12वीं कक्षा पास करने के बाद क्या करना चाहिए? - 12veen kaksha paas karane ke baad kya karana chaahie?

12th के बाद क्या करें:- जैसे कि आप सभी जानते है 12वीं पास करने के बाद सभी छात्रों में मन में यह ख्याल आता है कि अब 12वी के बाद क्या करें ? जानकारी के लिए बता दें जिन छात्रों ने आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास की है उनके पास अपनी स्ट्रीम के अनुसार करियर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स के ऑप्शन उपलब्ध है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे आप 12वीं के बाद क्या करें ? साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के छात्र कौन-कौन से कोर्स चुन सकते है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने, 12th Ke Baad Kya Karen से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें –

ITI करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है ?

12वीं कक्षा पास करने के बाद क्या करना चाहिए? - 12veen kaksha paas karane ke baad kya karana chaahie?
12th के बाद क्या करें

Class 12th Pass करने के बाद सभी छात्रों के मन में ये ही सवाल आते है 12th के बाद क्या करें (What to do After 12th) कौन सा कोर्स चुने ? चाहे वह किसी भी शाखा का छात्र क्यों न हों। हालांकि सभी छात्र अपना करियर बेहतर बनाने के लिए बेहतर कोर्स का चुनाव करना चाहते है। लेकिन वह अपने लिए बेहतर कोर्स चुनने में कन्फ्यूज रहते है। ऐसे में बहुत से छात्र इंटरनेट का सहारा लेते है और गूगल पर सर्च करते है ? 12th के बाद क्या करें, What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने ?

ऐसे छात्रों के लिए यहाँ हम अपनी स्ट्रीम के आधार पर 12वीं के बाद किये जाने वाले कोर्स की लिस्ट उपलब्ध कराने जा रहें है। जैसे – साइंस स्ट्रीम पीसीएम छात्रों के लिए कोर्स की सूची, साइंस स्ट्रीम पीसीबी छात्रों के लिए कोर्स की सूची, कॉमर्स के छात्रों के लिए कोर्स की सूची और आर्ट्स के छात्रों के लिए कोर्स की सूची। इन सूचियों में से छात्र अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते है और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते है।

12वीं साइंस के बाद क्या करें (What to do After 12th Science Stream?)

साइंस साइड को मल्टी-डायरेक्शनल फील्ड माना जाता है। साइंस से 12वीं पास करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में जा सकते है। जिन छात्रों ने साइंस से 12वीं कक्षा पास की है उनके पास सरकारी क्षेत्र और प्राइवेट क्षेत्र में करियर बनाने के अवसर होते है। साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के पास दो विकल्प होते है जैसे – PCM और PCB है। यहां हम आपको बताएंगे अगर आप 12वीं कक्षा विज्ञान शाखा से पास करते है तो आपके पास ऐसे कौन-कौन से क्षेत्र है जिनमे आप अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है। साइंस दो भागो में विभाजित है –

  1. PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स)
  2. PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी)

PCB से पास होने वाले छात्रों के लिए कोर्स (12th के बाद क्या करें)

उम्मीदवार ध्यान दें वे छात्र जो PCB लेते है उन्हें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी विषय की पढाई करते है। इस शाखा के छात्रों का सपना मुख्यतः एक कुशल इंजीनियर बनने का होता है। यहाँ हम आपको What to do After 12th Science Stream ? से सम्बंधित कोर्स के बारे में बताने जा रहें है। जानने के लिए नीचे दी गई लिस्ट देखें। ये लिस्ट निम्न प्रकार है –

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
B.Sc इन एग्रीकल्चर 4 साल
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) 5 साल
बी. फार्मा 4 साल
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) 4.5 साल ,
1 साल की इंटर्नशिप
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) 5.5 साल ,
1 साल की इंटर्नशिप
बॉयोइंफॉर्मेटिक्स 2 साल
जेनेटिक्स 3 साल
नर्सिंग 3 साल
माइक्रोबायोलॉजी 3 साल
बायोटेक्नोलॉजी 3 साल
एनवायरनमेंटल साइंस 6 महीने से 1 साल
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) 5 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी 4 साल
बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH) 2 साल
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT) 4 साल
बीएससी इन ऑप्टोमेट्री 4 साल
बीएससी इन रेडियोग्राफी 3 साल
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) 5.5 साल
बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी 3 साल
फॉरेंसिक साइंस 3 साल
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी 4 साल , 6 महीने इंटर्नशिप
बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी 3 साल
बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी) 3 साल
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी 3 साल
बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी 2 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी 4 साल
बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी 3 साल
बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी 2 साल
B.Sc. OTT (Operation Theature Technology) 3 साल
Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology (BSALP) 4 साल
12th के बाद क्या करें

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ?

