व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?

नई दिल्‍ली, टेक डेस्‍क। आज के दौर में ऐसा कोई भी स्मार्टफोन यूजर नहीं होगा जो वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल न करता हो। वॉट्सऐप मैसेंजर एप्लीकेशन को लोगों ने इतना प्यार दिया है कि इसकी जगह लेने के लिए कोई दूसरा एप्लीकेशन इसके सामने नहीं टिक पाया है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए समय-समय पर अपडेट देता रहता है, जिससे उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। हाल ही में वॉट्सऐप ने दो फीचर्स में अपडेट किया है।

वॉट्सऐप के इन दोनों फीचर्स के अपडेट से उन लोगों को आसानी होगी, जो बड़ी फाइलों को शेयर करते हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप पर ग्रुप चलाने वालों के लिए भी यह अपडेट काफी कारगर साबित होने वाला है। बता दें कि वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन 2.22.18.13 बीते 15 अगस्त को जारी किया गया है। हालांकि, यह अभी बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।

इन फीचर्स में वॉट्सऐप ने दिया अपडेट

आपको यह तो पता ही होगा कि वॉट्सऐप में चैटिंग करते हुए मैसेज पर इमोजी रिएक्शन भी दिया जा सकता है। पहले यह फीचर फेसबुक मैसेंजर और गूगल हैंगआउट जैसे एप्लीकेशन में ही था। लेकिन, अब वॉट्सऐप में भी आप मैसेज पर रिएक्शन दे सकते हैं और वह भी वॉट्सऐप के इमोजी पैनल से कोई भी इमोजी रिएक्शन दे सकते हैं।

व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?

ग्रुप एडमिन्‍स को होगी आसानी

वॉट्सऐप के नए अपडेट के बाद अब ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में अधिकतम 512 सदस्यों को जोड़ सकते हैं। पहले यह केवल 256 सदस्यों तक ही सीमित था। ऐसे में बड़ा ग्रुप चलाने वालों को दो या तीन ग्रुप बनाने पड़ते थे। हालांकि अब नए अपडेट के साथ एक ग्रुप में एक साथ 512 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है।

बड़ी फाइल शेयरिंग का झंझट खत्म

वॉट्सऐप ने दूसरे बड़े अपडेट में अपने यूजर्स के लिए फाइल शेयरिंग के लिए साइज लिमिट को बढ़ा दिया है। इस अपडेट के बाद अब यूजर्स 2 जीबी तक की फाइल शेयर कर सकते हैं। इससे पहले यह 16 एमबी तक ही सीमित थी।

वॉट्सऐप में ही अन्य बेहतरीन फीचर

आपको बता दें कि वॉट्सऐप में पेमेंट का भी एक फीचर है, जिससे आप किसी को भी यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं, बशर्ते दोनों पार्टी को वॉट्सऐप पेमेंट के लिए रजिस्टर करना होगा।

के बारे में तो आप जानते ही होंगे और यह सभी स्मार्टफोन में आप अपने देखा होगा और लोग इसका इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा करते हैं लेकिन whatsapp के साथ साथ GB Whatsapp का भी लोगों द्वारा बहुत ही यूज किया जा रहा है आज की इस पोस्ट के द्वारा GB WHATSAPP क्या है और इसका नया वर्जन कैसे हम अपडेट कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी बताऊंगा.


व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?
व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?

यह तो आप भली-भांति जानते होंगे कि जीबी व्हाट्सएप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसलिए आज मैं आपको इस post मे बताऊंगा कि gb whatsapp का नया वर्जन हम कैसे अपडेट कर सकते हैं।  यह app तो हमे playstore मे मिलेगा नहीं तो इसे कैसे बिना playstore के update कर सकते है।

विषय सूची

  • GB Whatsapp क्या है
  • जीबी व्हाट्सएप का नया वर्जन क्यों अपडेट करें
  • जीबी व्हाट्सएप को कैसे अपडेट करें (how to update gb whatsapp )
  • जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने का दूसरा तरीका

GB Whatsapp क्या है

जीबी व्हाट्सएप एक third party application है जो हमको देखने में बिल्कुल व्हाट्सएप की ही तरह दिखाई देगा लेकिन इसे व्हाट्सएप से थोड़ा बेहतर बनाने की कोशिश किया गया है।  व्हाट्सएप में तो आपको कुछ limitation देखने को मिलेंगे यानि कुछ चीजों पर प्रतिबंध लेकिन जीबी व्हाट्सएप में ऐसा बिल्कुल नहीं है इस कारण से यह थर्ड पार्टी ऐप  प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं है इस पर व्हाट्सएप की तुलना में कई एडवांस feature देखने को मिलेंगे.

जीबी व्हाट्सएप का नयावर्जन क्यों अपडेट करें

जब भी हमें कोई एप्स का लेटेस्ट फीचर को यूज करना होता है या कोई भी एप्स नया feature लाता है तो उसे अपने नए अपडेट में देता है अगर हमें जीबी व्हाट्सएप के कुछ एडवांस फीचर को और नए फीचर को यूज करना है तो हमें जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा।


जीबी व्हाट्सएप ही नहीं कोई भी ऐप के नए फीचर को यूज करने के लिए उसे अपडेट करना जरूरी होता है जिससे उसमें कुछ चेंजिंग हुए रहते हैं या कुछ प्रॉब्लम रहती है उन सब को फिक्स किया जाता है इन्हीं सब कारणों की वजह से हमें जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने की जरूरत पड़ती है.

जीबी व्हाट्सएप को कैसे अपडेट करें (how to update gb whatsapp )


इस पोस्ट में मैं आपको
जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने के दो तरीकों के बारे में बताऊंगा इन 2 तरीकों के माध्यम से आप बड़ी आसानी से जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं.

