आंख को हिंदी में क्या बोलते हैं? - aankh ko hindee mein kya bolate hain?

आँखों ही आँखों में इशारा हो गया आँखों से बड़ी कोई तराज़ू नहीं होती आँखों का था क़सूर छुरी दिल पे चल.. अंखियों के झरोखों से..... वग़ैरह आप सोच रहे होंगे कि आज हम ये कैसी बातें कर रहें. क्या करें मौसम ही कुछ ऐसा है और अभी अभी सारी दुनिया ने वैलेंटाइंस डे मनाया है और होली भी तो नज़दीक है. यह गीत अचानक ही याद नहीं आया, आप को याद हो कि पिछली बार हमने कुछ दिल वाले मुहावरे की बात की थी तो याद आया कि आख़िर दिल का क्या क़सूर था जो उसे कटघरे में खड़ा कर दिया गया. इसलिए आज बारी है आँख की है. क्या करूं एक और गीत याद आ रहा है. ‘आँखों के रस्ते तू हंसते हंसते दिल में समाने लगा है’.... अब तो गीत की बरसात होने को है और आप को हम से ज़्यादा गीत याद आ रहे होंगे लेकिन ज़री ठहरिए हम आँख से संबद्ध मुहावरों की ही बात करेंगे. भाषा वैज्ञानिकों का कहना है कि अपनी शब्दावली को आसानी के साथ तेज़ी से बढ़ाने के लिए ज़रूरी है कि उसे किसी ख़ास चीज़ से जोड़ कर देखा जाए. आप अगर चाहें तो ख़ुद इसका अभ्यास कर सकते हैं, बहुत सी तारीख़ बहुत से अंक और बहुत से फ़ोन नम्बर याद रखने वाले लोग ऐसा ही करते हैं अंकों, तारीख़ों और फ़ोन नंबरों को इसी तरह याद रखते हैं यानी अपने मन में उसे किसी ख़ास चीज़ से जोड़ कर और एक क्रम में सजा लेते हैं.

आँख की अंग्रेज़ी तो आप सभी जानते हैं Eye और इससे जुड़े शब्द Eyeball, Eyelash, Eyebrow, यानी आँखों की पुत्ली, पप्नी और भौं भी आप जानते ही हैं, आइए देखते हैं कुछ आँखों के मुहावरे अंग्रेज़ी में, हिंदी में नहीं, क्योंकि हिंदी में आपको सब मालूम है. देखते हैं नीचे दिए गए कितने मुहावरों से आप परिचित हैं? apple of one's eye (एप्पल ऑफ़ वन्स आई) यानी आँखों का तारा होना, बहुता प्यारा होना, All children were special but the youngest was the apple of his father’s eye. eye-catching (आई कैचिगं) यानी आकर्षित करने वाली, कोई भी ऐसी चीज़ जो आंखों को अपनी ओर खींच ले, जैसे She wore an eye catching low-waist jeans. in the blink of an eye (इन द ब्लिंक ऑफ़ ऐन आई) यानी फ़ौरन, तुरंत, पलक झपकते ही, जैसे She came and in the blink of an eye she was gone. इसके लिए एक और मुहावरा है in the twinkling of an eye. keep an eye on something/someone (कीप ऐन आई ऑन समथिंग, समवन) यानी निगरानी करना, नज़र रखना वग़ैरह जैसे The umpires kept an eye over the activities of the players in the field to ensure a healthy atmosphere. the naked eye (द नेकेड आई) यानी खुली आंखों से, बिना किसी उपकरण की मदद के, आसानी से देख लेना, जैसे Bacteria are too small to be seen with the naked eye. to cast/run an eye over something (टू कास्ट/रन ऐन आई ओवर समथिंग) यानी किसी चीज़ पर जलदबाज़ी में नज़र डालना, सरसरी देखना, जैसे- He should have run his eye over the message before sending it to the boss. to catch someone's eye (टू कैच समवन्स आई) यानी किसी का ध्यान आकर्षित करना, किसी की तवज्जुह पाना जैसे- It is very hard to catch the eye of the luminaries because everyone goes there with the same intention. to cry one's eyes out (टू कराई वन्स आईज़ आउट) यानी बहुत रोना, रो रो कर बेहाल होजाना, इतना रोना कि आंखें बाहर को निकल आएं जैसे- After watching the movie Tare Zameen pa my daughter cried her eyes out. इसी अर्थ के लिए एक और मुहावरा है Cry one’s heart out. to eye (टू आई) यानी लालच भरी नज़रों से देखना, पसंद की नज़र से देखना, लुभावन से देखना जैसे- As long as he kept eating his brother kept eying him. to have an eye for something (टू हैव ऐन आई फ़ॉर समथिंग) यानी अच्छी नज़र रखना, पारखी नज़र रखना, खुश सलीक़ा होना वग़ैरह जैसे- I always try to take my friend to shopping for he has an eye for quality things. to have eyes in the back of your head (टू हैव आईज़ इन द बैक ऑफ़ योर हेड) यानी अपने आस-पास क्या हो रहा है उसे जानना, पीठ पीछे की चीज़ों की ख़बर रखना. Don’t think that principal doesn’t know about our mischief he has eyes in the back of his head.

