फोन नंबर से फेसबुक अकाउंट कैसे पता करें? - phon nambar se phesabuk akaunt kaise pata karen?

नमस्कार दोस्तों! क्या आप किसी के मोबाइल नंबर से उसका फेसबुक आईडी निकलना चाहते हैं। लेकिन आपको मालूम नही है, कि Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ा रहे हैं। इस लेख में आप किसी के मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे निकाले स्टेप बाय स्टेप सीख जाएंगे।

इस लेख में आपके साथ मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता करने का सभी तरीका शेयर करूंगा। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

फोन नंबर से फेसबुक अकाउंट कैसे पता करें? - phon nambar se phesabuk akaunt kaise pata karen?
Mobile Number se Facebook ID Nikale

आप मोबाइल नंबर से अपने दोस्त, फैमिली या फिर किसी अंजान व्यक्ति का फेसबुक आईडी पता करना चाहते हैं। तो YouTube और Google पर बहुत से वीडियो और आर्टिकल देखने को मिलेंगे। जिसमे Mobile Number से Facebook ID पता करने का तरीका बताया गया हैं। लेकिन आज के समय मे कुछ तरीके काम नही करते हैं।

लेकिन यहाँ मैं आपको किसी के Phone Number से FB आईडी Search करने का सटीक जानकारी दूँगा। 

दोस्तों, फेसबुक पर कई बार यूजर्स के डेटा लीक्स की खबरे आयी हैं। ऐसे में फेसबुक अपने यूजर्स के डेटा को समय के साथ सिक्योर करती जा रही हैं। इसी वजह से मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता करने के कुछ तरीके आज बिल्कुल भी काम नही करते हैं।

वे कौन से तरीके हैं, जो आज काम नही करते हैं। नही काम करने वाले तरीके आपको इसलिए बता रहा हूँ। ताकि आपने उन तरीको के बारे में कही सुना है। तो उन तरीको को Try करके आप परेशान ना हो। बल्कि यहाँ बताया गया आज भी काम करने वाला फेसबुक आईडी निकालने का तरीका आजमाए। 

आइये जानते हैं!....


 🔎Table Of Contents

  1. Mobile Number se Facebook ID Kaise Pata Kare
  2. Kisi ke Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare
  3. Eyecon App se Facebook ID Kaise Nikale
  4. Mobile Number से Facebook ID पता करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)
    1. मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें?
    2. Eyecon App से किसी का फेसबुक आईडी कैसे पता करें?
  5. आपने क्या सीखा [Conclusion]

 

आपने मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता करने के 2 तरीकों के बारे में कही न कही अवश्य सुना होगा। जो आज काम नही करता हैं। वे तरीके हैं। (1) Forgot Password और (2) Facebook Search. चलिये इन दोनो तरीकों को बताते हैं।

1. Forgot Password :- इस तरीके में आपको बताया जाता हैं। कि किसी के मोबाइल नंबर से उसका फेसबुक आईडी पता करने के लिए Facebook ऐप या वेबसाइट में Forgot Password पर क्लिक कीजिए। उसके बाद Mobile Number डालकर Find your account पर क्लिक करें। 

अब उस मोबाइल नंबर से एक फेसबुक आईडी बना होगा। तो उसके नाम के स्थान पर मोबाइल नंबर ही दिखाई देगा। और उसका FB प्रोफाइल फोटो नही दिखाई देगा। यदि उस मोबाइल नंबर से 1 से अधिक फेसबुक आईडी बना होगा, तो उसका पूरा नाम के जगह पर पहला Letter (जैसे:- S… K…) दिखाई देगा। और फेसबुक DP दिखाई नही देगा।

2. Facebook Search :- आपने कही पढ़ा या सुना हैं, कि मोबाइल नंबर से FB ID पता करने के लिए फेसबुक में सर्च पर क्लिक करके वह मोबाइल नंबर डालें। और Search करें। यदि उस मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी बनाने वाले यूज़र ने अपना नंबर Facebook पर Public किया होगा, तो आपको उस मोबाइल नंबर से बना फेसबुक आईडी मिल जायेगा। लेकिन अब यह तरीका काम नही करता हैं।

