फोन रिसेट होने के बाद क्या होता है? - phon riset hone ke baad kya hota hai?

फोन रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप कैसे चालू करें : कभी – कभी किसी वायरस के वजह से या कोई सेटिंग में गड़बड़ी के कारण हमें अपने फोन को फॉर्मेट करना पड़ता है। जब भी हम अपने मोबाइल को रिसेट करते है तब उसमे मौजूद डाटा डिलीट हो जाते है। यानि जो डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन होंगे केवल वही बचे रहते है, बाकी सभी apps अनइंस्टाल हो जाते है। जैसे – अगर आप व्हाट्सएप्प यूज़ कर रहे थे तब ये एप्प भी डिलीट हो जायेगा।

फोन रिसेट करने के बाद हमें फिर से सभी सेटिंग करनी होती है। जैसे – व्हाट्सएप्प को फिर से एक्टिवेट करना। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं मालूम कि फोन रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप कैसे चालू करते है ? इसलिए यहाँ हमने व्हाट्सएप्प को फिर से शुरू करने की पूरी जानकारी बता रहे है। अगर आपने टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन इनेबल करके रखे थे, तो व्हाट्सएप शुरू करने के लिए कुछ अलग प्रक्रिया को अपनाना होता है। चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताते है।

फोन रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप ऐसे चालू करें

फोन रिसेट होने के बाद क्या होता है? - phon riset hone ke baad kya hota hai?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में पुराने गूगल अकाउंट से लॉगिन कीजिये। अगर आप पुराने आईडी भूल गए है, तब नए बनाकर लॉगिन करें।
  • अब गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में whatsapp को खोजें और अपने मोबाइल में एप्प को इनस्टॉल कर लें।
  • व्हाट्सप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें। अब अपने मोबाइल नंबर एंटर करके वेरीफाई करें।
  • नंबर वेरीफाई होने के बाद बैकअप का ऑप्शन आएगा। अगर आप पुराने डाटा को बैकअप किये रहे होंगे तब बैकअप कर लें।
  • अब अपना प्रोफाइल नाम, प्रोफाइल फोटो, आदि सेट कर लें।
  • इसके बाद आपका व्हाट्सएप चालू हो जायेगा।

अगर आपने टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन सिक्योरिटी सुविधा ऑन किये थे, तब वेरिफिकेशन के बाद आपको ये कोड माँगा जायेगा। बिना ये कोड एंटर करें आपका व्हाट्सएप्प चालु नहीं होगा। अगर आप ये कोड भूल गए है तो व्हाट्सएप्प चालु करने के लिए इसे पढ़ें – व्हाट्सएप का पासवर्ड कैसे पता करें

फोन रिसेट करने से पहले क्या करें ?

अगर आपका मोबाइल ऑन है और व्हाट्सएप्प खुल रहा है तब आपको फोन रिसेट करने से पहले कुछ जरुरी सेटिंग करनी चाहिए। इससे रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप्प चालू करने में कोई पेशानी नहीं आएगा। नीचे जरुरी चीजों के बारे में हमने बताया है –

  • व्हाट्सएप्प में जरुरी चीजों को छोड़कर बाकी डाटा को डिलीट कर दें। इससे सिर्फ जरुरी डाटा ही आपके व्हाट्सएप्प अकाउंट में स्टोर रहेगा।
  • व्हाट्सएप्प की चैट सेटिंग में जाकर बैकअप ले लें। इससे आपके सभी डाटा फिर से वापस आ जायेंगे।
  • अगर आपने टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन ऑन किया है तब इसे ऑफ कर दें। इससे आपको फिर से एक्टिवेट करते समय कोड एंटर करना नहीं पड़ेगा।
  • अगर आप पासवर्ड भूल चुके है तब पासवर्ड रिसेट कर लीजिये। क्योंकि फोन रिसेट करके व्हाट्सएप्प को फिर से चालु करने पर बिना पासवर्ड के ये चालू नहीं होगा।

ऊपर कुछ मुख्य जरुरी चीजें हमने बताया है, जिसे आपको फोन रिसेट करने से पहले करना चाहिए। इससे आपको बाद में व्हाट्सएप्प शुरू करने में कोई समस्या नहीं आएगी।