पहला तरीका

Gb Whatsapp latest version करने के लिए इस पहले तरीके में अपने आप अपने जीबी व्हाट्सएप की सेटिंग पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके जीबी व्हाट्सएप का नया वर्जन आया है कि नहीं आया है और अगर उसका नया वर्जन आया है तो update gb whatsapp वहां पर दिए गए इस ऑप्शन से इसको अपडेट कर सकते हैं।

इस तरीके के द्वारा इसे अपडेट करना बहुत ही आसान है इसमें हम चेक भी कर सकते हैं की इसका नया वर्जन आया है कि नहीं आया है और तुरंत उसे वहीं पर जीबी व्हाट्सएप अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करके इसे अपडेट कर सकते हैं.

इसके लिए आप सिंपल स्टेप फॉलो कर सकते हैं –

जीबी व्हाट्सएप की सेटिंग पर जाए उसके बाद अपडेट पर जाकर क्लिक कर दीजिए और अपनी जीबी व्हाट्सएप का अपडेट चेक कर ले.

  • व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?
    व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?
    Whatsapp ka letest version kaise download kare without…
  • व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?
    व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?
    GB Whatsapp download कैसे करे 2023-Update apk download
  • व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?
    व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?
    Whatsapp Sticker कैसे भेजे । Whatsapp sticker apps download…
  • व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?
    व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन क्या है? - vhaatsep ka letest varjan kya hai?
    FM Whatsapp Download Latest Version 2022 New(apk v8.86)

जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने का दूसरा तरीका

इसे आप सीधे इसकी वेबसाइट की मदद से अपडेट कर सकते हैं अगर वेबसाइट पर इसके लेटेस्ट वर्जन आया होगा तो उस पर क्लिक कर इसे अपडेट कर सकते हैं सबसे पहले आप इसके वेबसाइट पर जाएं latest gb whatsapp download करने के लिए या सीधे नीचे दिए गए लिंक से उस वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं या आप अपने ब्राउज़र पर भी सर्च कर सकते हैं.

GB Whatsapp downloading site

 यहां पर आपको जीबी व्हाट्सएप का नया वर्जन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक कर  इसे डाउनलोड कर ले और डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर ले और मोबाइल पर इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर इसे वेरीफाई कर ले

वेरीफाई करने के साथ इसे बड़ी आसानी से यूज कर सकते हैं.

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है इन दोनों तरीकों के द्वारा आप अपने जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं अगर आपको जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही है या आप उसे अपडेट नहीं कर पा रहे हैं या जीबी व्हाट्सएप से जुड़े हुए आपके और भी कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवाल मुझे कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

यह जानकारी भी पढे –

 

whatsapp का लेटेस्ट वर्शन कैसे डौन्लोड करे बिना playstore का जाने

Twitter से जुड़ी रोचक जानकारी पढे

Whatsapp chat और media file को एक click मे कैसे डिलीट करे

Whatsapp group मे chat का private reply कैसे करे

बिना पता चले whatsapp status कैसे देखे

Whatsapp group मे एक बार मे 5 से ज्यादा massage कैसे भेजे

इसके अलावा अपने सवाल हमें हमारे फेसबुक ग्रुप पर शेयर कर सकते हैं तो उसका तुरंत समाधान आपको जरूर मिलेगा हमारे इस वेबसाइट की  लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ कर हमारे वेबसाइट की latest post की जानकारी ले सकते हैं.

  • TAGS
  • SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Pinterest

WhatsApp

Linkedin

Telegram

Previous article5 बेहतरीन लूडो वाला game download । ludo game download free

Next articleHandwriting shudharne wala apps

Avtar Singh

http://www.mastergyanhindi.com

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

अभी नया व्हाट्सएप कौन सा चल रहा है?

GB WhatsApp APK सबसे अच्छे व्हाट्सएप मॉड में से एक है जो एंड्रॉइड डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इस APK को इंस्टॉल करने के बाद, आप कई अच्छे फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं, जो आपको ऑफिशियल व्हाट्सएप एप्लिकेशन में नहीं मिलते हैं।

2022 का जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

GB Whatsapp डाउनलोड कैसे करें.
सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में जाकर GB Whatsapp Latest Version लिखकर सर्च करें।.
यहाँ आपको कई सारे Result देखने को मिल जायेंगे। ... .
App डाउनलोड होने के बाद इसे Install करने के लिए Mobile Setting से Unknown Source को Enable करें और इसे Install करें।.

व्हाट्सएप अपडेट नहीं हो रहा है क्या करें?

WhatsApp डाउनलोड या अपडेट न कर पाने पर क्या करें.
अपने डिवाइस की सेटिंग्स पर जाएँ, फिर ऐप्लिकेशन और सूचनाएँ > Google Play स्टोर > ऐप की जानकारी > स्टोरेज > कैशे मिटाएँ पर टैप करें..
डेटा मिटाएँ > ठीक है पर टैप करें..
अपना डिवाइस रीस्टार्ट करें और WhatsApp इंस्टॉल करके देखें..

जीबी व्हाट्सएप का नया वर्जन कैसे डाउनलोड करें?

GB Website Update अगर आपको ऊपर बातये गये तरीकों को इस्तेमाल करने के बाद भी आप GB WhatsApp update नही हो रहा है तो आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर वहाँ से इसका Lates Version डाउनलोड करने के बाद उसे install करें जहाँ आपको GB WhatsApp Lates Version डाउनलोड होने का लिंक मिल जायेगा। तो इस प्रकार आप इसे अपडेट कर सकते है।