देसी गाय का दूध कैसे पहचाने? - desee gaay ka doodh kaise pahachaane?

आज कोई सी भी असली मिलना बहुत मुश्किल माना जाता है. व्यक्ति किसी भी चीज को खरीदता है तो सबसे पहले उसके मन में यही विचार आता है की क्या यह चीज असली है. क्योंकि आजकल हर चीज़ सिंथेटिक मटेरियल और केमिकल से बन रही है तो उनके असली होने में संदेह बना रहता है. आज हम आपको दूध के बारे में बताने जा रहे है. दूध में आज से ही नही बरसों से मिलावट का कार्य धडल्ले से किया जाता रहा है.

देसी गाय का दूध कैसे पहचाने? - desee gaay ka doodh kaise pahachaane?

किन्तु बात यह है कि पहले तो लोग दूध में केवल पानी की मिलावट किया करते थे. जो हमारे स्वस्थ्य के लिए हानिकारक तो होता था पर बहुत कम. या कह सकते है कि पानी मिले दूध से हमारी सेहत पर कुछ ख़ास असर नहीं पड़ता था. किन्तु बदलते जमाने साथ-साथ दूध में मिलावट करने का तरीका भी बदल गया है. पहले दूध में केवल पानी मिला हुआ रहता था किन्तु आज हालात ये है कि लोग दूध में सिंथेटिक पदार्थ मिलाने लग गये है. जिससे वे अपने दुह्द में वृद्धि कर लेते है और हमे पता ही नही चलता है की दूध में कुछ मिलाया भी गया है और हम उसी दूध को शुद्ध मानते हुए पी लेते है. दूध में मिलाये जाने वाले कुछ केमिकल तो इतने भयंकर भी होते है जिनका असर हमारी आने वाली नस्ल भी पड़ सकता है.

देसी गाय का दूध कैसे पहचाने? - desee gaay ka doodh kaise pahachaane?

आइए आज हम आपको बताते है की दूध की शुद्धता की पहचान कैसे करें–

1. दूध की पहचान करने के लिए सर्वप्रथम आप उसकी खुशबू लें यदि उस दूध में साबुन जैसी गंध आती है तो वह दूध सिंथेटिक है इसके विपरीत शुद्ध दूध में कुछ खास गंध नहीं आती है.

2. शुद्ध दूध स्वाद में हल्का मीठा होता है, जबकि नकली और सिंथेटिक दूध का स्वाद डिटर्जेंट और सोडा मिला होने के कारण कड़वा हो जाता है.

3. शुद्ध दूध को कुछ समय या 1 से अधिक दिन भी स्टोर करने पर उसका रंग नहीं बदलता, जबकि नकली दूध कुछ ही समय के बाद पीला पड़ने लगता है.

4. दूध में पानी के मिलावट की पहचान करने के के लिए दूध को एक काली सतह पर थोड़ा सा गिरा दे यदि दूध असली होगा तो उसके पीछे एक सफेद लकीर छूटेगी अन्यथा नही.

5. यदि हम शुद्ध दूध को उबालते है तो उसका रंग नही बदलता है, वहीं नकली दूध उबालने पर पीले रंग का हो जाता है.

6. दूध में पानी की मिलावट की जांच के लिए दूध को किसी चिकनी सतह जैसे लकड़ी या पत्थर की सतह पर दूध की एक या दो बूंद टपकाइये आप देखेंगे की यदि दूध शुद्ध है तो निचे की और बहने पर उसके पीछे सफ़ेद धारी जैसा निशान हो जायेगा यदि ऐसा नही होता है तो दूध अशुद्ध है.

7. यदि हम दूध को हाथो में लेकर हाथों के बीच रगड़ते है तो हमे हाथो में कोई चिकनाहट महसूस नहीं होती तो वह दूध शुद्ध है इसके विपरीत यदि हाथो में चिकनाहट होती है तो दूध अशुद्ध है यह चिकनाहट डिटर्जेंट जैसी होगी.
इसे भी देखें: रोज तांबे के बर्तन का पानी पीने से होते है ये 6 फायदे…