इसे पढ़ें – व्हाट्सएप कोड भूल जाए तो क्या करें

फोन रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप कैसे चालू करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से हमने यहाँ बताया है। अब कोई बहुत आसानी से अपने मोबाइल को फॉर्मेट करने के बाद व्हाट्सप्प को फिर से शुरु कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आये या व्हाट्सएप्प से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

फोन रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप चालू करने की जानकारी सभी व्हाट्सएप्प यूजर के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर करें। इससे काफी लोगों को मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर हम व्हाट्सप्प की नई – नई जानकारी एवं ट्रिक्स शेयर करते है। अगर आप ऐसे ही उपयोगी जानकारी एवं लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myandroidcity.com थैंक यू !

मोबाइल रिसेट कैसे करे ? फॉर्मेट मारने का तरीका : हमें फ़ोन फॉर्मेट करने की जरुरत क्यों पड़ती है? रिसेट करने से पहले क्या करना चाहिए ? मोबाइल को बिना data loss के reset करने का तरीका क्या है ? आज हम इन सभी topics को इस पोस्ट में cover करेंगे। हम android phone use करते है, तो फ़ोन रिसेट करने की जानकारी भी जरुर होना चाहिए। मोबाइल में किसी तरह की परेशानी आने पर उसे ठीक करने के लिए फ़ोन रिसेट करना पड़ सकता है। ऐसे में अपने फ़ोन डाटा जैसे apps, contacts, SMS और अन्य जरुरी डाटा को भी सुरक्षित रखना जरुरी है।

इस पोस्ट में मोबाइल को फॉर्मेट कैसे करें इसका का तरीका स्टेप by स्टेप बताएँगे। इसके लिए थोड़ा समय देकर आपको आख़िर तक पढ़ना चाहिए। फ्रेंड्स आपका ज्यादा समय ना लेते हुए सीधे Topic पर आते है। मोबाइल फॉर्मेट मारने का तरीका स्टेप by स्टेप cover करेंगे। सबसे पहले आपको बता दें कि reset/formate है क्या ?

फ़ोन रिसेट या फॉर्मेट क्या है ?

  • जब फ़ोन में किसी प्रकार की problem आ जाये और फ़ोन अच्छे से वर्क ना करे तो इसे रिसेट करके ठीक किया जाता है।
  • इससे आपके फ़ोन जैसे ख़रीदा था वैसे ही हो जायेगा।
  • यानि इंटरनल मेमोरी पूरी तरह डिलीट हो जायेगा। ये उसी तरह है, जैसे – किसी कमरे को पूरी तरह ख़ाली करना। 
  • मतलब आपके मोबाइल से virus और दूसरे unwanted apps हटाना। लेकिन इस प्रोसेस में आपकी जरुरी डेटा भी चला जाता है।
  • इसलिए phone reset करने से पहले इसे सुरक्षित रख लेना चाहिए। इसकी जानकारी आपको आगे दिया गया है।

तो short में आप समझ गए होंगे कि मोबाइल रिसेट करना क्या है। आगे बात करते है कि रिसेट क्यों किया जाता है? यानि किस condition में रिसेट करने की जरुरत पड़ती है। 

मोबाइल को रिसेट क्यों करते है ?

  • आपने ये notice किया होगा कि कुछ दिन use करने के बाद फ़ोन की परफॉरमेंस कम हो जाता है।
  • जैसे – फ़ोन धीमा होना, हैंग होना, मोबाइल slow रेस्पांस करना।
  • इसके अलावा अचानक आपके होमस्क्रीन पर popup ads दिखाई देना। इस तरह की परेशानी फ़ोन में virus आ जाने से होता है। 
  • ऐसे condition में phone reset करने से फ़ोन डेटा remove हो जाता है।
  • फिर आपका फ़ोन जैसे नए में था वैसा हो जायेगा यानि फ़ोन की परफॉरमेंस पहले जैसा हो जायेगा। 

इससे बचने के लिए हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही apps install करें। mobile से video/mp3 download करने में बहुत सावधानी बरतें। ज्यादतर virus इन्ही साइटों से फ़ोन में आ जाता है। अपने फ़ोन में एंटीवायरस एप्लीकेशन install करके रखें। इसके लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़ें –

इसे पढ़ें » वायरस हटाने वाला Apps डाउनलोड करे (फ्री में)

आप समझ गए होंगे कि मोबाइल को रिसेट करने की जरुरत क्यों पड़ता है। लेकिन बार-बार रिसेट भी नहीं करना चाहिए। इससे फ़ोन की लाइफ कम हो जाता है। इससे फ़ोन की performance पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। 

मोबाइल को रिसेट करने से पहले क्या करे ?

  • अगर आपको phone reset करना ही पड़ रहा है तो इसमें जल्दबाजी ना करें।
  • सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट का लॉगिन पासवर्ड याद है या नहीं चेक करना चाहिए।
  • रिसेट करने के बाद फ़ोन में sign in करने के लिए आपको जीमेल आई डी और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगा।
  • इससे आपके contact, apps ऑटोमेटिक आपके फ़ोन में आ जायेगा। (अगर contact को आपने जीमेल अकाउंट में save किया रहा होगा तो)

अगर फ़ोन रिसेट करना पड़ रहा है और आपको मेल आई डी और पासवर्ड नहीं पता तो आप new अकाउंट बना सकते है। लेकिन जब भी फ़ोन पर अकाउंट बनाये जीमेल आई डी और पासवर्ड को पेपर में नोट करके safe जरुर रखें। फ़ोन मैनेज करने के लिए ये बहुत जरुरी होता है। 

रिसेट करने से पहले अपने फ़ोन से सभी जरुरी डेटा को सुरक्षित कर लेना चाहिए। यानि जरुरी डेटा का backup ले लेना चाहिए। चलिए इसके बारे में भी बताते है।

#फ़ोन का बैकअप कैसे लेते है ?

हमारे फ़ोन में कांटेक्ट नम्बर, sms, mms बहुत ही important होता है। अगर apps चला जाये तो गूगल प्ले स्टोर से फिर install किया जा सकता है, लेकिन कांटेक्ट नम्बर चला जाये तो शायद सबको बहुत तकलीफ़ होगा। क्योंकि ये एक-एक करके जुटाई गई नम्बर्स हमारे लिए पैसे से भी कीमती हो जाता है।

तो phone reset करने से पहले इसका बैकअप जरुर लेकर रखें। और 100% sure होने के बाद ही रिसेट के लिए आगे बढ़ें। फोन के सभी जरूरी डेटा का बैकअप कैसे ले ये जानने के लिए मेरे इस पोस्ट को पढ़ ले। इसके बाद ही आगे बढ़े। 

इसे पढ़ें » Android फ़ोन का बैकअप क्यों और कैसे लें 

मुझे उम्मीद है, उस पोस्ट को आपने पढ़ लिया होगा। और आपने सभी जरुरी डेटा का बैकअप ले लिया होगा। तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है कि फ़ोन को हार्ड रिसेट कैसे करे ?

Mobile Reset Kaise Kare Best Tarika

फ्रेंड्स अब हम फ़ोन रिसेट करने की प्रोसेस बताएँगे। मुझे उम्मीद है कि आपने ऊपर बताई गई सभी topics को ध्यान से पढ़ लिया होगा। और रिसेट करने से पहले सभी जरुरी डेटा का बैकअप ले लिया होगा। अब हम रिसेट करने के लिए तैयार है। इसमें कुछ ही समय लगेगा। 

अलग -अलग फ़ोन में रिसेट का ऑप्शन कुछ अलग हो सकता है। यहाँ आपको सैमसंग मोबाइल रिसेट करने की जानकारी दूंगा। तो चलिए जानते है कि samsung mobile ko reset kaise kare ?

1. Open Settings

इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग पर जाएँ। (स्क्रीनशॉट की तरह)

फोन रिसेट होने के बाद क्या होता है? - phon riset hone ke baad kya hota hai?

2. Select Backup and Reset

नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Backup and Reset का विकल्प मिलेगा। इस पर Tap कीजिये। 

फोन रिसेट होने के बाद क्या होता है? - phon riset hone ke baad kya hota hai?

3. Select Factory data reset

अब सबसे नीचे फैक्ट्री डाटा रिसेट के ऑप्शन पर Tap कीजिये। 

फोन रिसेट होने के बाद क्या होता है? - phon riset hone ke baad kya hota hai?

4. Tap On Reset Device

फ़ाइनली सबसे नीचे Reset Device के ऑप्शन पर Tap कर दीजिये।

फोन रिसेट होने के बाद क्या होता है? - phon riset hone ke baad kya hota hai?

Congratulation ! आपका phone कुछ ही समय में रिसेट हो जायेगा। हमें उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि रिसेट कैसे मारते हैं। 

फोन रिसेट करने के बाद क्या करे ?

  • रिसेट होने के बाद फ़ोन की frist सेटिंग करना पड़ेगा।
  • यानि जब अपने new फ़ोन लिया था उस टाइम जो करना पड़ा था।
  • कुछ बेसिक सेटिंग के बाद गूगल सेटिंग में sign in कर दें।
  • अगर जीमेल आई डी और पासवर्ड नहीं पता हो तो new अकाउंट बनाकर फ़ोन स्टार्ट कर लें। 

इसके बाद आप देखेंगे कि phone की परफॉरमेंस better चुका है। सभी apps पहले जैसे स्मूथली ओपन हो रहे होंगे। जैसे reset होने के बाद आपका फ़ोन ख़ुशी से नाच रहा हो और बोल रहा हो – Now I’m Feeling Better (अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं) 🙂

फोन रिसेट होने के बाद क्या होता है? - phon riset hone ke baad kya hota hai?

इस तरह हम अपने android phone reset (formate) कर सकते है। वो भी बिना किसी data loss के। मुझे उम्मीद है ये जानकारी सभी android user के काम आएगा। और जरुरत पड़ने पर अपना फ़ोन खुद ही रिसेट कर सकेंगे।

#ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

  1. Mobile से डिलीट हो चुके फोटो को चुटकी में रिकवर करें 
  2. चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें [Best Suggetion]
  3. स्पीड डायल सेट कैसे करे एंड्राइड मोबाइल में
  4. डिलीट कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये [ एंड्राइड ]

सारांश : फ्रेंड्स इस पोस्ट में मैंने सभी बातों को क्लियर करने की कोशिश किया है। जिससे आपको किसी तरह की कोई confusion ना हो। फिर भी मोबाइल को रिसेट करने में आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत आये या इससे related कोई सवाल पूछना चाहते हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें। कोशिश करूँगा आपकी पूरी मदद करने की।

मोबाइल को रिसेट कैसे करें इसकी जानकारी आपको अच्छा लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें। फ्रेंड्स इस साईट पर android फ़ोन से related जानकारी शेयर किया जाता है। ये साईट आपको अच्छा लगे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साईट पर आ सकते है। Thank You & Keep Visiting.

फोन रिसेट करने के बाद क्या होता है?

स्मार्टफोन को रिसेट करने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि रिसेट करने से यूजर के फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में मौजूद डाटा के साथ फोन में मौजूदा एप्स, डाटा, सेटिंग्स, पासवर्ड सब कुछ डिलीट हो जाएगा। हालांकि फैक्ट्री रिसेट के बाद आपका फोन ठीक वैसे ही हो जाएगा जैसे नया हो।

फोन को रिसेट करने से क्या फायदा होता है?

अपने स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले यह जान लें की इससे आपके फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा. डाटा के साथ फोन में मौजूदा एप्स, डाटा, सेटिंग्स, पासवर्ड सब कुछ डिलीट हो जाएगा. फैक्ट्री रिसेट के बाद आपका फोन ठीक वैसे ही हो जायेगा जैसे नया हो. इतना ही नहीं अगर आपने कुछ जरुरी सेटिंग की है तो यह जा भी सकती है.

रीस्टार्ट करने से क्या होता है?

अगर आप किसी भी Device को रीस्टार्ट या रीबूट करेंगे तो इसका मतलब है अपने सिस्टम को फिर से चालू करना बिना Configation में कोई बदलाव किये. इससे आपके डिवाइस में जो भी एप्स बैकग्राउंड में चल रहे है और Ram यूज़ हो रहा है वह सभी डिलीट हो जाएगा. लेकिन इससे आपका कोई भी Data डिलीट नहीं होगा।

रिसेट करने के बाद फोटो वापस कैसे लाये?

फोन से डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए आपको एडिशनल फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी, इसलिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का उपयोग करें जैसे- आप Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है। ... .
अब सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।.