MBBS Course क्या है ? (What is MBBS Course?)

MBBS कीफुल फॉर्म Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery है। यह एक मेडिकल कोर्स है। वे इच्छुक उम्मीदवार जो डॉक्टर बनना चाहते है वे MBBS का कोर्स करके डॉक्टर बन सकते है। एमबीबीएस कोर्स 5.5 साल का है। इस कोर्स में 4.5 साल की अकेडमिक पढ़ाई कराई जाती है और उम्मीदवार को एक साल की इंटर्नशिप करनी पड़ती है।

12वीं के बाद PCM के छात्रों के लिए कोर्स की लिस्ट (List of courses for PCM students after 12th)

वे छात्र जिन्होंने कक्षा 12वीं के बाद पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) विषय से पढ़ाई की है उनके पास विभिन्न प्रकार के कोर्स करने अवसर है। यहाँ हम PCM से पास होने वाले छात्रों के लिए कोर्स की लिस्ट उपलब्ध कराने जा रहें है। ये लिस्ट निम्न प्रकार है –

1 NDA 1- Army
2- Navy
3- Air Force
2 B.Arch Diploma in
3 Bachelor Of Planning and Design
4 Technical Entry in Indian Army
5 B.E, B.Tech Merchant Navy
ME- Teacher
Engineer
Defence Direct Entry -Navy
Airforce
MS/MBA/M.Tech
UPSC
Job in Public Sector Company
6 B.Sc/BCA/BCS BCA
MCM/MBA/MCS
7 Hotel Management Degree
8 Film & Television Diploma (FTII) Film Editing Cinematography Film Processing
Job in Film Production/TV Channel
12th के बाद क्या करें

NDA कोर्स क्या है ? (What is NDA course?)

सबसे पहले आपको बता दें NDA की फुल फॉर्म National Defence Academy है। 7 दिसम्बर 1954 को भारत देश में ही NDA की स्थपना की गई। भारत देश का नागरिक NDA के लिए फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। ध्यान रहें केवल अविवाहित उम्मीदवार ही नेशनल डिफेंस अकादमी के लिए आवेदन हेतु पात्र होंगे। विवाहित उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे। साथ ही एनडीए की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें यूपीएससी द्वारा एनडीए की परीक्षा आयोजित की जाती है। NDA की परीक्षा एक साल में दो बार आयोजित की जाती है।

12वीं कक्षा पास करने के बाद क्या करना चाहिए? - 12veen kaksha paas karane ke baad kya karana chaahie?
12th के बाद क्या करें

इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड़ में किया जाता है। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है। प्रतिवर्ष 3 लाख से अधिक छात्र एनडीए की परीक्षा में भाग लेते है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को चुना जाता है और उसके बाद कम से कम 10 हजार चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार (इंटरव्यू) लिया जाता है। प्रत्येक इंटरव्यू में 300 से 350 कैडेट्स तक सलेक्ट किये जाते है। इनमे से 50 कैडेट्स नौ सेना, 50 कैडेट्स वायु सेना और बाकी कैडेट्स को एनडीए में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।

12 के बाद क्या करे Commerce (What to do After 12th Commerce Stream?)

