कैटरीना कैफ कौन सा धर्म से है? - kaitareena kaiph kaun sa dharm se hai?

कैटरीना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इनकी फिल्मे न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल हुईं, बल्कि दर्शकों के दिल पर पर राज किया. आज इनकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में मौजूद हैं.वर्तमान समय में कैटरीना भारत की सबसे अधिक पैसे लेने वाली अदाकाराओं में से एक है. फिल्मों के अतिरिक्त ये कई बड़ी कंपनियों की एड फिल्म्स भी करती हैं.

Show

कैटरीना कैफ कौन सा धर्म से है? - kaitareena kaiph kaun sa dharm se hai?

Table of Contents

  • कैटरीना कैफ का जीवन परिचय (Katrina Kaif Biography in Hindi)
    • कैटरीना कैफ का लुक (Katrina Kaif Look)
    • कैटरीना कैफ का व्यक्तिगत जीवन (Katrina Kaif Personal Life)
    • कैटरीना कैफ की शिक्षा (Katrina Kaif Education)
    • कैटरीना कैफ का परिवार, सम्बंधित जानकारियाँ (Katrina Kaif Family Information)
    • कैटरीना कैफ की बहनें (Katrina Kaif Sisters)
    • कैटरीना कैफ की पहली फिल्म (Katrina Kaif First Movie) 
    • कैटरीना कैफ का करियर (Katrina Kaif Career)
      • मॉडलिंग की शुरुआत :
      • बॉलीवुड में पदार्पण :
    • कैटरीना कैफ की टॉप 10 फिल्में (Katrina Kaif Top 10 Movies)
    • कैटरीना कैफ की आने वाली फ़िल्में (Katrina Kaif Upcoming Movies)
    • कैटरीना कैफ को प्राप्त अवार्ड्स (Katrina Awards)
    • कैटरीना कैफ की कुल संपत्ति (Katrina Kaif Net Worth)
    •   कैटरीना कैफ  सम्बंधित दिलचस्प बातें (Interesting Facts )
    • कैटरीना की पसंद- नापसंद (Katrina Likes and Dislikes)
    • कैटरीना कैफ के वाद विवाद (Controversy)
    • कैटरीना कैफ के अफेयर्स
    • कैटरीना कैफ – विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage)
  • FAQ

कैटरीना कैफ का जीवन परिचय (Katrina Kaif Biography in Hindi)

नाम (Name)कैटरीना कैफजन्म दिन (Date of Birth)16 जुलाई 1983जन्म स्थान (Birth Place)हांगकांगगृह नगर (Home Town)लंदननागरिकता (Nationality)ब्रिटिशशिक्षा (Education)धर्म (Religion)इस्लामजाति (Caste)भाषा ज्ञान (Language)अंग्रेजी, हिंदीपेशा (Occupation)अभिनय

कैटरीना कैफ का लुक (Katrina Kaif Look)

बॉलीवुड की इस सुंदर अदाकारा के सैकड़ो दीवाने है, हर कोई इनके लुक का दीवाना है. आप इनकी हाईट, वेट और लुक से संबंधित अन्य जानकारी नीचे टेबल के द्वारा जान सकतें है.

कद  (Height)5 फीट 8 इंचवज़न (weight)56 किलोग्रामफिगर (Figure)34-26-34आँख का रंग (Eye color)भूराबाल का रंग (Hair Color)कालाजूते की माप (Shoe size)8 इंचड्रेस की माप (Dress Size)12 इंच

कैटरीना कैफ का व्यक्तिगत जीवन (Katrina Kaif Personal Life)

वे अविवाहित है. 2011 में एक मुंबई मिरर के इन्टरव्यू में बूम फिल्म के निर्माता ने बताया, कि कैटरीना कैफ़ के पारिवारिक इतिहास को देखते हुए हमने सोचा, कि इनको हम कैटरीना काज़ी नाम से बुलाये. लेकिन ये नाम धर्म से ज्यादा जुडा हुआ लग रहा था और फिर कैटरीना को ये भी लगता था, कि भारतीय लोग उनकी माँ के नाम का उच्चारण सही तरीके से नहीं कर पाएंगे, इसलिए उन्होंने अपने पिता के नाम का उपनाम कैफ़ ले लिया, जो उनका पूरा नाम कैटरीना कैफ़ लेने पर बहुत ही प्यारा लग रहा था.

