जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें झारखण्ड? - jaati pramaan patr kaise chek karen jhaarakhand?

झारखण्ड सरकार ने नागरिको के हित के लिए सभी सुविधाओं को ऑनलाइन शुरू करवा दिया है अब नागरिक सीधा झारखण्ड राज्य की झारसेवा पोर्टल पर जाकर जाति प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, डेथ सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट आदि सभी प्रमाण पत्रों को अब ऑनलाइन माध्यम द्वारा बनवा सकेंगे। पोर्टल की शुरुवात झारसेवा झारखण्ड डिपार्टमेंट द्वारा की गयी है। झारखंड जाति प्रमाण पत्र Online माध्यम से बनवाने के लिए आपको ई-डिस्ट्रिक्ट झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.inपर जाना होगा।

जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें झारखण्ड? - jaati pramaan patr kaise chek karen jhaarakhand?
Jharkhand SC/ST/OBC Caste Certificate online apply

जैसा कि आप जानते है की देश के बढ़ते विकास हेतु सरकार सभी कार्यो को डिजिटली तरीके से पूरा करने की कोशिश कर रही है सभी कार्य अब ऑनलाइन माध्यम द्वारा पूरे किये जा रहे है जिससे देश में रह रहे नागरिको को अपने कार्य हेतू इधर उधर कार्यालयों में न भटकना पढ़े क्यूंकि पहले के लोगो को किसी भी तरह का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चक्कर काटना पड़ता था, जिससे उनके पैसे और समय दोनों की खपत होती थी लेकिन अब वह आसानी से घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल द्वारा सरकार द्वारा जारी की सभी योजनाओं का लाभ ले सके।

सम्बंधित जानकारी जैसे: CASTE सर्टिफिकेट से मिलने वाले लाभ, जातिप्रमाण पत्र बनाने हेतु पात्रत, महत्वपूर्ण दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, CASTE CERTIFICATE ऑफलाइन आवेदन करें,आवेदन स्थिति जाने, पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं जानने के लिए आर्टिकल को नीचे तक पूरा पढ़े।

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन

  • झारखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन
    • जाति सर्टिफिकेट / झारखंड जाति प्रमाण पत्र से मिलने वाले लाभ
  • झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु पात्रता
    • जाति प्रमाण पत्र झारखंड महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र (CASTE CERTIFICATE) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
    • झारखण्ड CASTE CERTIFICATE ऑफलाइन आवेदन करें?
      • CHECK APPLICATION STATUS(आवेदन स्थिति जाने)
  • झारखण्ड झारसेवा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं :
    • 1.प्रमाणपत्र:
      • 2. सामाजिक सुरक्षा पेंशन सेवाएं:
      • 3. बाहरी सेवाएं(external service):
      • झारखंड जाति प्रमाण पत्र से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर
        • हेल्पलाइन नंबर

झारखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन

जातिप्रमाण पत्र एक सरकारी डॉक्युमनेट है इसका उपयोग हर सरकारी काम या गैर सरकारी कामो में किया जाता है। केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी योजाओं का लाभ लेने के लिए भी जातिप्रमाण पत्र माँगा जाता है। जाति प्रमाण पत्र का होना कितना जरुरी है ये तो आप सब जानते ही होंगे क्यूंकि इससे आपके जाति का पता चलता है। ऐसे लोग जो पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से सम्बन्ध रखते है उनके लिए कास्ट सर्टिफिकेट बहुत ही महत्व रखता है, इसके जरिये उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं जैसे: सरकारी नौकरी में पहले प्राथमिकता दी जाती है, छात्रवृति प्रदान की जाती है, स्कूल और कॉलेजो में इन लोगो के लिए अलग से सीट रिज़र्व होती है और कई तरह के रोजगार इन्हे प्रदान किये जाते है।