आंख = OPTIC(Noun) Usage : If you want to pursue a complaint about your GP, dentist, optician or pharmacist, contact your FHSA.

आंख = BUD(IntransitiveVerb) Usage : The hibiscus is budding!

आंख = LOCHAN(Noun) Usage : But with the touch of Lochanadasa 's poetic talent, his work was invested with a special appeal.

आँखें = EYES(Noun) उदाहरण : क्या हमने उसे नहीं दी दो आँखें,
Usage : In the eyes of the law,all are equal.

आंखों = EYEBALLS(Noun) Usage : coordinated inward rotation of the eyeballs to focus a close object

आँख का = OPHTHALMIC(Adjective) उदाहरण : तीसरी आँख का प्रतीक बनना
Usage : ophthalmic defect

आँखदार = SIGHTED(Verb) Usage : He will say, “O my Lord, why have You raised me blind, whereas I was sighted? ”

आँख लगना = DOZE OFF(Verb) Usage : After a while, Baboon started to doze off and was soon snoring gently.

आँखों से = VISUALLY(Adverb) उदाहरण : उनकी आँखों से दूर होने पर उसने चैन की साँस ली।
Usage : visually distorted

आँख मारना = WINKING(Adjective) Usage : She lit the lamp and brought it to the front verandah and set it down on the step, a tiny winking light to bless their home.

आँख की दवा = EYE DROPS(Noun) Usage : The patient is advised to use one to two drops of Patanol eye drops in his eyes twice daily.

अतः उन्होंने पहले से ही शर्त रख दी की तुम जो भी वरदान मांगोगे ,तुम्हारे पड़ोसी को अपने आप डबल मिल जाएगा। भक्त भी खांटी बिहारी -लोहियावादी -जेपीवादी डीएनए का था । इसलिए उसने भी वरदान मांगने में काइयाँपन दिखाया। झट से अपनी एक आँख फूट ... «Pravaktha.com, नवंबर 15»

शराबी पति ने पत्नी को मारा आँख में तीर

इन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की अन सिंह ने शराब के ही नशे में तीर कमान से अपनी ही पत्नी की आँख पर तीर चला दिया जो की ... प्राथमिक उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भेजा गया जहां पर उसका ऑपरेशन करके आँख से तीर निकाल दिया गया है. «News Track, नवंबर 15»

नौकरी के लिए साक्षात्कार समाप्त करने की मोदी की …

मोदी जी हमारे भी दो आँख, पैर ओर कान है । ... तो छोटे ही रहोगे , क्या गलत कहा की छोटी नौकरियों से इंटरव्यू हटायेंगे, अछि चीज़ तो दिखती नही लग गए नया टॉपिक ले के और पद छोटे बड़े ही होते है सबके २ आँख २ कान है तो क्या सबको IAS बना दिया जायेगा. «Zee News हिन्दी, अक्टूबर 15»

'किसी को स्तन से तकलीफ़, किसी को टाँग से'

किसी को मटकना अश्लील लगता है तो किसी को आँख का इशारा. किसी को स्तन से तकलीफ़ है तो किसी को टाँग से. किसी को लड़कियों का जींस पहनना अश्लील लगता है और किसी को लड़कों का चूमना. संस्कृति और अश्लीलता की लाठी का सहारा लेकर न जाने ... «बीबीसी हिन्दी, अक्टूबर 15»

लॉ कमीशन ने की फांसी की सजा खत्म करने की सिफारिश

आँख के बदले आँख का सिद्धांत हमारे संविधान की बुनियादी भावना के खिलाफ। बदले की भावना से न्यायिक तंत्र नहीं चल सकता. सारा ज़ोर फांसी पर होने की वजह से पुलिस और न्यायिक तंत्र और खुद अपराधी के सुधार जैसी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा ... «ABP News, अगस्त 15»

जब आई ड्राप की जगह आँखों में डाल बैठी फेवी क्विक

... यह हादसा आम्बुआ कस्बे के क्षेत्र में हुआ है जब दिनेश डॉकटरों की सलाह से आई ड्राप लाया और दिनेश की दिनेश की गैरमौजूदगी में पत्नी ने बच्चियों की आंखों में आई ड्राप की जगह फेवी क्विक डाल बैठी, जिससे बच्चियों की आँख चिपक और बच्चियों ... «khaskhabar.com हिन्दी, अगस्त 15»

मानसून रिटर्नस : अगले 24 घंटों में बादल के बरसते …

मौसम और मानसून आँख-मिचौनी जारी है। वहीं किसान सही समय पर फसलों की बुआई को लेकर चिंतित हैं। लगभग पिछले 10 दिनों के ब्रेक के बाद मानसून फिर से रफ्तार पकड़ी है। हालांकि जून में जहां सामान्य से 16 फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी, हालांकि वह ... «Harit Khabar, जुलाई 15»

लेस्बियन विज्ञापन एक प्रतिरोध भी है..

एक बार हेमा की आँख खुलती है और वो दोनों एक दूसरे को चूमती हैं. उस समय चूमने के दृश्य किसी पर्दे की आड़ में दिखाए जाते थे तो ये सीन भी पंखों के पीछे होता है. पक्षियों के पंख, फूल या दुपट्टे उस दौर में ऐसे सीन में काफ़ी प्रयोग किए जाते थे. «बीबीसी हिन्दी, जुलाई 15»

बेटी के संस्कार में न जा सके घायल माँ-बाप

दोनों हाथों में प्लास्टर, चेहरे और नाक पर चोट के कई निशान और एक आँख अभी पूरी खुल भी नहीं पा रही. जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती हनुमान खंडेलवाल की पत्नी शिखा बार-बार अपने बच्चों सौम्य और चिन्नी के लिए पूछ रहीं ... «बीबीसी हिन्दी, जुलाई 15»

आँख मारने पर बहनों ने सिखाया सपा नेता को सबक

इस दौरान शहादरा चुंगी इलाके में उनके बॉडीगॉर्ड में एक्टिवा से जा रही दो बहनों साध्वी पांडे और ज्योति को आँख मारी. इससे नाराज बहनों ने मोबाइल से कार की फोटो लेना शुरू कर दी, जिसके बाद बॉडीगॉर्ड ने बहनों का मोबाइल छीनकर उसे तोड़ दिया. «News Track, मई 15»

आंख को हिंदी में क्या क्या कहते हैं?

आँख या नेत्र (संस्कृत: अक्षि , नयनम् ) (अंग्रेज़ी: Eye) जीवधारियों का वह अंग है जो प्रकाश के प्रति संवेदनशील है। यह प्रकाश को संसूचित करके उसे तंत्रिका (तन्त्रिका) कोशिकाओ द्वारा विद्युत-रासायनिक संवेदों में बदल देता है।

आंख को इंग्लिश में क्या बोलेंगे?

उत्तर :- आंख को इंग्लिश में Eye कहते हैं।

उर्दू शब्द का क्या अर्थ होता है?

उर्दू का हिंदी अर्थ भाषा; ऐसी हिंदी जिसमें अरबी-फ़ारसी भाषा के शब्द अधिक मात्रा में होते हैं और जो फ़ारसी लिपि में लिखी जाती है।

आंख खराब होने के लक्षण क्या होते हैं?

नज़रअंदाज़ न करें इन लक्षणों को.
आंखों या सिर में भारीपन और धुंधला दिखाई देना।.
आंखें लाल होना और उनसे पानी आना।.
आंखों में खुजली होना.
रंगों का साफ दिखाई न देना।.
लगातार सिरदर्द की शिकायत रहना और आंखों में थकावट होना।.