फोल्डर कैसे बनाते हैं उनके चरण लिखिए? - pholdar kaise banaate hain unake charan likhie?

Folder हमारे Computer में एक Store Location है, जिसमें हम अपना Data Store करते हैं. यह Data Files, Images, Videos, आदि Format में हो सकता हैं.

फोल्डर कैसे बनाते हैं उनके चरण लिखिए? - pholdar kaise banaate hain unake charan likhie?

Folders हमारे Data को Store करने के लिए सबसे अच्छी जगह (Best Location) है. आप किसी विशेष प्रकार (Specific) के Data के हिसाब से Folder का नामकरण कर सकते है, और उन्हें जब चाहे तब आसानी से देख सकते है. आप एक जगह पर कितने भी Folder Create कर सकते है. और एक Folder के भीतर कितने भी Sub-folder Create कर सकते है.

आइए एक नजर अब फोल्डर के कुछ फायदों को जानते है. इसके बाद हम मिलकर नया फोल्डर बनाएंगे.

नए फोल्डर बनाने के फायदे (Benefits of Creating New Folder)

1. Computer Hard Drive में नया फोल्डर बनाकर इसमें Data Store किया जा सकता हैं. हम एक प्रकार के डाटा को एक ही नये फोल्डर में रख सकते हैं. जैसे, हम सारे Videos को एक ‘My Videos‘ के नाम से नया फोल्डर बनाकर उसमें Store कर सकते हैं. हम चाहे तो इस फोल्डर के भीतर भी एक नया फोल्डर बनाकर अपने Videos को Subject-wise छांटकर रख सकते है.

जब एक फोल्डर के भीतर कोई नया फोल्डर बनाया जाता है, तो इसे Sub-folder कहते हैं. जैसे, ‘My Videos’ फोल्डर के भीतर हम ‘Punjabi Videos’ नाम का फोल्डर बनाते है. तो यह ‘Punjabi Videos’ फोल्डर ‘My Videos’ फोल्डर का Sub-folder है.

Videos की तरह ही हम अपनी सारी Pictures/Photos को “My Photos” नाम से नया फोल्डर बनाकर उसमें Store कर सकते हैं.
यदि हमारे पास Videos, Photos के अलावा किसी अन्य प्रकार का Data है. तो उसे भी नया फोल्डर बनाकर Store किया जा सकता है.

2. Folder हमारे Data को विषयवार (Subject-wise) संभालकर रखने में मददगार है. जब कम्प्युटर में Data Subject-wise वर्गीकृत रहता है, तो उस Data को दुबारा ढूंढकर Use करने में हमे ज्यादा समय नहीं लगता है. हम किसी भी Specific Data को तुरंत खोज लेते हैं.

ऊपर बताए गए फायदों का इस्तेमाल हम तभी कर सकते है. जब हमें सही तरह से नय फोल्डर बनाना आता हो. तो क्या आप तैयार है, अपने लिए नया फोल्डर बनाने के लिए? आपने कहाँ हाँ! तो चलिए आप और हम मिलकर नया फोल्डर बनाते है.

इस Tutorial में हम आपको New Folder Create करने के कई तरीको के बारे में बताएंगे. इस Tutorial को पढने के बाद आप आसानी से New Folder Create कर पाएंगे. New Folder Create करने के तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बताया जा रहा हैं.

Keyboard Shortcut से नया फोल्डर बनाना

New Folder Create करने का सबसे सरल और तेज तरीका है, Keyboard Shortcut का उपयोग करना. आइए जानते है New Folder Create करने के लिए किस Keyboard Shortcut का उपयोग किया जाता है.

Keyboard Shortcut of New Folder

1. सबसे पहले आप जहाँ पर भी New Folder Create करना चाहते है उस जगह पर जाए. आप चाहे तो हमारी तरह Desktop का उपयोग कर सकते है.

2. फिर की-बोर्ड से Ctrl+Shift+N एक साथ दबाएं.

3. इसके बाद फोल्डर का जो नाम आप देना चाहते है उसे लिख दें. और Enter दबाएं.

4. और कुछ ही सैकण्ड में आपका New Folder Create हो जाएगा.

Right Click के द्वारा नया फोल्डर बनाना

1. सबसे पहले आप जहाँ पर भी New Folder Create करना चाहते है उस जगह पर जाए. आप चाहे तो हमारी तरह Desktop का उपयोग कर सकते है.

2. इसके बाद किसी खाली जगह पर Mouse का दांया बटन (Right Click) दबाएं.

