बायोलॉजी लेने के बाद क्या करें? - baayolojee lene ke baad kya karen?

12th bio ke baad kya kare – जब कोई छात्र क्लास 12th पास करता है तो उसे इस बात की टेंशन होती है कि 12 के बाद क्या करें और अगर आप ने क्लास 12 में बायो लिया था तो आप भी जानना चाहते होंगे कि 12th bio ke baad kya kare [ What to do after 12th Bio]

अगर आप भी जानना चाहते है PCB स्टूडेंट्स के लिए Best Career Option तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहें है क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में PCB students के लिए बहुत से करियर आप्शन बताये है –

ये आर्टिकल थोडा लम्बा होगा लेकिन आपको पूरी जानकारी मिलेगी, अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेंगे तो आपको पूरी तरह समझ आ जायेगा कि 12th bio ke baad kya kare.

तो चलिए अब अपना आर्टिकल शुरू करते है –

B Sc. – 

BSc यानी की विज्ञान स्नातक (Bachelor in/of science).

BSc एक स्नातक स्तर का डिग्री कोर्स है जो की आम तौर पर 3 वर्ष से लेकर 4- 4½ वर्ष तक का हो सकता है।

B Sc Program दो प्रकार का होता है: –

1. BSc (Hons.) – इस पाठ्यक्रम में छात्रों को उस विषय के बारे में अत्यधिक ज्ञान दिया जाता है जिस विषय में वो Hons. डिग्री प्राप्त करना चाहते है।

2. BSc (Gen.)– इस पाठ्यक्रम में छात्रों को Science के Core विषयों का सामान ज्ञान दिया जाता है।

दोनों B Sc पाठ्यक्रम में छात्रों को Theory विषयों के साथ साथ Practical विषयों ज्ञान दिया जाता है ताकि भविष्य में छात्रों अपने पढ़े हुए विषयों के ज्ञान को मानवजाति व वातावरण के कल्याण हेतु उपयोग कर सके।

B Sc के कुछ मुख्य कोर्स एवं योग्यता: –

1. B Sc Hons. (ZOO, BOT, PHYSICS, CHEMISTRY, MATHS)/BSc GEN: –

यह कोर्स वैसे छात्रों के लिए उपरोक्त है जो अपना करियर Basic Sciences में बनाना चाहते है।

यूं तो BSc की डिग्री विभिन्न विषयों में प्राप्त की जा सकती है पर विज्ञान के Core Field अर्थात Zoology, Botany, Physics, Chemistry and Mathematics में छात्र विशेष रुचि दिखाते है।

Bsc की डिग्री प्राप्त करने के बाद बहुत सारे छात्र MSc( Master in/of Science) में एडमिशन लेना पसंद करते है।

ELIGIBILITY: –

  • Duration- 3 वर्ष
  • Educational Required- बारहवीं कक्षा में 60% व अधिक (PCB/PCM/PCMB)
  • Age – 17 व अधिक

BSc Hons. (Maths)

बारहवीं कक्षा में गणित विषय अनिवार्य है।

MODE OF ADMISSION: –

1. Merit Based- – विश्वविद्यालय/कॉलेज द्वारा जारी किए गए Cutt-off % से अधिक % वाले छात्र/छात्राएं ही उस विश्वविद्यालय/कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।

2.Entrance Based: – विश्वविद्यालय/कालेज अपने स्तर प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रिजल्ट जारी करने के पश्चात ऐडमिशन प्रक्रिया पूरी करते है।

इसे भी पढ़े – बीएससी में कौन से सब्जेक्ट होते है ?

Exam – BHU UET

TOP UNIVERSITIES –

  1. DU
  2. BHU
  3. AMU
  4. CU (Calcutta University)

B Sc (Hons.) FOOD SCIENCE/TECHNOLOGY: –

इन कोर्स में छात्रों को खाद्य पदार्थ से जुड़ी अहम चीज़े सिखाई जाती है।

जैसे खाद्य पदार्थ का संयोजन (Composotion) क्या है, उसकी प्रकृति (Physical and Chemical Property) कैसी है, और पोषण (Nutritional) संबंधी पहलू, उनको खराब होने से कैसे बचाया जाए, खाद्य पदार्थ की अवधि कैसे बढ़ा सकते है, इन सब से जुड़ा वैज्ञानिक ज्ञान भी छात्रों को दिया जाता है।

खाद्य प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग केवल मानव भोजन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका विस्तार पशु भोजन, डेयरी, वनस्पति भोजन में भी है।

यह कोर्स में छात्रों को भविष्य में आने वाले खाद्य जगत से जुड़े दिक्कतें और उसे कैसे उसका सामना करना है उन सभी पहलू से अवगत कराया जाता है।

ELIGIBILITY: –

  • Duration- 3-4 वर्ष
  • Educational Req – बारहवीं में 60% व अधिक (PCB/PCM/PCMB)
  • Age – 17 व अधिक

Mode Of Admission: –

  1. मेरिट बेस्ड: –
  2. एंट्रेंस बेस्ड: –

Top Universities: –

  • University Of Delhi
  • Allahabad State University
  • GB Pant University

B Sc (Hons.) BIOTECHNOLOGY: –

यह कोर्स विज्ञान और टेक्नोलॉजी के मिश्रण से बना है तथा विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है।

