बालों में सीरम लगाने से क्या होता है - baalon mein seeram lagaane se kya hota hai

हेयर सीरम आपके बालों को फ्रिज फ्री बनाने का काम करता है। क्या आप इसे सही तरीके से लगाना जानती हैं? अगर नहीं, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।

क्या आपके बाल अक्सर फ्रिजी रहते हैं? क्या आप भी अपने बालों को मैनेज करने में बहुत परेशान होती हैं? अगर हां तो आपको इस्तेमाल करना चाहिए एक अच्छा हेयर सीरम। हेयर सीरम आपके बालों के लिए एक टॉनिक की तरह काम करता है, जो डल, रूखे बालों को मैनेज करता है और फ्रिजी हेयर पर बहुत अच्छे से काम करता है।

बालों की ड्राइनेस हो या स्टाइलिंग करनी हो, यह आपकी सारी समस्याओं को हल करने के लिए काफी है। हालांकि सही ढंग से सीरम न लगाया जाए तो आपके बालों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको हेयर सीरम लगाने का सही तरीका और उसे लगाते वक्त क्या गलतियां नहीं करनी है, वो बताने जा रहे हैं।

क्या है हेयर सीरम?

बालों में सीरम लगाने से क्या होता है - baalon mein seeram lagaane se kya hota hai

जैसे चेहरे के लिए फेस सीरम होता है, ठीक वैसे ही बालों के लिए हेयर सीरम ऐसे एक्टिव इंग्रीडिएंट्स से बनता है, जो बालों में गहराई से जाता है। हेयर सीरम का यूज आप फ्रिज को नियंत्रित करने, हेयर स्टाइल सेट करने और बालों को मैनेज करने के लिए कर सकती हैं। जहां तेल स्कैल्प को पोषण प्रदान करते हैं, वहीं सीरम सतह के स्तर पर काम करते हैं। बालों को क्विक फिक्स करने के लिए हेयर सीरम अच्छा विकल्प है।

हेयर सीरम खोए हुए लिपिड को फिर से भरने में मदद करते हैं, जिससे क्यूटिकुलर डैमेज को रोका जा सकता है। यह आवश्यक है कि आप समान रूप से अपने बालों पर सीरम लगाएं, विशेषकर उन हिस्सों पर जहां इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। अगर आपके केमिकली ट्रीटेड हेयर हैं तो आपको प्रोटीन युक्त सीरम चुनना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : सिल्की और शाइनी बालों के लिए रात में सोने से पहले जरूर करें ये 5 काम

हेयर सीरम का उपयोग कैसे करें?

बालों में सीरम लगाने से क्या होता है - baalon mein seeram lagaane se kya hota hai

कब लगाएं-

हेयर सीरम लगाने के कई लाभ हैं, उनमें से एक है कि वो आपके बालों का पॉल्यूशन से बचाता है। इसे अपने मॉइस्ट बालों पर यानी नहाने के बाद बालों पर लगाना चाहिए। हेयर सीरम आपके बालों पर सुरक्षा की एक परत जोड़ता है।

कैसे लगाएं-

सीरम लगाते वक्त ध्यान रखें कि आपको अपने बालों के सिरों से शुरू करना है और फिर अपनी लेंथ के मिडल तक जाएं। गलती से भी स्कैल्प पर सीरम न लगाएं क्योंकि यह आपके बालों को ऑयली बना सकता है (घर पर बनाएं एंटी हेयर फॉल सीरम )। 

हेयर सीरम लगाते वक्त न करें ये गलतियां

बालों में सीरम लगाने से क्या होता है - baalon mein seeram lagaane se kya hota hai

रोजाना न लगाएं हेयर सीरम : कई एक्सपर्ट रोजाना हेयर सीरम लगाने से मना करते हैं। जब आपके बाल जरूरत से ज्यादा फ्रिजी और अनमैनेजेबल हो तब भी आपको कुछ दिन छोड़कर ही ऑयल-बेस्ड सीरम लगाना चाहिए। 