अगर अब तक आपको लगता है कि दूध में केवल पानी की मिलावट होती है तो आप गलत है। कई बार दूध में पानी के अलावा कई हानिकारक सामग्री जैसे साबुन, डिटर्जेंट और केमिकल्स आदि को मिलाया जाता है जिससे की दूध एकदम असली जैसा लगे। हम आपको बता रहे हैं कि रोजाना इस्तेमाल होने वाले दूध को कैसे पहचाने कि वह असली है या नकली? आइए, जानते हैं 8 टिप्स -

1 सबसे पहले दूध में पानी की मिलावट को परखने के लिए किसी लकड़ी या पत्थर पर दूध की एक या दो बूंद गिराइए। अगर दूध बहकर नीचे की तरफ गिरे और सफेद निशान बन जाए तो दूध पूरी तरह से शुद्ध है।

2 दूध में डिटर्जेंट की मिलावट को पहचानने के लिए, दूध की कुछ मात्रा को एक कांच की शीशी में लेकर जोर से हिलाइए। अगर दूध में झाग निकलने लगे तो इस दूध में डिटरर्जेंट मिला हुआ है। अगर यह झाग देर तक बना रहे, तो दूध के नकली होने में कोई संशय नही है।

3 दूध को सूंघकर देखें। अगर दूध नकली है, तो उसमें साबुन की तरह गंध आएगी, और अगर दूध असली है, तो उसमें इस तरह की गंध नहीं आती।

4 दूध को दोनों हाथों में लेकर रगड़कर देखें। अगर दूध असली है, तो सामान्य तौर पर चिकनाहट महसूस नहीं होगी। लेकिन अगर दूध नकली है, तो इसे रगड़ने पर बिल्कुल वैसी ही चिकनाहट महसूस होगी, जैसी कि डिटर्जेंट को रगड़ने पर होती है।

5 दूध को देर तक रखने पर, असली दूध अपना रंग नहीं बदलता है। जबकि दूध अगर नकली है, तो वह कुछ समय बाद पीला पड़ने लगेगा।

6 असली दूध को उबालने पर उसका रंग बिल्कुल नहीं बदलेगा, लेकिन नकली दूध का रंग उबलने पर पीला हो जाएगा।

7 सिंथेटिक दूध में अगर यूरिया मिला हुआ है, तो वह गाढ़े पीले रंग का हो जाता है।

8 स्वाद के मामले में असली दूध हल्का-सा मीठा स्वाद लिए हुए होता है, जबकि नकली दूध का स्वाद डिटर्जेंट और सोडा मिला होने की वजह से कड़वा हो जाता है।

गाय के असली दूध की पहचान कैसे करें?

अगर उसमें साबुन जैसी गंध आती है तो इसका मतलब है कि दूध सिंथेटिक है, जबकि असली दूध में कुछ खास गंध नहीं आती है. असली दूध स्टोर करने पर अपना रंग नहीं बदलता,जबकि नकली दूध कुछ वक्त के बाद पीला पड़ने लगता है. जब हम असली दूध को उबालें तो इसका रंग नहीं बदलता, वहीं नकली दूध उबालने पर पीले रंग का हो जाता है.

घर पर दूध की जांच कैसे करें?

दूध को सूंघकर देखें अगर आपके दूध में किसी तरह का सिंथेटिक होगा तो उसका पता लगाना बहुत आसान है। इसकी गंध धीरे-धीरे आने लगती है। सिंथेटिक दूध को खराब स्वाद और गंध से आसानी से पहचाना जा सकता है। कई बार इसमें साबुन की गंध आने लगती है।

कौन सी गाय का दूध सबसे अच्छा होता है?

1- साहीवाल : भारत में गाय की देसी और सबसे ज्यादा दुधारु प्रजातियों की बात करें साहीवाल नस्ल का नाम आता है। ये गाय भारत के उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में पाई जाती हैं। साहीवाल गाय एक दिन में में 15-25 लीटर तक दूध देती है। इस गाय की नस्ल भारत के अलावा पाकिस्तान में भी पाई जाती है।

दूध में पानी की पहचान कैसे करें?

चेक करें दूध में है कितना पानी दूध में पानी की मिलावट को चेक करने के लिए दूध की एक बूंद अपनी उंगली के टिप पर या या किसी झुकी हुई सतह पर रखें और उसे नीचे बहने दें। दूध यदि रुका रहता है और धीरे - धीरे बहता है, तो इसमें पानी कम है, अन्यथा इसमें पानी बहुत ज़्यादा है।