सीमेंट की एक्सपायरी डेट कैसे देखें? - seement kee eksapaayaree det kaise dekhen?

लखनऊ. वर्तमान समय में लोगों को लिए मकान बनवाना एक बहुत ही मुश्किल काम बना जाता है। लेकिन जो लोग अपने मकान बनवा रहे होते हैं, वे मकान की मजबूती को लेकर काफी संवेदनशील होते हैं। मकान की मजबूती के लिए सबसे अहम रोल सीमेंट का होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दवाइयों की तरह ही सीमेंट की भी एक एक्सपायरी डेट भी होती है। लखनऊ के एक बड़े सीमेंट व्यवसायी के मुताबिक सीमेंट एक द्रवग्राही निर्माण पदार्थ है और नमी सीमेंट की सबसे बड़ी दुश्मन है। इसी कारण से सीमेंट की थैलियां कभी भी लंबे के लिए जमा नहीं की जा सकती है। सीमेंट की थैली अगर 3 महीने से अधिक पुरानी हो, तो उसे इस्तेमाल करने से पहले सीमेंट की मजबूती का परीक्षण होना चाहिए।

इस पोस्ट में सीमेंट की एक्सपायरी डेट कितनी होती है? और सीमेंट कितने दिन में खराब होती है? और अगर सीमेंट 3 महीने से ज्यादा पुरानी है तो उसका उपयोग करना चाहिए की नहीं, और सीमेंट की एक्सपायरी डेट कैसे चेक करते हैं? आदि के बारे में समझेंगे।

सीमेंट की एक्सपायरी डेट कैसे देखें? - seement kee eksapaayaree det kaise dekhen?
सीमेंट की एक्सपायरी डेट कैसे देखें? - seement kee eksapaayaree det kaise dekhen?

Table of Contents

  • सीमेंट की एक्सपायरी (expiry) डेट
  • एक्सपायरी डेट के बाद सीमेंट की स्ट्रैंथ कितनी कम होती है 
  • सीमेंट की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें?
  • सीमेंट को स्टोरेज करते समय ध्यान देने योग्य बातें
  • अगर सीमेंट 3 महीने पुराना है तो उसे उपयोग करना चाहिए कि नहीं 

सीमेंट की एक्सपायरी (expiry) डेट

IS code के अनुसार, सीमेंट की रिजेक्शन या एक्सपायरी डेट के लिए दो प्रकार के समय निर्धारित किए गए हैं।

पहला समय 3 महीने का होता है और दूसरा समय 6 महीने का होता है।

यह जो 3 महीने बताया गया है यह ऐसी जगहों के लिए है जहां पर टेंपरेचर को कंट्रोल नहीं किया जा सकता है और टेंपरेचर कभी घटता है तो कभी बढ़ता है।

उदाहरण से समझिए अगर आप सीमेंट बैग खरीद कर अपने घर लाए और वाह आपके घर 3 महीने रहा फिर उसके बाद रिजेक्शन यानी उस सीमेंट की स्ट्रेंथ में कमी आने लगेगी। क्योंकि सीमेंट को उसके प्रॉपर स्ट्रैंथ लेने के लिए हमको सीमेंट को हाइड्रेट होने से यानी हाइड्रेशन से बचाना है।

अगर हम सीमेंट को हाइड्रेशन से नहीं बचाते हैं तो सीमेंट खुले वातावरण में आता है तो 3 महीने के बाद ससुरा के स्ट्रेंथ में ज्यादा कमी देखने को मिल सकते हैं।

इसके विपरीत जब सीमेंट को आप खरीद कर अपने घर लाया और उसको एक अच्छा वातावरण दिए जिससे कि उसका हाइड्रेशन नहीं हो पाया। तो उसके स्ट्रैंथ धीरे-धीरे कम होती है।

तो इससे यह पता चलता है कि सीमेंट की एक्सपायरी डेट यानी रिजेक्शन डेट उतना मायने नहीं रखती है जितना कि वातावरण।

