ब्लड टेस्ट से प्रेगनेंसी का पता कैसे चलता है? - blad test se preganensee ka pata kaise chalata hai?

प्रेग्नेंसी के दौरान किस तरह के टेस्ट कब करवाने जरूरी होते हैं और इससे मां और बच्चे की सेहत पर क्या असर पड़ता है ये जानकारी यहां से लीजिए। 

Show

प्रेग्नेंसी वो समय है जब खुशी और घबराहट दोनों ही होती है और ज्वार-भाटे की तरह भावनाएं आती हैं। एक तरफ तो आप इतनी एक्साइटेड होती हैं कि आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है अगले ही पल आप बहुत ही गहरी सोच में डूब जाती हैं कि आखिर आगे क्या होगा। आप डॉक्टर के पास जाती हैं और डॉक्टर आपको तरह-तरह के टेस्ट्स के बारे में बताता है और आप ये सोचती हैं कि आप हेल्दी हैं तो फिर इतने टेस्ट्स और स्क्रीनिंग की जरूरत क्या है। 

पर मेडिकल रिसर्च और ट्रायल की खूबियों से अब हम बच्चों के डेवलपमेंट और उनकी सेहत को ट्रैक किया जा सकता है। ये मां और बच्चे दोनों की सेहत के लिए काफी जरूरी है। साथ ही साथ प्रेग्नेंसी अल्ट्रासाउंड चेक्स हमेशा बताते हैं कि बच्चे का विकास कैसे हो रहा है और उसकी स्थिति क्या है और ये प्रेग्नेंसी के हर ट्राइमेस्टर में होते हैं। आपको सारी जानकारी 'प्रेग्नेंसी के दौरान अल्ट्रासाउंड' नामक सेक्शन में नीचे मिलेगी। 

लैब टेस्ट्स अधिकतर ब्लड सैम्पल और यूरिन सैम्पल कलेक्शन के बाद होते हैं। 

नीचे उन टेस्ट्स के बारे में जानकारी दी गई है जो हर ट्राइमेस्टर में जरूरी होते हैं-

पहले ट्राइमेस्टर के टेस्ट्स (पहले हफ्ते से 12वें हफ्ते तक)

प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर में होने वाली मां का शरीर बहुत तेज़ी से बदलता है और आने वाले समय में एनर्जी की जरूरत को पूरा करने की तैयारी करता है। बहुत सारे शारीरिक और भावनात्मक बदलाव उसके शरीर में होते हैं। नीचे उन टेस्ट्स की लिस्ट दी गई है जो पहले ट्राइमेस्टर में जरूरी होते हैं। 

pregnancy and blood samples

इसे जरूर पढ़ें- क्‍या होता है मिड-प्रेग्‍नेंसी स्‍कैन, एक्‍सपर्ट से जानें 

नियमित ब्लड टेस्ट- 

कैसे कलेक्ट किया जाता है सैंपल? 

ये टेस्ट्स महिला की बाजू में मौजूद नस से खून के सैंपल इकट्ठा कर किए जाते हैं।  

कौन से टेस्ट्स होते हैं?

1. सीबीसी काउंट (कम्प्लीट ब्लड काउंट)- 

ये टेस्ट इस जानकारी के लिए किया जाता है कि आपके खून में मौजूद अलग-अलग सेल्स किन हालात में हैं। इसमें रेड ब्लड सेल काउंट (RBC काउट), व्हाइट ब्लड सेल काउंट (WBC काउंट) और प्लेटलेट काउंट मौजूद होते हैं।  

क्यों जरूरी है ये टेस्ट- ये आपके शरीर की हेल्थ और किसी भी तरह के एक्टिव इन्फेक्शन की जानकारी लेने के लिए जरूरी होता है। हीमोग्लोबिन, आयरन लेवल आदि की जानकारी बहुत जरूरी है ये जानने के लिए कि कहीं मां को एनीमिया तो नहीं। अगर मां को एनीमिया होता है तो तुरंत ही सप्लीमेंट्स देने शुरू किए जाते हैं। WBC वैल्यू ये बताती है कि शरीर में कोई इन्फेक्शन तो नहीं। ये आमतौर पर अन्य लक्षणों से जुड़ा भी होता है। अगर ये बढ़ा हुआ पाया जाता है तो डॉक्टर बताते हैं कि किस तरह के ट्रीटमेंट की आगे जरूरत है।  

