घर में तरक्की के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein tarakkee ke lie kya karana chaahie?

Authored by

Show
Rakesh Jha

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 23, 2022, 11:15 AM

  • घर में तरक्की के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein tarakkee ke lie kya karana chaahie?

    नया घर खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखने से होगी तरक्की

    घर खरीदने या बनवाने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें। ऐसा करने से आपका नया घर आपके लिए भाग्यशाली सिद्ध होगा और जीवन में उन्नति के नए दरवाजे खुलते चले जाएंगे….

  • घर में तरक्की के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein tarakkee ke lie kya karana chaahie?

    घर की समृद्धि का प्रतीक है यह इसलिए रखें ध्यान

    किचन घर की समृद्धि का प्रतीक होती है। इसलिए इसका सही जगह पर होना जरूरी। कोशिश करें आपके घर की रसोई दक्षिण-पूर्व में हो। यदि रसोई घर की उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में बनी हो तो आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में रसोई में कांसे की तीन कटोरियां उल्टी करके रसोई की छत से अंदर की तरफ लटका दें। ध्यान रखें कि ये गैस के ठीक ऊपर न लटकी हों।

  • घर में तरक्की के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein tarakkee ke lie kya karana chaahie?

    घर के स्थायित्व का प्रतीक है यह कमरा

    मास्टर बेडरूम घर में स्थायित्व लाता है। इसलिए यह घर के दक्षिण-पश्चिम में होना चाहिए। सोते वक्त आप अपना सिर दक्षिण या पश्चिम में रखें। ध्यान रखें कि जिस पर घर की आर्थिक जिम्मेदारियां हों वह कभी भी उत्तर-पूर्व की दिशा में न सोएं।

  • घर में तरक्की के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein tarakkee ke lie kya karana chaahie?

    मंंदिर सही स्थान पर रखें यह घर का वास्तु किंग होता है

    मंदिर घर का वास्तु किंग होता है। इसे सही जगह पर रखने से जीवन में सब कुछ खुद-ब-खुद सही तरीके से होने लगता है। मंदिर को घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखें। साथ ही पूजा करते वक्त पूर्व दिशा की तरफ मुंह रखें।

  • घर में तरक्की के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein tarakkee ke lie kya karana chaahie?

    यह एरिया घर की नाक की तरह होता है इसलिए साफ रखें

    आपके घर के बीच का हिस्सा खुला और साफ-सुथरा होना चाहिए। क्योंकि यही वह भू-भाग है, जहां से आपके घर को प्राणवायु मिलती है।

  • घर में तरक्की के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein tarakkee ke lie kya karana chaahie?

    ऐसा करने से घर में नकारात्मकता नहीं बढ़ेगी

    टॉइलट नकारात्मक ऊर्जा का भंडार होते हैं। ये कभी भी उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं होने चाहिए। ऐसा होने से आर्थिक और शारीरिक परेशानियां बढ़ती हैं। बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा आती है।

  • घर में तरक्की के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein tarakkee ke lie kya karana chaahie?

    इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है

    अपने बेडरूम में पानी या झरने की फोटो न लगाएं। यह आप पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।

होम /न्यूज /धर्म /जीवन में तरक्की पाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन करें ये सरल उपाय

घर में तरक्की के लिए क्या करना चाहिए? - ghar mein tarakkee ke lie kya karana chaahie?

सूर्य से जुड़े उपाय के लिए रविवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है.

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है, तो उसे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, यदि सूर्य मजबूत स्थिति में है, उस व्यक्ति को किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होती. तरक्की के सारे रास्ते खुले रहते हैं. सूर्य से जुड़े उपाय के लिए रविवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : May 15, 2022, 08:51 IST

हिंदू धर्म में अनेक देवी-देवता हैं, जिनकी पूजन और उपासना के लिए अलग-अलग दिन समर्पित किए गए हैं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, हर देवी-देवता की पूजा का विधान अलग है. सूर्य ग्रह जो नौ ग्रहों में सबसे उच्च कोटि का ग्रह माना जाता है, की पूजा रविवार के दिन सर्वोत्तम मानी गई है. जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति का बहुत प्रभाव पड़ता है, जिसे लेकर ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. सूर्य देव से जुड़े इन उपायों को रविवार के दिन करने से वे अधिक प्रभावशाली होते हैं. रविवार के दिन क्या उपाय करना चाहिए, जिससे आपकी तरक्की में किसी भी तरह की कोई बाधा ना आए, इसके लिए भोपाल के रहने वाले पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा, ज्योतिष हमें कुछ ऐसे ही सरल उपाय बता रहे हैं, आइए जानते हैं.