इन तरीकों को मैंने प्रैक्टिकल करके देखा। लेकिन मुझे मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता नही चला। इसलिए आप इन तरीकों को Try करके अपना समय बर्बाद ना करें। बल्कि नीचे बताया गया आज भी काम करने वाला Real ट्रिक अपनाएं।

Kisi ke Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare

किसी के मोबाइल नंबर से उसका फेसबुक आईडी पता करने का यह तरीका आज भी काम करता हैं। इस तरीके से फेसबुक आईडी पता करने के लिए वह फोन नंबर अपने मोबाइल में Save कर लें। और हाँ!.. आपका कोई फेसबुक अकाउंट हैं, तो उसे Facebook App में Login कर लें। फिर यहाँ आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. फेसबुक ऐप को ओपन करें और ऊपर थ्री लाइन पर क्लिक करें।

फोन नंबर से फेसबुक अकाउंट कैसे पता करें? - phon nambar se phesabuk akaunt kaise pata karen?

2. अब Settings & privacy में जाकर Settings पर क्लिक करें।

फोन नंबर से फेसबुक अकाउंट कैसे पता करें? - phon nambar se phesabuk akaunt kaise pata karen?


3. इसके बाद Permissions सेक्शन में Upload Contacts का ऑप्शन चुनें।

फोन नंबर से फेसबुक अकाउंट कैसे पता करें? - phon nambar se phesabuk akaunt kaise pata karen?

4. अब अगले पेज में बटन पर क्लिक करें।

फोन नंबर से फेसबुक अकाउंट कैसे पता करें? - phon nambar se phesabuk akaunt kaise pata karen?


5. फिर नीचे Get Started बटन पर क्लिक करके कॉन्टेक्ट अपलोड करने का परमिशन Allow करें।

फोन नंबर से फेसबुक अकाउंट कैसे पता करें? - phon nambar se phesabuk akaunt kaise pata karen?

बस इतना करते ही आपके Contact लिस्ट में शामिल जिन जिन लोगो ने अपने मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी बनाया होगा। उन सभी का फेसबुक आईडी (Profile) दिखाई देगा। जिसमे आप अपने दोस्त या फैमिली के फेसबुक प्रोफाइल उनके नाम के साथ देख सकते हैं। और Add Friends पर क्लिक करके अपने FB फ्रेंड लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Note :- इस तरीके से आपके कॉन्टेक्ट में शामिल लोगों के फेसबुक प्रोफाइल मिल जाएगा। लेकिन ऐसा कोई ट्रिक नही है, कि आप पता कर सके कि कौन सा फेसबुक प्रोफाइल किस मोबाइल नंबर से बना हैं। लेकिन हाँ!.. अगर आप अपने कॉन्टेक्ट में केवल एक ही नंबर Save करके FB पे कॉन्टेक्ट अपलोड करते हैं। तो आपको केवल उसी नंबर से बना FB Account दिखाई देगा।

Eyecon App se Facebook ID Kaise Nikale

मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता करने का यह दूसरा तरीका हैं। हालाँकि इसके लिए आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। लेकिन यह तरीका 100% काम करता हैं। तो इसके लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।

1. अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Eyecon ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें।

2. अब ऐप में मांगे गए परमिशन को Allow करें।

3. इसके बाद अपना Country कोड सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर डालें। और नीचे CONNECT बटन पर क्लिक करें। 

4. अब अपना नाम टाइप करें और This is me बटन पर क्लिक करें।

5. फिर आप जिस मोबाइल नंबर का फेसबुक आईडी पता करना चाहते हैं, उसका नंबर अपने कॉन्टेक्ट में जिस नाम से Save किया हैं। वह नाम सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च करें।

6. इसके बाद सर्च रिजल्ट में वह नाम आ जायेगा। उसपर क्लिक करें। फिर उस मोबाइल नंबर से कोई फेसबुक आईडी बना होगा, तो फेसबुक का Logo दिखाई देगा। उसपर क्लिक करते ही आपको उस फोन नंबर से बना फेसबुक आईडी मिल जाएगा।

इस तरह आप Eyecon App में किसी के फोन नंबर से Facebook Profile का पता लगा सकते हैं। यह तरीका भी बहुत आसान हैं।

Mobile Number से Facebook ID पता करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)

मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें?

