इंटरनेट कनेक्शन कैसे किया जाता है? - intaranet kanekshan kaise kiya jaata hai?

इन्‍टरनेट कनेक्‍शन हर कम्‍प्‍यूटर की जरूरत है, आमतौर पर हम घरों तेज इन्‍टरनेट कनेक्‍शन के लिये ब्राडबैंड कनेक्शन को यूज करते हैं, जिसमें इन्‍टरनेट डाटा की एक लिमिट होती है और हॉ अगर आपका इन्‍टरनेट अनलिमिडेड प्‍लान के तहत है तो भी हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर सीमा समाप्त होने के बाद स्पीड कम हो जाती है, ऐसे में जरूरत है, अपने इन्‍टरनेट कनेक्‍शन पर कन्‍ट्रोल रखने की और वह हम तभी रख पायेगें जब हम यह जानेगें कि उसे ऑन और ऑफ यानि डिसेबल और एनेबल कैसे किया जाये?  जिससे जरूरत न होने पर हम कम्‍प्‍यूटर तो यूज कर सकें लेकिन इन्‍टरनेट को बन्‍द कर दें - 


इंटरनेट कनेक्शन कैसे किया जाता है? - intaranet kanekshan kaise kiya jaata hai?


आम तौर पर इन्‍टरनेट कनेक्‍शन को डिसेबल करने के लिये हम यह रास्‍ता अपनाते हैं -
  • सबसे पहले Control Panel को अाेपन करते हैं। 
  • इसके बाद Network and Sharing Center पर क्लिक करते हैं। 
  • यहॉ Change Adapter Settings को अोपन करते हैं। 
  • यहॉ अपने Local Area Connection पर Right-click करते हैं। 
  • और इन्‍टरनेट कनेक्‍शन को Disable और Enable करते हैं। 

क्‍या आपको नहीं लगता कि यह  Disable और Enable करने लिये आपको काफी सारे स्‍टैप फॉलो करने होगें, इसका एक बडा आसान सा तरीका है, अगर Local Area Connection पर शार्टकट डेस्‍कटॉप पर बना लिया जाये तो इसे वहीं से  Disable और Enable किया जा सकता है, लेकिन Local Area Connection पर राइट क्लिक करने पर डेस्‍कटॉप शार्टकट बनाने का अाप्‍शन ही नहीं अाता है, इसके लिये इसे  माउस की सहायता से ड्रेग करके डेस्‍कटॉप पर ले जाईये। कुछ इस तरह - 


इंटरनेट कनेक्शन कैसे किया जाता है? - intaranet kanekshan kaise kiya jaata hai?


अब बिना Control Panel को अाेपन किये और बिना Network and Sharing Center पर जाये, आप आसानी से डेस्‍कटॉप पर बने आइकन पर राइट क्लिक कर कभ्‍ाी भी अपने इन्‍टरनेट कनेक्‍शन को ऑन और ऑफ यानि डिसेबल और एनेबल  कर सकते हैं। 

Enable or disable a network adapter, Disable Network Connections in Windows, Your Internet Connection, disabled Local Area Connection, Windows 7 Disable Internet Connection, Turn the Internet connection on or off, Windows XP, Disable or Enable Internet connection, Enable/Disable Internet Options in Windows 7, Enable/disable data connection, internet broadband connection, How to enable "ALWAYS ON" option, high-speed Internet access, How to start


Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

कई बार एसा होता है की हमारा इंटरनेट काम नहीं करता है, वो या तो कुछ टेक्निकल कारण से बंद होजाता है, या फिर किसी और वजह से काम नहीं करता है, एसे में हम परेशान होजाते हैं, की आखिर हमारा इंटरनेट चल क्यू नहीं रहा है, अगर आपके साथ भी एसा हुआ है तो चिंता न करें, आज हम आपको बताने वाले हैं की Internet नहीं चलने पर क्या करें? कैसे आप उसे सही कर सकते है।

ऐसा कई बार होता है जब हम कोई काम करते हैं तो अचानक इंटरनेट कनेक्शन चला जाता है और हमारा काम रूक जाता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि उस वक्त तत्काल इंटरनेट कनेक्शन की सामान्य समस्याओं को कैसे खत्म कर सकते हैं।

Table of Contents

  • Internet नहीं चलने पर क्या करें?
    • सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन चेक करें।
    • LAN या WAN की वायर को चेक करें।
    • राउटर के करीब जाकर इंटरनेट चलाने की कोसिस करें।
    • राउटर को रिस्टार्ट करके देखें।
    • WiFi का नाम और पासवर्ड चेंज करें।
    • DHCP की सेटिंग्स को चेक करें
    • Share this:
    • Related

Internet नहीं चलने पर क्या करें?

