क्लैट एग्जाम की तैयारी कैसे करे - klait egjaam kee taiyaaree kaise kare

आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएंगे की Clat से क्या होता है और Clat की तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Clat Exam से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Clat की Fees कितनी होती है, Clat की तैयारी के लिए Books, Clat के Exam में आने वाला Syllabus. Clat का Exam कैसे Crack करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे….

तो चलिए शुरू करते है Article Clat की तैयारी कैसे करे पढ़ने से….

Contents

  • 1 Clat Se Kya Hota Hai
  • 2 Clat Ki Taiyari Kaise Kare
  • 3 CLAT Ke Liye Eligibility Criteria
  • 4 Clat Ki Book
  • 5 CLAT Exam Pattern
  • 6 CLAT Paper Pattern
  • 7 CLAT Marking Scheme
  • 8 CLAT Ki Taiyaari Kaise Kare – FAQs

Clat Se Kya Hota Hai

Clat को हम Common Law Admission Test के नाम से भी जानते हैं. यह परीक्षा पूरे भारतवर्ष में हर साल National Law Universities के Consortium द्वारा कराई जाती है.

इस परीक्षा को क्वालीफाई करके आप देश में उपलब्ध किसी भी 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बड़ी आसानी से एडमिशन ले सकते हैं.

यह परीक्षा दो Level पर होती है:

  • CLAT Undergraduation
  • CLAT Post-Graduation

CLAT Under-Graduation: अगर आप अंडर ग्रेजुएशन की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको यहां पर BA LLB, B.Com LLB, B.Sc LLB, BBA LLB, इत्यादि जैसे कोर्स करने का मिल जाता है. इसके लिए आपको कम से कम 12वीं तक की परीक्षा अच्छे अंको से पास करना होगा.

CLAT Post-Graduation: अगर आप मास्टर की डिग्री के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको यहां पर MA LLB. जैसे कोर्स करने को मिल जाता है. इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपको आपका ग्रेजुएशन LLB के विषयों से ही करना होगा.

अगर आप किसी और विषय से ग्रेजुएशन करके इस विषय में मास्टर की डिग्री पाना चाहते हैं, तो आपको इसकी अनुमति कहीं भी नहीं मिलती है.

Clat Ki Taiyari Kaise Kare

Clat की तैयारी करने के लिए आप निचे दिए तरीकों का नियमित रूप से पालन कर सकते हैं:

  • Clat की परीक्षा को Crack करने के लिए सबसे पहले आपको English का Knowledge अच्छे से होने चाहिए.
    • अगर आपकी अंग्रेजी कमजोर है और आप इसे ठीक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप आपके आस पास के किसी भी English Speaking Course को Join कर सकते हैं.
    • इसके अलावा आप Online Youtube की मदद से भी अंग्रेजी बोलना सही कर सकते हैं.
  • Clat की परीक्षा निकलने के लिए अंग्रेजी के साथ साथ आपको Current Affairs एवं सामान्य ज्ञान की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
    • आप आपका Current Affair, बेहतरीन करने के लिए प्रतिदिन आने वाले Newspaper नियमित रूप से रोज़ाना पढ़ सकते हैं.
  • इन सभी रोज़ मर्रा में इस्तेमाल होने वाले ज्ञान के साथ साथ आपको Mathematics के सवाल लगाने की भी जानकारी होनी चाहिए.
    • इस तैयारी में इस्तेमाल होने वाले सभी Subjects का एक बराबर योगदान है.
    • Clat की परीक्षा Crack करने के लिए आपको कम से कम Class 10 तक की Mathematics का अच्छे से ज्ञान होना अनिवार्य है.
  • इन सब के बाद आपको आपके Reasoning एवं Aptitude का भी ख़ास ध्यान रखना होता है.
    • अगर आपका Reasoning कमजोर है या आप किसी भी समस्या का समाधान ढूंढ़ने में वक़्त लगाते हैं, तो आपको इसपर भी विशेष ध्यान देना होगा.
    • आप ज़्यादा से ज़्यादा Reasoning की Practice करने के लिए आस पास में उपलब्ध Coaching Classes की मदद ले सकते हैं.
  • Clat की परीक्षा में आने वाले इन सभी बेहद जरुरी Subjects के साथ साथ आपको देश में चल रहे कानून से सम्बंधित जानकारियाँ भी होनी चाहिए.
    • इसके लिए आप Newspaper में आने वाले High Court अथवा उच्च न्यायालय द्वारा जारी की गयी जानकारियों की भी खबर रख सकते हैं.

CLAT Ke Liye Eligibility Criteria

CLAT की परीक्षा देने के लिए कोई भी निश्चित उम्र सीमा निर्धारित की गई है. आप यह परीक्षा किसी भी उम्र में कभी भी दे सकते हैं और LLB में मास्टर की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप Graduation Level पर यह परीक्षा दे रहे हैं तो आपको आपके 12वीं के सभी विषयों में कम से कम 45% अंको से पास होना होता है.

