतलब है?

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Dec 19, 2021, 10:24 AM IST

सबसे डार्क पेंसिल कौन होती है? - sabase daark pensil kaun hotee hai?

पेंसिल खरीदते समय अक्‍सर आप दुकानदार से कहते होंगे कि HB या 2B वाली पेंसिल चाहिए. कभी सोचा है कि ऐसा क्‍यों करते थे. पेंसिल में HB, 2B 2H, 9H जैसे कोड के मुताबिक, इसकी खू‍बी बदल जाती है. इसका सीधा असर लिखावट, स्‍केचिंग पर पड़ता है, लेकिन इसके बेहतर रिजल्‍ट के लिए कोड को समझना जरूरी है. जानिए इन कोड का पेंसिल की खूबी से क्‍या मतलब होता है…

1 / 5

सबसे डार्क पेंसिल कौन होती है? - sabase daark pensil kaun hotee hai?

अगर पेंसिल के लास्‍ट में HB लिखा है तो H का मतलब है हार्ड B का मतलब है ब्‍लैक. यानी HB वाली पेंसिल सामान्‍य डार्क रंग वाली होती है. इसी तरह पेंसिल पर HH लिखा है तो यह बताता है कि यह और अध‍िक हार्ड है. इसी तरह 2B, 4B, 6B और 8B वाली पेंसिल ज्‍यादा डार्क होती हैं.

2 / 5

सबसे डार्क पेंसिल कौन होती है? - sabase daark pensil kaun hotee hai?

पेंसिल में ब्‍लैक रंग में दिखने वाली ग्रेफाइट ही तय करती है कि इसकी कोडिंग कैसी होगी. यह जितनी गहरी काली होगी इसकी ब्‍लैकनेस बढ़ती जाएगी. इसे 2B, 4B, 6B और 8B से दिखाया जाता है. यानी 2B के मुकाबले 8B ज्‍यादा गहरी काली होगी.

3 / 5

सबसे डार्क पेंसिल कौन होती है? - sabase daark pensil kaun hotee hai?

ऑफिस हो या स्‍कूल, आमतौर पर HB पेंसिल का ही इस्‍तेमाल करने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि इसके अंदर मौजूद ग्रेफाइट न तो ज्‍यादा हार्ड होता है और न ही सॉफ्ट. इसलिए HB वाली पेंसिल एक औसत रंग छोड़ती है. इसे सबसे बेहतर माना जाता है.

4 / 5

सबसे डार्क पेंसिल कौन होती है? - sabase daark pensil kaun hotee hai?

अलग-अलग कोड वाली पेंसिल का इस्‍तेमाल क्‍यों किया जाता है, अब इसे भी समझ लीजिए. इसे स्‍केचिंग के उदाहरण से समझ सकते हैं. स्‍केचिंग के दौरान चेहरे को हल्‍का शेड देने के लिए 2B वाली पेंसिल का इस्‍तेमाल किया जाता है. वहीं, बालों को आकार और रंग देने के लिए 8B वाली पेंसिल का इस्‍तेमाल करते हैं.

5 / 5

  • सबसे डार्क पेंसिल कौन होती है? - sabase daark pensil kaun hotee hai?

    इस रशियन राइफल से हुआ मूसेवाला का मर्डर

  • सबसे डार्क पेंसिल कौन होती है? - sabase daark pensil kaun hotee hai?

    गर्मी से राहत दिलाएंगे एयर कंडीशनर कपड़े

  • सबसे डार्क पेंसिल कौन होती है? - sabase daark pensil kaun hotee hai?

    ये है वो पौधा जिसके नाम पर प्रियंका ने रखा बेटी का नाम

  • सबसे डार्क पेंसिल कौन होती है? - sabase daark pensil kaun hotee hai?

    मेंटल हेल्थ से जुड़ी है रीढ़ की हड्डी की चोट

Most Read Stories

सबसे ज्यादा डार्क पेंसिल कौन सी होती है?

यानी HB वाली पेंसिल सामान्‍य डार्क रंग वाली होती है. इसी तरह पेंसिल पर HH लिखा है तो यह बताता है कि यह और अध‍िक हार्ड है. इसी तरह 2B, 4B, 6B और 8B वाली पेंसिल ज्‍यादा डार्क होती हैं.

सबसे बेस्ट पेंसिल कौन सी है?

ग्रेफाइट जितना मुलायम होता जाता है, ब्लैकनेस उतनी ही अधिक होती जाती है। 2B वाली पेंसिल HB से ज्यादा ब्लैक होती है और 9H की तुलना में बहुत ज्यादा ब्लैक होती है। इसी प्रकार 9xxB पेंसिल सबसे ज्यादा ब्लैक होती है। पेंसिल से पेंटिंग एवं आर्ट बनाने वाले कलाकार सबसे ज्यादा इस तरह की पेंसिल का उपयोग करते हैं।

लेख की ट्रेसिंग कौन सी पेंसिल से करनी चाहिए?

ट्रेसिंग पेपर एक सेमी-ट्रांसपेरेंट पेपर होता है जिसकी मदद से आप कोई भी इमेज या ड्राइंग ट्रेस कर सकते हैं | एक बार आपने इमेज ट्रेसिंग पेपर पर ड्रा कर ली, आप उसे आसानी से किसी और पेपर या कैनवास पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं | ये सुनिश्चित करें की आप ग्रेफाइट पेंसिल का प्रयोग कर रहे हैं ताकि ट्रांसफर करते समय आपकी ड्राइंग ...

ड्राइंग करने के लिए के लिए कौन सी पेंसिल प्रयोग की जाती है?

इसका सीधा सा जवाब है कि मैं अधिकतर अपनी ड्राइंग में चारकोल और ग्रेफाइट पेंसिल का इस्तेमाल करता हूँ।