बिना हेयर टाइप के सीरम न करें इस्तेमाल : यह सिलिकॉन बेस्ड प्रोडक्ट होता है, जो आपके बालों की कई समस्याओं को हल करता है, लेकिन सीरम को अपने हेयर टाइप के अनुसार ही आपको यूज करना चाहिए। ड्राई और फ्रिजी बाल, स्प्लिट एंड्स, थिक हेयर, डैमेज हेयर जैसी अन्य समस्याओं के लिए अलग सीरम का ही उपयोग करें।

ज्यादा हेयर सीरम न लगाएं : अगर आप सोच रही हैं कि आपके बाल ज्यादा लंबे या मोटे हैं और आपको ज्यादा सीरम लगाने की जरूरत है, तो ऐसा नहीं है। आपको सीरम कॉइन-साइज अमाउंट में लेकर ही बालों पर लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : एक्सपर्ट से जानें झड़ते बालों की देखभाल करने का खास तरीका

बिना धोए बालों पर न लगाएं : जैसा कि हमने बताया कि हेयर सीरम आपके बालों को पॉल्यूशन और डस्ट से बचाने का काम करता है। यह बालों पर सही ढंग से काम करे, इसके लिए इसे साफ और धुले बालों पर लगाना चाहिए। स्टाइलिंग से पहले डैम्प हेयर पर ही इसे लगाना चाहिए। अनवॉश्ड हेयर पर इसे न लगाएं।

सिल्की, शाइनी, फ्रिज फ्री और स्मूथ बालों के लिए हेयर सीरम जरूर लगाएं। अगर आप हेयर सीरम लगा रही हैं, तो पहले हेयर कंसर्न और हेयर टाइप आपको पता होना चाहिए।

हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करें। हेयर केयर से जुड़े ऐसे ही रोचक आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit : Freepik & Shutterstock

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

बालों में सीरम लगाने से क्या होता है - baalon mein seeram lagaane se kya hota hai

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

आज के समय में मार्केट में अलग-अलग ब्रांड्स और अलग-अलग जरूरतों के अनुसार हेयर सीरम उपलब्ध हैं लेकिन अभी भी बहुत से लोगों के मन में सवाल है कि क्या उन्हें हेयर सीरम की जरूरत है और हां, तो क्यों? जब हम कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हेयर सीरम क्यों? क्या हेयर सीरम स्कैल्प के लिए है या स्ट्रैंड्स के लिए? हेयर सीरम लगाना बालों के लिए फायदेमंद होता है क्या? अगर मैं हेयर सीरम ना लगाऊं तो क्या मेरे बाल स्वस्थ नहीं रहेंगे? इस तरह के सवाल आपमें से बहुत सी महिलाओं के मन में होते हैं इसलिए आज हम बात करेंगे हेयर सीरम से जुड़ी हर जानकारी पर। इसके उपयोग, फायदे, और आपको इसकी जरूरत क्यों है।

हेयर सीरम एक ऑयल बेस्ड हेयर केयर प्रोडक्ट है जो स्प्रे या लिक्विड फॉर्म में उपलब्ध होता है। पिछले कुछ समय में ही बाजार में जैसे हेयर सीरम ब्रैंड्स की बाढ़ आ गई है। हर कोई इन्हें खरीद रहा है और इस्तेमाल भी कर रहा है। चाहे फिर प्रोडक्ट ऑर्गेनिक हो या केमिकल बेस्ड, हर किसी के हेयर केयर रूटीन में हेयर सीरम का ज़िक्र होता है।