2. ब्लड ग्रुप- 

ये टेस्ट बताता है कि आपका ब्लड ग्रुप कौन सा है जैसे A, B, AB या O

ये क्यों जरूरी है- बच्चे के पैदा होने के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपको अगर खून की जरूरत हुई तो ब्लड ग्रुप की जानकारी पहले से तैयार रहने में मदद करेगी।  

3. Rh फैक्टर टेस्ट-  

ये टेस्ट खून में rhesus फैक्टर की मौजूदगी के बारे में बताता है। ये एक प्रोटीन है जो ब्लड सेल्स में मौजूद रहता है। 

ये क्यों जरूरी है- अगर प्रोटीन मौजूद होता है तो ब्लड Rh-पॉजिटिव कहलाता है और अगर ये नहीं होता तो ब्लड Rh-नेगेटिव कहलाता है। अगर मां नेगेटिव है और बच्चा Rh-पॉजिटिव है तो शरीर में ऐसी एंटीबॉडी भी बन सकती हैं जो फीटस के लिए नुकसानदेह हो सकती है।  

pregnancy and diffeent tests

रूटीन यूरिन और यूरिन कल्चर टेस्ट्स -

कैसे कलेक्ट किया जाता है सैंपल? 

यूरिन सैम्पल आपके हेल्थ स्टेटस के बारे में काफी कुछ बताता है और बहुत जरूरी होता है। जांच के लिए ताज़ा यूरिन सैम्पल लिया जाता है।  

इसे जरूर पढ़ें- प्रेग्‍नेंट होने की प्‍लानिंग बना रही हैं तो ये स्‍टेप्‍स जरूर फॉलो करें 

क्या चेक किया जाता है? 

  • RBC की मौजूदगी- रेड ब्लड सेल्स और व्हाइट ब्लड सेल्स एक्टिव यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन की जानकारी देते हैं। 
  • यूरिन में ग्लूकोज लेवल की स्क्रीनिंग होती है ताकि जेस्टेशनल डायबिटीज का स्टेटस पता चले।
  • ब्लड और यूरिन में हाई प्रोटीन लेवल बहुत खतरनाक प्रीक्लैम्पिया (preeclampsia) की जानकारी दे सकते हैं। 
  • यूरिन कल्चर टेस्ट चेक करता है कि यूरिनरी ट्रैक्ट में किसी तरह का इन्फेक्शन या बैक्टीरिया तो मौजूद नहीं है।  
  • रिसर्चर्स के अनुसार यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन फीटस के IQ लेवल को कम कर सकते हैं।  

pregnancy and blood test

थायराइड टेस्ट- 

हमारे गले में मौजूद वॉइस बॉक्स के नीचे एक छोटा सा ग्लैंड होता है जिसे थायराइड कहते हैं। ये छोटा सा ग्लैंड बहुत ही ताकतवर हार्मोन रिलीज करता है जिसे थायराइड हार्मोन कहते हैं जिसे TSH और फ्री T4 से नापा जाता है। ये हार्मोन हमारे पूरे शरीर का मेटाबॉलिज्म रेगुलेट करता है और होने वाली मां को इस हार्मोन की जरूरत बहुत ज्यादा होती है। ये बहुत जरूरी है कि होने वाली मां के थायराइड लेवल जांचे जाएं। ये सिर्फ फर्स्ट ट्राइमेस्टर में ही नहीं बल्कि प्रेग्नेंसी के अलग-अलग चरणों में भी चेक किया जाता है। ये टेस्ट थायराइड हार्मोन की खून में मौजूदगी को टेस्ट करता है।   

