पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है, वो है इमरान खान. इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. पाकिस्तान में अभी तक 21 प्रधानमंत्री रहे और कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करने में सफल नहीं हुआ. वहीं पाकिस्तान के इतिहास में एक ऐसे प्रधानमंत्री भी हुए हैं, जो पहले भारत के वित्त मंत्री थे, जिनका नाम है लियाकत अली खान. लियाकत अली पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे.

Show

लियाकत अली ने आजादी और विभाजन के दौरान हिंदू-मुसलमान संबंधों को लेकर अहम भूमिका निभाई थी. लियाकत अली का जन्म पंजाब के करनाल में हुआ था, जो आज हरियाणा का हिस्सा है. बाद में इनके परिवार को यूपी के मुजफ्परनगर इलाके में बड़ी जागीर मिली. कुछ सालों पहले उनकी मुजफ्फरनगर वाली संपत्ति को लेकर काफी विवाद हुआ था. कुछ लोगों ने इस पर अपना अधिकार जताया था.

भारत का बजट किया था पेश

लियाकत अली आजाद पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे और जिन्ना के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के सबसे बड़े नेता. जब अंतरिम सरकार का गठन हुआ तो मुस्लिम लीग ने उन्हें अपने नुमाइंदे के रूप में भेजा. उन्हें पंडित नेहरू ने वित्त मंत्रालय सौंपा था. पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान ने साल 2 फरवरी 1946 में भारत का बजट पेश किया था.

उसके बाद वो 14 अगस्त 1947 से 16 अक्टूबर 1951 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे. दरअसल 16 अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी गई थी. साल 1950 में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच आठ अप्रैल 1950 को एक समझौता किया था, जिसका खास मकसद दोनों देशों में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुरक्षित करना और भविष्य में युद्ध की संभावनाओं को खत्म करना था.

हालांकि इससे कई नेता नाराज हुए. उस वक्त कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू और लियाकत अली के बीच हुए समझौते को लेकर 6 अप्रैल 1950 को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और जनसंघ की स्थापना की. बता दें कि जनसंघ ने ही बाद में बीजेपी का रूप लिया. उनकी हत्या तब पाकिस्तान की राजधानी रावलपिंडी के कंपनी बाग में ठीक उसी स्थान पर की गई थी, जहां 2007 में बेनजीर भुट्टो को गोली मारी गई थी.

Liaquat Ali Khan: पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री रहे लियाकत अली खान की आज से 70 साल पहले हत्या कर दी गई थी. खास बात ये है कि वे पाकिस्तान के पीएम बनने से पहले भारत के वित्त मंत्री भी थे.

आज पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री रहे लियाकत अली खान की पुण्यतिथि है. लियाकत अली खान की प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही साल बाद रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी. लियाकत अली खान चार वर्ष दो महीने और दो दिन तक पाकिस्‍तान के पीएम रहे. इसके बाद पाकिस्‍तान के दूसरे पीएम बने ख्‍वाजा नजीमुद्दीन और उन्‍होंने 17 अक्‍टूबर 1951 को पीएम पद की शपथ ली. खैर…. लियाकत अली खान एक ऐसे शख्स थे, जो भारत के वित्त मंत्री भी रहे और फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी.

आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये किस तरह से संभव है तो हम आपको इसकी कहानी बताते हैं. साथ ही आपको लियाकत अली खान से जुड़ी बातें भी बताएंगे, जो आपको शायद ही पहले पता होंगी.

कौन थे लियाकत अली खान?

लियाकत अली खान का जन्म 1 अक्टूबर 1895 को पंजाब के करनाल में हुआ था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की थी. मुस्लिम लीग के अग्रिम पंक्ति के नेता लियाकत अली खान पाकिस्तान आंदोलन के दौरान मुहम्मद अली जिन्ना के साथ काफी सक्रिय भी रहे. इसका फायदा उन्हें भारत-विभाजन होन पर मिला और वे पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने. वे भारत के वित्त मंत्री भी थी.