और यह जो 6 महीने के बाद रिजेक्शन यानी एक्सपायरी डेट बताया गया है इसमें ऐसी जगहों को बताया गया है जहां पर वातावरण को कंट्रोल किया जा सकता है।

ऐसी जगहों के कैटेगरी में जहां पर सीमेंट का उत्पादन होता है यानी फैक्ट्रियां। वहां पर सीमेंट को स्टोर करने के लिए बड़े-बड़े हॉल बना दिए जाते हैं जहां पर सीमेंट का हाइड्रेशन नहीं हो पाता है क्योंकि उस हाल में वातावरण को कंट्रोल करने के लिए विशेष रुप से ध्यान दिया गया होता है।

और ऐसी जगह पर सीमेंट को 6 महीने तक ऐसे ही रखा जा सकता है इसमें कोई रिजेक्शन या एक्सपायर नहीं होता है। और सीमेंट के स्ट्रेंथ में किसी प्रकार की कमी नहीं आती है।

सीमेंट की एक्सपायरी डेट कैसे देखें? - seement kee eksapaayaree det kaise dekhen?
सीमेंट की एक्सपायरी डेट कैसे देखें? - seement kee eksapaayaree det kaise dekhen?

जिस फैक्ट्री में सीमेंट का उत्पादन किया जाता है वहां पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में सीमेंट का उत्पादन होता है। तो इसीलिए वातावरण को कंट्रोल करके उस जगह पर सीमेंट को रखना जरूरी होता है इसलिए कि अगर सीमेंट को ऐसे वातावरण में नहीं रखा गया जिसकी सीमेंट को जरूरत है तो सीमेंट उपयोग से पहले ही या वहां से निकलने से पहले ही खराब हो जाएगा।

सीमेंट का उत्पादन बड़ी-बड़ी कंपनियां बहुत ही ज्यादा मात्रा में करते हैं और वह हाई क्वालिटी का वातावरण मैनेज करते हैं। और सीमेंट को हाइड्रेशन से बचाते हैं।

एक्सपायरी डेट के बाद सीमेंट की स्ट्रैंथ कितनी कम होती है 

सीमेंट की एक्सपायरी डेट या रिजेक्शन सीमेंट के सामर्थ्य को धीरे धीरे कम करते हैं।

इसका मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप  एक्सपायरी डेट के बाद सीमेंट का उपयोग नहीं कर सकते।

सीमेंट 3 महीने के बाद अपने स्ट्रैंथ होने लगता है तो इसीलिए सीमेंट को 3 महीने के बाद ज्यादा स्ट्रैंथ वाली जगहों पर उपयोग नहीं करना चाहिए।

फैक्ट्री से सीमेंट निकलने के बाद 3 महीने से भी ज्यादा पुराना है तो उसकी सामर्थ्य 20% कम हो जाएगी।

अगर पेमेंट 6 महीने पुराना है तो उसकी सामर्थ्य 30% कम हो जाएगी।

अगर सीमेंट 12 महीने पुराना है तो उसकी सामर्थ्य 40% कम हो जाएगी।

अगर सीमेंट 24 महीने पुराना है तो उसकी सामर्थ्य 50% कम हो जाएगी।

कभी-कभी ऐसा होता है कि सीमेंट की सामर्थ्य 12 महीने बाद भी 20% ही कम हुई होती है। 

तो आप कहेंगे कि ससुरा ऐसे कैसे हो गया अभी तो ऊपर हमने जाना कि 3 महीने बाद उसके सामर्थ्य 20% कम हो जाते हैं और अब 12 महीने में 20% कम हो रही है? तो इसका सीधा सा जवाब यह है कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं सीमेंट की सामर्थ्य डिपेंड करती है कि आप उसको टेंपरेचर कैसा दिए वातावरण उसको कैसा मिला अगर जिस प्रकार का सीमेंट को वातावरण की जरूरत है वैसा मिलता है। तो सीमेंट के सामर्थ्य धीरे-धीरे कम होती है क्योंकि सीमेंट का हाइड्रेशन नहीं होने पाता है।