अगर आप Post- Graduation के Level पर यह परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले LLB से Graduation करना होगा. आपकी ग्रेजुएशन के बाद आपका कुल Percentage 45% से अधिक होना चाहिए.

इसके बाद ही आप CLAT की परीक्षा Post -Graduation Level पर करने के योग्य है.

अगर आप पिछड़ी जाति कि वर्ग के विद्यार्थी हैं, तो आपको आपका Reservation Certificate लगाना होता है. इसके बाद अगर आपके कुछ अंक कम भी है तो आप इस परीक्षा को पास करने के काबिल माने जाते हैं.

Clat Ki Book

CLAT की परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों की तैयारी आप नीचे दिए गए किताबों की मदद से कर सकते हैं:

English Subject:

  • Word Power Made Easy
  • High School English Grammar and Composition
  • Objective General English 2022 [AP Bharadwaj/ RS Aggarwal]
  • A Comprehensive Study for CLAT & LLB Entrance Examinations – SET, AILET, LSAT

Legal Reasoning:

  • Bare Acts of Indian Constitution
  • Universalʼs CLAT Guide
  • Legal Aptitude Workbook by AP Bharadwaj
  • LexisNexis Butterworths

Logical Reasoning:

  • Verbal & Non–Verbal Reasoning
  • Analytical Reasoning
  • A Modern Approach to Logical Reasoning
  • Universalʼs Logical Reasoning for CLAT, LSAT, and other Law Entrance Exams
  • Legal Aptitude and Legal Reasoning

Aptitude + Mathematics:

  • Legal Aptitude
  • Fast Track Objective Arithmetic
  • 30 Days Wonder for Maths
  • Quantitative Aptitude for Competitive Examinations
  • Quantitative Aptitude

General Knowledge:

  • Manorama Year Book
  • India Year Book
  • Pearson’s Concise GK Manual
  • General Knowledge 2022 and 2021
  • Current Affairs Yearly
CLAT Exam PatternCategoryDetailsTime Duration2 hoursModeOffline modeType of QuestionsObjective-type questionsNumber of QuestionsCLAT UG – 150 questions
CLAT PG – 120 questionsTotal MarksUG CLAT- 150 marks
CLAT PG – 120 marksMarking Schemeजवाबी सही होने पर 1 mark दिए जाते हैं, और जवाब गलत होने पर 1 Mark काटे भी जाते हैं.LanguageEnglishExam Pattern Table

CLAT Paper Pattern

इस परीक्षा में पूछे गए सवाल MCQ आधारित रहते हैं, पर आपको इन सवालों के जवाब विस्तार में लिखे हुए Unseen Passage से पढ़कर लिखना होता है.

CLAT Marking Scheme

CLAT परीक्षा में आने वाले हर सवालों के सही जवाब पर आपको 1 अंक मिलते हैं, और जिन सवालों के जवाब अपने लिखे ही नहीं उनपर किसी भी प्रकार की Negative marking नहीं होती है.

अगर आपके द्वारा दिए जवाब गलत निकलते हैं तो, हर गलत जवाब पर 1 अंक काटे भी जाते हैं.

CLAT Ki Taiyaari Kaise Kare – FAQs

  • Is CLAT Tougher than CA

    नहीं, CLAT की परीक्षा CA की परीक्षा से आसान होती है. CA में आपको 3 Level में परीक्षा को Qualify करना होता है, वहीँ Clat के लिए आपको बस 12वीं पास करनी होती है.

  • कक्षा 11 से क्लैट की तैयारी कैसे करें

    आपको आपके सभी विषयों में विशेष ध्यान देकर पढ़ाई करनी होगी और कानून संबंधित जानकारियां खास तौर से रखनी होगी.
    इसके अलावा आप जितना ज्यादा से ज्यादा गणित एवं Reasoning का प्रयास करते हैं आपको दे ही ज्यादा हमको से इस परीक्षा को Qualify करने के काबिल होते हैं.

  • CLAT Ki Fees Kitni Hai

    CLAT परीक्षा की Fee सभी तरह के उम्मीदवारों के लिए मात्र 4,000/- रूपए है. इसके अलावा अगर आपके पास BPL का Card है या आप ST श्रेणी से हैं, तो आपकी Fees 3,500/- रूपए है.

आशा करते हैं की आपको CLAT से क्या होता है और CLAT की तैयारी कैसे करे हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

क्लॉट करने के बाद क्या कर सकते हैं?

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) भारत में 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में प्रवेश के लिए एक केंद्रीकृत राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। भारत में अधिकांश निजी और सेल्फ फाइनेंसड लॉ स्कूल भी इन अंकों का उपयोग लॉ कोर्स में एडमिशन लेने के लिए करते हैं

क्लैट क्या होता है?

Common Law Admission Test (CLAT) को हिंदी में 'सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा' कहा जाता है. CLAT UG स्नातक (graduation) स्तर के कोर्स (जैसे BA LLB) में नामांकन के लिए आयोजित किया जाता है. किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते है.