Biotechnology दो शब्दो से बना है Biology + Technology अर्थात इसमें पढ़ रहे छात्रों को Biology के साथ साथ विज्ञान के क्षेत्र में आने वाले इन सभी Technology का इस्तेमाल कर मानवकल्याण अथवा विज्ञान के क्षेत्र में अपना योग्यदान कैसे दे सकते है इन सब पहलुओं से अवगत कराया जाता है।

यह एक Interdisciplinary Science कोर्स है इसलिए छात्रों को Immunology, rDNA Technology, Biochemistry, MolecularBiology इत्यादि विषयों से भी अवगत कराया जाता है |

इस से यह फायदा होता है की छात्र किसी एक क्षेत्र तक सीमित न रह कर विज्ञान के अन्य क्षेत्र में भी अपना योग्यदान करने में सक्षम होते है और यही बात एक Interdisciplinary Science कोर्स को Core Science कोर्स से अलग करता है।

हालांकि यह कोर्स अभी अपने नवीन स्तर पर है इसलिए आने वाले भविष्य में यह कोर्स के साथ साथ इस क्षेत्र में भी बहुत ही जादा विकाश करने की संभावनाएं है और यही नहीं यह कोर्स करने वाले छात्रों को भी आने वाले भविष्य में किसी अन्य क्षेत्र के मुकाबले ज्यादा अवसर मिलने की संभावनाएं है।

ELIGIBILITY: –

  • Duration – 4 वर्ष
  • Educational Req – बारहवीं में 60% व अधिक (PCB/PCM/PCMB)
  • Age – 17 वर्ष व अधिक

UNIVERSITIES/COLLEGE: –

  1. Jamia Milia Islamia University
  2. Amity University
  3. Kanpur University
  4. DAV College, Chandigarh
  5. St. Xavier's College, Burdwan

B Sc (Hons.) AGRICULTURE: –

यह कोर्स पूरी तरह कृषि विज्ञान और प्लांट साइंस पर आधारित है।

ये कोर्स करने वाले छात्रों को यह बताया जाता है की कैसे वो मौजूदा सिनेरियो में कृषि पद्धतियों को विकसित कर उसे कृषि जगत में इस्तेमाल कर सकते है।

इसे भी पढ़े – BSC AG की फीस और सैलरी ?

ELIGIBILITY: –

  • Duration – 4 वर्ष
  • Educational Req – बारहवीं में 60% व अधिक(PCB/PCM/PCMB)
  • Age – 17 वर्ष व अधिक

MODE OF ADMISSION –

  1. मेरिट बेस्ड – Tamil Nadu Agricultural University
  2. एंट्रेंस बेस्ड – ICAR, BHU UET

TOP UNIVERSITIES –

  • BHU
  • Punjab Agricultural University
  • G B Pant University
  • Tamil Nadu Agricultural University

B Sc (Hons.) NURSING: –

बीएससी नर्सिंग एक 4 वर्षीय स्नातक कोर्स है। बारहवीं कक्षा के बाद यह छात्रों के बीच मनपसंदीदा कोर्स में से एक है।

जैसे कि नाम से ही पता लगाया जा सकता है की यह कोर्स स्वास्थ से जुड़ा हुआ है इसलिए इसमें पढ़ रहे छात्रों को स्वास्थ पद्धतियों से अवगत करा उन्हे उपयोग में कैसे लाया जाए ताकि वो आगे इसका उपयोग जन कल्याण के लिए कर सके ये सारी बातें बताई जाती है।

Advertisement

सिर्फ पढ़ाई कर अच्छे प्राप्त करने से कोई अच्छा नर्स नही बन जाता इसलिए छात्रों को Practical ज्ञान देना और Internship जैसे चीज भी नर्सिंग के पाठ्यक्रम में शामिल है।

अगर छात्र पूर्ण रूप से समर्पित हो इस विषय में अध्ययन करे तो प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने से लेकर प्रतिष्ठित चिकत्सकों के साथ काम करने तक का अवसर यह कोर्स प्राप्त कराता है।

  • Duration – 4-4½ वर्ष
  • Eligibility- बारहवीं में 60% व अधिक(PCB/PCM/PCMB)
  • Age – 17 वर्ष व अधिक

MODE OF ADMISSION –

  1. मेरिट बेस्ड –
  2. एंट्रेंस बेस्ड – AIIMS, PGIMER, JIPMER, BHU UET, VMC

नए नियमों की माने तो अब BSc Nursing में प्रवेष के लिए भी NEET स्कोर को अनिवार्य कर दिया गया है मतलब अब Nursing मे एडमिशन के लिए भी छात्र के पास वैद्य NEET स्कोर होना जरूरी है।

TOP UNIVERSITIES: –

  • AIIMS
  • PGIMER
  • JIPMER
  • BHU
  • VMC

B Sc in PARAMEDICAL COURSES: –

पैरामेडिकल कोर्स को एक प्रकार का प्रशिक्षण कोर्स कहा जा सकता है जिसमे छात्रों को इमर्जेंसी सेवाएं प्राप्त कराना व अन्य स्वास्थ सेवाइयें प्रदान करने में परिपूर्ण किया जाता है।