हेयर सीरम एक सिलिकॉन बेस्ड प्रोडक्ट है जो बालों पर एक प्रोटेक्शन लेयर बना देता है जिससे धूप, प्रदूषण, धूल-मिट्टी के कारण बालों को होने वाले नुकसान कम हो जाते हैं। इसका इस्तेमाल बालों को शैम्पू करने के बाद किया जाता है। ये आपके बालों को सुरक्षा देता है और शाइन भी। अगर आप भी इसे खरीदने के बारे में सोच रही हैं या अभी तक इसे खरीदने और इस्तेमाल करने के लिए मन नहीं बना पाई है तो हम आपकी मदद कर देते हैं। आइए जानते हैं हेयर सीरम के फायदे-

  • बालों को स्मूद और शाइनी बनाता है
  • प्रोटेक्शन देता है
  • हीटिंग टूल्स के नुकसान से बचाता है।
  • रूखे बालों को पोषण देता है

Table of Contents

बालों में सीरम लगाने से क्या होता है - baalon mein seeram lagaane se kya hota hai

  • हेयर सीरम बालों को शाइनी बनाता है
  • हेयर सीरम बालों को प्रोटेक्शन देता है
  • हेयर सीरम बालों को हीटिंग टूल्स के नुकसान से बचाता है
  • हेयर सीरम रूखे बालों को पोषण देता है
  • कैसे लगाएं हेयर सीरम

हेयर सीरम बालों को शाइनी बनाता है

बालों में सीरम लगाने से क्या होता है - baalon mein seeram lagaane se kya hota hai

इन 7 सेलेब हेयरस्टाइल्स के साथ और खूबसूरत हो सकता है वेडिंग लुक

अक्सर हमारी शिकायत होती है कि हमारे बाल रूखे सूखे यानि डल होते जा रहे हैं और इनकी शाइन खो गई है। अगर आपकी भी यही शिकायत है तो आप हेयर सीरम का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। हेयर सीरम बालों को शाइनी और रेडिएंट बनाता है। हेयर सीरम लगाने के बाद जब आपके बाल धूप या लाइट से रिफ्लेक्ट करते हैं तो शाइन करते हैं।

हेयर सीरम बालों को प्रोटेक्शन देता है

बालों में सीरम लगाने से क्या होता है - baalon mein seeram lagaane se kya hota hai

जितनी बार भी आप बाहर जाती हैं, सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आती हैं। त्वचा के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं लेकिन बालों का क्या? हेयर सीरम आपके बालों के ऊपर सुरक्षा की एक परत बनाता है जो पॉल्यूशन और सनडैमेज से बालों की रक्षा करती है।

हेयर कलरिंग से पहले जान ले ये बातें ताकि डैमेज ना हो बाल

हेयर सीरम बालों को हीटिंग टूल्स के नुकसान से बचाता है

बालों में सीरम लगाने से क्या होता है - baalon mein seeram lagaane se kya hota hai

अगर आप हेयर स्टाइल्स बनाने के लिए स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं जैसे इलेक्ट्रिक कर्लर और स्ट्रेटनर, तो भी इससे पहले आपको आपको हेयर सीरम लगाना चाहिए। हेयर सीरम आपके बालों को स्टाइलिंग के लिए तैयार करता है। इसे लगाने से हीटिंग के बाद बाल डैमेज नहीं होते और आप बेझिझक स्टाइलिंग कर सकती हैं।

हेयर सीरम रूखे बालों को पोषण देता है

शैम्पू करने के बाद केमिकल के कारण बाल ड्राय लगने लगते हैं, हेयर सीरम इन्हीं ड्राय बालों को सिल्की और स्मूद बनाता है। जब बाल डैमेज और रूखे हो जाते हैं तो उन्हें छूने का भी मन नहीं करता। ऐसे में हेयर सीरम लगाने से आप अपने बालों में वापस से जान डाल सकती हैं।

कैसे लगाएं हेयर सीरम

बालों में सीरम लगाने से क्या होता है - baalon mein seeram lagaane se kya hota hai

