जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

कहते हैं कि हमारे जन्‍म से संबंधित चीजों जैसे कि हमारी जन्‍म तिथि, जन्‍म समय का हमारे जीवन पर बहुत असर पड़ता है। इसी तरह हमारे जन्‍म के महीने का भी हमारे व्‍यवहार, स्‍वभाव और गुण एवं अवगुणों पर बहुत प्रभाव पड़ता है।
साल के पहले महीने जनवरी की बात करें ता यह महीना बहुत ही खास होता है। इस महीने से लोगों को बहुत उम्‍मीदें होती हैं क्‍योंकि इसके साथ ही साल की शुरुआत होती है।
कुछ बच्‍चों का जन्‍म भी इस महीने में होता है और उनके जन्‍म के महीने का असर उन बच्‍चों के स्‍वभाव और व्‍यवहार पर पड़ता है।
यहां हम आपको बता रहे हैं कि जनवरी के महीने में पैदा होने वाले बच्‍चे कैसे होते हैं। अगर आपकी डिलीवरी डेट जनवरी में है या आपके बच्‍चे का जन्‍म इस महीने में हुआ है, तो उसके व्‍यवहार को समझने में आपको बहुत मदद मिलेगी।
दयालु होते हैं
जनवरी के महीने में बच्‍चे स्‍वभाव से दयालु होते हैं। इन्‍हें दूसरों को तकलीफ देना पसंद नहीं होता है। ये हमेशा दूसरों की मदद करने की कोशिश करते हैं और उन्‍हें जो भी चाहिए उसे पाने के लिए बढ़ावा देते हैं।

​जिद्दी नहीं होते

जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

शुरुआत में आपको लग सकता है कि आपका बच्‍चा जिद्दी और रूखे व्‍यवहार वाला है तो आप गलत हैं। असल में से बच्‍चे बहुत दयालु और मासूम होते हैं जो हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।

यह भी पढ़ें : सितंबर में पैदा हुआ है बच्‍चा, पेरेंट्स के खुल जाते हैं किस्‍मत के दरवाजे, खूबियां इतनी कि गिन नहीं पाओगे

​दोस्‍तों को रखते हैं खुश

जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

जनवरी में पैदा होने वाले बच्‍चों का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्‍छा होता है इसलिए इनके दोस्‍त हमेशा इनसे खुश रहते हैं। इनके आसपास रहने पर आप क्‍या इनके दोस्‍त भी कभी बोर नहीं होते हैं। ये अपनी मासूमियत और सेंस ऑफ ह्यूमर से आपका मूड ठीक कर देते हैं।

​आसानी से ढल जाते हैं

जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

जनवरी में पैदा हुए बच्‍चे किसी भी नई परिस्थिति में आसानी से ढल जाते हैं। यहां तक कि इन्‍हें किसी नई सिचुएशन में खुद को ढालने में ज्‍यादा परेशानी नहीं आती है।

यह भी पढ़ें : जुलाई में पैदा हुआ आपका बच्‍चा, तो इन खास खूबियों से सजी रहेगी उसकी जिंदगी

​जवाबदेह

जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

जनवरी के महीने में पैदा हुए बच्‍चे जवाबदेह और मनमौजी होते हैं। इनके आइडिया कुछ अलग ही होते हैं। इसलिए इनके साथ कभी कोई बोर नहीं होते हैं। ये ज्‍यादा सोचने में अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं।

​बनेंगे लीडर

जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

साल के पहले महीने में पैदा हुए बच्‍चों में लीडरशिप गुण होते हैं। यह इनकी पर्सनैलिटी का सबसे खास गुण बनता है। ये लीडर ही पैदा होते हैं और टीम के साथ काम करने के महत्‍व को अच्‍छी तरह से समझते हैं।

इन्‍हें अपनी जिम्‍मेदारी को पूरा करना अच्‍छे से आता है और ये काम को दूसरों पर टालते नहीं हैं और उसे खुद पूरा करते हैं।

यह भी पढ़ें : दिसंबर में पैदा हुआ आपका बच्‍चा, कूट-कूट कर भरी होंगी उसमें ये खूबियां, आपको भी होगा गर्व

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

  • जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

    जनवरी में हुआ है जन्म, जानें अपने भविष्य का हाल

    साल 2021 का पहला महीना जनवरी की शुरुआत पौष मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि से हुई थी। इस माह जन्म लेने वाले लोगों के अंदर नेतृत्व करने की क्षमता होती है और इनका व्यक्तित्व करिश्माई होता है। उनके पास काफी कौशल क्षमता होती है और हास्य व्यवहार के कारण काफी दोस्त बनते हैं। इनकी अद्वितीय विशेषताएं और व्यक्तित्व लोगों से अलग बनाती हैं और इन्हीं प्रतिभाओं के कारण वे लोगों के सबसे भरोसेमंद साथी होती हैं। यह चुनौतियों से नहीं डरते हैं और किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं, इसलिए निजी और पेशेवर जीवन में सफल होने की कोशिश करते हैं। इस माह जन्म लेने वाले लोग खुद पर बहुत यकीन करते हैं और अपना निर्णय स्वयं लेते हैं, इस कारण यह कभी-कभी रहस्यमय प्रतीक होते हैं। आइए जानते हैं जनवरी माह में पैदा हुए लोगों के बारे में खास बातें…

  • जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

    जनवरी में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व

    जनवरी में जन्म लेने वाले लोग काफी बातूनी होते हैं और नई चीजों के साथ प्रयोग करना पसंद करते हैं। इनका दिल बच्चों की तरह होता है और यह वल तभी परिपक्व होते हैं जब स्थिति की मांग होती है। इन लोगों को पार्टी करना पसंद होता है और संगीत से प्यार करते हैं। किसी अजनबी के साथ तालमेल विकसित करने में समय नहीं लगता। एकबार जब वह किसी चीज पर अपना दिमाग लगा लेते हैं तो वे उसे प्राप्त करके ही मानते हैं।

    घर में रखें पारद शिवलिंग, पूजा के फायदों से बदल जाएगी किस्मत

  • जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

    जनवरी में जन्मे लोगों का कार्य

    जनवरी में जन्मे लोग बहुत जुझारू होते हैं और विपरिस्थित परिस्थितियों पर ज्यादा विचलित नहीं होते। धैर्य के साथ कार्य करते हैं और समस्या के अंत तक पहुंचते हैं। इनके व्यवहार में कई बार रुखापन या नाटकीयता भी आपको नजर आ जाएगी। हालांकि कई बार ये अंतर्द्वंद में फंसे प्रतीत होते हैं। परिवार और प्रियजनों की खुशी के लिए सदैव प्रयत्नशील होते हैं और करियर में ये फर्श से अर्श तक का सफर करते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं।

    मकर राशि में बुध बना रहे त्रिग्रही संयोग, जानें कैसा रहेगा प्रभाव

  • जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

    जनवरी में जन्मे लोगों का भाग्य

    जनवरी में जन्मे लोग भाग्य के काफी धनी होते हैं और उनके अच्छी व कीमती वस्तुओं का शौक होता है। जनवरी की शुरुआत में पैदा हुए लोग मकर राशि के चिन्ह के तहत हैं और 19 जनवरी के बाद पैदा हुए लोग कुंभ राशि के तहत आते हैं। दोनों ही मामलों में, हम देख सकते हैं कि मकर और कुंभ राशि के चरित्र की तरह काफी विशेषताएं होती हैं। ये मेहनत करने से कभी पीछे नहीं रहते और अपने परिवार की हर जरूरत का ध्यान रखते हैं।

    महाभारत के इन शापों का प्रभाव, आज भी बना हुआ है धरती पर

  • जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

    जनवरी में जन्मे लोगों की लव लाइफ

    जनवरी में जन्मे लोगों की लव लाइफ काफी रोमांटिक होती है और यह अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा करते हैं। हल्के-फुल्के अफेयर चाहें जितने हो जाएं लेकिन एकबार इनको किसी से प्यार हो जाए तो यह उनके लिए पूरी तरह समर्पित और देखभाल करने वाले साथी बन जाते हैं। हालांकि कई बार यह गलत फैसले लेते हैं लेकिन इनके चरित्र को देखकर इनके फैसलों को लोग भूल जाते हैं।

    लाल किताब के अनुसार, आजमाएं धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय

  • जनवरी महीने में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - janavaree maheene mein paida hone vaale bachche kaise hote hain?

    जनवरी में जन्मे लोगों का नजरिया

    जनवरी में जन्मे लोग स्वतंत्र पंक्षी होते हैं और किसी को अपने ऊपर ज्यादा हावी नहीं होने देते। ये आसानी से अपना आपा नहीं खोते और कठिन परिस्थिति में भी मुस्कुराते हुए देखेंगे। उनके पास जीवन के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण है और वह चीजों को एक अलग दृष्टिकोण से देखते हैं। अगर यह प्रतिस्पर्धा पर उतर आएं तो सामने वाले को हराकर ही दम लेते हैं।

January में पैदा हुए बच्चे कैसे होते हैं?

जनवरी में जन्मे लोग भाग्य के काफी धनी होते हैं और उनके अच्छी व कीमती वस्तुओं का शौक होता है। जनवरी की शुरुआत में पैदा हुए लोग मकर राशि के चिन्ह के तहत हैं और 19 जनवरी के बाद पैदा हुए लोग कुंभ राशि के तहत आते हैं। दोनों ही मामलों में, हम देख सकते हैं कि मकर और कुंभ राशि के चरित्र की तरह काफी विशेषताएं होती हैं

कौन से महीने के बच्चे भाग्यशाली होते हैं?

जुलाई और अगस्त :- महीना में जो व्यक्ति के जन्म होता है बहुत सरल स्वभाव के होते हैं और भाग्यशाली भी होते हैं । यह लोग अपने माता पिता के सेवा करने में तनिक भी विलंब नहीं करता है । इस महीने के जन्मे लोग दयालु होते हैं और दूसरे की सहायता करते हैं । ऐसे लोग दूसरे की दुख को समझने में समर्थ है।

फरवरी में पैदा हुए बच्चे कैसे होते हैं?

फरवरी में जन्मे लोगों का स्वभाव काफी दृढ़ होता है। यह बहुत जल्दी रूठ जाते हैं और जल्दी मान भी जाते हैं, यानी मन से कोमल और स्वभाव से पहेली की तरह होते हैं। लोगों पर बहुत जल्दी विश्वास करने की आदत इनको कई बार मुसीबत में डाल देती है और अतिशीघ्र ही इनके यकीन की नींव भी हिल जाती है।

भाग्य कैसे होते हैं?

स्वामी ग्रह चन्द्र का रहता है प्रभाव सोमवार को जन्मे जातकों पर चन्द्र ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है, क्योंकि उस दिन चंद्रमा का उच्च प्रभाव रहता है। इस कारण से इस दिन जन्मे जातक चंचल होते हैं। वहीं उनके व्यक्तित्व में गजब का आकर्षण होता है। स्वभाव से बेहद सौम्य होने के कारण यह काफी लोकप्रिय होते हैं