यही नहीं इन छात्रों को चिकित्सको के साथ काम करने के लिए परिपूर्ण किया जाता है, एक पैरामेडिक्स वो सारी तकनीकी सहायता प्रदान करने में सक्षम होते जो एक चिकत्सक को किसी भी मरीज को ऑपरेट करते वक्त चाहिए।

Paramedical Course की गिनती Job Oriented कोर्स में की जाती है और यह कोर्स उन कोर्सेज में से एक है जिसे Medical Field में अपना करियर बनाना वाले छात्र चुनते है।

इसके पाठ्यक्रम में भी Theory के साथ Practical और छात्रों को फाइनल ईयर में Internship का मौका दिया जाता है।

भारत में निम्नलिखित पैरामेडिकल कोर्स मौजूद है: –

  • Bachelor of Optometry
  • B Sc Medical Technology in Radiography
  • B Sc Dental Operating Room Assistant
  • B Sc Dental Hygiene
  • B Sc Operation Theatre Technology

ELIGIBILITY: –

  1. Duration – (3+1) वर्ष
  2. Eligibility – बारहवीं में 60% व अधिक (PCB/PCM/PCMB)
  3. Age – 17 वर्ष व अधिक

Top UNIVERSITIES: –

  • AIIMS

PHARMACY – 12th bio ke baad kya kare

भारत में जबसे हेल्थ सेक्टर में बढ़ोतरी हुई हैं, तबसे pharmacy एक प्रसिद्ध फील्ड बन गया है ।

अगर आप बारहवीं बायोलॉजी से किए हुए है तो आप यह कोर्स भी कर सकते है ।

आप अपने रूचि अनुसार Diploma भी कर सकते pharmacy में, UG कोर्स भी फार्मेसी में कर सकते है, अगर आप और Experienced होना चाहते है तो आप PG कर सकते है ,

अगर आप Research करना चाहते है या Professor बनना चाहते है तो Ph.d करना पड़ेगा।

कुछ अंडरग्रैजुएट Pharmacy कोर्स है हमारे भारत में-

  • B. Pharm. (Bachelor of pharmacy)
    Duration- 4 years
  • B. Pharm. (Hons.)
    Duration – 4 years
  • B. Pharm. in Pharmaceutical chemistry
    Duration- 4 years
  • B. Pharm. in Pharmaceutics
    Duration- 4 years
  • B. Pharm. in Pharmacognosy
    Duration- 4years
  • B. Pharm. in Pharmacology
    Duration- 4 years
  • B. Pharm. in Ayurvedic
    Duration- 4 years
  • B. Pharm.+ M.B.A (Dual degree)
    Duration- 5 years

Eligibility–

ये सभी कोर्स करने के लिए आपको 12qualified (minimum 50%) होना चाहिए ।

Exam –

कुछ entrance exam होते है जिनको क्वालीफाई कर इस कोर्स में दाखिला करवा सकते है , जिनके नाम है-

  1. TS EAMCET,
  2. AP EAMCET,
  3. WBJEE,
  4. BITSAT,
  5. MHT-CET

Top Pharmacy Colleges in India

  • Maharishi Markandeshwar University,Sadopur (MMU Sadopur), Ambala
  • Amity University, Gurgaon
  • Rai University, Ahemdabad
  • Sachdeva college of Pharmacy, Gharuan, Mohali
  • Parul University, Gujarat
  • Shyam University (SU), Dausa
  • MET Mumbai, Mumbai
  • People's University (PU), Bhopal
  • Graphic Era Hill University (GEHU), Dehradun
  • Sagar group of institutions (SGI), Bhopal

 B. Pharma: –

बैचलर्स इन फार्मेसी एक चार वर्षीय स्नातक स्तरीय कोर्स है जिसमे छात्रों को दवा विज्ञान, दवाइयों के महत्वपूर्ण घटक, उसके विश्लेषण से लेकर उसके निर्माण, दवाइयों के लाइसेंसिंग तक, तथा दवाईयों के निर्माण से जुड़ी सारी अहम पद्धतियों से अवगत कराया जाता है।

बी फार्मा का कोर्स कर रहे छात्रों को दवाईयों तथा दवा विज्ञान का गहन ज्ञान दिया जाता है और यह आवश्यक इसीलिए है ताकि वो भविष्य में आने वाली फार्मेसी जगत से जुड़ी कुछ अहम प्रश्नों का उत्तर दे पाए।

जैसे की क्या भविष्य में कोई ऐसे बीमारी आ सकती है जिसके लिए हमारे उपरोक्त दवाइयां नहीं है या फिर हम इससे जूझने के लिए किस हद तक तैयार है, या बढ़ते MDR(Multi Drug Resistance) से लड़ने के लिए हमारे Pharmacist क्या कर रहे है,

हालांकि इन सवालों के उत्तर के लिए हम पूरे तरह फार्मेसी जगत पे निर्भर न रह दुसरे क्षेत्र के तरफ भी रुख करना चहिए लेकिन फार्मेसी क्षेत्र भी अन्य क्षेत्रों जैसा विज्ञान का एक स्तंभ है, इसलिए छात्रों को इन सबके के लिए पूरी तरह तैयार करने के लिए उन्हें
दवा विज्ञान का ज्ञान देना आवश्यक है।

