व्हाट्सएप में कोई ऑनलाइन है कैसे पता करे? - vhaatsep mein koee onalain hai kaise pata kare?

व्हाट्सएप में कोई ऑनलाइन है कैसे पता करे? - vhaatsep mein koee onalain hai kaise pata kare?
PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

व्हाट्सएप (WhatsApp) में आपके कॉन्टैक्ट में से कौन ऑनलाइन है, यह देखने का विकल्प होता है और आखिरी बार उन्होंने व्हाट्सएप (WhatsApp) कब देखा यह भी पता लगाया जा सकता है। हालांकि हर एक कॉन्टैक्ट के स्टेटस आप एक साथ नहीं देख सकते हैं, लेकिन निःसन्देह ही आप हर एक व्यक्ति का स्टेटस एक-एक करके आसानी से देख सकते हैं।

चरण

  1. व्हाट्सएप में कोई ऑनलाइन है कैसे पता करे? - vhaatsep mein koee onalain hai kaise pata kare?

    1

    व्हाट्सएप (WhatsApp) खोलें।

  2. व्हाट्सएप में कोई ऑनलाइन है कैसे पता करे? - vhaatsep mein koee onalain hai kaise pata kare?

    2

    Chats आइकन पर क्लिक करें।

  3. व्हाट्सएप में कोई ऑनलाइन है कैसे पता करे? - vhaatsep mein koee onalain hai kaise pata kare?

    3

    कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें: जिस कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेटस आप पता करना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल नाम पर क्लिक करें।

    • अगर ऐसे कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेटस आपको पता करना है, जिससे आप पहली बार बातचीत शुरू करने वाले हैं, तो आपको न्यू चैट बनाना पड़ेगा। इसके लिए ऊपरी दाहिनी तरफ मौजूद चैट बबल आइकन पर क्लिक करें।

  4. व्हाट्सएप में कोई ऑनलाइन है कैसे पता करे? - vhaatsep mein koee onalain hai kaise pata kare?

    4

    उस कॉन्टैक्ट का स्टेटस देखें: अगर वह ऑनलाइन है तो, उनके प्रोफाइल नाम के नीचे आपको “online” लिखा दिखेगा। या फिर लिखा होगा “last seen at…”

    • “Online” का मतलब है, आपको जिससे संपर्क करना है वह कॉन्टैक्ट फिलहाल ऑनलाइन है।
    • “Last seen at…” का मतलब है, आपको जिससे संपर्क करना है उस कॉन्टैक्ट ने अंतिम बार कितने बजे एप देखा है।
    • अगर आपके कॉन्टैक्ट में से कोई आपको मेसेज भेज रहा है तो, उसके प्रोफाइल नाम के नीचे “typing” or “recording audio” लिखा दिखेगा।

सलाह

  • आजकल कॉन्टैक्ट कार्ड से कॉन्टैक्ट्स का ऑनलाइन स्टेटस देखने की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। आप केवल चैट वाले पेज पर ही कॉन्टैक्ट्स का स्टेटस देख सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

Whatsapp Par Kaun Kaun Online Hai Kaise Dekhe 

इसके लिए जो भी Steps मैं यहां बता रहा हूं, इसे फॉलो करना है उसके बाद बिना किसी एप्लीकेशन को Install किये बिना ही आप व्हाट्सएप पर देख सकते हैं हमारे कितने फ्रेंड Online है और कौन-कौन Offline है. उसके बाद यह भी आप देख सकते हैं वह Person कितने बजे ऑनलाइन था।

  इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल मे Whatsapp ऐप्लिकेशन को ओपन करना है।

•  उसके बाद सेकेंड नंबर पर CHATS के ऑप्शन पर by default select रहता है. इस सेक्शन में हम व्हाट्सएप पर जितने भी मेंबर से Contact किए रहते हैं उन सभी का Profile Picture Conversation शो होता है।

  अब यहां पर आपको किसी भी Person के कन्वर्सेशन पर क्लिक करना है उसके बाद उस व्यक्ति के चैट हिस्ट्री ओपन हो जाएगा. उसके बाद प्रोफाइल पिक्चर के बगल में उस व्यक्ति की एक्टिविटी Show होगा. अगर वह Person अभी व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है तो वहां पर Online शो होगा. अगर वह अभी Whatsapp पर ऑनलाइन नहीं है तो किस समय ऑनलाइन थे, वह Last Seen यहां पर दिख जायेगा।

व्हाट्सएप में कोई ऑनलाइन है कैसे पता करे? - vhaatsep mein koee onalain hai kaise pata kare?
WhatsApp Par Kaun Kaun Online Hai Kaise Dekhe