हम यहां आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक कर सकते हैं और ठीक कर सकते हैं। और आपको आपका जवाब Internet नहीं चलने पर क्या करें? भी मिल जाएगा।

सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन चेक करें।

इंटरनेट कनेक्शन कैसे किया जाता है? - intaranet kanekshan kaise kiya jaata hai?
इंटरनेट कनेक्शन कैसे किया जाता है? - intaranet kanekshan kaise kiya jaata hai?

इंटरनेट कनेक्शन को दो तरीको से जोड़ा जा सकता है। इसमें पहला तरीका WiFi और दूसरा Ethernet है। Ethernet के जरिए आप दो तरह से इंटरनेट कनेक्शन ले सकते हैं। एक LAN यानि Local Area Network और दूसरा WAN यानि Wide Area Network.

अगर वाईफाई कनेक्शन में इंटरनेट नहीं आएगा तो आपको विंडो में दिखने वाले वाईफाई नेटवर्क की जगह पर एक Not Connected का सिंग्लन आएगा। इसके लिए सबसे पहले आप अपना वाईफाई सेटिंग चेक करें। इसके लिए आप Settings > Network & Internet > Wi-Fi पर जाकर WiFi को On करें। अगर वो पहले से ऑन है तो एक बार इसे ऑफ करके फिर से ऑन करें। आप एक बार Airplane Mode को भी चेक कर लें।

LAN या WAN की वायर को चेक करें।

अगर आपने इंटरनेट कनेक्शन WAN या LAN के जरिए लिया है तो आपके कंप्यूटर में राइट बॉटम साइड में एक कंप्यूटर जैसा साइन दिखाई देगा जिसमें येलो कलर का एक साइन आ रहा होगा, जिसका मतलब है कि आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं है। यहां पर आप LAN या WAN की वायर को चैक करें कि वो ठीक से आपके कंप्यूटर और राउटर में कनेक्टेड है या नहींं, जरूर चेक कर लें।

इंटरनेट कनेक्शन कैसे किया जाता है? - intaranet kanekshan kaise kiya jaata hai?
इंटरनेट कनेक्शन कैसे किया जाता है? - intaranet kanekshan kaise kiya jaata hai?

राउटर के करीब जाकर इंटरनेट चलाने की कोसिस करें।

अगर ऊपर वाला काम न करे, तो इनके अलावा आप अपने सिस्टम को राउटर के थोड़ा पास ले जाकर इंटरनेट कनेक्शन चेक कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि इंटरनेट कनेक्शन राउटर के दूर होने की वजह से कमजोर हो जाता है। लिहाजा आप थोड़ा पास ले जाकर चेक करें अगर फिर भी इंटरनेट कनेक्शन काम नहीं करता है तो समझ जाइए कि ये समस्या तो नहीं है।

राउटर को रिस्टार्ट करके देखें।

अपने राऊटर को बंद कर करके चालू करें। कई बार ऐसा होता है जब राउटर में कुछ प्रॉब्लम्स आ जाते हैं। ऐसे में राउटर को रिस्टार्ट करने से वो प्रॉब्लम्स फीक्स हो जाते हैं। लिहाजा आप अपने राउटर को रिस्टार्ट करें। अगर रिस्टार्ट करने से भी इंटरनेट कनेक्शन ठीक नहीं होता है तो आप अपने राउटर की सेटिंग्स को एक बार फिर से रिसेट करें। इसके लिए आपको SSID और पासवर्ड समेत सभी चीजों को ठीक रिसेट करना होगा।

WiFi का नाम और पासवर्ड चेंज करें।

अगर आप वाईफाई से इंटरनेट यूज़ कर रहे हैं तो आप वाईफाई के नेटवर्क नेम और पासवर्ड को चेंज करें। इसमें भी आप वाईफाई नेटवर्क के SSID को चेंज कर सकते हैं। इसको चेंज करके आप एक बार फिर से रिकनेक्ट करके पासवर्ड डालें और इंटरनेट कनेक्शन चेक करें।

DHCP की सेटिंग्स को चेक करें

इंटरनेट कनेक्शन कैसे किया जाता है? - intaranet kanekshan kaise kiya jaata hai?
इंटरनेट कनेक्शन कैसे किया जाता है? - intaranet kanekshan kaise kiya jaata hai?