क्यों है ये जरूरी- थायराइड हार्मोन के लो लेवल्स फीटल मेटाबॉलिज्म और फीटस के दिमाग के विकास पर असर करता है। इसके बहुत हाई लेवल गर्भपात का खतरा और अन्य जटिलताओं को पैदा कर सकते हैं।  

कैसे किया जाता है ये टेस्ट- TSH और फ्री T4 लेवल को जांचने के लिए ब्लड सैम्पल लिया जाता है।  

जेस्टेशनल डायबिटीज (GDM) स्क्रीन-

इंसुलिन एक ऐसा हार्मोन है जो हमारे शरीर की ग्लूकोज की जरूरत और उपलब्धता को कंट्रोल करता है। प्रेग्नेंसी एक ऐसी स्टेज है जिसमें ग्लूकोज की जरूरत कई गुना बढ़ जाती है। हमारी भारतीय शाकाहारी डाइट में कई सिंपल कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं। महिलाएं जिनके माता-पिता को डायबिटीज हुई है उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान जेस्टेशनल डायबिटीज होने का खतरा हो सकता है।  

क्यों जरूरी है ये- शरीर में बढ़े हुए शुगर लेवल अगर लंबे समय तक रहते हैं तो ये अंदरूनी अंगों को खराब कर सकते हैं, खासतौर पर किडनी को और इनका कम उपयोग मां को ब्लड शुगर की कमी महसूस करवा देता है जबकि असल मायने में खून में भरपूर शुगर होती है। इसके कारण ऐसा हो सकता है कि बच्चे को ज्यादा खाना खिला दिया जाए और बच्चा ओवरवेट हो जिससे डिलीवरी के समय अन्य तरह की परेशानियां हो सकती हैं।  

ब्लड शुगर लेवल टेस्ट- 

पहले एक स्क्रीनिंग टेस्ट होता है जिसमें RBS-रैंडम ब्लड शुगर की जांच ब्लड सैम्पल में की जाती है। ये टेस्ट इसलिए किया जाता है ताकि ब्लड में शुगर की मौजूदगी को पहचाना जा सके। अगर ब्लड में ज्यादा बढ़े हुए शुगर लेवल पाए जाते हैं तो एक ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट किया जाता है। प्रेग्नेंट मां एक शुगर सॉल्यूशन पीती है और अलग-अलग समय पर ब्लड सैम्पल लिया जाता है जो ये बताता है कि शरीर शुगर लोड पर किस तरह से रिएक्ट करेगा।  

हालांकि, HbA1c टेस्ट बहुत सटीक है और RBS टेस्ट के साथ ही इसे किया जाता है। ये टेस्ट आमतौर पर 24वें हफ्ते के बाद या प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में किया जाता है।  

विटामिन-B12 - 

विटामिन-B12 दिमाग और न्यूरोलॉजिकल विकास के लिए बहुत जरूरी है। भारतीय (खासतौर पर वेजिटेरियन डाइट) वाले लोगों को विटामिन-B12 की कमी होना आम बात है।  

ये जरूरी क्यों है- इसकी किसी भी तरह की कमी बहुत गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है जैसे स्पाइना बिफिडा (Spina bifida) या बच्चे में दिमाग और नर्व्स का खराब विकास।  

विटामिन-D - 

ये टेस्ट प्रेग्नेंट महिला की बाजू में मौजूद नसों से लिए ब्लड सैम्पल से किया जाता है।  

ये क्यों जरूरी है- इसकी किसी भी तरह की कमी कमजोर हड्डियों के विकास और नवजातों में छोटे कद जैसी समस्याओं को जन्म दे सकती है।  

इन्फेक्शन स्टेटस को चेक करने के लिए किए जाने वाले टेस्ट्स- 

हेपेटाइटिस B एंटीजन टेस्ट- हेपेटाइटिस एक तरह का लिवर इन्फेक्शन है जो संक्रमित मां से फीटस तक पहुंच सकता है। ये विकसित होते बच्चे के लिए बहुत गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकता है। 