आर्टिकल जातिप्रमाण पत्र
राज्य झारखण्ड
के द्वारा झारसेवा झारखण्ड विभाग
लाभ लेने वाले राज्य के SC/ST/OBC वर्ग के नागरिक
उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम द्वारा सुविधा प्रदान करना
श्रेणी केंद्र व राज्य सरकारी योजना
प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड
स्व-घोषणा पत्र यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in

जाति सर्टिफिकेट / झारखंड जाति प्रमाण पत्र से मिलने वाले लाभ

SC/ST/OBC जाति से सम्बन्ध रखने वाले लोगो को कई तरह का लाभ सरकार द्वारा प्राप्त होगा लाभ इस प्रकार से है:

  • जातिप्रमाण पत्र कई तरह की सरकारी योजनाओं और गरीब परिवार व पिछड़े वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले लोगों को स्कॉलर शिप प्रदान करने में उपयोगी होता है।
  • वह लोग जो SC/ST/OBC जाति के होंगे उन्हें सरकार द्वारा दी गयी योजनाओ का लाभ प्राप्त होगा।
  • यह लोग CASTE सर्टिफिकेट ऑनलाइन माध्यम द्वारा आसानी से बना सकते है जिससे उन्हें कही भी कार्यालय जाने के आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • विद्यालय व कॉलेज में एडमिशन के समय काम शुल्क का भुगतान करने की छूट दी जाएगी।
  • एजुकेशन इंस्टिट्यूट में आरक्षित जाति के लोगो के लिए कोटा प्राप्त होगा।
  • सरकारी नौकरी हेतू आयु में छूट मिलेगी।
  • इससे समय और पैसे दोनों बच पाएंगे।
  • पोर्टल के माध्यम से वह अन्य सुविधाओं का भी लाभ पा सकता है।

झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु पात्रता

CAST सर्टिफिकेट बनाने हेतु पात्रता इस प्रकार से है:

  1. कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदक झारखण्ड राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए।
  2. वह लोग जो पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से होंगे वही इसके पात्र समझे जायेंगे।
  3. जातिप्रमाण पत्र सामान्य वर्ग के व्यक्ति के लिए आवश्यक नहीं है।
  4. आवेदक का नाम सरकार द्वारा जारी की गयी SC/ST/OBC लिस्ट में शामिल होना चाहिए तभी वह जातिप्रमाण पत्र हासिल कर पायेगा।
  5. आवेदक के पास पहले से जातिप्रमाण पत्र नहीं होना चाहिए।

झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन

जाति प्रमाण पत्र झारखंड महत्वपूर्ण दस्तावेज

जातिप्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास पूरे डाक्यूमेंट्स का होना बहुत जरुरी है .
जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से है:

आवेदक का आधार कार्ड वोटर ID कार्ड, राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो
जमीन के कागजाद खतियान नक़ल(रजिस्ट्री)
इनकम सर्टिफिकेट स्वप्रमाणित घोषणा पत्र

झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र (CASTE CERTIFICATE) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जातिप्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले आप झारखंड राज्य की झारसेवा की आधिकारिक वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  2. अब आपके सामने इस तरह का होम पेज खुलेगा।
    जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें झारखण्ड? - jaati pramaan patr kaise chek karen jhaarakhand?

  3. होम पेज पर आपको ऊपर दिए गए रजिस्टर योरसेल्फ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें झारखण्ड? - jaati pramaan patr kaise chek karen jhaarakhand?

  4. नए पेज पर आपके सामने इस तरह का फॉर्म खुल जायेगा, फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना पूरा नाम, ईमेल ID, अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड, अपना राज्य सेलेक्ट करके कैप्चा कोड को भरना है।
  5. इसके बाद आपको SUBMIT के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
    जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें झारखण्ड? - jaati pramaan patr kaise chek karen jhaarakhand?

  6. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन पर जाकर अपनी ईमेल ID व पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर देना है।
    जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें झारखण्ड? - jaati pramaan patr kaise chek karen jhaarakhand?