इसकी कहानी ये है कि भारत-पाकिस्तान के पूरी तरह आजाद होने से पहले अंग्रेजों के अधीन ही एक टेम्पररी सरकार बनी थी. इस सरकार में भी जवाहर लाल नेहरू ही प्रधानमंत्री थे, जो भारत के आजाद होने के बाद पहले प्रधानमंत्री बने. इस सरकार में फाइनेंस मिनिस्टर थे लियाक़त अली खान. इतना ही नहीं उन्होंने उस वक्त भारत का बजट भी पेश किया था, लेकिन इस भारत और पाकिस्तान एक ही थे. आजादी से पहले जो अंतरिम सरकार बनाई गई थी, जिसमें वित्त विभाग का कार्यभार मुस्लिम लीग के लियाकत अली के पास थे. इसके बाद 1947 में भारत-पाकिस्तान का विभाजन हो गया है और दोनों देश स्वतंत्र हो गए. इसके बाद लियाकल अली को पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री बनाया गया.

15 अगस्‍त 1947 को लियाकत अली खान ने पाकिस्‍तान के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली लेकिन 16 अक्‍टूबर 1951 को रावलपिंडी में उनकी हत्‍या कर दी गई. लियाकत अली खान चार वर्ष दो महीने और दो दिन तक पाकिस्‍तान के पीएम रहे. साल 1950 में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच आठ अप्रैल 1950 को एक समझौता किया था, जिसका खास मकसद दोनों देशों में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुरक्षित करना और भविष्य में युद्ध की संभावनाओं को खत्म करना था. हालांकि, इससे कई नेता नाराज हुए.

उस वक्त कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू और लियाकत अली के बीच हुए समझौते को लेकर 6 अप्रैल 1950 को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और जनसंघ की स्थापना की. बता दें कि जनसंघ ने ही बाद में बीजेपी का रूप लिया.

भारत पर हुआ हमला

भारत पाकिस्तान के विभाजन के बाद 1948 में पाकिस्तान ने भारत पर पहला हमला किया था, उस वक्त लियाकत अली खान ही पाकिस्तान के पीएम थे. कहा ये भी जाता है कि जिस वक्त पाकिस्तान की ओर से हमला किया गया था, तब वो इस हमले को रोक भी सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. लियाकत के मरने के 5-6 साल के अन्दर ही मिलिट्री जनरल अयूब खान ने सत्ता पलट कर दिया. और पाकिस्तान में मिलिट्री राज की शुरुआत हो गई.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (वज़ीर-ए आज़म )पाकिस्तान, इस्लामी गणतंत्र पाकिस्तान की सरकार का मुखिया होता है। राष्ट्रीय विधानसभा के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री का चयन किया जाता है। प्रधानमंत्री का ये पद पाँच वर्ष के लिए होता है। पाकिस्तान में देश का गठन होते ही प्रधान मंत्री पद बना दिया गया था। हालाँकि यहाँ की राजनीतिक अक्सर अशांत ही रही। देश के पहले पीएम की 1951 में हत्या कर दी गई और इसके बाद छह साल की अवधि में सात अलग-अलग प्रधान मंत्रियों ने पदभार ग्रहण किया पर जल्द ही सेना के एक जनरल ने तख्तापलट कर दिया और पीएम पद 1971 तक लगभग 13 साल के लिए खत्म कर दिया गया। उसके बाद फिर से प्रधान मंत्री पद को कुछ समय के लिए समाप्त कर दिया गया था। 2010 में, हालांकि, एक संशोधन हुआ जिसके बाद प्रधानमंत्री को राज्य का प्रमुख बनाने की घोषणा हुई और उसकी ताकत बढ़ाई गई। यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की सूची दी गई है। 1947 में पाकिस्तान की स्थापना के बाद से, 19 पुरुषों और महिलाओं को पीएम के रूप में नियुक्त किया गया है हालांकि किसी भी पीएम ने पाकिस्तान में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है।


