स्टेडियम कितने मीटर का होता है? - stediyam kitane meetar ka hota hai?

स्टेडियम का छक्का कितने मीटर का होता है आईपीएल में?...


स्टेडियम कितने मीटर का होता है? - stediyam kitane meetar ka hota hai?

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

लेकिन क्रिकेट में सेक्स योगा उनके उपयोग कितना दूरी होता है आपका एक प्रश्न है तो मैं आपको बता दूंगा कि वैसे तो स्ट्रीट कागज 66212 चारों तरफ 60 मीटर लगभग रहता है लेकिन स्टेट पर 50 मीटर हो जाता लगभग 80 तो उसमें क्या है कि बीच का भाग होता है 20 मीटर का वह भी जुड़ जाता है तो उसको जब इस एंड पर बल्लेबाज बैटिंग करेगा तो 20 मीटर वह हो गया और 60 मीटर आगे इस तरह से 80 हो जाता है कभी कबार स्टेडियम में शिक्षा को बढ़ाया भी जा सकता है पचासी भी कर देते हैं लंबे भी किसी जगह देखा है और कुछ आता भी है और एक साइड ऑफ साइड जो बाउंड्री सिक्सर होते हैं 55 मीटर की भी है साथ ही हुई है 65 केवी का खबर हो तो यह घटाया बढ़ाया भी जा सकता है थैंक यू

Romanized Version

स्टेडियम कितने मीटर का होता है? - stediyam kitane meetar ka hota hai?

1 जवाब

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

क्रिकेट के मैदान की लंबाई और चौड़ाई कितनी होती है?

What is the length and breadth of Cricket ground

October 5, 2018

(A) 20.12 x 2.00 मीटर
(B) 20.12 x 3.05 मीटर
(C) 22.12 x 6.05 मीटर
(D) 22.10 x 13.15 मीटर

स्टेडियम कितने मीटर का होता है? - stediyam kitane meetar ka hota hai?

Answer : 20.12 x 3.05 मीटर

क्रिकेट के मैदान की लंबाई और चौड़ाई 20.12 मीटर तथा 3.05 मीटर होती है। क्रिकेट एक लम्बे-चौड़े मैदान में खेले जाने वाला खेल है। इस मैदान के मध्य में 22 गज लम्बी तथा 10 फीट चौड़ी पिच बनाई जाती है। पिच के दोनों ओर तीन-तीन विकेट लगाये जाते हैं जिनकी लम्बाई 28 इंच (71.23 सेमी) होती है। विकेटों के ऊपर 4.5 इंच (10.8 सेमी) लम्बी तथा 0.5 इंच (1.27 सेमी) मोटी बिल्ली (bail) रखी जाती है। बॉलिग क्रीज की चौड़ाई 8 फीट 8 इंच (2.04 मीटर) होती है। पिच से क्रिकेट बाउन्ड्री कम से कम 75 गज (68 मीटर) होती है जो लाइन, डोरी अथवा किसी अन्य उचित वस्तु से दर्शायी जाती है। ....अगला सवाल पढ़े

Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में हमें अलग-अलग तरह के पिच देखने को मिलता हैं, तो चलिए आज बात करते हैं, क्रिकेट पिच के बारे में – 

क्रिकेट पिच की जानकारी

क्रिकेट पिच क्रिकेट मैदान का एक ऐसा जगह हैं जहाँ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग एक साथ होती हैं और यहीं से मैच के ओवर पुरे होते हैं, बल्लेबाजी होती हैं, रन बनते हैं और मैच आगे बढती हैं. 

क्रिकेट के मैदान में पिच एक आत्मा की तरह हैं, पिच के हिसाब से ही बहुत सारे कप्तान मैच की रणनीति तय करते हैं, बल्लेबाज और गेंदबाज भी हमेशा चाहते हैं कि उसके हिसाब से पिच रहें, ताकि उन्हें खेलने में आसानी हो. 

क्रिकेट पिच की लंबाई चौड़ाई कितनी होती हैं | cricket pitch ki lambai kitni hoti hai

स्टेडियम कितने मीटर का होता है? - stediyam kitane meetar ka hota hai?
Cricket pitch ki lambai kitni hoti hai

क्रिकेट पिच की लम्बाई 66 फीट की होती हैं, जिसे अगर जिसे अगर गज(yard) में देखे तो 22 गज और मीटर में देखे तो 20.12 मीटर हैं. 

  • लंबाई – 66 फीट
  • चौड़ाई 10 फीट

पिच की यह लम्बाई एक स्टम्प से दुसरे स्टम्प की दुरी होती हैं, इसमें जहाँ विकेटकीपर खड़ा रहता हैं, उस जगह को शामिल नहीं किया जाता. 

क्रिकेट पिच कितने कदम की होती हैं | cricket pitch kitne kadam ki hoti hai

एक स्टम्प से दुसरे स्टम्प की दुरी अगर कदम ने नापे तो 26 कदम होते हैं, वहीँ एक क्रीज से दुसरे क्रीज के बीच की दुरी 23 कदम होती हैं. 

