सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा - sivil kharaab hone par lon kaise milega

  • Hindi News
  • Utility
  • Corona Crisis ; Coronavirus ; Loan ; Cibil Score ; Credit Score ; Loan Can Be Available Even With Bad CIBIL Score, Loan Can Be Easily Obtained By Adopting These 10 Methods

Show

नई दिल्ली2 वर्ष पहले

  • कॉपी लिंक

सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा - sivil kharaab hone par lon kaise milega

खराब सिबिल होने के कारण कोई भी लोन देने वाली संस्था आपको एक जोखिम भरा ग्राहक मान सकती है। इसीलिए जरूरी है कि आपकी लोन की रकम कम हो

  • अगर आपका सिबिल अच्छा नहीं है तो NBFC में लोन के लिए आवेदन करना ठीक रहेगा
  • खराब सिबिल होने के कारण अगर आपको लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप ज्वाइंट लोन ले सकते हैं

कोरोना क्राइसिस के कारण कई लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग इस संकट से निपटने के लिए लोन ले रहे हैं। अगर आप भी लोन लेने की योजना बना रहे हैं लेकिन सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर खराब होने के कारण आपको लोन नहीं मिल पा रहा है तो हम आपको 10 ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको लोन मिल सकता है।

वर्तमान आय को देख कर भी मिल सकता है लोन

ज्यादातर लोन देने वाली संस्थाएं आपके सिबिल स्कोर के साथ-साथ आपके वर्तमान वेतन या इनकम के जरिए जैसी अन्य बातों पर भी विचार करती हैं। यदि आपके पास कम क्रेडिट रेटिंग है, तो आप अभी भी अपने वेतन, सालाना बोनस या अन्य अतिरिक्त इनकम स्रोतों में बढ़ोतरी के प्रमाण के साथ बैंक स्टेटमेंट दे सकते हैं। यह साबित करता है कि आप समय पर लोन चुकाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम हैं।

एक NBFC से लोन के लिए आवेदन करें

यदि आपका सिबिल स्कोर ख़राब है और आपको पैसों की तुरंत जरूरत है तो बैंक से लोन के लिए आवेदन न करना बेहतर है इसलिए NBFC से लोन के लिए आवेदन करना ठीक रहेगा। क्योंकि वे कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को भी लोन देती हैं। हालांकि NBFC द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर बैंकों द्वारा दी जाने वाली पेशकश की तुलना में अधिक होती हैं।

कम रकम के लिए करें अप्लाई
खराब सिबिल होने के कारण कोई भी लोन देने वाली संस्था आपको एक जोखिम भरा ग्राहक मान सकती है। इसीलिए जरूरी है कि आपकी लोन की रकम कम हो। अच्छा सिबिल स्कोर बनाने के लिए आप कम राशि का विकल्प चुन सकते हैं और इसे नियमित रूप से चुका सकते हैं। यह आपकी सिबिल को सही करेगा।

ज्वाइंट लोन ले सकते हैं
खराब सिबिल होने के कारण अगर आपको लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप ज्वाइंट लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आप किसी ऐसे गारंटर के जरिए भी लोन ले सकते हैं जिसका सिबिल स्कोर अच्छा हो। ये तरीका आपको आसानी से लोन दिलाएगा। 

ले सकते हैं एडवांस सैलरी
वित्तीय सेवाएं देने वाली कुछ कंपनियां सैलरी एडवांस के रूप में लोन देती हैं। इसके जरिए आपकी मासिक सैलरी का आधा हिस्सा लोन के रूप में मिलता है। इसकी मदद से आप अपने शॉर्ट टर्म जरूरत को पूरी कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया आसान होती है और लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाती है।

गोल्ड लोन
गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर्ड लोन होता है। इसमें आप अपने सोने को जमानत के रूप में रखते हैं। इसकी सबसे अहम बात यह होती है कि इसमें कागजी कार्यवाही न के बराबर होती है और बैंक इसे देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर भी चेक नहीं करते हैं। इसमें आपके सोने के वर्तमान कीमत का 75 फीसदी तक लोन मिल सकता है। 

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लें पर्सनल लोन
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो बैंक या पोस्ट ऑफिस एफडी भी इसमें मददगार साबित हो सकती है। सोने के बाद आप फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए सबसे जल्द और आसानी से लोन ले सकते हैं। आम तौर पर इसकी ब्याज दरें फिक्स्ड डिपॉजिट की जमा दरों की तुलना में एक या दो फीसदी अधिक होती हैं।