तो हेयर सीरम के फायदे जानने के बाद आपने इसे इस्तेमाल करने का फैसला तो कर ही लिया होगा? अगर हां, तो यह जानना भी जरूरी है कि हेयर सीरम कैसे लगाएं ताकि आपको इसके पूरे फायदे मिल सके। यह हेयर क्रीम की तरह ही लगाया जाता है। हालांकि आप हेयर सीरम को अलग-अलग तरीकों से भी लगा सकती हैं। यहां हम आपको कॉमन तरीका बता रहे हैं। हेयर सीरम बाल धोने के बाद आधे सूखे- आधे गीले यानि हल्की नमी वाले बालों पर लगाएं। शैम्पू करने के बाद बालों को टॉवल ड्राय कर लें। इसके कुछ समय के बाद सीरम की कुछ बूंदें (अपने बालों की लंबाई के अनुसार) हाथ पर लेकर इसे हथेली पर फैला लें और हथेलियों की मदद से बालों की लंबाई में सीरम लगाएं। ध्यान रखें कि इसे सामान मात्रा में बालों के सिरों पर भी लगाएं। ध्यान रखें कि आपकी स्कैल्प पर हेयर सीरम न लगकर सिर्फ बालों पर ही लगना चाहिए। अब आपके बाल स्टाइलिंग के लिए तैयार हैं।

हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप किसी विषय पर कुछ पूछना चाहती हैं तो हमें आपके सवालों के जवाब देने में खुशी होगी। आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकती हैं।

5 हेयर केयर टिप्स जो बालों को घना बनाने में करेंगे मदद 

Read iDiva for the latest in Bollywood, fashion looks, beauty and lifestyle news.

बालों में सीरम कब लगाएं?

हेयर सीरम को बालों पर उन्हें धोने के बाद लगाया जाता है। इसे किसी भी स्टाइलिंग प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले लगाया जाता है। शैंपू और कंडीशनर की तरह, ये पूरे दिन बालों में बना रहता है। इसके अलावा, ज्यादातर हेयर ऑयल की तरह ही सीरम को स्कैल्प पर नहीं लगाया जाता है बल्कि उन्हें बालों की लंबाई में लगाया जाता है।

बालों के लिए कौन सा सीरम अच्छा है?

जानें इन 10 हेयर सीरम के बारे में.
Livon Serum For Dry And Rough Hair. ये सीरम मार्को-स्मूथनर्स, आर्गन ऑयल और विटामिन ई के गुणों से भरपूर है. इससे ड्राई और रफ हेयर की प्रोबल्म से निजात पाने में मदद मिलेगी. ... .
L'Oreal Paris Extraordinary Oil Hair Serum. इस हेयर सीरम में 6 फ्लोवर ऑयल और कई तरह के ऑयल के गुण मिले हुए हैं..

बालों पर सीरम लगाने के क्या नुकसान हैं?

स्कैल्प पर लगाने की भूल न करें जिस तरह से आप तेल बालों में लगाते समय स्कैल्प पर मसाज करती हैं, उस तरह सीरम का इस्तेमाल करने की गलती न करें. सीरम बालों पर लगाया जाता है, स्कैल्प पर नहीं. स्कैल्प पर सीरम लगाने से आपके बाल चिपचिपे हो जाएंगे. ऐस में आपको अगले दिन ही शैंपू करने की जरूरत पड़ सकती है.

बालों पर सीरम का उपयोग कैसे करें?

हेयर सीरम लगाने का सही तरीका हथेली में हेयर सीरम की 4 से 5 बूंद लें और दोनों हथेलियों के बीच रगड़ें, इसके बाद बालों की लंबाई से लेकर अंत तक सीरम लगाएं। इसी तरह दूसरी तरफ के बालों पर भी हेयर सीरम लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि हेयर सीरम कम ही लगाया जाता है। लेकिन कितना लगाना है, यह आपके बालों की लंबाई पर निर्भर करता है।