आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2022 राजस्थान? - aaeeteeaee ke phorm kab bhare jaayenge 2022 raajasthaan?

Rajasthan ITI Admission Form 2022 राजस्थान आईटीआई 2022 के Online Application form हुए शुरू: हर वर्ष की तरह कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा आईटीआई संस्थानों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है. राजस्थान के अभ्यार्थी आईटीआई संस्थानों में एडमिशन के लिए अपने आवेदन एसएसओ आईडी या आईटीआई की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. हमारे द्वारा आपको राजस्थान आईटीआई के लिए Rajasthan ITI Application Form 2022 आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है.

Contents hide

1 Rajasthan ITI Application Form 2022

2 Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

3 Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए आवेदन शुल्क

4 Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए आयु सीमा

5 Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता

6 Rajasthan ITI Admission Form 2022 General Instructions

6.1 राजस्थान आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भरने के लिए निर्देश

7 Rajasthan ITI Admission Form 2022 Documents

8 Rajasthan ITI Admission Form 2022 Documents required

9 Rajasthan ITI Admission Form 2022 Personal Details (व्यक्तिगत विवरण)

9.1 List of Important Links For Rajasthan ITI Admission Form 2022

9.1.1 Rajasthan ITI Admission Form 2022 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

9.1.2 Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

9.1.3 Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Rajasthan ITI Application Form 2022

आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2022 राजस्थान? - aaeeteeaee ke phorm kab bhare jaayenge 2022 raajasthaan?

Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 भरने के लिए डायरेक्ट लिंक आपको पर उपलब्ध करवाया गया है आप अपने आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से कर सकते हैं.

    आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2022 Rajasthan :- राजस्थान में आईटीआई के आवेदन फॉर्म हर साल भरे जाते हैं। आईटीआई के दौरान 2 साल का एक डिप्लोमा दिया जाता है। जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा पास करने के बाद या 12वीं कक्षा पास करने के बाद ले सकते हैं। दसवीं कक्षा पास करने के बाद जाती कभी भी आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं। राजस्थान आईटीआई में आवेदन करने वाले छात्रों ऑनलाइन माध्यम से डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन dte.rajasthan.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Rआईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2022 Rajasthan Iti Online Form 2022 आईटीआई फॉर्म डेट 2022 Rajasthan Rajasthan Iti Online Form 2022 आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2022 Rajasthan Iti Admission 2021 आईटीआई की फीस 2022 के बारे में बात करेंगे।

    Rajasthan ITI Online Form 2022 Important Dates

    Event

    Important Dates

    Beginning of Rajasthan ITI Admissions 2022 Application Process

    31/05/2022

    Last Date to Apply for Rajasthan ITI Admissions 2022

    07/07/2022Display of Provisional Merit List for Rajasthan ITI admission 2021To be NotifiedRound 1 Seat AllotmentTo be NotifiedRound 1 Fee Payment and ReportingTo be Notified

    Round 2 Counselling

    To be Notified

    • आईटीआई कोर्स करने के फायदे क्या है पूरी जानकारी

    Rajasthan ITI Course List:-
    1.) Architectural Assistant
    2.) Carpenter
    3.) Computer Hardware & Network Maintenance
    4.) Draughtsman (Civil)
    5.) Draughtsman (Mechanical)
    6.) Electrician
    7.) Electronic Mechanic
    8.) Fitter
    9.) Forger & Heat Treater
    10.) Foundry Man Technician
    11.) Information Communication Technology System Maintenance
    12.) Instrument Mechanic
    13.) Interior Decoration and Designing
    14.) Lift and Escalator Mechanic
    15.) Machinist
    16.) Mason (Building Constructor)
    17.) Mechanic (Tractor)
    18.) Mechanic (Refrigeration and Air-Conditioner)
    19.) Mechanic Auto Electrical and Electronics
    20.) Mechanic Diesel Engine
    21.) Mechanic Motor Vehicle
    22.) Mechanic Motor Cycle
    23.) Marine Engine Fitter
    24.) Pattern Maker
    25.) Plastic Processing Operator-
    26.) Plumber
    27.) Sheet Metal Worker-
    28.) Surveyor
    29.) Tool & Die Maker (Press Tools, Jigs & Fixtures)
    30.) Turner
    31.) Welder Old Name Welder (Gas and Electric)
    32.) Wireman