1

लियाकत अली खान

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

102 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

नवाबजादा लियाक़त अली ख़ान पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री थे जिन्होंने पाकिस्तान आंदोलन के दौरान मुहम्मद अली जिन्ना के साथ कई दौरे किये। भारत के प्रथम वाणिज्य मंत्री भी थे (अंग्रेज़ो के अधीन भारत)। इनका परिवार अंग्रेजों से अच्छ... अधिक पढ़ें

2

सर ख्वाजा नजीमुद्दीन

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

94 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

खवजा नज़ीमुद्दीन (19 जुलाई 1894-22 अक्टोबर 1964) पाकिस्तान के दूसरे गवनर जेर्नल थे। बाद में वो पाकिस्तान के दूसरे प्रधानमंत्री भी बने।

3

मोहम्मद अली बोगरा

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

91 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

मुहम्मद अली बोगरा (1909-1963) पाकिस्तान के तीसरे प्रधानमंत्री थे। कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंसी कॉलेज में अपनी शिक्षा के बाद, उन्होंने मुस्लिम लीग के मंच पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और 1940 के दशक में बंगाल के... अधिक पढ़ें

4

चौधरी मोहम्मद अली

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

86 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

चौधरी मुहम्मद अली (1905-1980) पाकिस्तान के चोथे प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म जालंधर में हुआ (जो अब भारत में है) | उन्होने अपनी सिक्षा पंजाब यूनिवर्सिटी से पूरी की। वो ब्रिटिश काल के दौरान सबसे बड़े पद पे (मुसलमानो मे) थे।

5

हुसैन शहीद सुहरावर्दी

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

83 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

हुसैन शहीद सुहरावर्दी एक बंगाली राजनेता और एक वकील थे, जो पाकिस्तान के पांचवें प्रधानमंत्री थे, 12 सितंबर 1956 को 1195 अक्टूबर 1951 को उनके इस्तीफे तक उनकी नियुक्ति से सेवा कर रहे थे।  

Related :

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

भारत के प्रधानमंत्री

6

इब्राहिम इस्माइल चुंदरीगर

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

79 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

इब्राहिम इस्माइल चनदरीगर, एक पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ एवं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री थे। वे 1897 में अहमदाबाद में पैदा हुए थे। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की और तत्पश्चात अहमदाबाद में उन्हो... अधिक पढ़ें

7

सर फिरोज खान नून

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

76 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

फिरोज खान नून, एक पाकिस्तानी राजनेता, एवं पाकिस्तान के 7वें प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म 7 मई 1893 ई। को पाकीसतान के जिला सरगोधा की तहसील भलवाल के गांव हमोकह में हुआ था। वह सिर मोहम्मद हेयान नून के पुत्र थे। उनहोंने प्रार... अधिक पढ़ें

8

नुरुल अमीन

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

72 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

नूरुल अमीन पाकिस्तान के आठवें प्रधान मन्त्री थे। उनका जन्म सन् 1893 में हुआ था। वे पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सदस्य थे व 7 दिसंबर 1971 से 20 दिसंबर 1971 तक पाकिस्तान के प्रधान मंत्री रहे। उनका निधन 1974 में हुआ।

9

जुल्फिकार अली भुट्टो

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

68 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो (जन्म: 5 जनवरी 1928 - मौत: 4 अप्रैल 1979) पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री थे। वे 1973 से 1977 तक प्रधानमंत्री रहे और इससे पहले अय्यूब ख़ान के शासनकाल में विदेश मंत्री रहे थे। लेकिन अय्यूब ख़ान से मतभेद होने... अधिक पढ़ें