B. Pharama कर रहे छात्रों को अन्य विषयों का भी ज्ञान हो इसलिए इनके पाठ्यक्रम में Biochemistry, Biology, Clinical Pharmacy, Clinical Microbiology, Drug Interaction जैसे विषय शामिल है।

छात्रों की ज्ञान सिर्फ Theory तक ही सीमित न रह जाए इसलिए पाठयक्रम Practical/Experiment तथा Internship भी शामिल होता है।

यह कोर्स इन छात्रों के लिए उपरोक्त है जो फार्मेसी जगत में अपना करियर बना पैसे कमाना चाहते है, यह वो सीखते है, विकसित करते है और भवीष्य में रिसर्च क्षेत्र में जाकर और भी योग्यदान दे सकते है।

  • Duration – 4 वर्ष
  • Eligibility – बारहवीं में 60% व अधिक(PCB/PCM/PCMB)
  • Age – 17 वर्ष व अधिक

MODE OF ADMISSION: –

  • एंट्रेंस बेस्ड: – GPAT, BHU UET, RUHS, NIPER
  • मेरिट बेस्ड: –

TOP UNIVERSITIES: –

  • Banaras Hindu University
  • Jamia Hamdard
  • Institute Of Chem. Tech, Mumbai
  • Rajasthan University of Health Sciences
  • National Institute of Pharmaceutical Education and Research
  • Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research

Pharm D

Pharm D को हम Doctor of pharmacy कहते है । यह एक डॉक्टरेट लेवल कोर्स है ।

Pharm D में दो कोर्स होता है, एक Pharm D 6 ईयर प्रोग्राम और दूसरा Pharm D post Baccalaureate 3 years programme होता है ।

इस कोर्स के अंदर छात्र दवाई को कैसे तैयार करना है और उसको कैसे वितरित करना ही है सीखते है इस कोर्स को करने के बाद आप दवाई का business कर सकते, आप मरीजों और डॉक्टरों को दवाई प्रोवाइड करा सकते है।

  • Duration – 6 years for (post-Baccalaureate programme) and 3 years for (Pre -Baccalaureate programme)
  • Eligibility- 12 qualified for Pre-Baccalaureate programme
  • Graduation degree for post-Baccalaureate programme

Exam–

Entrance exam देना होता है उसके आधार पीआर आपको शॉर्टलिस्ट किया जाएगा । कुछ प्रसिद्ध एंट्रेंस एग्जाम होते है जिनके नान नीचे दिया गया है –

  • Manipal entrance test for Pharm D
  • Amrita Vishwa vidyapeetam for Pharm D
  • SRMJEEE for Pharm D

Top colleges for Pharm D

  1. L.M. college of Pharmacy (MCP), Ahmedabad
  2. Goa college of Pharmacy (GCP), Panaji
  3. Poona college of Pharmacy, (BVPCP), Pune
  4. AI Ameen college of Pharmacy (AACP), Bengaluru
  5. NIMS University, Jaipur
  6. Government College of Pharmacy, Amravati
  7. GSS college of Pharmacy, Ooty
  8. Government College of Pharmacy, Aurangabad
  9. Manipal college of pharmaceutical sciences, Manipal
  10. Integral University, Lucknow

BHMS

Bhms मतलब की बैचलर्स ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी

ये होम्योपैथिक की एक हॉलिस्टिक चिकित्सा प्रणाली है । मेडिकल के क्षेत्र में ये एक स्नातक (undergratuate) डिग्री प्रोग्राम है।

12 bio passout students; के लिए मेडिकल के क्षेत्र में एमबीबीएस के बाद bhms भी एक बेहतर और प्रसिद्ध कोर्स माना जाता है।

Bhms करने के बाद आप होम्योपैथिक के डॉक्टर बन सकते है और साथ ही कई अन्य फील्ड्स में भी काम कर सकते है।

Bhms का कोर्स कुल 5.5 yrs ka होता है जिसमे शुरू के 4.5 yr आपको एकेडमिक knowledge दी जाती है और अंतिम १ ईयर में
internship कराया जाता है।

Internship के दौरान आपको payment भी दी जाती है। इस आर्टिकल को लिखने का मंतव्य (motive) आपको इसकी पूरी जानकारी देना ही है। आइए विस्तार से हम इस कोर्स के बारे में जानते है।

Bhms exam name –

बाकी सभी मेडिकल exam की तरह ही bhms में भी दाखिला neet UG exam के द्वारा ही दिया जाता है

12th bio के विद्यार्थी को neet UG exam का फॉर्म भरना होता है और अच्छे मार्क्स के साथ cut off क्लियर करना होता है। आपका मार्क्स डिसाइड करता है आपको government college मिलेगा या प्राइवेट।

Eligibility criteria

Neet UG form भरने के लिए

आपकी उम्र कमसे कम 17 yr होनी चाहिए तथा क्लास 12 में आप physcics chemistry biology और English सब्जेक्ट के साथ 45% percentage के साथ पास होने चाहिए ।

Exam pattern और syllabus

इस exam का pattern NEET exam के पैटर्न पर आधारित है।(Same as MBBS)

Syllabus

इस exam के लिए आपको कुछ भी बहोत बाहर से पढ़ने की जरूरत नही है आपके ११ और १२ के ncert ka syllabus ही पूछा जाता है।