सीमेंट की सामर्थ क्यों कम होती है ? और यह कैसे कम हो जाती हैं ? ज्यादा पुराना सीमेंट होने पर। सीमेंट के सामर्थ्य 3 महीने के पश्चात इसलिए कम हो जाती है किस सीमेंट अगर फैक्ट्री से निकल गया है तो उसको जिस प्रकार की वातावरण की जरूरत है वैसा वातावरण नहीं मिल पाता है और सीमेंट के बैग के अंदर ही सीमेंट की जो बांधने की प्रॉपर्टीज है वह एक्टिवेट हो जाते हैं और जब हम यूज करते हैं तब तक इसकी सामर्थ्य घट गई होती है।

सीमेंट की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें?

सीमेंट की एक्सपायरी डेट पता करने के लिए सीमेंट के बैग पर कुछ इस प्रकार लिखा होता है – D? W? Y ? इसका मतलब यह होता है कि D का मतलब होता है day, और W का मतलब होता है weak और वाई का मतलब होता है year (साल)।

चलिए उदाहरण से समझते हैं कि किस प्रकार दिया रहता है मान लीजिए कि किसी सीमेंट की एक्सपायरी डेट यह दी गई है –

D06 W24 2021

तो इसका मतलब यह है कि यह जिस सीमेंट का उत्पादन तिथि दिखाया गया है उसका 6 तारीख है।

और उसका महीना पता करने के लिए हमको यह ध्यान देना है कि 1 महीने में कितने वीक होते हैं? 

जैसे कि आप जानते ही होंगे कि 1 महीने में 4 सप्ताह होते हैं तो अब दिए गए डेट से हमें महीना पता करने के लिए उसमें हमें 4 से भाग देना होगा।

W24/4 = 6.

इसका मतलब यह है कि इस सीमेंट के उत्पादन तिथि छठे महीने में हुई है और सन 2021 में।

अब इस सीमेंट के उत्पादन तिथि निम्न प्रकार है –

06/06/2021

और इस सीमेंट की एक्सपायरी डेट यह होगी।

06/09/2021

तो ऐसे ही हम किसी भी सीमेंट की एक्सपायरी डेट का पता लगा सकते हैं और उसको एक्सपायर होने से पहले ही उसका उपयोग कर लेना बेहतर होता है।

सीमेंट को स्टोरेज करते समय ध्यान देने योग्य बातें

सीमेंट को फैक्ट्री से लाने के बाद उसको स्टोरेज कक्ष में रखने से पहले हमें कुछ विशेषता सावधानियां करनी चाहिए जिससे कि हमारा सीमेंट अधिक समय तक सुरक्षित रह सके।

सीमेंट को भंडारण कच्छ में रखने से पहले यह चेक करना चाहिए कि जहां पर हम सीमेंट का भंडारण कर रहे हैं वहां पर वातावरण कैसा है। अगर वातावरण वहां पर अच्छा है तो सीमेंट कम भंडारित करना चाहिए नहीं तो अनुकूल वातावरण तलाश करनी चाहिए।

सीमेंट को जहां पर भंडारित करना है उस जगह पर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सीलन तो नहीं आ रही है न।

सीमेंट को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए बल्कि उसे लकड़ी के तख्ते या किसी ऊंची जगह पर रखना चाहिए।

यह ध्यान देना चाहिए कि सीमेंट कभी भी नमी के संपर्क में ना आने पाए। यदि सीमेंट नवमी के संपर्क में आ जाए तो उसमें यानी सीमेंट के बोरे में ढेले बनने लगते हैं।

जहां पर सीमेंट को भंडारित करना है वहां पर हवा नहीं पहुंचने चाहिए।

सीमेंट को भंडारित गृह में दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए।