10

मुहम्मद खान जुनेजो

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

65 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

मोहम्मद खान जुनेजो, एक कद्दावर सिंधी राजनेता एवं पाकिस्तान के दसवें प्रधानमंत्री थे। वे 18 अगस्त 1932 को पैदा हुए। वे सिंध प्रांत के क्षेत्र संधड़िय में पैदा हुए। ब्रिटेन से कृषि में डिप्लोमा प्राप्त किया। राजनीतिक जीवन शुरू इक्कीस साल की उम्र से किया और 1962 में वे सानघड़ ​​से पश्चिमी पाकिस्तान की विधानसभा के सदस्य मनषब किये गए। जुलाई 1963 ई। में वे पश्चिमी पाकिस्तान का मंत्री बनाया गया।

11

बेनज़ीर भुट्टो

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

61 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

पहला कार्यकाल - (2 December 1988 से 6 August 1990) बेनज़ीर भुट्टो (जन्म 21 जून 1953,कराची- मृत्यु 27 दिसम्बर 2007,रावलपिंडी) पाकिस्तान की 11वीं (1988 में) व 13वीं (1993 में) प्रधानमंत्री थीं। रावलपिंडी में एक राजनैतिक रैली क... अधिक पढ़ें

Related :

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

भारत के राष्ट्रपति

12

नवाज शरीफ

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

57 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

पहला कार्यकाल - (6 November 1990 से 18 July 1993) मियां मोहम्मद नवाज़ शरीफ़ (जन्म लाहौर; 25 दिसम्बर 1949), पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के वरिष्ठ नेता है। वे दो बार पहले भी प्रधानमन्त्री रह चुके ह... अधिक पढ़ें

13

बेनज़ीर भुट्टो

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

54 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

दूसरा कार्यकाल – (19 October1993 से 5 November 1996)

पहला कार्यकाल - (2 December 1988 से 6 August 1990) बेनज़ीर भुट्टो (जन्म 21 जून 1953,कराची- मृत्यु 27 दिसम्बर 2007,रावलपिंडी) पाकिस्तान की 11वीं (1988 में) व 13वीं (1993 में) प्रधानमंत्री थीं। रावलपिंडी में एक राजनैतिक रैली क... अधिक पढ़ें

14

नवाज शरीफ

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

53 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

दूसरा कार्यकाल – (17 February 1997 से 12 October 1999)

पहला कार्यकाल - (6 November 1990 से 18 July 1993) मियां मोहम्मद नवाज़ शरीफ़ (जन्म लाहौर; 25 दिसम्बर 1949), पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के वरिष्ठ नेता है। वे दो बार पहले भी प्रधानमन्त्री रह चुके ह... अधिक पढ़ें

15

मीर ज़फ़रुल्लाह ख़ान जमाली

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

52 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

मीर ज़फ़रुल्लाह खान जमाली पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हैं। वह एक जनवरी 1944 को बलूचिस्तान के जिला नसीरआबाद के गांव रोझान जमाली में पैदा हुए। प्रारंभिक शिक्षा रोझान जमाली में ही प्राप्त की। बाद में सेंट लॉरेंस... अधिक पढ़ें

16

चौधरी शुजात हुसेन

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

50 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

चौधरी शुजात हुसैन, पाकिस्तान के 16वें प्रधान मंत्री थे। गुजरात से उद्भव वे अस्थायी समय के लिये शौकत अज़ीज़ को समायोजित करने के लिये प्रधान मन्त्रि बने। वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग के प्रस्तुत और निर्भर समूह अध्यक्ष बन कर अपना सेवा दे रहे हैं।

17

शौकत अज़ीज़

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

46 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

शौकत अज़ीज़ पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री, वित्त मंत्री, राजनेता और वित्त विशेषज्ञ हैं। वे अक्टूबर 1999 में पाकिस्तान के वित्त मंत्री बने, तथा जबकि 6 जून 2004 को पूर्व प्रधान मंत्री मीर जफरुल्लाह खान जमाली ने इस्तीफा दे दिया था, तबतक इस पद पर विराजमान रहें। इसके अलावा उन्होंने अगस्त 2004 से नवंबर 2007 तक पाकिस्तान के अन्तरिम प्रधानमंत्री का पद संभाला था।