इसे भी जानें – BHMS डॉक्टर की सैलरी –

Best College For BHMS Course –

  1. Government Medical College Patiala
  2. Maharaja Institute of Medical Science
  3. Baba Farid University of Health science
  4. Maharashtra University of Health science
  5. Janardan Rai Nagar Rajasthan Vidyapeeth
  6. Punjab University
  7. Nehru Homoeopathic Medical College and Hospital
  8. Guru Gobind Singh Indraprastha University
  9. Dr NTR University of Health science
  10. Himachal Pradesh University
  11. Madhav University

एम्प्लॉयमेंट एरिया (Employment Areas) –

  • क्लिनिक (Clinic)
  • चैरिटेबल इंस्टीटूशन्स (Charitable Institutions।)।
  • कंसल्टंसीस (Consultancies)
  • होम्योपैथीक मेडिसिन स्टोर (Homeopathi

BUMS

BUMS का पूरा नाम Bachelor of Unani Medicine and surgery होता है आप बारहवीं Biology से करने के बाद आप इस छेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते है, यह एक undergruate कोर्स होता है ।

  • Duration- 5 years (4 years एकेडमिक जानकारी दी जाती है और 1-year का internship होता है)
  • Eligibility – 12qualified (physics, chemistry, biology and english core subjects), with minimum 50% marks, NEET score card
  • Age – minimum 17 years old

Exam – इस कोर्स में दाखिला NEET के द्वारा होता है,

आपको NEET का कटऑफ क्लियर करना होगा तब जाके इस कोर्स में admission होगा, बहुत Private colleges है जो मेरिट के आधार पर admission लेते हैं।

ये भी पढ़े – NEET में पासिंग मार्क्स क्या है ?

Top colleges for BUMS

  1. Jamia Hamdard, New Delhi
  2. Aligarh Muslim University, Aligarh
  3. Chhatrapati shahu Ji Maharaj University, Kanpur
  4. Kerala University of Health sciences (KUHS Thrissur)
  5. Dr NTR University of health sciences, Vijayawada
  6. Shivaji University, Kolhapur
  7. Iqra unani medical College, Jalgaon
  8. Institute of unani medical sciences Unani medical College and hospital, Srinagar
  9. Aligarh Unani PG and Ayurvedic medical College, Aligarh
  10. Uttarakhand Ayurveda University, Dehradun

MANAGEMENT COURSES – 12th bio ke baad kya kare

जो students 12th biology से पढ़ रहे है या पढ़ चुके है, वह भी management का कोर्स कर सकते है यह जरूरी नहीं है कि केवल commerce के छात्र ही प्रबन्धक की पढ़ाई कर सकते है।

छात्र कोई भी विषय से पढ़ा हो अगर वह 12th biology के बाद management का कोर्स करना चाहता है तो वह कर सकता है।

12th biology के बाद आप के पास management का कोर्स करने के लिए बहुत सारे विकल्प होते है। जैसे की –

​Bachelor of Business Administration (BBA)

  • Duration- 3 years
  • Eligibility-12th qualified (Maximum- 55%)
  • Syllabus-. General knowledge, Logical reasoning, Quantity aptitude, English language.

Exam pattern – Subject. Que. Marks

  1. General knowledge. 40. 40
  2. Logical reasoning. 30. 30
  3. Quantity Aptitude. 40. 40
  4. English language. 40. 40
  • Total. 150. 150

Top colleges for BBA-

  1. Christ University, Banglore
  2. Madras Christian college (MCC), Chennai
  3. Amity International Business school, Noida
  4. Banasthali University, Rajasthan
  5. Institute of Management studies, Noida
  6. Mount Carmel college, Banglore
  7. Narsee Monjee college of Commerce and Economics, Mumbai
  8. Wilson college, Mumbai
  9. Lala Lajpat Rai college of communication of Economics, Mumbai
  10. Shaheed Sukhdev college of business studies, Delhi

B.Com. ( Bachelor of Commerce)

  • Duration- 3 years
  • Eligibility- 12th qualified (minimum 50%)
  • Syllabus- Accountancy, Business Studies, Maths, Basic computer, current affairs.

Top colleges for B. com.-

  1. Shri Ram College of commerce
  2. Mount Carmel college, Banglore
  3. Banaras Hindu University (BHU)
  4. Christ University, Bangalore
  5. Amity University
  6. lady Shri Ram College for women, Delhi
  7. Indira Gandhi National Open University (IGNOU, Delhi)
  8. Aditi Mahavidyalaya, Delhi
  9. Government College, sector 9, Gurgaon
  10. Hindu College, Delhi

Bachelor in Business Economics (BBE)

  • Duration – 3 years
  • Eligibility-. 12th qualified (minimum 50%)

Top colleges for BBE-

  1. Shri Guru Gobind Singh College of commerce
  2. Gargi college
  3. Christ University
  4. Magadh University
  5. St. Xavier's College of management and technology
  6. Lady Shri Ram College for women

Bachelor of Management studies (BMS)

  • Duration- 3-4years
  • Eligibility- 12th qualified in any stream

Top colleges for BMS-

  1. Jamia Hamdard, New Delhi
  2. Wilson college, mumbai
  3. HR college of commerce and economics, mumbai
  4. St.xavier's college, kolkata
  5. DU, Delhi University
  6. keshav Mahavidyalaya, delhi
  7. Indsearch, pune
  8. Jai hind college, mumbai

और भी बहुत कोर्स management कोर्स के अंदर आते है –

  • Computer Aided Management (B.CAM)
  • Business Administration plus a Diploma in Business Administration
  • Bachelor in sports management (BSM)
  • ​Bachelor of hospital man

इसे भी पढ़े –  B.COM की फीस कितनी है ?