  इस प्रकार से आप जिस भी अपने दोस्त को Message करना चाहते हैं, मैसेज करने से पहले अपने उस फ्रेंड के Conversation पर क्लिक करके यह देख सकते हैं वह व्यक्ति कब ऑनलाइन था और अगर वह Online नहीं है तो किस समय एवं किस डेट को ऑनलाइन था वह सभी यहां पर दिख जाएगा. यहां पर एक मसला है अगर सामने वाला व्यक्ति अपने Whatsapp की सेटिंग में जाकर लास्ट सीन को हाइड करके रखा है तो यहां पर कुछ भी Show नहीं होगा और आपको यह पता भी नहीं चल पाएगा वह व्यक्ति कब ऑनलाइन था और इस टाइम Online है या नहीं।

Whatsapp Last Seen Kaise Hide Kare

(1)  इसके लिए सबसे पहले Whatsapp एप्लीकेशन को ओपन करना है उसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में 3 Dots का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।

(2)  उसके बाद एक Settings का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।

(3)  फिर यहां पर Account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है. उसके बाद Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

(4)  यहां पर एक ऑप्शन मिलेगा Last Seen इस पर क्लिक करना है उसके बाद यहां पर तीन ऑप्शन शो होगा Everyone, My Contacts, Nobody

व्हाट्सएप में कोई ऑनलाइन है कैसे पता करे? - vhaatsep mein koee onalain hai kaise pata kare?
WhatsApp Last Seen Kaise Hide Kare

Everyone 

अगर यहां पर आप Everyone पर सिलेक्ट करते हैं तो हम WhatsApp पर कब ऑनलाइन आए थे यह सभी Activity कोई भी देख सकता है।

My Contacts 

अगर यहां पर My Contacts पर सिलेक्ट करते हैं तो आप व्हाट्सएप पर कब Online आये थे और कब नहीं यह सभी वही देख सकता है जिनका भी नंबर आप अपने फोन मे सेव किए है।

Nobody

इसपर अगर Select करते हैं तो आप अपने व्हाट्सएप पर कब ऑनलाइन और कब ऑफलाइन थे या सभी एक्टिविटी किसी को नहीं Show होगा. 

यहां से आप अपने व्हाट्सएप में Last Seen को Hide कर सकते हैं।

अगर आप अपने लास्ट सीन को हर किसी को दिखाना चाहते हैं तो यहां पर आपको Everyone पर सेलेक्ट कर देना है. अगर आप यह नहीं चाहते हैं हमारा Last Seen किसी को भी दिखे तो यहां पर आप Nobody पर सिलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद यहां से आपको बैक आना है।

इस पोस्ट में हमने जाना WhatsApp Par Kaun Kaun Online Hai Kaise Dekhe इसके साथ-साथ मैंने बताया WhatsApp Par Apna Last Seen Kaise Hide Kare अगर फिर भी आपका कोई Doubts या Questions हो तो आप बेझिझक नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

व्हाट्सएप में कोई ऑनलाइन है या नहीं कैसे देखें?

उस कॉन्टैक्ट का स्टेटस देखें: अगर वह ऑनलाइन है तो, उनके प्रोफाइल नाम के नीचे आपको "online" लिखा दिखेगा। या फिर लिखा होगा "last seen at…" "Online" का मतलब है, आपको जिससे संपर्क करना है वह कॉन्टैक्ट फिलहाल ऑनलाइन है। "Last seen at…" का मतलब है, आपको जिससे संपर्क करना है उस कॉन्टैक्ट ने अंतिम बार कितने बजे एप देखा है।

व्हाट्सप्प पर कौन कब ऑनलाइन आता है कैसे पता करे?

यहां दिए गए Main/Chat screen ऑप्शन को चुनें। अब Contact Online Toast विकल्प चुनें। Show contact online toast का चुनाव करें। अब आपके द्वारा चुना गया कॉन्टैक्ट जब भी ऑनलाइन आएगा तो आपको नोटिफिकेशन से पता चल जाएगा।

कौन किसको कर रहा है व्हाट्सएप मैसेज ऐसे लगाएं पता?

Start Now के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई आप्शन दिखाई देंगे ,जिसमे से आपको WhatScan के आप्शन पर क्लिक करना है . अब आप देखेंगे आपके मोबाइल पर एक Barcode आ जायेगा ,जिसे अब आपको Scan करना होगा ,उस मोबाइल से जिसका Whatsapp आप हैक करना चाहते हो . मतलब Girlfriend की मोबाइल से इस Barcode को Scan करना होगा .

किसी भी व्हाट्सएप नंबर का लास्ट सीन कैसे चेक करें?

WhatsDog App से Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें यह ऍप आपको Playstore पर नहीं मिलने वाला हैं, इसलिए गूगल पर WhatsDog Apk लिखकर सर्च करें और किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। Step-2. अब इस App को अपने मोबाइल में ओपन करें ओपन होते ही यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Enable करके Continue पर क्लिक करें