बीमा पॉलिसियां भी दिला सकती हैं लोन
अगर आपने बीमा पॉलिसी ले रखी है तो इस पर भी लोन ले सकते हैं। इसकी ब्याज दरें पर्सनल लोन की तुलना में कम होती है। इस तरह के कर्ज में बीमा पॉलिसी को बैंक के नाम असाइन करना होता है। अगर आप कर्ज चुका देते हैं तो बैंक वापस आपके नाम पॉलिसी को री-असाइन कर देता है।

पी2पी प्लेटफॉर्म से भी ले सकते हैं लोन
पीयर-टू पीयर लेंडिंग का चलन भारत में तेजी से बढ़ रहा है। पी2पी प्लेटफॉर्म खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद लोन दे सकते हैं। हां, जोखिम के हिसाब से ब्याज दरें ज्यादा हो सकती हैं। ऊपर दिए गए विकल्पों के अलावा आप को-एप्लीकेंट के साथ लोन के लिए आवेदन कर खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद लोन ले सकते हैं।

सिबिल स्कोर को करें चेक
कई बार ऐसा होता है कि बैंक की गलती से भी आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि हर 6 महीने में एक बार अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहें। जब आप धोखाधड़ी के शिकार होते हैं तब भी आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है इसको सही करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें।

ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन कैसे ले (Kharab Cibil Par Personal Loan Details, ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन लेने की जानकारी, ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन कैसे मिलता है, ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन कैसे ले सकते है)

क्या आपका लोन कई बार अब तक रिजेक्ट हो चूका है आपके ख़राब सिबिल की वजह से ? लेकिन अब आप यहाँ है तो परेशान होने की जरुरत नहीं आज यहाँ हम जानगे ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन कैसे ले,

मेरी तरह आप भी सिर्फ 5 मिनट में Kharab Cibil Par Personal loan ले सकेंगे, इसके लिए आपको कही भागदौर करने की जरुरत नहीं ना ही आपको लोन से पहले कोई भुगतान करने की जरुरत होगी, यहाँ तक की आप ये पर्सनल लोन सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर ले सकते है,

मुझे सबसे ज्यादा कमाल ये लगा की लोन के अप्रूवल में बहुत कम समय लगता है अगर आप योग्य है, साथ ही ये लोन NBFC रजिस्टर होने वाला है, आइये विस्तार से जाने,

अनुक्रम

  • 1 ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन के फायदे | Kharab Cibil Par Personal Loan Benefits
  • 2 ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन उदाहरण | Kharab Cibil Par Personal Loan Example
  • 3 ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन | Kharab CIBIL Par Personal Loan
  • 4 ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन ब्याज और खर्च | Kharab Cibil Par Personal loan Fee & Charges
  • 5 ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन के लिए योग्यता | Kharab CIBIL Par Personal Loan Eligibility
  • 6 ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स | Kharab Cibil Par Personal Loan Documents
  • 7 ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन कहाँ मिलता है | Kharab CIBIL Par Personal Loan Kaha Milta hai
  • 8 ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन कैसे ले | Kharab CIBIL Par Personal Loan kaise le
  • 9 ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन समीक्षा | Kharab Cibil Par Personal Loan Review
  • 10 ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन के बारे में
    • 10.1 1. क्या ये ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन पुरे भारत में मिलता है ?
    • 10.2 2. क्या यहाँ बिना इनकम प्रूफ लोन मिल जायेगा ख़राब सिबिल पर ?
    • 10.3 3. लोन के पहले भुगतान करना होगा ?
    • 10.4 4. क्या ये Kharab Cibil Par Personal Loan देने वाली संस्था NBFC रजिस्टर है ?
    • 10.5 5. कितने देर में यहाँ ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन 10000 का मिलता है ?

ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन के फायदे | Kharab Cibil Par Personal Loan Benefits