INTEGRATED LAW COURSE – 12th bio ke baad kya kare

आप बारहवीं biology से करने के बाद आप लॉ की पढ़ाई करना चाहते है तो निशचिंत हो के कर सकते है ।

बारहवीं के बाद आप नीचे दिए गए कोर्स कर सकते है-

BBA+LL.B/ BBA+LL.B(hons.)

  • Duration – 5 years
  • Eligibility- 12th qualified

B.Com.+LL.B/B.Com.+LL.B(hons)

  • Duration- 5 years
  • Eligibility-. 12th qualified

B.Sc.+LL.B/B.Sc.+LL.B(hons)

  • Duration- 5years
  • Eligibility- 12th qualified

Exam – इन सभी कोर्स को करने को करने के लिए आपको entrance exam देना होगा और बहुत सारे private college है जो 12th के मेरिट के आधार पर admission लेते है।

Top colleges for law

  1. Jagannath University, Rajasthan
  2. Sai nath University, Jharkhand
  3. Mody University, Rajasthan
  4. Amritsar group of colleges, Amritsar
  5. Seacom skills University, West Bengal
  6. IFHE- faculty of law, Hyderabad
  7. Jharkhand Rai University (JRU), Jharkhand
  8. Quantum University, Roorkee
  9. Amity University, Gurgaon
  10. GN Group of Educational institute, Greater Noida

इसे भी पढ़े –

  • लॉ की फीस कितनी है ?
  • आसानी से वकील कैसे बनें ?

DIPLOMA COURSE – 12th bio ke baad kya kare

बारहवीं biology से करने के बाद आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है, इसमें भी कि सारे कोर्स आते है –

Diploma in nursing

  • Duration- 3.5years
  • Eligibility-12th qualified

​Diploma in pharmacy-

  • Duration- 2 years
  • Eligibility- 12 qualified

​Diploma in physiotherapy

  • Duration- 3 years
  • Eligibility-12th qualified

​Diploma in computer engineer

  • Duration- 3 years
  • Eligibility-12th qualified

​Diploma in information technology

  • Duration- 3 years
  • Eligibility- 12th qualified

​Diploma in medical lab technology

  • Duration- 2 years
  • Eligibility- 12th Qualified

Exam– आपको admission लेने के लिए entrance exam देना होगा अथवा बहुत सारे private college है जो मेरिट के आधार पर admission लेते है। ये आप के उपर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज में दाखिला लेना चाहते है।

अन्य डिप्लोमा कोर्स-

  • Diploma in biotechnology
  • Diploma in hotel management
  • Diploma in advertising

BASLP- Bachelor of science in audiology and speech language pathology

आप बारहवीं biology से करने के बाद BASLP का भी कोर्स कर सकते है । आज कल किसी भी जॉब के लिए आपके लैंग्वेज से ही ,आपके बोलने के तरीके से ही आपके योग्यता को मापा जाता हैं।

अगर आपका भाषण देने में रुचि है तो आप यह कोर्स कर सकते है।

  • Duration – 4 years
  • Eligibility- 12 th qualified (minimum 50%)

Exam – BASLP का कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ता है ,-

  • BASLP Entrance Exam-
  • GGSIPU Entrance Exam
  • Manipal University Entrance Exam
  • IPU CET
  • MET
  • AIIMS UG (All India Institute of Medical Sciences) Under Graduate Entrance Exam
  • NEET-UG (National Eligibility cum Entrance Test) Under Graduate Entrance Exam
  • PGIMER UG Entrance Exam
  • JIPMER UG Entrance exam

Bachelor of occupational therapist (BOAT)

बारवी Biology से करने के बाद आप यह कोर्स भी कर सकते है यह एक अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है , इसे बोट भी कहा जाता है ।

यह कोर्स करने के लिए बारहवीं Physics, chemistry, Biology से पढ़ना अनिवार्य है । यह कोर्स करने के बाद आप एक occupational therapist बन जाते है और जो लोग मानसिक रूप से बीमार है उनके इलाज में आप मदद कर सकते है।

इस कोर्स को करने के छात्र की आयु कम से कम 17 साल की होनी चाहिए।

बायोलॉजी लेने के बाद क्या करें? - baayolojee lene ke baad kya karen?
बायोलॉजी लेने के बाद क्या करें? - baayolojee lene ke baad kya karen?
What to do after 12th Bio

यह कोर्स करने के बाद आप Rehabilitation center, Multi- specialty hospitals, nursing home, Mental hospitals, etc. में जॉब कर सकते है |

  • Duration – 4 years
  • Eligibility- 12th qualified (minimum marks अलग -अलग कॉलेजों का अलग- अलग निर्धारित होता है।
  • Exam- इस कोर्स में दाखिला merit के आधार पर या entrance के आधार पर होती है।

कुछ प्रसिद्ध entrance exam होते है जिनको क्वालीफाई कर आप इस कोर्स में दाखिला ले सकते है-