  • कदम – 26 कदम

वहीँ क्रिकेट पिच की चौड़ाई 10 फीट की होती हैं, जिसे अगर मीटर में देखे तो 3.05 मीटर होता हैं, वैसे तो क्रिकेट पिच की चौड़ाई ज्यादा होती हैं, लेकिन खेलने के दौरान सिर्फ 10 फीट चौड़ाई की जगह का उपयोग किया जाता हैं. 

क्रिकेट पिच में बालिंग क्रीज की लंबाई कितनी होती हैं – 

क्रिकेट पिच में स्टम्प से बालिंग क्रीज की लम्बाई 4 फीट होती हैं, जो मीटर में 1.22 मीटर होती हैं, स्टम्प के आगे और पीछे दोनों तरफ 4 – 4 फीट की लाइन बनायीं जाती हैं. 

स्टम्प से बालिंग क्रीज की लम्बाई 4 फीट होती हैं

रन दौड़ने के दौरान बल्लेबाजों इसी क्रीज को छुना होता हैं, वहीँ अगर गेंदबाजी के दौरान गेंदबाज का पैर इस क्रीज के बाहर चले जाए तो इसे नों गेंद मानी जाती हैं. 

क्रिकेट पिच के सेंटर से बाउंड्री लाइन की दूरी कम से कम कितनी होनी चाहिए?

पुरुष क्रिकेट टीम के लिए ICC द्वारा पिच से बाउंडरी लाइन की अलग-अलग दुरी तय की गई हैं, अगर सीधी बाउंडरी या गोलाकार बाउंड्री हो तो न्यूनतम 64 मीटर (210 फीट) और अधिकतम 82.29 मीटर (270 फीट) हैं.

स्टेडियम कितने मीटर का होता है? - stediyam kitane meetar ka hota hai?
क्रिकेट पिच के सेंटर से बाउंड्री लाइन की दूरी

 गोलाकार बाउंड्री पर पिच से बाउंड्री लाइन की दुरी – 

  • न्यूनतम     – 64 मीटर
  • अधिकतम – 82.29 मीटर

वहीँ अगर वर्गाकार बाउंड्री हो तो पिच से बाउंड्री की न्यूनतम दुरी 59.43 मीटर (195 फुट) और अधिकतम 82.29 मीटर (270 फीट) हैं. 

वर्गाकार बाउंड्री पर पिच से बाउंड्री लाइन की दुरी – 

  • न्यूनतम     – 59.43 मीटर
  • अधिकतम – 82.29 मीटर
स्टेडियम कितने मीटर का होता है? - stediyam kitane meetar ka hota hai?
वर्गाकार बाउंड्री पर पिच से बाउंड्री लाइन की दुरी

महिला क्रिकेट टीम के लिए सीधी बाउंडरी और वर्गाकार दोनों बाउंड्री की दुरी बराबर होती हैं, पिच से बाउंड्री की दुरी न्यूनतम 64 मीटर (210 फीट) और अधिकतम 82.29 मीटर (270 फीट) हैं. 

अलग-अलग कोण के लिए-अलग दुरी होती हैं, स्टम्प के सामने वाली बाउंडरी लाइन ज्यादा दुरी पर और पिच के बीच से बाउंडरी लाइन की दुरी ज्यादा होती हैं. 

उदाहरण – 

  • सिडनी क्रिकेट मैदान ऑस्ट्रेलिया एक सीधी बाउंड्री वाला मैदान हैं, जिसमें पिच से बाउंड्री की दुरी 93.72 मीटर हैं, हालाँकि ये ICC के पैमाने के हिसाब से ज्यादा हैं. 

  • वहीँ मेलबोर्न क्रिकेट मैदान एक वर्गाकार क्रिकेट बाउंड्री हैं, जिसमें पिच से बाउंड्री की दुरी 86.24 मीटर हैं. 

क्रिकेट पिच कितने प्रकार के होते हैं | Types of cricket pitches in Hindi

क्रिकेट पिच 3 प्रकार के होते हैं – 

  1. डेड पिच 
  2. डस्टी पिच
  3. ग्रीन पिच (हरा पिच)

1. डेड पिच (सुखा पिच ) – 

स्टेडियम कितने मीटर का होता है? - stediyam kitane meetar ka hota hai?

जैसा कि नाम से ही जाहिर हैं, ये पिच पूरी तरह से सपाट होती हैं और पूरी तरह से सुखी होती हैं, इस पिच पर घास और नमी बिल्कुल भी नहीं होती हैं, इस पिच में हमें दरार देखने को मिलता हैं. 

डेड पिच – पूरी तरह से सपाट और सुखा, नमी और घास बिल्कुल भी नहीं

ये पिच देखने में काले रंग का दिखता हैं, इस तरह के पिच को बल्लेबाजों के लिए बहुत ही उपयुक्त माना जाता हैं, वहीँ गेंदबाजों के लिए यह पिच बहुत ही बुरा होता हैं. 

