एयरफोर्स की भर्ती कैसे होती है? - eyaraphors kee bhartee kaise hotee hai?

आसानी से Airforce me kaise jaye. – क्या आप भी एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहते है ? क्या आप भी जानना चाहते है कि एयरफोर्स में जाने के लिए क्या करना पड़ता है ?

क्या आपके मन में भी ये सवाल आता है कि एयरफोर्स की सैलरी कितनी होती है , अगर आप ये सब कुछ जानना चाहते है तो हमारे ये आर्टिकल पूरा पढ़े जिसमे हमने बताया है कि एयरफोर्स में आसानी से कैसे जाएँ-

Airforce, भारतीय डिफेंस सिस्टम का एक हिस्सा है और इससे जुड़ने का सपना देखकर लाखों बच्चे airforce में जाने के लिए तैयारी करते हैं।

अगर आप भी इनमें से एक हैं तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में एयरफोर्स में जाने का पूरा तरीका बताया है जिसे पढ़ के आपको पूरी तरह समझ आ जाएगा कि एयरफोर्स में कैसे जाएँ

Air force की स्थापना साल 1932 में हुई थी। इसका पूरा नाम Indian Air Force (IAF) है। इसे हिंदी में भारतीय वायु सेना कहा जाता है। इसका मुख्यालय दिल्ली में है।

जब कभी भारत की सुरक्षा खतरे में आई Air Force के बहादुर सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश सेवा की। आपमें भी ये जज्बा है तो IAF आपको एक शानदार करियर दे सकता है।

इस आर्टिकल में हम जो टॉपिक कवर करेंगे वो इस तरह हैं-

  • AirForce me kaise jaye,
  • 12वीं के बाद एयर फोर्स कैसे जॉइन करें?
  • NDA के द्वारा एयरफोर्स में कैसे जाएँ
  • ग्रेजुएशन के बाद Air Force कैसे join kare,
  • CDS exam क्या है,
  • CDS exam pattern,
  • AFCAT exam kya hai,
  • NCC के माध्यम से Air Force में special entry,
  • Air Force group X और group Y exam और
  • Air Force में कितनी सैलरी मिलती है।

Table of Contents

  • AirForce me kaise jaye ?
  • बारहवीं के बाद Air Force kaise join kare?
    • NDA exam details
    • NDA के द्वारा एयरफोर्स में जाने के लिए योग्यता –
  • ग्रेजुएशन के बाद AirForce कैसे जॉइन करें ?
    • CDS exam के माध्यम से Air Force join करें –
      • CDS exam pattern
    • AFCAT के माध्यम से Air Force join करें
  • NCC के माध्यम से Air Force में special entry
  • Air Force group X और group Y exam
    • Group X के लिए योग्यता-
  • Air Force में कितनी सैलरी मिलती है?
  • निष्कर्ष – Airforce me kaise jaye.

AirForce me kaise jaye ?

दोस्तों एयरफोर्स में जाने के लिए आपके कई रास्ते हैं।

आप बारहवीं करके भी एयरफोर्स जॉइन कर सकते हैं और ग्रेजुएशन के बाद भी।

हमने आपकी सुविधा के लिए हर तरह की जानकारी अलग-अलग सेक्शन में बांटकर दी है। आप आगे ध्यान से पढ़िए।

Air Force में आप इनमें से तीन ब्रांचों में जॉब कर सकते हैं

  1. Flying Branch
  2. Ground Duty (Technical)
  3. Ground Duty (Non- Technical Branch)

बारहवीं के बाद Air Force kaise join kare?

अगर आप जानना चाहते है 12th के बाद एयरफोर्स में कैसे जाएँ तो दोस्तों आप NDA exam के माध्यम से Air Force ज्वाइन कर सकते है ,

आइये अब NDA परीक्षा के बारे में जानते है –

NDA exam details

जैसा कि हमने बताया कि 12th बाद एयरफोर्स में जाने के लिए आपको NDA का एग्जाम देना होता है।

NDA का फुल फार्म है- National Defence Academy. इसमें आपको ऊपर बताई तीनों ब्रांच में entry मिल सकती है।

ट्रेनिंग पूरी होने पर Flying branch और Ground Duty Technical वालों को B.Tech. और Non Technical वालों को B. Sc. की डिग्री मिलती है।

NDA का exam, UPSC के माध्यम से होता है। इसे साल में दो बार आयोजित किया जाता है।

इसमें written exam होता है। इसके बाद SSB इंटरव्यू और फिर मेडिकल टेस्ट होता है।

इसे भी जानें –

  • ग्रेजुएशन क्या है कैसे करें ?
  • B.Tech की फीस कितनी है ?
  • बीएससी में कौन-से सब्जेक्ट होते है ?
  • SSB इंटरव्यू क्या होता है ?