    राजस्थान आईटीआई 2022: योग्यता मानक (Eligibility Criteria):-  राजस्थान राज्य के छात्र जो आईटीआई डिप्लोमा करना चाहते हैं। वह विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान में आईटीआई डिप्लोमा के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। दसवीं पास विद्यार्थी आईटीआई का 2 साल का डिप्लोमा ले सकते हैं।

    राजस्थान आईटीआई 2022 आवेदन फीस:- राजस्थान की आईटीआई में आवेदन करने के लिए आवेदन फीस भरना अनिवार्य है। राजस्थान आईटीआई 2020 की आवेदन फीस अलग-अलग जाति वर्ग के आधार पर अलग-अलग रखी गई है। सामान्य वर्ग के लोगों के लिए राजस्थान आईटीआई आवेदन 2020 के लिए फीस मात्र ₹100 है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क ₹75 है। इसके अलावा सभी वर्गो के छात्रों से ₹100 प्रोसेसिंग चार्ज लिया जाएगा। राजस्थान आईटीआई 2021 की आवेदन इसको आप ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने के पश्चात भर सकते हैं। आवेदन फीस भरने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि आप्शन उपलब्ध करवाए गए हैं।

    राजस्थान आईटीआई  के लिए जरूरी दस्तावेज-  जो विद्यार्थी राजस्थान आईटीआई 2022 में आवेदन करना चाहता है। उस विद्यार्थी को कुछ दस्तावेज ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। राजस्थान आईटीआई 2022 के लिए जरूरी दस्तावेज नीचे निम्नलिखित रुप से दिए गए हैं।

    • 1. दसवीं या 12वीं की अंक तालिका
    • 2. मूल निवास प्रमाण पत्र
    • 3. आरक्षण श्रेणी का प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
    • 4. जाति प्रमाण पत्र
    • 5. पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड इत्यादि किसी में से एक दस्तावेज
    • 6. पासपोर्ट साइज फोटो
    • 7. हस्ताक्षर

    Rajasthan ITI Online Form 2022 के लिए आवेदन कैसे करें

    राजस्थान आईटीआई 2022 आवेदन करने के लिए आपको कई प्रकार की साधारण स्टेप को फॉलो करना होगा। इस step के आधार पर आप ऑनलाइन आईटीआई का आवेदन कर सकते हैं। यह सभी के नीचे निम्नलिखित रुप से दिये गए हैं।

    ITI का फॉर्म कब निकलेगा 2022 Rajasthan?

    Rajasthan ITI Admission 2022-23:कौशल विकास और उधमिता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राजस्थान राज्य के सभी सरकारी/निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए एडमिशन फॉर्म की प्रक्रिया 31 May 2022 से शुरू हो रही है। राजकीय और निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्र अपना एडमिशन फॉर्म 08 July 2022 तक भर सकते है।

    आईटीआई फॉर्म 2022 कब भरे जाएंगे?

    सभी छात्र जल्द से जल्द यूपी आईटीआई प्रवेश 2022 के लिए आवेदन करें। यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन तिथि 7 जुलाई 2022 से शुरू होगी, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है।

    राजस्थान आईटीआई की लास्ट डेट क्या है?

    राज्य सरकार ने प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 8 जुलाई 2022 निर्धारित की है. अजमेर (Ajmer ITI Admission) के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के उपाचार्य शैलेंद्र माथुर ने बताया कि संस्थान में सत्र 2022-23 व 2022-24 में विविध एनसीवीटी एवं एससीवीटी व्यवसायों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है.

    आईटीआई का फॉर्म कैसे भरें Rajasthan?

    आपको बता दें कि, Rajasthan ITI Online Form 2022 के तहत आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदको को sso.rajasthan.gov.in अथवा E-mitra Kiosk पर ही जाना होगा और आवेदन प्रक्रिया को सम्पन्न करना होगा।