  • मेरे हिसाब से सबसे बड़ा फायदा है की हमे यहाँ ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है
  • आप यहाँ 1000 से 10,000 तक लोन 6 महीनो के लिए ले सकते है
  • लोन लेने के लिए यहाँ किसी भी तरह का भागदौर करने की जरुरत नहीं, घर बैठे फोन से लोन ले सकते है
  • सिर्फ KYC करके बिना किसी इनकम प्रूफ, गारंटी और सिक्यूरिटी के लोन हमे मिल जाता है
  • ये Kharab Cibil Par Personal Loan 100% डिजिटल बिना किसी पेपरवर्क मिलता है यानी किसी भी तरह का फिजिकल डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं होगी
  • चाहे आप किसी भी शहर से हो पुरे भारत में आप इस Low CIbil Loan को आसानी से ले पाएंगे
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो महिला हो या पुरुष आसानी से इस लोन कुछ आसान स्टेप में ले सकते है
  • यहाँ किसी भी तरह का आपको जोइनिंग फीस, सालाना फीस या किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क देने की जरुरत नहीं होगी
  • कुछ आसान से स्टेप में आप सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में ये पर्सनल लोन ले सकते है
  • यहाँ पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी तरह का फिजिकल वेरिफिकेशन की जरुरत नहीं होगी
  • भुगतान आप ऑनलाइन कर सकते है कुछ मिनटों में
  • ये ख़राब सिबिल लोन NBFC रजिस्टर और RBI द्वारा एप्रूव्ड होने वाला है

दोस्तों ये है कुछ बेहतरीन फायदे अगर आप यहाँ ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन लेते है, लेकिन इसके अलवा कुछ जरुरी बातो का ध्यान भी आपको जरुर रखना चाहिए, आइये देखे,

  • जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा शुरू में यहाँ लोन बहुत ही ज्यादा कम मिलता है, तो आप एक दम से 10,000 का लोन लेने की सोच रहे है तो आपको परेशानी हो सकती है
  • बाकी के सभी पर्सनल लोन के मुकाबले ये Kharab Cibil Par Personal loan महंगा होगा, हमेशा अपनी शुझ – बुझ का इस्तेमाल करे
  • यहाँ आपको रोजाना के हिसाब से पेनालिटी देनी पड़ सकती है अगर आप लोन का भुगतान देर से करते है
  • लोन का भुगतान यहाँ देर से करने पर आपको ढेरो रिकवरी कॉल एक ही देर में आ सकते है, मतलब की एक रिकवरी कॉल को आपने सुना कुछ मिनटों में दुसरा आ सकता है इसलिए समय पर भुगतान जरुरी है

इसे भी पढ़े – [Personal Loan Without Cibil Score] Urgent ₹60000 तक घर बैठे ले

ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन उदाहरण | Kharab Cibil Par Personal Loan Example

आइये एक आसान उदाहरण से समझते हा की अगर आप यहाँ आपके ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन लेते है तो आपको इस लोन के ऊपर क्या खर्च देना पड़ सकता है, हलाकि की ये सिर्फ एक उदाहरण है आपके लोन पर ब्याज कम और ज्यादा भी हो सकता है,

  • मान लेते है आपको यहाँ Low Cibil Loan 10000 का मिल जाता है
  • आपके इस लोन के भुगतान के लिए 3 महीने का समय कम से कम आपको जरुर मिलता है
  • ब्याज यहाँ 36% तक सालाना हो सकता है तो इस हिसाब से यहाँ आपको 900 + GST ब्याज में देना होगा
  • इस पर्सनल लोन पर आपको 10% + GST प्रोसेसिंग फीस भी देना होगा जो यहाँ कुल होता है 1180 के आसपास
  • आपके खाते में आपका ये लोन आएगा करीब 8800 के आसपास
  • अब अगले 3 महीने तक आपको लोन EMI देना होगा लगभग 3666 के करीब
  • इस तरह आपने कुल भुगतान किया 11000 रुपये
  • आपको इस लोन पर कुल खर्च आया लगभग 2500 के आसपास 3 महीने में

यहाँ हमने अधिकतम ब्याज पर ये लोन देखा जो अंतिम होगा लगभग 36% तक, यहाँ ब्याज आपके लोन के हिसाब से कम और ज्यादा हो सकता है, इसलिए जब आप आवेदन दे तो अपनी जरुरत के हिसाब से इसे जरुर जाँच ले,

इसे भी पढ़े – Urgent ₹5 लाख तक Online Personal Loan घर बैठे फोन से

ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन | Kharab CIBIL Par Personal Loan

अगर आप अभी तक ये सोच रहे है की ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन कहाँ मिलता है आज कल, तो आइये सबसे पहले इसके बारे में बात करे, यहाँ हम NBFC रजिस्टर एक लोन ऐप का इस्तेमाल करेंगे आपके Kaharab Cibil Par Personal loan के लिए,

क्योंकि आज इस डिजिटल जमाने में अब आपको लोन के लिए कही जा कर लोन का आवेदन करने की जरुरत नहीं, जैसे आप शौपिंग, रिचार्ज, बुकिंग अपने फ़ोन की मदद से आसानी से कर पाते है कुछ इसी तरह आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल करके घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन दे सकते है,