  7. अब आप लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  8. नए पेज पर आप अप्लाई फॉर सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  9. इसके बाद व्यू सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें
  10. कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहाँ पर जातिप्रमाण पत्र पर क्लिक करें।
  11. अब आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  12. पूछी गयी जानकारी जैसे: व्यक्तिगत डिटेल्स, जाति की डिटेल्स, प्राधिकरण(AUTHORIZATION) डिटेल्स, सम्बन्ध डिटेल्स, आवासीय पते की जानकारी, और अन्य सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरना है।
  13. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को दोबारा से पढ़ ले यदि कोई गलती होगी तो उसे सुधार ले।
  14. अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  15. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को रेफरन्स नंबर प्राप्त होगा जिससे वह अपने एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है।

झारखण्ड CASTE CERTIFICATE ऑफलाइन आवेदन करें?

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:

  • झारखण्ड CASTE CERTIFICATE ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले तहसील जाना है।
  • यहाँ आपको किसी अथॉरिटी(प्राधिकारी) ऑफिसर के पास जातिप्रमाण पत्र का फॉर्म लेना होगा। आप झार सेवा पोर्टल से भी CASTE सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
  • अब आप फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: अपना नाम,पिता का नाम, वर्तमान पता, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जाति आदि सही को सही से भरें।
  • अब आप फॉर्म में मांगे गयी जरुरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके लगा दें। एक बार फॉर्म को ध्यान से पढ़ ले और कोई भी गलती हो तो उसका सुधार कर ले।
  • अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को वही तहसील में प्राधिकारी के पास जमा करा दें।
  • फॉर्म जमा होने के बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी जिसमे आपको एक नंबर प्राप्त होगा, आप चाहे तो उसके माध्यम से अपनी आवेदन स्थिति की जांच भी कर सकते है।
  • इसके बाद प्राधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जायेगा, सभी जानकारियां सही होने क बाद आपका जातिप्रमाण पत्र बन जायेगा जिसे आप कार्यालय जाकर प्राप्त कर पाएंगे।

CHECK APPLICATION STATUS(आवेदन स्थिति जाने)

झारखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म की स्थिति जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

झारखण्ड झारसेवा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं :

1.प्रमाणपत्र:

जन्मप्रमाण पत्र जातिप्रमाण पत्र स्थानिया प्रमाण पत्र
मृत्यु प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र(income certificate) आय एवं सम्पति प्रमाण पत्र
मैरिज सर्टिफिकेट

2. सामाजिक सुरक्षा पेंशन सेवाएं:

वृद्धावस्था पेंशन योजना विकलांग पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना

3. बाहरी सेवाएं(external service):

लैंड रेकॉर्ड सेवा(LAND RECORDS SREVICES) विकास विभाग की सेवाएं कृषि, पशुपालन एवं सहकारी(AGRICULTURE, ANIMAL HUSBANDARY & CO-OPERATIVE DEPT)
ऊर्जा विभाग की सेवाएं(ENENRGY DEPT. SERVICES) सरकारी सेवाओं से सम्बंधित फॉर्म(FORM RELATED TO GOVT SERVICES) विभाग सर्विसेज
मरीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली(ONLINE REGISTRATION SYSTEM FOR PATIENTS) सेवा शिकायत निवारण(GRIEVANCE REDRESSAL SERVICE) श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल(LABOUR EMPLOYEMENT TRANING, SKILL DEPARTMENT)
वाणिज्य कर विभाग सेवाएं(COMMERCIAL TAX DEPARTMENT) उपभोगता न्यायालय(CONSUMER COURT SERVICES) सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी(INFORMATION ABOUT GOVT SERVICES)
निर्वाचन सेवाएं(ELECTORAL SERVICES)

झारखंड जाति प्रमाण पत्र से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

जातिप्रमाण पत्र बनने में कितना समय लगता है?