  • CMC Vellore entrance exam
  • Manipal University Bachelor of occupational therapy entrance exam
  • All India institute of physical medicine and rehabilitation (AIIPMR) entrance exam
  • K.M.C.H. college of occupational therapy entrance exam
  • SVNIRTAR NIOH common entrance test

Top colleges for Bachelor of occupational therapy-

  1. Christian Medical College (CMC), Vellore, Tamil Nadu
  2. Shri Ramachandra institute of Higher education and research, Chennai
  3. Jamia Hamdard University, New delhi
  4. SRM institute of science and technology, Chennai
  5. IMS BHU
  6. Seth GS Medical College (GSMC), Mumbai
  7. Lokmanya Tilak Municipal Medical College (LTMMC), Mumbai
  8. DY Patil University, Navi Mumbai
  9. Sree Balaji Medical College and hospital (SBMCH), Chennai
  10. Amity University, Noida

MBBS

MBBS ka full form है Bachelor of medicine and bachelor of surgery ।

यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है , जो भी स्टूडेंट्स 12th बायो से पढाई करके आगे मेडिकल म अपनी career बनाना चाहते है,उनके लिए यह फिल्ड बेस्ट है।

मेधावी छात्रों को NEET का पेपर देना पडता है, जो कि देश मे सबसे कठिन exams में से एक माना जाता है। इसीलिए अगर आप अभी 12th मे है या कर चुके है ओर मेडिकल में आपकी रुचि है तो इस article को जरूर पढ़ें और अभी से लग जाये।

आशा करते है आपके सारे doubts इस से क्लियर ho जाएगा। कुछ खास बातें जो आपको MBBS के बारे जानना जरूरी है. तो उसे भी जान लेते है –

MBBS की डिग्री के लिए स्टूडेंट्स को national level exam NEET देना अनिवार्य है, जो कि साल में मई में आयोजित कराया जाता है, ओर उसके लिए form दिसंबर के महीने में ही भरना रहता है। Form की फीस लगभग 1500 होती है।

ELIGIBILITY

  • Students को अपने 12th में Physisc,Chemistry, Biology as मुख्य विषय रहने चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को न्यूनतम 50% अपने बारहवी की परीक्षा में होना चाहिए। वही आरक्षित बर्ग के studnets के लिए न्यूनतम parcentage 40% ही है।
  • NEET Students की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए,जबकि आयोदन के लिए कोई ऊपरी सिमा नही जारी की गई है ।

PATTERN

NEET की परीक्षा offline mode में ओर यह लगभग 13 भाषा मे आयोजित कराई जाती है। भाषा का चुनाव आप form भरते समय कर सकते है।

इस परीक्षा में आपको MCQ (Multiple Choice Quesion) मिलेंगे, जिसका मतलब आपको चार जवाब में से एक सही जवाब चुनना होगा| पेपर म negative मार्किंग भी होगी। पूरे 180 questions रहेंगे और अधिकतम अंक 720 होंगे।

हर एक सही answer पर आपको 4 अंक मिलेंगे और एक गलत पर कुल प्राप्तो म स एक अंक कम कर दिया जाएगा।

हर एक बिषय के दो भाग रहते है section-A & B, जिनमे से सेक्शन-B से स्टूडेंट्स को अपने पसन्द के केवल 10 questions करने रहेंगे।

  • Physics: 45 Question (35+15) = 180 अंक
  • Chemistry: 45 Question (35+15) =180 अंक

Biology: 90 Question

  • Botany – (35+15) =180 अंक
  • Zoology – (35+15) =180 अंक

परीक्षा का समय: –

परीक्षा 3 घंटे /180mint का होगा।इसका मतलब आपको हर एक प्रश्न के लिए कुल एक मिनट देने होंगे।

DURATION

MBBS कुल 5.5 साल का होता है, जिसमे 4+1/2 कोर्स ओर अंतिम एक साल intership होता है।

TOP COLLEGE

  1. All India Institute of Medical Sciences New Delhi
  2. Christian Medical College, Vellore
  3. Maulana Azad Medical College, New Delhi
  4. Kasturba Medical College, Manipal
  5. University College of Medical Sciences, University of Delhi, Delhi
  6. King George’s Medical University, Lucknow
  7. Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research Puducherry
  8. Institute Of Medical Sciences Banaras Hindu University, Varanasi
  9. Kasturba Medical College, Mangalore
  10. Government Medical College and Hospital Chandigarh

BAMS

भारत एक वेद-पुराणों का देश माना जाता है, जहा ayurveda कई सदियों पहले से एक मुकाम ओर इस अंग्रेज़ी medicine के लिए एक मिसाल बना हुआ है।

BAMS का full form-Bachelor of Medicine & Surgery है।

यह एक undergraduate course है जिसमें 12th bio के बाद आप career बना सकतें हैं। यह course, Ayurveda द्वारा एक
certified कोर्स है।

BAMS course आप किसी भी private या government college से कर सकते है। आयुर्वेद की दवाईया मुख्यतः प्राकर्तिक पोधो से प्राप्त होती है जिससे इन दवाइयों के कोई भी sideffect नहीं होते। इसलिए यह course, medicine की दुनिया में एक उच्च मुकाम हासिल किया हुआ है।

इस course से संबंधित सारि जानकारी इस पोस्ट म आपको मिलेगी, कृपया अंत तक पढ़े….