HCV टेस्ट- ये टेस्ट हेपेटाइटिस C इन्फेक्शन की जानकारी के लिए किया जाता है। हेपेटाइटिस C मां से फीटस तक पहुंच सकता है और नवजात में बहुत गंभीर बीमारियां पैदा कर सकता है। 

रूबेला इन्फेक्शन (जर्मन मीजल्स)- इस टेस्ट में मां के खून में मौजूद किसी भी तरह की एंटीबॉडी का टेस्ट किया जाता है। ये प्रेग्नेंसी के पहले कुछ महीनों में होता है और इसमें ऐसी स्थितियों का पता लगाया जाता है कि कहीं बच्चे में गंभीर विकास से जुड़ी समस्याएं जैसे मेंटल रिटार्डेशन, आंखों और कानों का खराब काम आदि तो नहीं है। अगर ये अभी नहीं है तो क्या कभी भविष्य में ऐसा इन्फेक्शन हो सकता है। 

HTV इन्फेक्शन- AIDS हमारे लिए कोई नई टर्म नहीं है और ये एक ऐसा गंभीर संक्रमण है जिसकी जांच बहुत ही अच्छे से की जानी चाहिए। होने वाली मां की ठीक से जांच बहुत जरूरी है और HIV इन्फेक्शन शरीर के इम्यून सिस्टम पर असर डालता है और मां से बच्चे को पास होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है। 

VDRL टेस्ट/ सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज टेस्ट- वेनेरियल डिजीज रिसर्च लेबोरेटरी टेस्ट इसलिए किया जाता है ताकि सिफलिस इन्फेक्शन की जांच की जा सके। ये एक तरह का बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है जिससे कई तरह के कॉम्प्लिकेशन प्रेग्नेंसी के दौरान हो सकते हैं और ये मां से बच्चे तक भी पहुंच सकता है।  

पैरेंट्रल ब्लड ग्रुप अनुकूलता (parenteral blood group compatibility) की जांच-  

ये बहुत जरूरी है कि माता-पिता की ब्लड ग्रुप अनुकूलता की जांच की जाए क्योंकि अगर ये अनुकूल नहीं होंगे तो ऐसी संभावना हो सकती है कि बच्चे को थैलेसीमिया हो।  

दूसरे ट्राइमेस्टर से जुड़े टेस्ट्स (11-13वें हफ्ते के बीच जेस्टेशन) 

दूसरा ट्राइमेस्टर प्रेग्नेंसी का सबसे अच्छा ट्राइमेस्टर होता है जहां मां चल-फिर सकती है और फिर भी बच्चे के किक्स और हिचकियों का मज़ा ले सकती है।  

इस ट्राइमेस्टर में होने वाली मां को एक यूरिन इन्फेक्शन टेस्ट करवाना होता है ताकि मां को अगर किसी तरह का इन्फेक्शन हो रहा हो तो उसका पता लगाया जा सके। 

जेनेटिक डिसऑर्डर स्क्रीनिंग आमतौर पर होने वाले मां को करवाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, डायग्नोस्टिक टेस्ट्स सिर्फ हाई-रिस्क मरीजों के लिए ही किए जाते हैं। 

डुअल मार्कर टेस्ट/ मेटरनल सीरम स्क्रीनिंग- PAPP-A (प्रेग्नेंसी एसोसिएटेड प्लाज्मा प्रोटीन-A स्क्रीनिंग) इसलिए की जाती है ताकि किसी भी तरह की क्रोमोसोमल असमानताओं की स्क्रीनिंग की जा सके। एक प्रेग्नेंट महिला को जेनेटिक डिसऑर्डर के लिए हाई-रिस्क जोन में माना जाता है अगर वो 35 साल से ऊपर की हो या फिर परिवार में कोई जेनेटिक समस्या हो, या फिर स्क्रीनिंग टेस्ट के नतीजे सही नहीं आए हों। जब एक मेटरनल रिजल्ट असामान्य नतीजे दिखाता है तब आगे के टेस्ट किए जाते हैं। 

डाउन सिंड्रोम या अन्य जेनेटिक डिसऑर्डर के टेस्ट जैसे ट्राईसोमी 13, ट्राईसोमी 18 निम्नलिखित हैं: 