18

यूसुफ़ रज़ा गिलानी

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

42 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

यूसुफ रज़ा गिलानी पाकिस्तान के एक राजनितिज्ञ हैं। वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे। पाकिस्तान की राष्ट्रीय विधानसभा में वे पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी से संबद्ध सदस्य के रूप में पंजाब (पाकिस्तान) के NA-151 निर्वाचन क्षेत्र... अधिक पढ़ें

19

राजा परवेज़ अशरफ़

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

39 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

राजा परवेज़ अशरफ़ (जन्म: 26 दिसम्बर 1950) पाकिस्तान के सत्रहवें एवं सम्प्रति वर्तमान प्रधानमन्त्री हैं। इससे पूर्व वे यूसुफ रजा गिलानी की कैबिनेट में मार्च 2008 से फरवरी 2011 तक जल एवं ऊर्जा मन्त्री के रूप में कार्य कर चुके ... अधिक पढ़ें

20

शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

36 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

शाहिद खाकान अब्बासी एक पाकिस्तानी राजनेता हैं, जिनका संबंध पाकिस्तान मुस्लिम लीग से है। उन्होंने 1 अगस्त 2017 से 18 अगस्त 2018 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभाला था। वे पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा में वह पाकिस्तानी पंजाब के NA-50 निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका जन्म 28 दिसम्बर 1958 को कराँची में हुआ था।

21

नवाज शरीफ

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

34 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

तीसरा कार्यकाल – (5 June 2013 से 28 July 2017)

दूसरा कार्यकाल – (17 February 1997 से 12 October 1999)

पहला कार्यकाल - (6 November 1990 से 18 July 1993) मियां मोहम्मद नवाज़ शरीफ़ (जन्म लाहौर; 25 दिसम्बर 1949), पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के वरिष्ठ नेता है। वे दो बार पहले भी प्रधानमन्त्री रह चुके ह... अधिक पढ़ें

22

इमरान ख़ान

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

32 Votes

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

इमरान ख़ान नियाजी (जन्म 25 नवम्बर 1952) एक पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेवानिवृत्त पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। उन्होंने पाकिस्तानी आम चुनाव, 2018 में बहुमत जीता। वह 2013 से 2018 तक पाकिस्तान... अधिक पढ़ें

Related :

पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है - paakistaan ka pratham pradhaanamantree kaun hai

मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई 25 पीएम मोदी योजनाएं

अगर आपको इस सूची में कोई भी कमी दिखती है अथवा आप कोई नयी प्रविष्टि इस सूची में जोड़ना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें |

पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन है?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की सूची.

2022 में पाकिस्तान का पीएम कौन है?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री.

पाकिस्तान के कुल कितने राज्य हैं?

पाकिस्तान के चार सूबे हैं: पंजाब, सिंध, बलोचिस्तान और ख़ैबर​-पख़्तूनख़्वा। क़बाइली इलाक़े और इस्लामाबाद भी पाकिस्तान में शामिल हैं। इन के अलावा आज़ाद कश्मीर और गिलगित-बल्तिस्तान भी पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित हैंपाकिस्तान का जन्म सन् 1947 में भारत के विभाजन के फलस्वरूप हुआ था।

पाकिस्तान शब्द के जन्मदाता कौन है?

वो तारीख थी 28 जनवरी 1933 की. इतिहास में पहली दफ़े 'पाकिस्तान' शब्द का ज़िक्र इसी बुकलेट में हुआ था. 'पाकिस्तान' शब्द को ईज़ाद करने वाले शख्स थे उस बुकलेट के संपादक चौधरी रहमत अली (Chaudhary Rahmat Ali).