घर बैठे Low CIbil Personal Loan लेने के लिए आपको बस आपके KYC डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी और आप ये पर्सनल लोन सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर आसानी से ले सकते है, ना ही कोई गारंटी और ना ही किसी भी तरह का आपको अतिरिक्त भुगतान करने की जरुरत होगी,

सिर्फ कुछ मिनटों में आपके ये पर्सनल लोन अगर आप योग्य है तो एप्रूव्ड हो जाता है और घर बैठे आप ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन ले सकते है, यहाँ जब आप शुरू में लोन आवेदन देते है तो ये संस्था बिना आपका क्रेडिट रिपोर्ट (CIBIL) देखे आपको लोन देती है जो कम से कम होता है, फिर जैसे जैसे आप भुगतान समय पर करते जाते है आपका लोन लिमिट धीरे धीरे बढ़ते जाता है

इसे भी पढ़े – 25+ NBFC Best Loan App List Urgent ₹5 लाख लोन सिर्फ KYC

ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन ब्याज और खर्च | Kharab Cibil Par Personal loan Fee & Charges

  • ब्याज – सालाना 36% तक जो की कम और ज्यादा हो सकता है
  • प्रोसेसिंग – आपके लोन पर लगभग 10% तक आपको प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है
  • पेनालिटी – लोन का भुगतान समय से ना करने पर आपको यहाँ रोजाना के हिसाब से पेनालिटी देना पड़ सकता है
  • अतिरिक्त शुल्क – जोइनिंग फीस, सालाना फीस कोई अन्य इस तरह फीस आपको यहाँ नहीं देना होगा

ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन के लिए योग्यता | Kharab CIBIL Par Personal Loan Eligibility

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • उम्र 21 से 59 तक होनी चाहिए
  • मंथली आय का जरिया होना जरुरी है
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
  • सेविंग अकाउंट
  • NACH के लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की जरुरत पड़ सकती है
  • यहाँ ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन देने वाले इस लोन ऐप की सेवा भी होनी चाहिए

ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स | Kharab Cibil Par Personal Loan Documents

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • लोन ऐप से सेल्फी ले सकते है
  • अब आपको यहाँ बैंक स्टेटमेंट की जरुरत होगी लोन लेने के लिए
  • आधार OTP चाहिए होगा लोन अग्रीमेंट को esign करने के लिए

इसे भी पढ़े – 5 मिनट में लोन Urgent ₹50000 बिना इनकम प्रूफ घर बैठे

ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन कहाँ मिलता है | Kharab CIBIL Par Personal Loan Kaha Milta hai

यहाँ हम ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन लेने के लिए के NBFC रजिस्टर संस्था के लोन ऐप का इस्तेमाल करेंगे जहाँ से हमे 10,000 तक पर्सनल लोन मिल सकता है, इस पर्सनल लोन को हम सिर्फ KYC करके ले सकते है बिना किसी भागदौर के,

दोस्तों ये पर्सनल लोन आपको सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में आसानी से मिल सकता है अगर आप योग्य है, बिना किसी भागदौर, बिना गारंटी और भुगतान के समय के साथ ये पर्सनल लोन आपको आसानी से मिल जायेगा,

  • RapidPaisa – ये लोन ऐप जो की एक NBFC रजिस्टर संस्था है जहाँ KYC और आपके बैंक स्टेटमेंट के ऊपर आपको फ़ोन से लोन मिल जाता है शुरू में ये लोन बहुत छोटा होगा जैसे जैसे आप समय पर भुगतान करेंगे आपको 10,000 तक लोन यहाँ आसानी से मिल जायेगा,

अगर कभी आपको अचानक से जरुरत पड़ती है पैसो की और आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL) किसी भी वजह से ख़राब है तो आप फ़ोन से लोन लेने के लिए इस लोन ऐप का इस्तेमाल बेशक कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे ये लोन बाकी के सभी लोन के मुकाबले ये लोन बहुत ज्यादा महँगा होगा,

इसे भी पढ़े – पैनकार्ड पर लोन Urgent ₹1 लाख तक घर बैठे सिर्फ KYC करके ले

ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन कैसे ले | Kharab CIBIL Par Personal Loan kaise le