NDA के द्वारा एयरफोर्स में जाने के लिए योग्यता –

अगर आप NDA परीक्षा के द्वारा एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहते है तो उसके लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए –

  • बारहवीं में आपके पास PCM सब्जेक्ट होने चाहिए।
  • मिनिमम मार्क्स की कोई शर्त नहीं होती।
  • लंबाई कम से कम 157 cm होनी चाहिए।
  • वजन कम से कम 55 kg होना चाहिए। अधिकतम वजन आपकी हाइट के अनुसार होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 16.5 से 19 वर्ष होनी चाहिए।
  • कुछ जनजातियों और पहाड़ी लोगों को height और वजन के स्टैंडर्ड में छूट मिलती है।
  • आपको फिजिकली और मेंटली फिट होना चाहिए।
  • यदि आपने दसवीं के बाद किसी टेक्निकल ब्रांच जैसे मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल में तीन साल का पॉलीटेक्निक डिप्लोमा किया हो तो भी आप एलिजिबल होते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद AirForce कैसे जॉइन करें ?

अगर आप जानना चाहते है कि ग्रेजुएशन के बाद Airforce me kaise jaye. तो इसके लिए आपके पास दो रास्ते होते हैं\

  1. CDS Exam और
  2. Air Force Common Admission Test.

CDS exam के माध्यम से Air Force join करें –

सबसे पहले आपको जानना होगा कि CDS एग्जाम क्या है –

CDS exam का फुल फार्म है Combined Defence Service exam.

NDA की तरह इसे भी सेना के तीनों अंगों के लिए कंडक्ट कराया जाता है। ये exam भी साल में दो बार UPSC के माध्यम से आयोजित होता है।

इसमें भी आप ऊपर बताई तीनों ब्रांच में से किसी एक में entry ले सकते हैं। सबके criteria थोड़े अलग हैं जो हम आगे बता रहे हैं।

Flying Branch

इसके लिए 20 से 24 वर्ष की उम्र के अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही योग्य होते हैं। इसके लिए आपको 12वीं में PCM विषय पढ़े होने चाहिए। ग्रेजुएशन में या तो BE या B Tech होना चाहिए।

मिनिमम मार्क्स 50% होने चाहिए। फाइनल इयर वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।

2. Ground Duty (Technical and Non Technical)

इसके लिए 20 से 26 वर्ष के अविवाहित पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यदि आप विवाहित हैं तो विवाह 25 वर्ष के बाद हुआ हो।

आपको किसी भी स्ट्रीम में 50% नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। Technical post के लिए बारहवीं में PCM पढ़ा होना चाहिए।

CDS exam pattern

CDS exam में दो चरण होते हैं।

पहले रिटन एग्जाम होता है। इसमें अंग्रेजी, जनरल नॉलेज और गणित के तीन पेपर होते हैं। हर पेपर 100 नंबर का होता है जिसके लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाता है। इसे क्लीयर करने के बाद इंटरव्यू होता है।

AFCAT के माध्यम से Air Force join करें

दोस्तों अब जानते हैं AFCAT exam kya hai.

AFCAT का फुल फार्म है Air Force Common Admission Test.

इसमें भी आपको फ्लाइंग ब्रांच और कमीशंड ऑफिसर ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) पदों पर जॉइनिंग मिलती है।

फ्लाइंग और टेक्निकल पोस्ट के लिए आपको 12वीं PCB से करके किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। नॉन टेक्निकल के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं और ग्रेजुएट होना चाहिए।

दोनों स्तरों पर कम से कम 60% नंबर लाने होंगे। इस exam को AirForce कंडक्ट कराता है।

पहले एक रिटन एग्जाम देना होता है। इसे क्लीयर करने के बाद SSB इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू पार करने के बाद ट्रेनिंग होती है।

इस exam को पुरुष और महिला दोनों दे सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 20-24 वर्ष होती है। यदि आपके पास DGCA का कमर्शियल पायलट लाइसेंस है तो आपको दो वर्ष की छूट मिलती है।

यदि आप इस तरह की छूट के साथ आवेदन कर रहे हैं तो 25 वर्ष की उम्र तक आपको अविवाहित होना चाहिए।

हालांकि ये Short Service Commission के अंतर्गत आता है यानि इसमें आप कुल 14 साल की सर्विस करते हैं। इसे extend नहीं किया जाता।

NCC के माध्यम से Air Force में special entry

अगर आपके पास NCC का Air Wing Senior Division C certificate है तो आपको flying branch में special entry मिल सकती है।

इसमें उम्र सीमा 20-24 साल है। आपकी मिनिमम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन with 60% है लेकिन बारहवीं में PCM with 60% होनी चाहिए।

पुरुषों को permanent commision पर जॉइनिंग मिलती है और महिलाओं को short service commission पर जॉइनिंग दी जाती है। ये direct entry होती है जहां आपको रिटन एग्जाम नहीं देना पड़ता, सिर्फ इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होता है।

नोट– हमने जहां भी परसेंटेज की बात की है वहां इसे aggregate नहीं गिना जाता। इसमें Physics और Maths को अलग-अलग गिना जाता है। यानि आपको Physics में भी 60% (या मिनिमम required) नंबर लाने होंगे और Maths में भी।

आप जिस भी रास्ते से AirForce जॉइन करते हैं इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम देना होता है।

Air Force group X और group Y exam

उपर दी गयी सारी जानकारी कमीशंड ऑफिसर पोस्ट के लिए थी। इसके अलावा नॉन कमीशंड पोस्ट भी होती हैं।

इनको दो ग्रुपों में बांटा गया है- ग्रुप X और ग्रुप Y.