राउटटर्स ज्यादातर DHCP Servers से कनेक्टेड होते हैं। इस सेटिंग की वजह से कंप्यूटर ऑटोमैटिकली वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। अगर DHCP सेटिंग्स ऑन रहे तो यूज़र्स IP Address और DNS सर्वर सेटिंग्स से मैन्यूली कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे।

DHCP सेटिंग को चेक और रिसेट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

Windows Settings > Network & Internet > Wi-Fi > Manage Known Networks

इसके बाद आप एक नेटवर्क को चुनें और उसकी Properties को क्लिक करें। इसके बाद IP Settings के अंदर जाकर Edit को क्लिक करें। इसके बाद आने वाली एक लिस्ट में आप नीचे जाएं और Automatic (DHCP) को सिलेक्ट करके सेव करें।

नोट: मैनुअल का चयन करने से आप अपने DNS सर्वर एड्रेस और आईपी एड्रेस सेटिंग्स को मैन्युअल रूप से सेट कर सकते हैं।

अगर ये सब चीज़ें भी नही काम करे और ये सब करने के बाद भी अगर आपका इंटरनेट न चले तो आप अपने इंटरनेट प्रोवाइडर से कांटेक्ट करे, और उनको बातएं की आपका नेट नहीं चल रहा है, और आपने सभी चीज़ें कर के देख ली हैं लेकिन आपका नेट नहीं चलरा है।

होसकता है की आपका राऊटर ख़राब होगया हो, या फिर आपके मोबाइल में कोई दिक्कत आगयी हो, इसके लिए आपने मोबाइल को सर्विस सेंटर में जाकर दिखाएँ और चेक कर वाएं।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आई हो या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते, हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन कैसे करें?

अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, नेटवर्क और इंटरनेट या कनेक्शन पर टैप करें. आपके डिवाइस के हिसाब से, इन विकल्पों में अंतर हो सकता है..
अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें. ... .
हवाई जहाज़ मोड चालू करें..
10 सेकंड तक इंतज़ार करें..
हवाई जहाज़ मोड बंद करें..

इंटरनेट कनेक्शन कैसे चालू करें?

Internet नहीं चलने पर क्या करें?.
सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन चेक करें।.
LAN या WAN की वायर को चेक करें।.
राउटर के करीब जाकर इंटरनेट चलाने की कोसिस करें।.
राउटर को रिस्टार्ट करके देखें।.
WiFi का नाम और पासवर्ड चेंज करें।.
DHCP की सेटिंग्स को चेक करें.

घर में इंटरनेट कनेक्शन कैसे लें?

केबल कनेक्शन होने की स्थिति में आपको अपने इंटरनेट प्रोवाइडर से पूछ लेना चाहिए कि आपका कनेक्शन कैसा है। सामान्य तौर पर आपको एक राउटर के अलावा किसी और डिवाइस की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, अगर आपके पास DSL कनेक्शन है और BSNL, MTNL और एयरटेल जैसी कपंनी सर्विस प्रोवाइडर हैं तो आपको राउटर के साथ ADSL मॉडेम की भी जरूरत पड़ेगी।

इंटरनेट कनेक्शन के लिए कौन सी डिवाइस की आवश्यकता हैं?

सही उत्तर मॉडेम है। मॉडेम (Modem) एक हार्डवेयर डिवाइस है जो विशेष वायरिंग उपकरणों के बीच प्रत्यक्ष संचार के लिए एक डिजिटल फाॅर्मेट अभीप्रेत से डेटा को एक ट्रांसमिशन माध्यम, जैसे कि टेलीफोन लाइन या रेडियो के लिए उपयुक्त में बदल देता है