  • इस बताये गए लोन ऐप को play store से अपने फ़ोन में ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन लेने के लिए इनस्टॉल करे
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाए
  • KYC पूरी करे जिसके लिए आपको डाक्यूमेंट्स, सेल्फी, बैंक डिटेल्स अपलोड करना होगा
  • कुछ ही देर में अगर आप योग्य है तो आपको पर्सनल लोन का ऑफर मिल जायेगा
  • इस लोन ऑफर के लिए पहले आपको आधार OTP के जरिये लोन अग्रीमेंट को esign करना होगा
  • यहाँ आपको NACH की अगर जरुरत पड़ती है तो आप इसके लिए इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है
  • अब आपका ये Kharab CIBIL Personal Loan अप्रूवल के बाद सीधा आपके खाते में आ जायेगा

हमेशा ध्यान रखे लोन का भुगतान हमेशा समय पर जरुर करे, और लोन रिकवरी कॉल और पेनालिटी से बचे,

ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन समीक्षा | Kharab Cibil Par Personal Loan Review

बेशक आप अगर किसी बैंक से पर्सनल लोन लेते है तो आपको ये लोन 18% पर ज्यादा से ज्यादा मिल जाता है, लेकिन तब जब आपका क्रेडिट स्कोर ठीक हो, तब अब जिनका CIBIL ख़राब है और आपको लोन चाहिए तो आप ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन ले सकते है यहाँ,

लेकिन यहाँ भी आपको लोन की जरुरत और ब्याज का दर हमेशा ध्यान में रखना होगा क्योंकि भुगतान तो आपको ही करना है, उम्मीद है आपको इससे आपके Kharab Cibil Par Personal Loan लेने में मदद मिलेगी,

कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन हमेशा शुभ रहे !!

इसे भी पड़े – बिना सैलरी स्लिप लोन Urgent ₹3 लाख तक सिर्फ KYC करके बिना भागदौर

ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन के बारे में

1. क्या ये ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन पुरे भारत में मिलता है ?

Ans – हां !

2. क्या यहाँ बिना इनकम प्रूफ लोन मिल जायेगा ख़राब सिबिल पर ?

Ans – बैंक स्टेटमेंट की जरुरत हो सकती है !

3. लोन के पहले भुगतान करना होगा ?

Ans – नहीं !

4. क्या ये Kharab Cibil Par Personal Loan देने वाली संस्था NBFC रजिस्टर है ?

Ans – अपने NBFC रजिस्टर लेंडिंग पार्टनर के जरिये लोन देती है !

5. कितने देर में यहाँ ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन 10000 का मिलता है ?

Ans – 5 मिनट से भी कम समय में अप्रूवल मिल जाता है !

सिविल खराब हो तो लोन कैसे लें?

यदि आपका सिबिल स्कोर ख़राब है और आपको पैसों की तुरंत जरूरत है तो बैंक से लोन के लिए आवेदन न करना बेहतर है इसलिए NBFC से लोन के लिए आवेदन करना ठीक रहेगा। क्योंकि वे कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को भी लोन देती हैं। हालांकि NBFC द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर बैंकों द्वारा दी जाने वाली पेशकश की तुलना में अधिक होती हैं।

अगर मेरा सिबिल स्कोर 650 है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?

उत्तर: पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए कोई भी बैंक/ लोन संस्थान न्यूनतम सिबिल स्कोर निर्धारित नहीं करता है। हालांकि, 750 या उससे ज़्यादा का स्कोर लोन आवेदनों के लिए अच्छा माना जाता है। इस स्कोर से लोन लेने वाले व्यक्ति की क्रेडिट योग्यता का पता चलता है और साथ ही लोन एप्लीकेशन के मंज़ूर होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

सिबिल स्कोर कम होने पर क्या लोन मिल सकता है?

अगर आपकी इनकम अच्‍छी खासी है, तो सिबिल स्‍कोर कम होने पर आप जॉइंट लोन का भी विकल्‍प चुन सकते हैं या किसी को अपना गारंटर बना सकते हैं. अगर आपके जॉइंट लोन होल्‍डर या गारंटर का सिबिल स्‍कोर अच्‍छा है तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं.

सिबिल स्कोर कितने दिन में ठीक होता है?

अब आप सोच रहे होंगे कि Cibil Score कितने दिन में Update होता है तो मैं आपको बता दूं Cibil के अनुसार आपका Cibil Score 30 से 45 दिनों में Update होता है। जिसमे कम से कम 30 दिनों का समय लगता है और ज्यादा से ज्यादा 45 दिनों का समय Update होने मे लग जाता है।