कैटरीना कैफ की शिक्षा (Katrina Kaif Education)

  • कैटरीना कैफ की शिक्षा ‘होम स्कूलिंग’ के माध्यम से शुरू हुई थी, घर में इन्हें इनकी माता और अन्य शिक्षकों द्वारा पढाया जाता था. कालांतर में इन्होंने ‘करेस्पॉडेंस (Correspondence) कोर्स’ द्वारा अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाया.
  • चौदह वर्ष की अल्पआयु में इन्होंने हवाई में होने वाले ब्यूटी कांटेस्ट में अपनी जीत दर्ज़ की. कैटरीना ने लन्दन में ही मॉडलिंग का करियर चुना और इसमें अपनी पहचान बनाई.

कैटरीना कैफ का परिवार, सम्बंधित जानकारियाँ (Katrina Kaif Family Information)

माता का नाम (Mother’s Name)सुज़ेन टूर्कोटपिता का नाम (Fathers Name)मुहम्मद कैफभाई का नाम (Brother’s Name)मिचेल कैफबहनों के नाम (Sisters Name)स्टेफिन, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, सोनिया, इसाबेल

उनकी माँ का नाम सुजैन है जिनको सुसन्ना नाम से भी बुलाते है. कैटरीना की माता ब्रिटेन में वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ये एक चैरिटेबल ट्रस्ट ‘रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया ’ के नाम से चलाती हैं, जो औरतों और बच्चियों के लिए काम करता है.

कैटरीना के बचपन में ही उनके माता पिता के बीच तलाक हो चूका था. कैटरीना ने बताया की उनकी माँ ही उनके सभी भाई बहनों की पढाई लिखाई और पालने की जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाती है. उनके पिता ने उनके पालन पोषण में कोई सहयोग नहीं किया है, उन्होंने बताया कि जब भी वे अपने दोस्तों के पिता को देखती हैं, तो वे ये सोचती कि इनके पिता कितने अच्छे है जो अपने परिवार को सहारा देते है, लेकिन मेरे पिता ने ऐसा नहीं किया. इस वजह से वो अपने पिता से नहीं मिलती. इसलिए वो अपनी माँ के साथ गई. इस तरह उन्होंने कई देशों का भ्रमण किया, जिसमे चीन, जापान, स्वीटजरलैंड, पोलैंड,  बेल्जियम और अन्य यूरोपीय देशो में रहने का मौका मिला. अभी कैटरीना का परिवार लंदन में रहता है.

कैटरीना कैफ की बहनें (Katrina Kaif Sisters)

कैटरीना कैफ़ के परिवार में उनके माता पिता के आलावा सात भाई बहन है. कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी हैं, किन्तु इन्हें ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त है और वहाँ ये एक सफल व्यापारी हैं. उनके सात भाई बहनों में तीन बड़ी बहन है जिनका नाम स्टेफ़नी जोकि सबसे बड़ी बहन है, क्रिस्टीन और नताशा है. इसके अलावा तीन छोटी बहन मेलिस्सा, सोनिया और इसाबेल है. उनका एक बड़ा भाई है जिसका नाम माईकल है. इसाबेल कैफ़ भी मॉडल और अभिनेत्री है.

कैटरीना कैफ की पहली फिल्म (Katrina Kaif First Movie) 

कैटरीना ने अपने मॉडलिंग के दिनों में काफ़ी नाम कमाया, ये इस समय एक फ्रीलांस के तौर पर कई बड़ी एजेंसियों के साथ काम करती थीं. इसी दौरान ये ‘लंदन फैशन वीक’ में भी शामिल हुईं. सबसे पहले इन्हें फिल्म निर्देशक कैज़ाद गुस्ताद ने देखा और अपनी फिल्म के लिए पसंद किया. कैज़ाद ने इन्हें अपनी फिल्म‘बूम’ में कास्ट किया, जिससे इनकी फिल्म में डेब्यू हुई. इन फिल्म में अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर जैसे अभिनेता शामिल थे. यह फिल्म वर्ष 2003 में रिलीज़ हुई, किन्तु लोगों ने इसे खास पसंद नहीं किया

कैटरीना कैफ का करियर (Katrina Kaif Career)

मॉडलिंग की शुरुआत :

कैटरीना जब 14 साल की थी, तब वे हवाई में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेकर जीती. फिर उन्हें अपने करियर का पहला असाइनमेंट ज्वेलरी का मिला. इसके बाद वो बतौर पेशेवर मॉडल के रूप में फ्रीलान्स एजेंसी से जुड़ गई, और लंदन फैशन वीक का हिस्सा बन गई.

बॉलीवुड में पदार्पण :

उन्होंने अपना पहला फ़ैशन शो लंदन में किया, जिस दौरान फिल्म मेकर कैजाद गुस्ताद से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने उन्हें अपनी फ़िल्म में कास्ट करने पर विचार किया. उन्होंने अपने द्वारा निर्देशित बूम फ़िल्म में लीड अभिनेत्री का रोल दिया, इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, पद्मा लक्ष्मी जैसे कलाकार थे. यह फिल्म तो असफल रही, लेकिन इस फिल्म से कैटरीना के करियर की शुरुआत हो गई.

इन्होंने मलयालम और तेलेगु फिल्मों में भी काम किया, और फिर इन्हें हिंदी फिल्मों का काम भी मिलने लगा. इन्होंने हिंदी सीखने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि फिल्मों में किसी तरह की परेशानी न हो. वर्ष 2007 में नमस्ते लंदन, 2008 में सिंह इज किंग, 2011 में मेरे ब्रदर की दुल्हन में इनके अभिनय को काफी सराहा गया. इन फिल्मों के अलावा भी इन्होंने काफी हिट फिल्मे दीं जैसे हमको दीवाना कर गये, वेलकम, अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी.

कैटरीना कैफ की टॉप 10 फिल्में (Katrina Kaif Top 10 Movies)

नामजिस वर्ष रिलीज़ हुईनिर्मातानिर्देशककोस्टारहमको दीवाना कर गये2006राज कँवर, भूषण कुमार और कृष्णा कुमारराज कँवरअक्षय कुमारनमस्ते लंदन2007विपुल अमृतलाल शाहविपुल अमृतलाल शाहअक्षय कुमार, ऋषि कपूरवेलकम2007फिरोज नाडियाड्वालाअनीस बज़्मीअक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकरसिंह इज किंग2008विपुल अमृतलाल शाहअनीस बज़्मीअक्षय कुमारन्यू यॉर्क2009आदित्य चोपड़ाकबीर खानजॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेशराजनीति2010प्रकाश झाप्रकाश झारणबीर कपूर, अजय देवगन, मनोज वाजपेयी, अर्जुन रामपाल, नाना पाटेकरएक था टाइगर2012आदित्य चोपड़ाकबीर खानसलमान खानजब तक है जान2012आदित्य चोपड़ायश चोपड़ाशाहरुख़ खानबैंग बैंग2014 फॉक्स स्टार्स स्युडियोसिद्धार्थ आनंदऋतिक रौशनटाइगर ज़िन्दा है2017यशराज फिल्म्सकबीर खानसलमान खान

कैटरीना कैफ की आने वाली फ़िल्में (Katrina Kaif Upcoming Movies)

नामरिलीज तारीख़निर्मातानिर्देशकस्टार कास्टटाइगर 3NAयश राज फिल्म्समनीष शर्मासलमान खान, इमरान हाशमीफ़ोन बूथ15 जुलाई, 2022फरहान अख्तर एवं रितेश सिधवानीगुरमीत सिंहसिद्धांत चतुर्वेदी एवं ईशान खट्टरजी ले जराNAफरहान अख्तरफरहान अख्तरसलमान खान, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, तबूआदित्य धार’स फिल्मNAसलमान खान, करण जोहरआदित्य धार’स फिल्मअक्षय कुमार

कैटरीना कैफ को प्राप्त अवार्ड्स (Katrina Awards)

फिल्म के नामअवार्डवर्षमैंने प्यार क्यों कियास्टारडस्ट ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस अवार्ड (फीमेल)2004न्यूयॉर्क और अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानीस्टारडस्ट बेस्ट एक्ट्रेस- पोपुलर चॉइस अवार्ड2010राजनीति और तीस मार खानबेस्ट एक्ट्रेस (पोपुलर चॉइस) अवार्ड2011एक था टाइगरपीपल्स चॉइस अवार्ड2013एक था टाइगर और जब तक है जानबेस्ट एक्ट्रेस (पॉप्युलर) कलर्स स्क्रीन अवार्ड.2013

कैटरीना कैफ की कुल संपत्ति (Katrina Kaif Net Worth)

वर्तमान समय में कैटरीना  उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो  सबसे अधिक पैसे लेती हैं. इनकी कुल संपत्ति की तालिका नीचे दी जा रही है.

एक फिल्म करने की तय राशि6 से 7 करोड़ रूपएअब तक की कुल संपत्ति6 मिलियन डॉलर (अनुमानतः)

  कैटरीना कैफ  सम्बंधित दिलचस्प बातें (Interesting Facts )

  • कैटरीना कैफ को साल 2004 में तेलगु फिल्म मल्लिस्वरी के लिए कुल 5 मिलियन रूपए प्राप्त हुए, जो उस समय किसी भी तेलगु अभिनेत्री को प्राप्त पैसे से अधिक था.
  • कैटरीना को एक इटालियन फैशन डिज़ाइनर एमिलिओ पुच्ची ने एक सिल्वर ड्रेस गिफ्ट की थी, जिसकी कुल कीमत 2 लाख रूपए हैं. इसे कैटरीना ने फिल्म वेलकम में पहना था.
  • कैटरीना ने शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ और ‘दस का दम’ में जीते सारे पैसे उनकी माँ के द्वारा चलाये जा रहे अनाथालय में दान कर दिए.
  • ये एक आस्तिक महिला हैं, जो अक्सर सिद्धिविनायक मंदिर और माउंट मेरी चर्च जाती हैं. परंतु कैटरीना शराब भी पीती हैं और मांसाहार भी खाती हैं.
  • बॉलीवुड में ये निर्देशक कबीर खान को अपना सबसे क़रीबी दोस्त मानती हैं.

कैटरीना की पसंद- नापसंद (Katrina Likes and Dislikes)

पसंदीदा अभिनेताऋतिक रोशन, लिओनार्डो डी कैप्रियो, जॉनी डेप, रोबर्ट पैटीन्सनपसंदीदा गायक / बैंडरेडियोहेड, म्यूस, कोल्डप्लेपसंदीदा भोजनयॉर्कशायर पडिंग, चीज़ केक, खीर सिन्नामोम रोल्स, स्टीम्ड फिश, लैंप चॉप्स और सलाद, ग्रिल्ड वेजिटेबल्सपसंदीदा स्थानलंदन, स्पेन, इटली, दुबई और हवानापसंदीदा बॉलीवुड फिल्मउमराव जान, दिल धड़कने दो, तन्नु वेड्स मन्नू रिटर्न्सपसंदीदा अभिनेत्रीपेनेलोप क्रूज़, माधुरी दीक्षित, काजोलपसंदीदा हॉलीवुड फिल्मगोन विथ द वाइल्डपसंदीदा परफ्यूमनारसिसो रोड्रिग्स फॉर हेर

कैटरीना कैफ के वाद विवाद (Controversy)

  • कैटरीना कैफ ने इबिज़ा घूमने के दौरान अपने बॉयफ्रेंड रणबीर के साथ कुछ व्यक्तिगत पिक्स ली थीं, ये तस्वीरें इन्टरनेट पर लीक हो गयी थीं.
  • फिल्म ‘नमस्ते लन्दन’ की शूट के दौरान कैटरीना ‘नी लेंग्थ’ की एक ड्रेस पहन कर अजमेर शरीफ़ की दरगाह पर पहुँच गयी, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं थीं.

कैटरीना कैफ के अफेयर्स

बॉलीवुड के आरंभिक समय में कैटरीना कैफ और सलमान खान के बीच अफेयर्स शुरू हुए. हालाँकि यह रिश्ता बहुत अधिक दिनों तक नहीं चल सका और वर्ष 2010 में दोनों का ब्रेक अप हो गया. इसके बाद कैटरीना कैफ और  रणबीर कपूर के बीच भी मुहब्बत के रिश्ते पनपे. रणबीर ने इन्हें फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के शूट के दौरान ‘सैम्बो’ (रैम्बो की बहन) का निकनेम दिया, जब ये 200 फीट ऊँची सीढ़ी पर चढ़ गयी थीं. यह अफेयर भी खत्म हो गया है और कैटरीना अभी सिंगल हैं. 

कैटरीना कैफ – विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage)

कैटरीना कैफ बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के साथ इस साल दिसंबर की 9 तारीख को शादी करने जा रही है. दोनों की लव स्टोरी काफी समय से चल रही थी. और अब वे अपने अपने रिश्ते को एक नाम देने जा रहे हैं. आप यहाँ कैटरीना कैफ एवं विक्की कौशल की शादी की सारी जानकारी प्रप्त कर सकते हैं.

क्या कैटरीना कैफ ने हिंदू धर्म अपना लिया है?

वही कटरीना कैफ एक मुस्लिम ब्रिटिश है। कटरीना के पिता मुस्लिम थे और माँ ब्रिटिश थी। यानी कटरीना कैफ के जीवन में इस्लाम और चर्च दोनों की ही जगह रही है।

कैटरीना कैफ कौन से देश की है?

ब्रिटिशकैटरीना कैफ़ / राष्ट्रीयताnull

कैटरीना कैफ के पिता क्या करते हैं?

मोहम्मद कैफकैटरीना कैफ़ / पिताnull