आग की सबसे सरल परिभाषा क्या है? - aag kee sabase saral paribhaasha kya hai?

आग की सबसे सरल परिभाषा क्या है? - aag kee sabase saral paribhaasha kya hai?

  • आग की परिभाषा | Definition of Fire in Hindi !!
    • आग की उत्पत्ति !!

आग जिसे हम अग्नि के नाम से भी जानते हैं, यह एक दहनशील पदार्थो की तेज़ गति का अक्षीकरण होता है जिससे उसमे ऊष्मा , प्रकाश उत्पन्न होता है, और साथ ही कई अन्य गैसों का मिश्रण भी सम्मिलित होता है। जितने भी दहनशील पदार्थ होते है उनमे उनकी अशुद्धि के कारण आग के रंग और उसकी गति में परिवर्तन भी आ सकता है।

आग की उत्पत्ति !!

आदिकाल में आदिमानव ने जब दो पत्थरों को आपस में टकराया तो उसमे से चिनगारियाँ को उत्पन्न होते देखा, जिससे बाद में उन्होंने आग उत्पन्न करना शुरू कर दिया था। ऐसे बहुत से वैज्ञानिको का कहना है.

प्राचीन के समय में आदिमानव जंगली जानवरो को अपने दूर भगाने और अपनी रक्षा के लिए आग का प्रयोग करता था। और साथ ही अपने भोजन को उस आग के द्वारा पका कर खाना प्रारम्भ कर दिया था, तभी से आज तक इसका उपयोग हो रहा है।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

आग की परिभाषा क्या है?

ईंधन, तापमान और ऑक्सीज़न की रासायनिक प्रक्रिया से होने वाले रिएक्शन को आग कहते है। जिसके प्रज्ज्वलित होने से प्रकाश और तापमान उत्पन्न होता है। जिसमे आग और धुएं की लपटे हमें दिखाई देती है। इसे फायर कहते है।

आग किसे कहते हैं और कितने प्रकार की होती है?

धनबाद : सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को आज झारखंड अग्निशमन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों को आधारभूत जानकारी दी गई।

आग क्या है आग के प्रकार?

श्रेणी A की आग आग की इस श्रेणी मे लकडी , कागज , कपडा , जुट जैसे पदार्थ आते है । ... .
श्रेणी B की आग सामान्यत: इस श्रेणी मे डीजल , पेट्रोल , केरोसिन जैसे तरल द्रव ज्वलनशिल पदार्थों में लगी आग आती है । ... .
श्रेणी C की आग श्रेणी C की आग में LPG, CNG जैसी सभी ज्वलनशिल गैसे आती है। ... .
श्रेणी D की आग.

आग लगने के तीन कारक क्या है?

अग्नि त्रिकोण आग प्रज्वलित करने के लिये आवश्यक तीन तत्वों उष्मा, ईंधन एवं आक्सीकारक एजेंट (सामान्यतया आक्सीजन) को दर्शाता है । इन तत्वों में से किसी एक को समाप्त करके आग को बुझाया जा सकता है।