एम्नियोसेंटेसिस- एम्नियोटिक फ्लूइड या बच्चे के इर्द-गिर्द मौजूद फ्लूइड की जांच की जाती है। 

सेल-फ्री फीटल डीएनए टेस्टिंग की जाती है जिसमें मेटरनल ब्लड की जांच होती है ताकि फीटस के आस-पास किसी तरह की जेनेटिक असमानता का पता लगाया जा सके।  

विजिट 3- तीसरा ट्राइमेस्टर 

ये ट्राइमेस्टर मां और बच्चे दोनों के लिए बहुत जरूरी है और बच्चे का साइज इस ट्राइमेस्टर में बढ़ता जाता है और अब छोटा बच्चा मां के गर्भ में शेप ले रहा है। इसे अधिक न्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है और इस कारण शरीर का मेटाबॉलिज्म बदलता चला जाता है। ऐसे में शरीर में इंसुलिन प्रोडक्शन बढ़ता है। इस स्टेज पर बच्चे के सही विकास को सुनिश्चित करने के लिए ग्लूकोज स्क्रीनिंग की जाती है। ग्लूकोस टॉलरेंस टेस्ट और थायराइड स्क्रीनिंग की जाती है जो इससे पहले के सेक्शन में बताए गए हैं।  

pregnancy and ultrasound

ग्रुप B स्ट्रेप्टोकोकस टेस्ट (Group B Streptococcus test) भी किया जाता है जिससे शरीर में इन्फेक्शन स्टेट का पता लगाया जा सके। स्ट्रेप्टोकोकस टेस्ट ग्रुप B लगभग सभी हेल्दी महिलाओं की वेजाइना और रेक्टम में मौजूद होता है और कुछ दुर्लभ मामलों में अगर मां पॉजिटिव होती है तो इन्फेक्शन मां से बच्चे तक लेबर के दौरान पास हो सकता है जिससे बच्चों के IQ में समस्याएं हो सकती हैं।  

प्रेग्नेंसी के दौरान अल्ट्रासाउंड- 

अल्ट्रासाउंड को ऑब्स्ट्रेटीशियन की तीसरी आंख कहा जाता है जो प्रेग्नेंसी के परिणामों की जांच करता है और मां और बच्चे को सुरक्षित रखता है। आमतौर पर इन अल्ट्रासाउंड्स की सलाह दी जाती है- 

1. प्रारंभिक स्कैन: अगर कोई महिला अपने पीरियड्स को कुछ हफ्ते मिस कर देती है ये स्कैन कंफर्म करता है कि इंट्रा-यूटेराइन प्रेग्नेंसी है या नहीं, हार्टबीट है या नहीं, ब्लीडिंग क्यों नहीं हुई, कितने भ्रूण हैं और एक्टोपिक प्रेग्नेंसी की संभावना (यूट्रस से बाहर होने वाली प्रेग्नेंसी) को खत्म करता है। यूट्रस से बाहर होने वाली प्रेग्नेंसी मां और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक हो सकती है। 

2. 11-13 हफ्ते (NT-NB स्कैन) सोनोग्राफी: ये जरूरी है कि इसे क्रोमोसोमल और जेनेटिक असमानताओं वाले मार्कर्स का पता लगाने के लिए किया जाए। ये गंभीर फीटल कमियों के बारे में जल्दी पता लगाने के लिए की जाती है।  

3. एनोमली स्कैन/ 19 हफ्ते USG: ये प्रेग्नेंसी के दौरान की जाने वाली बहुत महत्वपूर्ण सोनोग्राफी होती है जो बच्चे के स्ट्रक्चर को सिर से लेकर पैर तक जांचती है। अगर कोई असमानताएं फीटस में दिखती हैं तो उनका पता इस अल्ट्रासाउंड में सबसे पहले लग जाता है।  

4. ग्रोथ स्कैन: 28 हफ्ते/ 34-36 हफ्ते: ये अल्ट्रासाउंड फीटल वेलबीइंग (fetal wellbeing scan) कहलाता है और ये जांचता है कि फीस की ग्रोथ सही तरह से हो रही है या नहीं, सही एम्नियोटिक फ्लूइड है या नहीं, कहीं उसे मां से खराब ब्लड सप्लाई तो नहीं मिल रही है?  