3. Right Click करने पर आपके सामने “Right Click Menu” खुला जाएगी.

4. यहाँ से आपको पहले New और इसके बाद Folder पर क्लिक करनी है.

फोल्डर कैसे बनाते हैं उनके चरण लिखिए? - pholdar kaise banaate hain unake charan likhie?

5. इसके बाद फोल्डर का जो नाम आप देना चाहते है उसे लिख दें. और Enter दबाएं. या फिर आप बाहर क्लिक कर सकते है.

6. और आपके सामने New Folder Create हो जाएगा.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने जाना कि किस प्रकार New Folder Create किया जाता है. हमने आपको New Folder Create करने के कई तरीको के बारे में बताया. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी रहा है. और आप New Folder आसानी से Creat कर सकते है.

#BeDigital

फोल्डर कैसे बनाते हैं उनके चरण लिखिए? - pholdar kaise banaate hain unake charan likhie?

हेलो दोस्तों काम की बात में एक बार फिर से आपका स्वागत है। Computer में बहुत सी एसी छोटी छोटी चीजे है जो आसान होती है पर सही ज्ञान की कमी से हम उसे समझ नहीं पाते। आज हम बात करेगे की computer में folder के बारे में –

01. What is folder in Computer?

Computer में फोल्डर को directory भी कहा जाता है। Folder का use वही होता है जो हमारे रियल लाइफ होता है। फोल्डर में हम हमारी पर्सनल फाइल रख सकते हैं और फोल्डर कोई भी नाम दे सकते हैं। जिससे किसी दूसरे यूजर को पता चलेगा कि यह फोल्डर किससे रिलेटेड है।

फोल्डर को हम कंप्यूटर में कहीं पर भी बना सकते हैं आप चाहे तो इसे desktop पर बनाये या अपनी hard disk drive में बनाये। फोल्डर को हम कहीं पर भी कॉपी कर सकते हैं और इसके जितने चाहे कॉपी बना सकते हैं। 

What is Computer | कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर चलाना सीखे आसानी से | Computer Basic Knowledge in Hindi

Computer के बारे में सारी जानकारी कैसे पता करे?

02. Folder क्यों बनाया जाता है?

मान लीजिए आप को एक अलमारी दी जाए और कहा जाए कि आपको इसमें कपड़े डालने हैं। अगर आप अलमारी को बिना जमाए कपड़े ऐसे वैसे ठूस देंगे तो आपको कपड़े मिलने में बहुत ही मुश्किल होगी। अच्छा यह होगा कि आप अलमारी के ब्लॉक में अपनी इच्छा से अलग-अलग कपड़ों का सेट तैयार करें और उसे नाम दे, जिससे वक्त आने पर आप आसानी से कपड़ों को ढूंढ पाए।

ठीक इसी प्रकार अगर कंप्यूटर में आपको बहुत सारे डाटा को sort करना है या डाटा की कैटेगरी के हिसाब से अलग अलग करना है तो आप अलग अलग फोल्डर में इसको जमा सकते हैं।

जैसे आपके स्कूल प्रोजेक्ट के डाटा का अलग फोल्डर, images का अलग से फोल्डर, घर के हर सदस्य के डाटा का उनके नाम से फोल्डर etc.

कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए  Password Protection

03. Folder कैसे बनाये?

दोस्तों फोल्डर को आप कहीं पर भी बना सकते है। इसके कई तरीके है। हम इस पोस्ट में आपको सभी तरीके बतायेगे आइये शुरू करते है –

Keyboard Shortcut of New Folder – शॉर्टकट की से फोल्डर कैसे बनाये 

  1. आप जहाँ पर भी New Folder Create करना चाहते है उस जगह पर जाए।
  2.  फिर की-बोर्ड से Ctrl+Shift+N एक साथ दबाएं।
  3.  इसके बाद फोल्डर का जो नाम आप देना चाहते है उसे लिख दें. और Enter दबाएं।
  4.  और कुछ ही सैकण्ड में आपका New Folder Create हो जाएगा।

Right Click के द्वारा नया फोल्डर बनाना

  1. सबसे पहले आप जहाँ पर भी New Folder Create करना चाहते है उस जगह पर जाए।
  2. इसके बाद किसी खाली जगह पर Mouse का दांया बटन (Right Click) दबाएं।
  3. Right Click करने पर आपके सामने “Right Click Menu” खुला जाएगी।
  4. यहाँ से आपको पहले New और इसके बाद Folder पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद फोल्डर का जो नाम आप देना चाहते है उसे लिख दें और Enter दबाएं।