Group X में टेक्निकल जॉब होती हैं। Group Y नॉन टेक्निकल जॉब हैं।

एयरफोर्स की भर्ती कैसे होती है? - eyaraphors kee bhartee kaise hotee hai?
एयरफोर्स की भर्ती कैसे होती है? - eyaraphors kee bhartee kaise hotee hai?
Airforce me jane ke liye kya karna padta hai

Group X के लिए योग्यता-

  • कम से कम 50% नंबरों के साथ बारहवीं (PCM)  पास होना चाहिए।
  • 12वीं में एक सब्जेक्ट के तौर पर English भी पढ़ी होनी चाहिए और English में भी 50% नंबर होने चाहिए।
  • इस पोस्ट के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • आयु सीमा 16-21 साल होती है।

Group Y के लिए भी यही eligibility है पर इसमें मेन सब्जेक्ट की कोई पाबंदी नहीं है यानि किसी भी स्ट्रीम के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन English इसमें भी जरूरी है।

X और Y group के लिए एयर फोर्स की तरफ से एग्जाम कराया जाता है। सबसे पहले writtern exam होता है।

Group X में आपको English, Maths और Physics के सवाल हल करने होते हैं। इसके लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है।

Group Y में आपसे English, General Awareness और Reasoning के सवाल पूछे जाते हैं। इसके लिए आपको 45 मिनट का समय मिलता है।

आप चाहें तो दोनों ग्रुप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको सभी सेक्शन हल करने होते हैं और 85 मिनट का समय मिलता है।

रिटन एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद फिजिकल टेस्ट और फिर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है।

इसके बाद एक adaptation test होता है। इसमें कैंपिंग जैसी कुछ एक्टिविटी के माध्यम से ये देखा जाता है कि आप AirForce के माहौल में सर्वाइव कर पाते हैं या नहीं। इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होता है।

Air Force में कितनी सैलरी मिलती है?

दोस्तों सैलरी पोस्ट पर निर्भर करती है।

Group X और Y के लिए लगभग 56,000 रुपए महीना तक सैलरी बनती है। जबकि ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के लिए महीने के लगभग 75,000 बनते हैं।

नॉन टेक्निकल की सैलरी 70,000 और फ्लाइंग ब्रांच में सैलरी लगभग 85,000 होती है।

ये तो थी सैलरी की बात लेकिन एयर फोर्स की नौकरी की अपनी आन,बान और शान होती है। एक बढ़िया लाइफ होती है, Discipline होता है। देशभक्ति करने का मौका मिलता है। मेडिकल, घर, पेंशन, कैंटीन जैसी बहुत सुविधाएं मिलती हैं।

इसे भी पढ़े –

  • पहली बार में आर्मी भर्ती कैसे निकालें ?
  • आईपीएस कैसे बनें ?
  • CBI ऑफिसर कैसे बनें ?
  • 12th साइंस के बाद क्या करें ?

निष्कर्ष – Airforce me kaise jaye.

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आज का आर्टिकल “Airforce me kaise jaye” आपको पसंद आया होगा।

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि एयरफोर्स में पायलट कैसे बनें तो हमें कमेंट सेक्शन में बताइए। हम अलग से डीटेल में एक आर्टिकल लेकर आएंगे।

भले ही हर साल लाखों बच्चे AirForce में जाने की तैयारी करते हैं पर सफलता उसे ही मिलती है जिसमें लगन और जोश होता है।

आप भी पूरे मन से तैयारी में जुट जाइए। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। अगर हमारा काम पसंद आए तो हमारे साथ टेलीग्राम और यूट्यूब पर जुड़ें और आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

एयर फोर्स के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

Air Force ke Liye Qualification.
दसवीं कक्षा (10th) अच्छे अंकों में पास करना होगा..
उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में पीसीएम के साथ बारहवीं कक्षा (12th) पास करना होगा..
12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स होना चाहिए..
PCM सब्जेक्ट के साथ इंटरमीडिएट कम से कम 50% अंकों में पास करना होगा..

एयर फोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। अभ्यर्थी की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए

एयर फोर्स में कितने साल तक नौकरी कर सकते हैं?

अग्नीपथ योजना के आने के बाद इंडियन एयर फोर्स में 75% अग्नीविरो की 4 साल की भर्ती होने वाली है जिसमें 30 दिन की छुट्टी 1 वर्ष में ली जा सकती है एवं इंश्योरेंस और केंद्रीय सुविधाएं भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है ।

एयर फोर्स के लिए कौन से सब्जेक्ट चाहिए?

अगर आप भारत में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में भर्ती होना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वी क्लास पास करनी होगी वो भी साइंस सब्जेक्ट में पीसीएम (PCM) फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (chemistry) , मैथ्स सब्जेक्ट (Maths subject) के साथ और कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए यानि आपको अच्छे नंबर से पास होना तो ...