ये सभी प्रेग्नेंसी के मुख्य अल्ट्रासाउंड्स हैं। सोनोग्राफी की फ्रीक्वेंसी बढ़ सकती है अगर मां या बच्चे में हाई रिस्क फैक्टर्स हों तो। आपका डॉक्टर आपको इसके लिए गाइड करेगा।  

प्रेग्नेंसी जिंदगी में एक बार होने वाला इवेंट हो सकता है और हर प्रेग्नेंट मां इसे यादगार बनाना चाहती है और इसका पूरा लुत्फ उठाना चाहती है। डॉक्टर से नियमित जांच करवाना, खाने-पीने की आदतों की काउंसलिंग करना, अल्ट्रासाउंड स्कैन करवाना और अन्य जरूरी टेस्ट करवाना, आपको, आपके पार्टनर को और आपके छोटे बच्चे को एक सही दिशा में भेज सकते हैं और इसे सुखद अनुभव बना सकते हैं।  

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।  

डॉक्टर पूजा लोधा को उनकी एक्सपर्ट सलाह के लिए खास धन्यवाद।  

References: 

https://bpac.org.nz/bt/2011/july/pregnancy.aspx

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3985831/

https://www.nhp.gov.in/healthlyliving/pregnancy

https://www.fogsi.org/screening-for-gestational-diabetes/

https://www.cdc.gov/nutrition/InfantandToddlerNutrition/vitamins-minerals/vitamin-d.html

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4228561/

https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/noninvasive-prenatal-testing/about/pac-20384574

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

क्या ब्लड टेस्ट में प्रेगनेंसी का पता चल सकता है?

प्रेगनेंसी हार्मोन के लिए रक्त परीक्षण (blood test) यह गर्भावस्था परीक्षण hCG के लिए जाँच करता है। इस टेस्ट द्वारा urine test के मुक़ाबले और जानकारी मिल सकती है। गर्भाधान के 10 दिनों के बाद डॉक्टर अक्सर गर्भावस्था की पुष्टि करने के लिए इन परीक्षणों का आदेश देते हैं।

ब्लड टेस्ट से कितने दिन बाद प्रेगनेंसी कन्फर्म की जा सकती है?

प्रेग्नेंसी हार्मोन गर्भधारण के 10 दिन बाद ही गर्भवती महिलाओं के ब्लड और यूरीन में एचसीजी दिखाई देने लगता है. कई प्रेग्नेंसी टेस्ट भी इसी हार्मोन के जरिए गर्भावस्था डिटेक्ट करते हैं.

प्रेगनेंसी कन्फर्म कैसे होता है?

महिला के पेशाब में एचसीजी हार्मोन की उपस्थिति यह दर्शाती है कि वो गर्भवती हैं। आमतौर पर पीरियड वाले दिन से 4 से 5 दिन बाद इस किट की मदद से आप यह जांच कर सकती हैं कि आपके मूत्र में एचसीजी हार्मोन है या नहीं। कुछ महिलाओं में तो पीरियड ना आने के एक दिन बाद ही जांच करने पर रिजल्ट पॉजिटिव आ जाते हैं।

प्रेगनेंसी कन्फर्म करने के लिए बेस्ट टेस्ट कौन सा है?

अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपके शरीर की एचसीजी के लेवल का पता लगाने में कुछ समय लगेगा. वैसे तो अधिकतर महिलाएं होम प्रेग्नेंसी टेस्ट का इस्तेमाल करती हैं पर वहां कई महिलाएं रिजल्ट पाने के लिए डॉक्टर के पास जाना पसंद करती हैं. ज्यादातर मामलों में डॉक्टर आपको ब्लड टेस्ट की सलाह देती हैं क्योंकि इसे ज्यादा सटीक माना जाता है.