अगर किसी भी व्यक्ति को तत्काल जातिप्रमाण बनवाना है तो उसे 2 दिन का समय लगेगा और यदि सामान्य सेवा में यह 10 के समय में बनकर तैयार हो जाता है, बता दें की तत्काल सेवा में किसी भी तरह की राशि नहीं ली जाएगी।

जातिप्रमाण पत्र क्या होता है?

जातिप्रमाण पत्र एक सरकारी डॉक्युमनेट है इसका उपयोग हर सरकारी काम या गैर सरकारी कामो में किया जाता है केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी योजाओं का लाभ लेने के लिए भी जातिप्रमाण पत्र माँगा जाता है।

CASTE सर्टिफिकेट किन लोगो के लिए उपयोगी है?

SC/ST/OBC जाति से सम्बन्ध रखने वाले लोगो लिए यह बहुत उपयोगी है जिससे इन लोगो को कई सुविधाएं प्राप्त होती है।

जातिप्रमाण पत्र कब उपलध होगा?

जातिप्रमाण पत्र सरकार द्वारा सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आप तक पहुंचा दिया जायेगा।

जातिप्रमाण पत्र का आवेदन कौन कर सकते है क्या सामान्य वर्ग के लोग इसका फॉर्म भर सकते है?

जातिप्रमाण पत्र का आवेदन SC/ST/OBC वर्ग के लोग ही कर सकते है। जी नहीं सामान्य वर्ग के लोग इसका आवेदन नहीं कर सकते है।

SC/ST/OBC जाति से सम्बन्ध रखने वाले लोगो को कास्ट सर्टिफिकेट से क्या लाभ है?

1 विद्यालय व कॉलेज में एडमिशन के समय काम शुल्क का भुगतान करने की छूट दी जाएगी।
2 एजुकेशन इंस्टिट्यूट में कम जाति के लोगो के लिए कोटा प्राप्त होगा।
3 सरकारी नौकरी हेतु आयु में छूट मिलेगी।
4 इन लोगो के बचो को स्कॉलर शिप प्रदान की जाती है।

कास्ट सर्टिफिकेट किस किस माध्यम से बन सकता है?

कास्ट सर्टिफिकेट आप ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से बनवा सकते है। हमने आपको अपने आर्टिकल में दोनों तरीकों से आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर बता दी है, जिसके लिए आर्टिकल को ऊपर पढ़े।

कास्ट सर्टिफिकेट की वैलिडिटी कितने समय तक होती है

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से इसे बनवाते है तो इसकी वैलिडिटी 2 साल तक रहती है। 2 वर्षों के पश्चात आप को अपना जाती प्रमाण पत्र को रीन्यू करवाना होगा।

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे और कहाँ से कर सकते हैं ?

आप जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं। आप को बता दें की जब भी जाति प्रमाण पत्र बन जाएगा आप उसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन / पंजीकरण संख्या डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई झारखण्ड जातिप्रमाण पत्र के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल आपको पूछने है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हमारी टीम आपके पूछे गए सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी।

हेल्पलाइन नंबर: 0651-2401581, 2401040
ईमेल ID: [email protected]

झारखंड में जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें?

जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें Jharkhand? Ans: Jharsewa.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाइए Know Status Your Application पर क्लिक कीजिये अपना रिफरेन्स नंबर डालिए और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये.

मैं झारखंड में जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –.
सबसे पहले आपको झारखंड सरकार की ई -डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर जाना होगा।.
झारखण्ड ई -डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।.
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।.
यहाँ Register Yourself या रजिस्टर कीजिये पर टिक करें।.

जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें CG?

इसके लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है तथा उसके सर्च बार में edistrict.cgstate.gov.in या edistrict cg टाइप कर सर्च करने है।

ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे निकाले up?

इसके लिए उम्मीदवार को edistrict.up.gov.in वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा। फिर जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन चेक करने के लिए जाति प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा। इसके माध्यम से आप अपनी जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।