डेड पिच बल्लेबाजों के लायक होते हैं और इस तरह के पिच में वनडे और टी-20 मैच ज्यादा कराए जाते हैं. 

एशिया के पिच कुछ इसी तरह के हैं, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और UAE के ज्यादातर पिच डेड पिच होते हैं, इस तरह के पिच में टी-20 और वनडे मैच ज्यादा कराए जाते हैं. 

2. डस्टी पिच (धुलभरा पिच)

स्टेडियम कितने मीटर का होता है? - stediyam kitane meetar ka hota hai?
डस्टी पिच (धुलभरा पिच)

डस्टी पिच मतलब धुलभरा पिच होता हैं, इस पिच में गेंद टप्पा खाने पर हमें धुल उड़ते हुए देखने को मिलता हैं, ये पिच मुलायम होती हैं. 

ये तरह के पिच में भी तेज गेंदबाजों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं, वहीँ स्पिन (धीमें) गेंदबाजों को इस पिच में बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, स्पिन गेंदबाजों की आसानी के इस पिच में टर्न (गेंद का घुमाव) मिलती हैं. 

डस्टी पिच में धीमे गेंदबाज और बल्लेबाजों को मदद मिलती हैं, वहीँ तेज गेंदबाजों को दिक्कत होती हैं. 

ये पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हैं, इस पिच में गेंद टप्पा खाने के बाद धीमे हो जाती हैं, जिससे बल्लेबाज गेंद की दिशा के बारे में आसानी से अनुमान लगा पाते हैं. 

इस तरह के पिचों में टेस्ट मैच कराए जाते हैं. 

इस तरह के पिच भी हमें एशिया में देखने को मिलते हैं, इस तरह के पिच में ज्यादातर टेस्ट मैच खेले जाते हैं.  

3. ग्रीन पिच (हरी पिच) – 

स्टेडियम कितने मीटर का होता है? - stediyam kitane meetar ka hota hai?
ग्रीन पिच (हरी पिच)

ग्रीन पिच या हरी पिच में हमें घास देखने को मिलते हैं, इस पिच में प्राकृतिक रूप से घास होते हैं, इस पिच में साल भर नमी होती हैं, जिसकी वजह से यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए बहुत ज्यादा उपयुक्त होता हैं. 

ग्रीन पिच तेज गेंदबाजों के लिए बहुत ज्यादा उपयुक्त हैं. 

इस पिच में हमें गेंद में कम घर्षण देखने को मिलता हैं, जिसकी वजह से गेंद की स्पीड बरकरार रहती हैं और तेज गेंदबाज जब गेंदबाजी करते हैं उन्हें गेंद में स्विंग मिलता हैं, जो तेज गेंदबाजी के लिए बहुत जरुरी हैं. 

इस तरह के पिच हमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिलते हैं.

इस तरह के पिच हमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में बहुत ज्यादा देखने को मिलते हैं, ग्रीन पिच घास की बजह से लगातार उनकें घास को काटना पड़ता हैं. 

क्रिकेट पिच बनाने की विधि | How to make cricket pitch in hindi

स्टेडियम कितने मीटर का होता है? - stediyam kitane meetar ka hota hai?
क्रिकेट पिच बनाने की विधि

क्रिकेट पिच बनाने के लिए मैदान के बीचों-बीच 100 फीट लम्बी और 10 फीट चौड़ी जगह का चूनाव किया जाता हैं और उसके घास को लगातार काटा जाता हैं. 

उस पिच पर पानी डालकर उसको रोलर से दबाया जाता हैं, ताकि पिच उबड़-खाबड़ न हो, उसके बाद दोनों स्टम्प के बीच की दुरी 66 फीट की दुरी तक ज्यादा मेहनत किया जाता हैं, आखिरी में पुरे पिच पर निशान लगाया जाता हैं. 

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

स्टेडियम कितने मीटर का है?

इंटरनेशनल मैचों में मैदान की लंबाई 100-110 मीटर (110-120 यार्ड) होती है. चौड़ाई 64-75 मीटर (70-80 यार्ड) होती है. गैर अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए मैदान की लम्बाई 91-120 मीटर लंबाई और चौड़ाई 45-91 मीटर रखी जाती है.

क्रिकेट के मैदान की लंबाई कितनी होती है?

अगर आप एक क्रिकेट मैदान (Cricket Ka Maidan) की लंबाई एवं चौड़ाई की मां का बात करें तो एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड का सटीक माप 130 मीटर से 150 मीटर तक का होता है। और यह परिमाप अलग-अलग मैदान के लिए अलग-अलग होता है क्योंकि इसका पूरा चीज ही उस ग्राउंड के आकार के ऊपर दिया जाता है।

छक्का कितने मीटर का होता है?

लिविंगस्टन ने 117 मीटर लंबा छक्का लगाया IPL 2022 में टॉप 5 बड़े छक्कों में 3 उनके हैं. इससे पहले वो 108 मीटर, 106 मीटर और 105 मीटर लंबा छक्का लगा चुके हैं.