04. Folder के अंदर Folder कैसे बनाएं?

ऊपर जो तरीका बताया वह computer में सभी location पर काम करता है। पर आप अलग तरीके से फोल्डर के अंदर फोल्डर बनाना चाहते हैं तो

  1. आपके folder को खोले 
  2. ऊपर की तरफ Home Tab में New Folder पर क्लिक करे।
  3. आप सीधे ही उस पर क्लिक करके एक नया फोल्डर बना सकते हैं।

05. Folder, Desktop पर बनाये या drive में?

बहुत से लोग यह नहीं जानते कि Desktop पर कोई भी folder बनाते है उसके डिलीट होने के चांस ज्यादा होता है। कोई भी यूजर आकर उस पर कोई भी छेड़छाड़ कर सकता है।

desktop की location C dirve होती है जिसमे computer का operating system install होता है। जब भी आप computer में नया operating system install करेगे तो desktop पर आपकी फाइल डिलीट हो सालती है ।

What is Operating System? ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?

इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने important Folder को  ड्राइव में ऐसी जगह रखें जहां आप के अलावा कोई उसे देख ना पाए। आप फोल्डर के अंदर भी फोल्डर बनाकर अपनी फाइलों को सुरक्षित रख सकते हैं।

06. How To hide folder in computer – फोल्डर को कैसे छुपाये 

अगर आप अपने फोल्डर को सब की नजरों से छुपाना चाहते हैं तो आप folder hide कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा ।

  1. Folder पर Right click करें और properties पर जाए ।
  2. इसके open window में  Hidden checkbox पर क्लिक करें।
  3. Ok and Apply करे।
  4. आपका फोल्डर सब की नजरो से चुप जायेगा।

ध्यान रखे की आपने फोल्डर कहा छुपाया था नहीं तो आप भी उस फोल्डर को भी फोल्डर को ढूंढने में परेशानी हो सकती है

07. How to show hidden folder and items – छुपाये गए फोल्डर को वापस कैसे देखे 

  1. जहा पर आपने फोल्डर को hide किया था वहा जाये और ऊपर View Tab पर जाये
  2. hidden items checkbox पर क्लिक करे
  3. आपको अपने फोल्डर दिखने लगेंगे

Conclusion

कंप्यूटर पर डेटा (data) स्टोर करने के लिए फोल्डर्स बनाना अति आवश्यक है। फाइलों को फोल्डर्स में डालकर आप अपने व्यक्तिगत डॉक्यूमेन्ट्स और फोटोस को भी आसानी से ढूँढ पाते हैं। इस पोस्ट से आपने computer में folder के use को अच्छी तरह से समझ लिया है। हमें उम्मीद है अबसे आपको फोल्डर से रिलेटेड कोई भी समस्या नहीं आएगी।

फोल्डर कैसे बनाएं उनके स्टेप्स लिखें?

[1] कंप्यूटर, लैपटॉप का होम स्क्रीन पर Mouse पर Right क्लिक करने पर नीचे New ऑप्शन पार क्लिक करें। [2] इसके बाद Folder पर क्लिक करें। [3] अब यहाँ New Folder क्रिएट हो जायेगा। [4] अब यहाँ New Folder को एक नाम दें, Folder का नाम देने के बाद Enter पर क्लिक करते ही नया Folder बन जाएगा।

नया फोल्डर कैसे बनाया जाता है?

File क्लिक करें: ये मेनू आइटम आपकी मैक की स्क्रीन के अपर-लेफ़ साइड में होता है। New Folder क्लिक करें: ऐसा करने से आपकी मौजूदा लोकेशन पर एक नया फोल्डर तैयार हो जाता है। आप चाहें तो माउस का इस्तेमाल करके एक खाली स्पेस पर भी क्लिक कर सकते हैं या फिर ट्रेकपैड वाले कंप्यूटर पर दो उँगलियों से क्लिक कर सकते हैं।

फोल्डर कैसे होते हैं?

जब आप किसी फाइल अथवा फोल्डर पर माउस प्वाइंटर के बाएँ बटन को दबाए रखते हुए दूसरे स्थान पर खींचकर ले जाते हैं तो उस अवस्था को ड्रैग करना कहते हैं और जब उचित स्थान पर पहुँचकर माउस के उक्त बाएँ बटन को छोड़ दिया जाता है तो यह क्रिया ड्रॉप कहलाती है।

फोल्डर से आप क्या समझते हैं?

फोल्डर (folder) या डैरेक्टरी (directory) संगणक पर अन्य संचिकाओं और फोल्डर के समुह को कहा जाता है। एक फोल्डर के अन्दर एक या उससे ज़्यादा संचिका या फोल्डर होते है। यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें।