गृह कार्य को संस्कृत में क्या कहते हैं? - grh kaary ko sanskrt mein kya kahate hain?

गृह कार्य को संस्कृत में क्या कहेंगे?

"वे अपना कार्य है" संस्कृत में होगा- "ते स्वग्रहं कार्यं कुर्वन्ति"।

संस्कृत में कार्य को क्या कहते हैं?

संस्कृत शब्द कर्म (karman) से जनित जिसका मतलब "कार्य, भाग्य" है। सम्भवतया इसका मूल संस्कृत शब्द कृशर (krśara) है।

गृह कार्य का मतलब क्या होता है?

गृह-कार्य का सामान्य अर्थ अध्यापक द्वारा आदेशित किसी विषय के सम्बन्ध में कुछ लिखित कार्य घर पर करने से है। व्यापक अर्थ में गृह कार्य से अभिप्राय बालक द्वारा पढ़े जाने वाले समस्त विषयों से सम्बन्धित लिखित तथा मौखिक कार्य से है, जिसे बालक घर पर करता है।

घर को संस्कृत में क्या बोलते है?

Expert-Verified Answer. घर को संस्कृत में 'गृहम्' कहते हैं। इदम् मम गृहम् अस्ति । मम् गृहं सुंदर अस्ति।