जैसे कि आप सभी जानते है कक्षा 12वीं पास करने के बाद छात्रों को तय करना मुश्किल हो जाता है कि 12वीं के बाद क्या करें (What to do After 12th Commerce Stream) ? 12वीं के बाद आगे आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते है और कौन-कौन सी नौकरी कर सकते है इसके बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहें है। वैसे तो कॉमर्स के छात्रों का लक्ष्य पहले से ही निर्धारित होता है लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे होते है जिनका लक्ष्य निर्धारित नहीं होता है।

हालांकि अधिकतर छात्रों के मन में 12वीं के बाद कोई भी अच्छा सा कोर्स करने की इच्छा जागरूक होती है। जानकारी के लिए बता दें कॉमर्स के छात्रों के पास करियर ऑप्शन की कमी नहीं है। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है एक अच्छा कोर्स चुनना। यहाँ हम आपको कॉमर्स के छात्रों के लिए कुछ चुनिंदा कोर्स के विषय में जानकारी देने जा रहें है।

कॉमर्स स्टूडेंट के लिए कोर्स

उम्मीदवार ध्यान दें अगर आपने भी 12वीं कक्षा कॉमर्स से पास की है, तो यह जानकारी आपके लिए है। 12वीं कक्षा कॉमर्स से पास करने वाले छात्रों के पास विभिन्न प्रकार के कोर्स करने के अवसर है। यहाँ हम आपको कॉमर्स स्टूडेंट के लिए कोर्स लिस्ट उपलब्ध करा रहें है। ये लिस्ट निम्न प्रकार है –

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
कंपनी सेक्रेटरी (CS) 3 साल
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) 5 साल
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) 6 महीने से 2 साल
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS) 4 साल
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) 3 साल
बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB) 5 साल
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) 5 साल
B.Com (General) 3 साल
B.Com (Hons.) 3 साल
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) 3 साल
12th के बाद क्या करें

CA कोर्स क्या है ?

CA की फुल फॉर्म Charted Accountant है। CA Course कॉमर्स के छात्र का सपना होता है। कॉमर्स स्ट्रीम के अधिकतर छात्र चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहते है। जानकारी के लिए बता दें The Institute of Chartered Accountant of India (ICAI) द्वारा CA की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। CA का कोर्स करने के बाद आपको किसी भी कम्पनी में चार्टेड अकाउंटेंट की नौकरी कर सकते है। चार्टेड अकाउंटेंट किसी भी कंपनी के खाते, लेजर, कैशबुक और बैलेंस शीट आदि बनाने का कार्य करता है। इससे कंपनी के लेनदेन का हिसाब किताब किया जाता है।

12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें (12th Ke Baad Kya Karen Arts Stream?)

जानकारी के लिए बता दें आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद छात्रों को बहुत से करियर ऑप्शन मिल जाते है। इसके बाद छात्र आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनर्स या डिप्लोमा कर सकते है। इसके अलावा कॉम्पिटिटिव एक्जाम देकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। आर्ट्स स्ट्रीम के वे इच्छुक उम्मीदवार छात्र जो 12वीं के बाद पढ़ाई जारी रखना चाहते है उन्हें अपनी रुचि के अनुसार एक अच्छे से कोर्स का चयन करके उसमें एडमिशन लेना होगा।

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको 12th Ke Baad Kya Karen Arts Stream ? आर्ट्स स्ट्रीम वालो के लिए कोर्स लिस्ट उपलब्ध करा रहें है। जानने के लिए आप नीचे दी गई लिस्ट देख सकते है –

आर्ट्स स्ट्रीम वालो के लिए कोर्स लिस्ट (Course List for Arts Stream)

उम्मीदवार ध्यान दें अगर आप भी आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र है और 12वीं कक्षा आपने आर्ट्स से पास की है तो जानकारी के लिए बता दें आपके पास विभिन्न प्रकार के कोर्स करने के अवसर है। यहाँ हम 12वीं कक्षा आर्ट्स से पास करने वाले छात्रों के लिए कोर्स की लिस्ट उपलब्ध कराने जा रहें है। छात्र इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते है। ये लिस्ट निम्न प्रकार है –

कोर्स का नाम अवधि
बीए एलएलबी (BA LLB) 5 साल
बीएफए (Bachelor in Fine Arts) 3 साल
बीए (Bachelor of Arts) 3 साल
बीजेएमसी (Bachelor in Journalism and Mass Communication) 3 साल
टूर एंड ट्रैवल (Tour and Travel) 3 साल
बीएचएम (Bachelor in Hotel Management) 3 साल
बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Bachelor in Fashion Designing) 4 साल
इवेंट मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन एडवर्टईजिंग
12th के बाद क्या करें

बीए (Bachelor of Arts) कोर्स क्या है ?