सीमेंट की संपूर्ण सामर्थ्य को प्राप्त करने के लिए उसको 3 महीने से पहले ही उपयोग में ले आना चाहिए।

सीमेंट के बैग के मुंह को कभी भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए।अगर आप किसी सीमेंट के बैग को खोलकर यूज कर लिए हैं तो आप उस बैग को या बोरी को अच्छी तरह से बांध दें की उसमें हवा ना जाने पाए। अगर उसमें हवा चली जाती है तो सीमेंट के बैग के अंदर ढैले बनने लगेंगे और सीमेंट खराब हो जाएगी या उसके स्ट्रैंथ कम होने लगेगी।

अगर सीमेंट 3 महीने पुराना है तो उसे उपयोग करना चाहिए कि नहीं 

अगर सीमेंट 3 महीने से ज्यादा पुराना है तो उसका उपयोग कर सकते हैं, लेकिन ऐसी जगहों पर करना चाहिए जहां पर स्ट्रैंथ की ज्यादा जरूरत ना हो।

सीमेंट का उपयोग मेसेनरी वर्क मैं कर सकते हैं और इसका उपयोग प्लास्टर वगैरह में भी कर सकते हैं।

3 महीने से ज्यादा पुराने सीमेंट का उपयोग स्लैब, कॉलम, बीम वगैरह हमें नहीं करना चाहिए क्योंकि 3 महीने पुराना होने के बाद सीमेंट के सामर्थ्य घट जाती है और संरचना में खराबी आ सकती है।

अगर सीमेंट 3 महीने से ज्यादा पुराना है तो उसका कभी भी इस्तेमाल हाई स्ट्रैंथ वाली जगहों पर नहीं करना चाहिए।

अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हैं तो आपके द्वारा बनाई गई कोई भी बिल्डिंग मैं क्रैक्स वगैरह नहीं आएंगे।

 और भी हैं बहुत सारी चीजें जिससे आप खूबसूरत बिल्डिंग बना सकते हैं

सीमेंट की एक्सपायरी डेट कैसे देखें? - seement kee eksapaayaree det kaise dekhen?
सीमेंट की एक्सपायरी डेट कैसे देखें? - seement kee eksapaayaree det kaise dekhen?

 और उस में आने वाली सभी प्रकार की खराबियों पर नियंत्रण कर सकते हैं।अगले पोस्ट में उसको बताएंगे। क्योंकि यह पोस्ट ज्यादा लंबा हो जाएगा।

अगर आप जानना चाहते हैं की कंस्ट्रक्शन कार्य में कितने प्रकार की सीमेंट कंक्रीट उपयोग की जाती है, तो यह पोस्ट आपके लिए है।

सीमेंट की एक्सपायरी डेट क्या होती है?

सीमेंट की थैली अगर 3 महीने से अधिक पुरानी हो, तो उसे इस्तेमाल करने से पहले सीमेंट की मजबूती का परीक्षण होना चाहिए।

सीमेंट कितने साल तक चल सकता है?

आम तौर पर, हम लगभग 80 से 85 साल की इमारत के जीवन को मानते हैं लेकिन अच्छी गुणवत्ता वाले कंक्रीट, अच्छी कारीगरी और इमारत के उचित रखरखाव से इमारत का जीवनकाल 100 से अधिक वर्षों तक बढ़ सकता है। क्या यह आपके समय के हिसाब से उपयुक्त था?

एक्सपायरी डेट का कैसे पता लगाएं?

इसके लिए ब्यूटी प्रोडक्ट पर एक कोड छपा होता है। जिससे आप सिर्फ 1 सेकंड में उसकी एक्सपायरी पता लगा सकते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट कांता सूद ने बताया कि यदि किसी प्रोडक्ट को एक्सपायर होने के बाद यूज किया जाता है तब वो स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है।

सबसे अच्छा सीमेंट कौन सा होता है?

घर बनाने के लिए सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद सीमेंट अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट है।