रविवार के दिन किए जाने वाले सरल उपाय
-कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करने के लिए जातक को हर रविवार आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ जरूर करना चाहिए. इससे सूर्य देव की प्रसन्न होते हैं.

यह भी पढ़ें – गंभीर आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार रखें लाफिंग बुद्धा

-हर रविवार मछलियों को आटे की गोलियां जरूर खिलाएं. यह उपाय करने से आपके घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होगी.

-रविवार के दिन परिवार के हर सदस्य को माथे पर चंदन का तिलक जरूर लगाना चाहिए. इससे घर के हर सदस्य पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

-रविवार के दिन उगते सूरज को अर्घ्य देना अत्यंत शुभ माना जाता है. सूरज को अर्घ देने के लिए तांबे के कलश में जल, सिंदूर, अक्षत और लाल फूल डाल कर अर्पित करें.

-रविवार के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती को रुद्राक्ष अर्पित करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें – कुबेर देव के 3 प्रभावशाली मंत्र दरिद्रता दूर कर बना देंगे आपको मालामाल

-एक साफ कपड़े में गेहूं और गुड़ डालकर गांठ बांध लें. अब इस पोटली को रविवार के दिन दान करें.

-बिजनेस में लाभ और नौकरी में पदोन्नति के लिए रविवार के दिन बहते जल में गुड़ और थोड़े से चावल प्रवाहित करें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Religion

FIRST PUBLISHED : May 15, 2022, 08:47 IST

घर में कौन सी चीज रखने से बरकत होती है?

इन 6 चीजों का दर्शन बहुत ही शुभ फलदायी, घर में रखने से होती है....
1/7. 6 चीजें जो आपके घर को खुशियों से भर देती हैं ... .
2/7. मोर पंख ... .
3/7. पारद शिवलिंग ... .
4/7. श्रीयंत्र ... .
ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप.
5/7. दक्षिणावर्ती शंख ... .
6/7. तुलसी ... .
7/7. नृत्य गणपति.

तरक्की पाने के लिए क्या करें?

अगर आप जीवन में तरक्की के नए रास्ते खोलना चाहते हैं, तो इस दिन एक सूखा नारियल, यानी गोला लें। अब उस नारियल पर एक मौली बांधें और मौली पर थोड़ा- सा चमेली का तेल लगा दें। फिर उस नारियल या गोले को हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें। ऐसा करने से आपके जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलने लगेंगे।

घर में पैसा आने के लिए क्या करना चाहिए?

घर में पैसे आने के लिए क्या उपाय करें? किसी भी शुभ मुहूर्त पर सुबह जल्दी उठकर लाल रेशम का कपड़ा लें और उसमें अखंडित 21 चावल के दाने बांध लें. इसके बाद लक्ष्मी मां की पूजा करें और उसमें कपड़े में बंधे चावल भी रखें. पूजा के बाद मां से अपनी मनोकामना मांगे और चावल की पोटली को अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें.

बच्चों की तरक्की के लिए मां क्या करें?

2. पढ़ाई के स्थान पर चित्र : पढ़ने के कक्ष में मां सरस्वती, वेदव्यास या किसी पढ़ते हुए बच्चे का चित्र लगाएं। इसके अलावा किसी हरे तोते का चित्र लगाएं जिससे बच्चे का पढ़ने में तुरंत ही मन लगने लगेगा। उत्तर की दीवार पर तोते, चहकते हुए पक्षी, मोर, वीणा, कलम, पुस्तक, हंस, मछली, जंपिंग फिश या डॉल्फिन का चित्र लगा सकते हैं।