B.A की फुल फॉर्म Bachelor of Arts है। बीए कोर्स तीन साल का होता है। 12वीं के बाद कोई भी छात्र बीए कोर्स में आसानी से एडमिशन ले सकते है। बीए करने वाले छात्रों के पास बहुत से कोर्स करने के विकल्प होते है। उम्मीदवार अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र का चयन करके जॉब कर सकते है है। बहुत से छात्र सोचते है आर्ट्स से 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए आगे पढाई के लिए कोई अच्छे ऑप्शन नहीं है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद आप बीए कोर्स जो तीन साल का है इसमें एडमिशन ले सकते है।

12वीं के बाद क्या करें 2022 से संबंधित प्रश्न/उत्तर

12वीं के बाद क्या-क्या कोर्स कर सकते है ?

कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए स्ट्रीम के आधार पर विभिन्न प्रकार के कोर्स कराये जाते है। छात्र अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते है। तीनो स्ट्रीम के कोर्स की लिस्ट हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दी है।

आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले छात्र कौन-कौन से कोर्स कर सकते है ?

आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए करियर बनाने हेतु बहुत से कोर्स करने के विकल्प उपलब्ध है। किसी भी विकल्प का चयन करके छात्र अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है। ये कोर्स है – बीए एलएलबी, बीए, बीएएफ, बीएचएम, टूर एन्ड ट्रेवल, बीजेएमसी, बेचलर इन फैशन डिजाइनिंग आदि।

साइंस स्ट्रीम को कितने भागो में बांटा गया है ?

साइंस स्ट्रीम को दो शाखा में बाँटा गया है – 1 – PCM और 2 PCB दोनों शाखाओ के छात्रों के लिए अलग-अलग कोर्स के विकल्प उपलब्ध है। पीसीएम शाखा के छात्र (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) से संबंधित कोर्स कर सकते है और पीसीबी शाखा के छात्र (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी) से संबंधित कोर्स कर सकते है।

कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र 12वीं के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते है ?

कॉमर्स शाखा से 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्र कंपनी सेक्रेटरी, चार्टेड अकॉउन्टेन्ट, बैचलर इन बिजनेस स्टडीज, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA), बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB), सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS), B.Com (General), B.Com (Hons.)आदि। जैसे कोर्स में से अपनी रुचि के अनुसार कोर्स चुन सकते है।

12वीं के बाद कौन सा कोर्स सबसे बेस्ट है ?

बारहवीं परीक्षा पास करने के बाद आप इंजीनियरिंग एवं मेडिकल जैसे कोर्स भी कर सकते है यह बेहतर भविष्य को बनाने के लिए बेस्ट कोर्स है। कॉमर्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स एमबीए ,सीए ,सीएस ,फाइनेंशियल आदि क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने, 12th के बाद क्या करें से संबंधित जानकारी साझा की है अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? PCM वालों के लिए B. Tech, B.E और B.Sc सबसे अच्छा कोर्स माना जाता हैं, वहीं PCB वालों के लिए MBBS, BDS और फार्मेसी. आर्ट्स वालों के लिए BA, BFA एवं BA LLB सबसे अच्छा कोर्स है तथा कॉमर्स वालों के लिए BBA, B.Com और CA बहुत अच्छा कोर्स है.

लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

लड़कियों के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेज.
फैशन डिजाइनिंग.
इंटीरियर डिजाइनिंग.
कंटेंट मार्केटिंग.
डिजिटल मीडिया और मार्केटिंग.
ग्राफ़िक डिजाइनिंग में डिप्लोमा.
होम साइंस में डिप्लोमा.
कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा.
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा.

सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

जॉब के लिए बेस्ट कोर्सेज.
कंटेंट मार्केटिंग राइटिंग.
एनिमेशन कोर्स.
फोटोग्राफी कोर्स.
मार्केटिंग कॉपीराइटर.
गेम प्रोग्रामर.

12वीं पास करने के बाद क्या करना चाहिए?

जिन विद्यार्थियों ने केमेस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स से 12th पास की है वे इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बना सकते हैं साथ ही आईआईटी और जेईई की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहते वे स्नातक में बी. एससी, बी. ए, कर सकते हैं और होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं।