आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

कछुआ पालने के फायदे – कछुआ शांतिप्रिय और लंबे समय तक जीवित रहने वाला शांत जीव होता है। पुराणों और अनेक धर्म ग्रंथों के अनुसार कछुआ सुख-समृद्धि देने वाला बताया गया है। फेंगशुई और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में कछुआ पालने का विशेष महत्व है कहा जाता है कि घर में कछुआ पालने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और व्यापार संबंधी परेशानियां दूर होती है। कछुआ धन प्राप्ति का सूचक होता है यदि किसी व्यक्ति को धन संबंधी परेशानी है तो घर में कछुआ लाना चाहिए।

ऐसा माना जाता है कि कछुआ पालने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है। भगवान विष्णु ने कच्छप(कूर्म)अवतार धारण किया था अर्थात नारायण के 24 अवतारों में से एक कच्छप अवतार(कछुए का रूप) है। क्षीरसागर में समुंद्र मंथन के समय भगवान विष्णु के कच्छप अवतार ने मंदार पर्वत को अपनी पीठ पर सम्भाला था। इस समुंद्र मंथन में 14 रत्नों की प्राप्ति हुई थी।

हिंदू धर्म में कछुए को शुभ माना जाता है और कई लोगों का मानना है कि कछुआ आयु वृद्धि मे भी सहायक होता है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कछुआ पालने के फायदे और ऐसी मान्यताएं जो विशेष रूप से कारगर है एवं लोगों में प्रचलित है। तो आइए जानते हैं कछुआ पालने के फायदे (benefits of tortoise)

कछुआ पालने के फायदे। kachua palne ke fayde.

यहां पर कुछ प्रचलित और लोगों द्वारा माने जाने वाले कछुआ पालने के फायदे बताए गए हैं जो निम्न प्रकार से है –

कछुआ सुख, समृद्धि और प्रगति का प्रतीक है।

कछुआ बिना थके निरंतर धीरे धीरे चलता रहता है इसलिए यह घर की प्रगति का प्रतीक माना गया है। इस कारण लोग पूजा पाठ करने के स्थान पर कछुए की मूर्ति रखते हैं ऐसा करने से घर में नौकरी व्यवसाय एवं अन्य कार्यों में प्रगति आती है। कछुआ धार्मिक रूप से अत्यंत शुभ माना गया है इसे घर में रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?
आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

कछुआ वास्तु शास्त्र में विशेष लाभदायक है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार फेंगशुई कछुए को उत्तर दिशा में रखने से धन लाभ होता है और शत्रु परास्त होते हैं। कछुआ व्यवसायिक क्षेत्र में विशेष लाभदायक होता है यदि आप व्यवसाय क्षेत्र से है तो अपने ऑफिस के दरवाजे पर कछुए का चित्र लगाएं ऐसा करने से व्यापार में लाभ होता है और रुके हुए कार्य जल्दी होने लगते हैं।

घर के मुख्य दरवाजे पर कछुए का चित्र लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में शांति बनी रहती है। यदि घर का कोई सदस्य बीमार हो तो दक्षिण पूर्व दिशा में कछुए का चित्र लगाना चाहिए ऐसा करने से लाभ प्राप्त होता है और घर के सदस्यों की आयु लंबी होती है।

घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

कछुआ धार्मिक रूप से अत्यंत सौभाग्यशाली माना जाता है। यह नकारात्मक ऊर्जा का नाश करने वाला बताया गया है जिस घर में कछुआ होता है वहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। माना जाता है कि कछुआ पालने से उस घर या क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। इस कारण बहुत से लोगों की कछुआ पालने की इच्छा होती है।

कछुआ रखने से निसंतान दंपति को संतान की प्राप्ति होती है।

फेंगशुई और वास्तु शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार धातु का बना हुआ ऐसा कछुआ जिसकी पीठ पर कछुए का बच्चा हो संतान प्राप्ति के लिए खास लाभदायक माना जाता है। जो दंपती संतान के सुख की कामना रखते हैं उन्हें अपने घर में ऐसा कछुआ रखना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से उस घर में जल्द ही बच्चे की किलकारियां सुनाई देती है।

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?
आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?
Turtle, कछुआ

नजर दोष और बीमारियां दूर होती है।

कछुए को घर में रखने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती और बीमारियां दूर होती है। घर में कछुआ रखने से वातावरण और घर शुद्ध व स्वच्छ बना रहता है इससे बीमारियां दूर होती हैं। माना जाता है कि कछुआ नजर दोष को खत्म कर देता है इसलिए नजर दोष के निवारण के लिए घर में कछुआ अवश्य रखें।

कछुआ से धन प्राप्ति

ऐसा कहा जाता है कि जहां कछुआ रखा जाता है वहां लक्ष्मी का आगमन होता है अधिकतर मान्यताओं के अनुसार कछुआ से धन प्राप्ति होती है। माना जाता है कि कछुआ रखने से धन की प्राप्ति होती है और घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है इसलिए जिसे धन संबंधी परेशानियां हैं उसे कछुआ रखना चाहिए। धन संबंधी परेशानियों के लिए क्रिस्टल वाला कछुआ ला सकते हैं। घर में पीतल का कछुआ रखने से फायदा मिलता है।

घर में पीतल का कछुआ रखने से व्यापार में धन लाभ और सफलता मिलती है। घर में धातु का कछुआ चांदी तांबा पीतल या अष्टधातु से निर्मित लगाना शुभ माना जाता है।

यह थे कछुआ पालने के फायदे या घर में कछुआ रखने के फायदे हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी धन्यवाद।

हिंदू धर्म में घर में कछुआ रखने को बहुत शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु का एक रूप कछुआ था. भगवान विष्णु ने कछुए का रूप धारण कर समुद्र मंथन के समय मंद्रांचल पर्वत को अपने कवच पर थामा था. कहा जाता है कि जहां कुछआ होता है, वहां लक्ष्मी का आगमन होता है. फेंगशुई में भी कछुआ रखना बेहद शुभ माना गया है. इससे घर और ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. आइए पहले जानते हैं इसके लाभ और उसके बाद इसे रखने की सही दिशा क्योंकि गलत दिशा में रखने से शुभ के बजाए अशुभ परिणाम प्राप्त होने लगते हैं.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

माना जाता है कि कछुआ रखने से धन की प्राप्ति होती है. जिसको धन संबंधी परेशानी हो तो उसे कछुआ रखने से लाभ होगा. यदि किसी को धन संबंधी परेशानी हो, तो उसे क्रिस्टल वाला कछुआ लाना चाहिए. घर में कछुआ रखने से परिवार के लोगों की उम्र लंबी होती है. साथ ही कई बीमारियों से दूर रहते हैं.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

कछुआ बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए कहा जाता है कि इसे पास रखने से नौकरी और परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है. घर में मौजूद कछुआ आपको और आपके परिवार को नजर लगाने से बचाता है. घर में कछुआ रखने से परिवार के सदस्यों के बीच में सुख- शांति बनी रहती है.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

नया व्यापार शुरू करते समय अपनी दुकान या ऑफिस में चांदी को कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है. कछुआ घर में रखने से जीवन में ऊर्जा का प्रवाह एक समान होने से स्थिरता बनी रहती है और उतार-चढ़ाव कम आते हैं.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

फेंगशुई में वस्तुओं को सही दिशा में रखने का खास निर्देश है तभी इसका पूरा लाभ मिलता है. उदाहरण के तौर पर, अगर आप फेंगशुई कछुए को गलत ढंग से रखते हैं तो इससे फायदे की जगह नुकसान हो जाएगा. आप अपनी निजी जिंदगी में ऊर्जा का अभाव महसूस करने लगेंगे इसलिए कछुए को गलत दिशा में रखने से होने वाले बुरे प्रभावों से बचने के लिए हमें कछुआ रखने की सही दिशा जरूर पता होनी चाहिए.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?


घर हो या ऑफिस, सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए चीजों को सही जगह पर रखना बहुत जरूरी है. याद रखें फेंग शुई में कछुए को संरक्षक (गार्जियन) माना जाता है क्योंकि यह चार दिव्य जीवों में से एक माना जाता है. काले रंग का कछुआ उत्तर दिशा, ग्रीन ड्रैगन पूर्व दिशा, रेड फिनिक्स को दक्षिण दिशा, सफेद चीते को पश्चिम दिशा मिली है. फेंगशुई के अनुसार ये चारों किसी भी शख्स की जिंदगी में ऊर्जा को नियंत्रित करते हैं.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

दफ्तर या घर के पिछले हिस्से (बैकयार्ड) में कछुए को रखने से अपार ऊर्जा का एहसास होगा और आप अपने सभी कार्य ठीक तरीके से कर पाएंगे.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

अगर करियर में खूब तरक्की चाहते हैं तो काले रंग के कछुए को उत्तर दिशा में रखें. ऊर्जा बढ़ने से बिजनेस और करियर में तरक्की की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

घर के मुख्य द्वार पर पश्चिम की दिशा में कछुआ रखने से सुरक्षा मिलती है.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

मूलत: कछुए को घर में 'गुड लक' के लिए रखा जाता है. लेकिन एक खास प्रकार की मादा कछुआ, जिसकी पीठ पर बच्चे कछुए भी हों, यह प्रजनन का प्रतीक होता है. जिस घर में संतान ना हो या जो दंपत्ति संतान सुख से वंचित हो, उन्हें इस प्रकार का कछुआ अपने घर में रखना चाहिए.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

काले रंग के कछुए के अलावा कई तरह के कछुए बनाए जाते हैं. इन सभी का अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. अलग-अलग तत्वों से बने कछुए ऊर्जा स्तर को अलग-अलग तरह से प्रभावित करते हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से आप कछुए का चुनाव कर सकते हैं.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

क्रिस्टल के बने हुए कछुए को या तो दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें. लकड़ी के बने हुए कछुए को पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. अगर आप कछुए को परिवार को अपने लिविंग रूम में रखना चाहते हैं तो अच्छा है क्योंकि इससे परिवार के सदस्यों के बीच मेलजोल बढ़ता है.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

कछुआ अगर मिट्टी का बना हुआ है तो उसे उत्तर-पूर्व दिशा, मध्य या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जाना चाहिए. धातु से बने हुए कछुए को उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में रख सकते हैं. हालांकि मिश्रित धातु के कछुए को उत्तर दिशा में रखना चाहिए.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

अगर कछुए को रखने से संबंधित समस्या आती है तो सबसे बेहतर होगा कि आप कछुए को मुख्य द्वार की तरफ करके रखें.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

घर में कछुआ किस दिशा में हो इस बात का ध्यान रखने के साथ-साथ, उसका मुख किस दिशा में हो यह भी जान लीजिए. अन्यथा आपको सही परिणाम हासिल नहीं होंगे. फेंग शुई के अनुसार कछुए का मुख हमेशा घर की पूर्व दिशा में होना चाहिए, यह दिशा शुभ मानी गई है.

आप घर पर जिंदा कछुआ कैसे रखते हैं? - aap ghar par jinda kachhua kaise rakhate hain?

कछुए को हमेशा जल में रखना चाहिए. इसे कछुए की धातु वाले किसी बर्तन में जल भरकर रखना चाहिए जिससे कि घर में सुख, शांति और समृद्धि आए.

जिंदा कछुआ घर में कहाँ रखे?

ऐसा माना जाता है कि कछुआ घर में सुख-समृद्धि लाता है। यह भगवान कुबेर के साथ घर के उत्तर केंद्र को नियंत्रित करता है। इसलिए इसे हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए।

घर में जिंदा कछुआ पालने से क्या होता है?

कछुए को रखने से घर के सदस्यों की उम्र भी बढ़ती है क्योंकि कछुआ भी लंबी उम्र का जीव जंतु है। कछुआ लंबे समय तक जीता है और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है, इसलिए घर या ऑफिस में इसका होना लाभदायक माना जाता है।

कछुआ जिंदा कैसे रहता है?

कछुआ कई वर्षों तक जिंदा रहने वाला जीव है. इसके शरीर पर एक कठोर शेल (कवच) होती है जिससे सभी अंगों को सुरक्षा मिलती है. कछुए के बच्चे की सही देखभाल हो तो वह कई वर्षों तक जिंदा रह सकता है. यहां तक कि 100 वर्ष से भी ज्यादा.