EXAM

BAMS की डिग्री के लिए स्टूडेंट्स को national level exam NEET देना अनिवार्य है, जो कि साल में मई में आयोजित कराया जाता है, ओर उसके लिए form दिसंबर के महीने में ही भरना रहता है। Form की फीस लगभग 1500 होती है।

ELIGIBILITY

  • सामान्य वर्ग-12th pass with minimium 55% (PCB)
  • आरक्षित वर्ग-12th pass with minimium 40% (PCB)
  • अभियार्थी की आयु 17 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए और उपरी कोई उम्र अभी नही निर्धारित है।

PATTERN

NEET की परीक्षा offline mode में ओर यह लगभग 13 भाषा मे आयोजित कराई जाती है। भाषा का चुनाव आप form भरते समय कर सकते है।

बाकी सारी डिटेल हमने उपर बताई है उसी प्रकार से है |

TOP COLLEGE

  • IMS BHU – Institute of Medical Sciences Banaras Hindu University
  • State Ayurvedic college and Hospital, Lucknow
  • Government Ayurveda College and Hospital, Nagpur
  • Poddar Ayurveda Medical College, Mumbai
  • Government Ayurveda College, Nanded

VETERNIARY SCIENCE

वेटर्निरी science में आपको पशु-पक्षी के बीमारी के बारे मे पढ़ना होगा और उनके इलाज हेतु दवाइयो के बारे मे।

भारत एक ऐसा देश है जहा विभिन्न-विभिन्न जानवर मिलते है और जैसे कि मौसम बदलता है ,उन्हें कई बीमारियो का सामना
करना पड़ता है। तो उन्हें हर एक stage पर एक पशु डॉक्टर की आवश्यकता पड़ती है।

इससे आप देख सकते है की VETERINARY SCIENCE कितना जरूरी है, ओर अगर आप इसमें अपना CAREER बनाना चाहते है तो यह 12th bio के बाद एक बहुत सही विकल्प है।

EXAM

  • Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry (BVSc AH) -5 year
  • Diploma in Veterinary pharmacy – (2 year)
  • Master of veterinary science – (2 year)
  • Ph D of Veterinary science – (2year)

ELIGIBILITY

12th qualified with minimum 50% (PCB)

PATTERN of EXAM – Two stage

  1. Preliminary and Mains stage
  2. Total questions-200 (50 from Physics, Chemistry, Bio-Botany &Zoology)

Conclusion – bio student career options after 12th – 12th bio ke baad kya kare

हमने इस आर्टिकल में आपको ज्यादा से ज्यादा बायो स्टूडेंट के लिए करियर आप्शन बताने का प्रयास किया है |

आप जो भी करना चाहते है उसे कमेंट कर के जरुर बताइए और अगर आप किसी और करियर आप्शन या कोर्स के बारे में जानना या अपना सुझाव देना चाहते है तो भी कमेंट अवश्य करें|

इस आर्टिकल “12th bio ke baad kya kare” को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और ज्यादा जानकारी के लिए हमारे होमपेज पर जाएँ 

बायोलॉजी पढ़ने के बाद क्या करना चाहिए?

इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। इसके लिए आप डिप्लोमा इन फार्मेसी, बैचलर ऑफ फार्मेसी या फिर मास्टर ऑफ साइंस ऑफ फार्मेसी कोर्स कर सकते हैं। बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स करने के बाद आप 25 से 30,000 प्रति महीना कमा सकते हैं, यह आपके अनुभव के साथ बढ़ती है।

बायोलॉजी में हम क्या क्या बन सकते हैं?

यह कोर्स करने के बाद रिसर्च, फूड प्रोडक्ट्स, फार्मा, एग्रीकल्चर, सरकारी लैब्स और केमिकल इंडस्ट्री में नौकरी मिल सकती है. बायोलॉजी के स्टूडेंट्स के बीच माइक्रोबायोलॉजी की लोकप्रियता काफी तेज़ी से बढ़ रही है. यह कोर्स कई संस्थानों में उपलब्ध है.

बायोलॉजी में कौन कौन से कोर्स होते हैं?

परन्तु बायोलॉजी विषय लेने से जुड़े काफी सवाल जवाब मन में उठ रहे होंगे कि बायोलॉजी में कौन – कौन से सब्जेक्ट होते है और भविष्य में बायोलॉजी से पढ़ने के क्या – क्या फायदे होते हैं।.
1 : MBBS. MBBS का फुल फॉर्म Bachelor of medicine and Bachelor of Surgery होता है। ... .
2 : BHMS. ... .
3 : BDS. ... .
4 : B. ... .
5 : B.Sc. ... .
6 : B.Sc..

12वीं पास करने के बाद क्या करना चाहिए?

12वीं के बाद साइंस (PCM) के विद्यार्थी B. Tech, B.Sc, आदि कर सकते हैं तथा PCB के विद्यार्थी MBBS, BDS, आदि कर सकते हैं. कॉमर्स के विद्यार्थीयों के लिए B.Com, CA, आदि करना ठीक रहेगा तो वहीं आर्ट्स के विद्यार्थीयों के लिए BA, BJMS, आदि उपयुक्त रहेगा.