क्या आयरन की गोलियां खाने से बच्चा काला हो जाएगा? - kya aayaran kee goliyaan khaane se bachcha kaala ho jaega?

प्रेग्‍नेंसी के दौरान गर्भ में पल रहे शिशु के विकास और स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखना मां की जिम्‍मेदारी होती है। अगर आप इस समय लापरवाही बरतते हैं तो इससे शिशु का विकास प्रभावित हो सकता है। इस वक्‍त आपको न सिर्फ सही तरह के पोषक तत्‍व लेने होते हैं बल्कि अपने और अपने बच्‍चे की जरूरत के हिसाब से सही मात्रा भी न्‍यूट्रिएंट्स लेने की आवश्‍यकता होती है। प्रेग्‍नेंसी में आयरन भी बहुत जरूरी माना जाता है। यदि महिला के शरीर में आयरन की कमी हो या उसे आहार से पर्याप्‍त मात्रा में आयरन नहीं मिल पा रहा हो, तो इस स्थिति में आयरन सप्‍लीमेंट की मदद ली जाती है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि प्रेग्‍नेंसी में आयरन की गोली (iron ki goli kab khana chahie) लेना सुरक्षित रहता है या नहीं।
हीमोग्‍लोबिन बनाने के लिए शरीर को आयरन की जरूरत पड़ती है। हीमोग्‍लोबिन लाल रक्‍त कोशिकाओं में मौजूद प्रोटीन होता है जो मां और बच्‍चे के अंगों एवं ऊतकों तक ऑक्‍सीजन के प्रवाह को बढ़ावा देता है। प्रेग्‍नेंसी में ज्‍यादा खून की जरूरत होती है इसलिए इस समय शरीर को आयरन भी ज्‍यादा चाहिए होता है।

​प्रेग्‍नेंसी में कितना आयरन चाहिए होता है

क्या आयरन की गोलियां खाने से बच्चा काला हो जाएगा? - kya aayaran kee goliyaan khaane se bachcha kaala ho jaega?

प्रेगनेंट महिला को पहली तिमाही के बाद रोजाना कम से कम 60 मिलीग्राम आयरन की जरूरत होती है।

​डॉक्‍टर कब लिखते हैं आयरन सप्‍लीमेंट

क्या आयरन की गोलियां खाने से बच्चा काला हो जाएगा? - kya aayaran kee goliyaan khaane se bachcha kaala ho jaega?

महिलाओं को जो प्रीनेटल विटामिन लिखे जाते हैं, उनमें पर्याप्‍त मात्रा में आयरन होता है। इसके अलावा आप आयरन युक्‍त आहार से भी इसकी पूर्ति कर सकती हैं। अगर डॉक्‍टर आपसे कहें कि आपको और अधिक मात्रा में आयरन लेने की जरूरत है तो आपको आयरन सप्‍लीमेंट लेने पड़ सकते हैं। यदि किसी महिला को एनीमिया है तो उसे आयरन सप्‍लीमेंट अलग से लेने ही होते हैं।

​किन्‍हें पड़ती है ज्‍यादा जरूरत

क्या आयरन की गोलियां खाने से बच्चा काला हो जाएगा? - kya aayaran kee goliyaan khaane se bachcha kaala ho jaega?

अगर आप वेजिटेरियन या वेगन हैं तो आपको अन्‍य महिलाओं की तुलना में आयरन सप्‍लीमेंट की ज्‍यादा जरूरत पड़ सकती है क्‍योंकि हो सकता है आपको अपने आहार से रोजाना की आयरन की पूर्ति न हो पाए। आमतौर पर प्रेग्‍नेंसी के तीसरे महीने के बाद आयरन सप्‍लीमेंट लेने की सलाह दी जाती है।

​कब लेनी चाहिए आयरन की गोली

क्या आयरन की गोलियां खाने से बच्चा काला हो जाएगा? - kya aayaran kee goliyaan khaane se bachcha kaala ho jaega?

ज्‍यादातर डॉक्‍टर प्रेग्‍नेंसी के पहले 12 हफ्तों के बाद आयरन सप्‍लीमेंट लेने की सलाह देते हैं। प्रेग्‍नेंसी की शुरुआत में इसे पचाना मुश्किल भी होगा और पहली तिमाही में इसकी जरूरत भी नहीं होती है।

खाना खाने के एक से दो घंटे बाद आयरन की गोली लेने की सलाह दी जाती है। बेहतर होगा कि इस दौरान आप चाय, कॉफी के साथ न लें बस पानी के साथ गोली खा लें।

​इन बातों का रखें ध्यान

क्या आयरन की गोलियां खाने से बच्चा काला हो जाएगा? - kya aayaran kee goliyaan khaane se bachcha kaala ho jaega?

अगर आप आयरन की गोली ले रहे हैं तो निम्‍न बातों का ध्‍यान रखें :

  • खूब पानी पिएं।
  • अगर गोली खाने के बाद आपको अजीब महसूस हो रहा है तो खाना खाने के बाद गोली खाएं और खाली पेट इसे न लें।
  • अगर फिर भी साइड इफेक्‍ट महसूस हो रहा है तो डॉक्‍टर की सलाह से आयरन की खुराक बदल लें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

आयरन की गोली खाने से क्या बच्चा काला होता है?

डराने वाले इन आंकड़ों के बीच गांव-देहात में तमाम गर्भवती महिलाएं आयरन और फोलिक ऐसिड की गोली इसलिए नहीं खातीं क्योंकि बच्चा काला पैदा होगा, पपीता खाने से उनका गर्भ गिर सकता है, ज्यादा खाने से बच्चा इतना मोटा होगा कि डिलिवरी सिजेरियन से करवानी होगी।

प्रेगनेंसी में आयरन की गोली खाने से क्या होता है?

कई बार गोली खाने से गर्भवती महिला को उल्टी, कब्ज, पेट दर्द, घबराहट आदि की समस्या हो जाती है। हीमोग्लोबिन बढ़ाने... गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली आयरन व कैल्शियम गोली का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए। कई बार गोली खाने से गर्भवती महिला को उल्टी, कब्ज, पेट दर्द, घबराहट आदि की समस्या हो जाती है।

आयरन की गोली कितने महीने तक खाना चाहिए?

​कब लेनी चाहिए आयरन की गोली ज्‍यादातर डॉक्‍टर प्रेग्‍नेंसी के पहले 12 हफ्तों के बाद आयरन सप्‍लीमेंट लेने की सलाह देते हैं। प्रेग्‍नेंसी की शुरुआत में इसे पचाना मुश्किल भी होगा और पहली तिमाही में इसकी जरूरत भी नहीं होती है। खाना खाने के एक से दो घंटे बाद आयरन की गोली लेने की सलाह दी जाती है।

गर्भवती महिला को आयरन की गोली कितनी लेनी चाहिए?

- प्रत्येक गर्भवती महिला को कुल 360 आयरन की गोली का सेवन करना चाहिए। 180 गोली प्रसव से पहले व 180 गोली प्रसव के बाद 6 महीने तक लेनी चाहिए