मोबाइल नंबर से किसी का फेसबुक अकाउंट पता करने के 2 तरीके हैं। और ये दोनों तरीके आज भी 100% काम करते हैं। जिसमे पहला तरीके में आप जिसका भी Facebook ID निकलना चाहते हैं। उसका नंबर अपने अपने कॉन्टेक्ट में Save करें। और अपने फेसबुक अकाउंट पर कॉन्टेक्ट को Sync (Upload) कर दें। कॉन्टेक्ट Sync कैसे करते हैं और दूसरा तरीका आप ऊपर लेख में देख सकते हैं।

Eyecon App से किसी का फेसबुक आईडी कैसे पता करें?

आज के समय मे मोबाइल नंबर से किसी का भी Facebook ID निकालने का यह Working तरीका हैं। इसके लिए वह फोन नंबर अपने कॉन्टेक्ट में सेव करें। इस तरीके से FB आईडी का पता लगाने के लिए आप अपने मोबाइल में थर्ड पार्टी ऐप Eyecon को इनस्टॉल करें। और ऐप द्वारा मांगे गए परमिशन को Allow करें। प्रक्रिया थोड़ी लंबी हैं, इसलिए आगे के स्टेप्स को आप ऊपर लेख में देख सकते हैं।

ये भी पढ़े:

  • इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?
  • फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
  • इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
  • WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं?
  • गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करें?
  • इंस्टाग्राम, फेसबुक का पासवर्ड कैसे देखें?

आपने क्या सीखा [Conclusion]

आशा करता हूँ! आपको इस लेख में किसी के Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare सटीक जानकारी मिल गया होगा। मैंने लेख में उन सभी तरीको को जिससे आप किसी का फेसबुक अकाउंट ढूंढ सकते हैं। फेसबुक अपने नए नए अपडेट्स के जरिए उन सभी फ़ीचर्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा रहा हैं, जो यूजर्स के प्राइवेसी को समाप्त करती हैं।

खैर इस लेख में बताए गए तरीके 2022 में Phone Number Se FB Account Pata करने में कारगर हैं। आपको यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर अवश्य करें।

नंबर से किसी की फेसबुक आईडी कैसे पता करें?

कि किसी के मोबाइल नंबर से उसका फेसबुक आईडी पता करने के लिए Facebook ऐप या वेबसाइट में Forgot Password पर क्लिक कीजिए। उसके बाद Mobile Number डालकर Find your account पर क्लिक करें। अब उस मोबाइल नंबर से एक फेसबुक आईडी बना होगा। तो उसके नाम के स्थान पर मोबाइल नंबर ही दिखाई देगा।

नाम से फेसबुक आईडी कैसे ढूंढे?

अपने नाम से फेसबुक अकाउंट कैसे ढूंढे?.
Step#1:- फेसबुक में सर्च बार ओपन करें। फेसबुक में सर्च बार ओपन करने के लिए सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करें। ... .
Step#2:- नाम सर्च करें। फेसबुक में सर्च बार ओपन होने के बाद नाम लिखे। ... .
Step#3:- अपना फेसबुक प्रोफाइल खोजें। ... .
Step#1:- उपयोगकर्ता नाम पता करें। ... .
Step#2:- उपयोगकर्ता नाम सर्च करें।.

मोबाइल नंबर से फेसबुक अकाउंट कैसे खोलें?

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या पीसी में फेसबुक के ऐप को यह फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कीजिए. अब आप अपने Fb अकाउंट से Login करें और फेसबुक के होम पेज पर आ जाएं। ऊपर आपको एक Search Bar मिलता है, जहां से आप किसी भी Friend को सर्च कर सकते हैं।

मेरे नंबर पर कितने फेसबुक अकाउंट है?

यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने उन सभी फेसबुक अकाउंट की लिस्ट आ जाएगी जोकि आपके मोबाइल नंबर से बने हुए हैं। > अगर आपको यहां पर कोई ऐसा अकाउंट भी दिखाई दे जिसे आप इस्तेमाल करते ही नहीं है और आप उसको डिलीट करना चाहते हैं तो आप उस पर एक बार क्लिक कीजिए।