मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र कौन है? - manushy ka sabase achchha mitr kaun hai?

Show

मानव जीवन को सुखी बनाने के लिए तमाम गूढ़ बातें कही हैं. जिन्हें यदि व्यक्ति अपना ले तो तमाम बड़े कष्टों से आसानी से उबर सकता है और आने वाली मुश्किलों को रोक सकता है.

आचार्य चाणक्य द्वारा रचित महान ग्रंथों में से एक है चाणक्य नीति. इस ग्रंथ में आचार्य ने मानव जीवन को सुखी बनाने के लिए तमाम गूढ़ बातें कही हैं. जिन्हें यदि व्यक्ति अपना ले तो तमाम बड़े कष्टों से आसानी से उबर सकता है, मुश्किलों में समाधान ढूंढ सकता है और अनेक परेशानियों को आने से पहले ही रोक सकता है. एक श्लोक में आचार्य ने इंसान को बताया है कि उसका सबसे सच्चा मित्र, सबसे बड़ा शत्रु और सबसे बड़ा रोग कौन सा है. यदि व्यक्ति इसे समझ ले तो जीवन को काफी बेहतर बना सकता है.

1.  आचार्य का मानना था कि ज्ञान से बड़ा व्यक्ति का कोई मित्र नहीं है. ज्ञानी व्यक्ति संसार में आने के उद्देश्य को अच्छी तरह समझता है और अपने कर्म को बेहतर तरीके से करता है. वो कभी सांसारिक बातों में नहीं पड़ता. मुश्किल समय में उसका ज्ञान ही उसे सही मार्ग दिखाता है. ऐसा व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है.

2.  वहीं मोह इंसान का सबसे बड़ा शत्रु है. ये मोह ही है, जो व्यक्ति को पक्षपाती बना देता है. सांसारिक चीजों में फंसा कर रखता है. उसे जीवन का मूल उद्देश्य नहीं समझने देता. ऐसा व्यक्ति दूसरों से उम्मीदें रखता है और दुख पाता है. यदि जीवन को सार्थक करना है तो मोह से खुद को दूर रखें.

3.  इंसान का सबसे बड़ा रोग काम वासना है. ऐसा व्यक्ति किसी काम में अपना मन नहीं लगा पाता. उसे हर वक्त इसी चीज का खयाल रहता है. काम वासना व्यक्ति को दिमागी रूप से बीमार बनाती है और उसके सोचने समझने की शक्ति को हर लेती है.

4.  क्रोध से भयंकर कोई आग नहीं है. क्रोध ऐसी अग्नि है जो व्यक्ति को अंदर ही अंदर जलाकर खोखला कर देती है. उसकी बुद्धि को हर लेती है. क्रोध में व्यक्ति अक्सर गलत निर्णय ले लेता है, जिसके लिए बाद में उसे पछताना पड़ता है.

यह भी पढ़ें – Chanakya Niti : इन चार लोगों से भूलकर भी न करें शत्रुता, आपका जीवन तहस-नहस हो सकता है…

यह भी पढ़ें – Chanakya Niti : मुश्किल घड़ी में जब कोई रास्ता न दिखे, तो चाणक्य के ये 7 विचार पढ़ लें

हर मनुष्य को जीवन मे ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है । जो हर कदम पर उसका साथ निभा सके । रिश्ते की दुनिया मे इसे दौस्त या friend कहते है । मित्रता कभी स्वार्थ भाव से नहीं होती। वह निस्वार्थ होती है । स्वार्थ से की गई मित्रता सौदा है । जो ज्यादा दिन नहीं चलता । श्री कृष्ण ने अपने मित्र सुदामा को तीन मुट्ठी चावल के बदलें तीनों लोको का सुख प्रदान कर दिया और उनको बताया तक नहीं । इसीलिए उनकी मित्रता की मिसाल दी जाती है ।

Contents

  • 1 friend : मित्र कैसा हो ?
  • 2 friendship कैसी होनी चाहिए ?
  • 3 best friend सच्चा मित्र कैसा होता है ?
  • 4 अच्छे मित्र की आवश्यकता क्या है ?
  • 5 एक अच्छे दोस्त के 10 गुण 
    • 5.1 1 – अच्छा दोस्त आपको प्रेरित करता है, निराश नहीं –
    • 5.2 2 – अच्छा दोस्त आपकी कमज़ोरियाँ बताता है –
    • 5.3 3 – Good Friend आपसे होड़ नहीं करता –
    • 5.4 4 – अच्छा Friend आपको समझता है –
    • 5.5 5 –  अच्छा Friend आपकी पर्सनल बातें सबको नहीं बताता –
    • 5.6 6 – अच्छा दोस्त आपको नीचा दिखाने का प्रयास नहीं करता –
    • 5.7 7 – अच्छा दोस्त आप पर यकीन करता है –
    • 5.8 8 – अच्छा दोस्त दूसरों के सामने आपकी बुराई नहीं करता –
    • 5.9 9 – अच्छा दोस्त हमेशा आपका साथ निभाता है –
    • 5.10 10 – अच्छा Friend आपके बुरे अनुभवों को भूलने में मदद करता है –

एक friend सबसे अच्छा मार्गदर्शक होता है । जो आपको आगे बढ्ने मे अच्छे सुझाव देता है । आपके हर कदम पर सकारात्मक मदद करता है । आपके जीवन मे नई उमंग एक उत्साह भर देता है । कहा भी है –

दुनिया का वह प्यारा रिश्ता जो जन्म से नहीं अपितु आपसी वैचारिक समानता से व्यक्ति खुद चुनता है, वह friend या दौस्त होता है । ”सच्ची friendship हर किसी के नशीब मे नहीं होती । लेकिन मित्र या friend की जरूरत हर किसी को होती है ।” इसलिए कुछ मित्र कर्ण जैसे रखो जिसने दुर्योधन की हार निशिचत होने पर भी साथ नही छोड़ा । तथा कुछ मित्र श्री कृष्ण जी जैसे रखो जो आपकी हार को भी निशिचत जीत में बदल दे ।

success definition सफलता की परिभाषा क्या है ?

friendship कैसी होनी चाहिए ?

यद्यपि आज के युग मे कुछ लोग friendship के नाम पर छल – कपट करते है । लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे friend भी है । जो आज भी मित्र की तरक्की से खुश एवं  मित्र के दुख से खुद दुखी होते है । एक सच्चा friend अपने friend की कामयाबी पर शाबाशी तथा गलती पर डाट देता है । और गलत रास्ते पर जाने से रोकता है ।इसलिए एक सच्चा मार्ग -दर्शक होता है friend  मित्र । दौस्त के बगैर जीवन नीरस होता है । इसलिए जीवन मे ताजगी और हर प्रकार की मानसिक पीड़ा से दूर रहने के लिए अच्छे और सच्चे friends का साथ जरूरी है । किसी ने कहा है,’भगवान जिनहे खून के रिश्तो मे बांधना भूल जाता है,उन्हे सच्चे मित्र बना देता है ।’

best friend सच्चा मित्र कैसा होता है ?

सच्चामित्र हमारे लिए प्रेरणा देने वाला, सहायक और मार्गदर्शक बनकर हमें जीवन की सही राह की ओर ले जाने वाला होता है । निराशा के क्षणों में सच्चा मित्र हमारी हिम्मत बढ़ाने वाला होता है । जब हम निरुत्साहित होते हैं तब वह हमारी हिम्मत बढ़ाता है ।

अच्छा या सच्चा मित्र ही मित्र के बहुत छोटे से छोटे कष्ट को भी मेरु पर्वत के सामान भारी मानकर उसकी सहायता करता है । मित्र सुख-दुख का साथी है । वह केवल दुख में ही नहीं सुख में भी खुशियां बांटता है । मित्र के होने से हमारे सुख के क्षण उल्लास से भर जाते हैं । जब हम शिथिल होते हैं तब वह प्रेरणा देता है । जब हम विचलित होते हैं तब वह हमारा मार्गदर्शन करता है ।

अच्छे मित्र की आवश्यकता क्या है ?

सच्चा मित्र हमारे लिए शक्तिवर्धक औषधि है, जब हम शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करते हैं,तो सच्चा मित्र हमें पथभ्रष्ट होने से बचाता है और सत्यमार्ग की ओर ले जाता है । सचमुच सच्ची मित्रता एक वरदान है जो हर किसी को नहीं मिलती ।

दौस्तों के बगैर जीवन मे मौज -मस्ती का अभाव रहता है । इसलिए जीवन को सरस एवं कामयाब बनाने के लिए friends का अपना विशेष महत्व है ।अतः friend का चुनाव सोच -समझकर करना चाहिए । friends सच्चे- मार्गदर्शक होते है ।

व्यक्ति के व्यक्तित्व का दर्पण उसके द्वारा बनाये गये friends होते है । अतः व्यक्ति को सदैव अपने मित्रो या friend का चुनाव  सोच -समझकर करना चाहिए । जीवन मे सच्ची- मित्रता friendship एवं मतलब की मित्रता मे भेद कर पाना असल मे एक चुनौती है ।इसलिए उसके व्यक्तित्व की परख कर friendship करनी चाहिए ।

success rules सफलता आन्तरिक नियमो से मिलती है ।

एक अच्छे दोस्त के 10 गुण 

विदित रहे व्यक्ति के व्यक्तित्व का दर्पण उसके द्वारा बनाये गये friends होते है । एक अच्छे मित्र मे ये गुण होने चाहिए

1 – अच्छा दोस्त आपको प्रेरित करता है, निराश नहीं –

किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए आत्मविश्वास और दृढ़ता के साथ-साथ प्रेरणा की भी ज़रूरत होती है ताकि आप कमज़ोर ना पड़े और आपका खुद पर यकीन बना रहें । ऐसे में एक अच्छा दोस्त काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि वो आपको बढ़ने के लिए लगातार प्रेरित करता है, ना कि आपकी असफलता पर आपको हतोत्साहित करता है ।

2 – अच्छा दोस्त आपकी कमज़ोरियाँ बताता है –

अक्सर हम अपने अच्छे दोस्तों से दूरी बना लेते हैं क्योंकि वो हमारी कमज़ोरियाँ बताने लगते हैं। ऐसे में ये हमारी भूल होती है कि सच्ची दोस्ती के इस रूप को हम पहचान नहीं पाते । एक अच्छा दोस्त चाहता है कि आप अपनी कमज़ोरियों को जाने और उन्हें दूर करें ताकि आपको जीवन के किसी भी मोड़ पर मुश्किल हालातों का सामना ना करना पड़े ।

दुनिया के दस सफल इंसान । की  success story.

ऐसे में अपने दोस्त की भावना को समझे क्योंकि झूठी तारीफ़ करने वाले लोग आपको बहुत मिल जायेंगे लेकिन कमज़ोरियाँ सुधरवाने वाले दोस्त बहुत मुश्किल से मिल पाते हैं ।

3 – Good Friend आपसे होड़ नहीं करता –

अक्सर हम-उम्र लोगों में प्रतिस्पर्धा पायी जाती है । लेकिन अच्छे मित्र आपस में होड़ नहीं करते बल्कि साथ चलते हुए अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं । और target achieve करने में एक-दूसरे की मदद भी करते हैं ।

4 – अच्छा Friend आपको समझता है –

एक अच्छा मित्र आपकी बातों को बीच में रोकने और अनसुना करने की बजाए आपकी हर बात को सुनता है और समझता भी है बल्कि ये कहा जाना ज़्यादा उचित होगा कि एक अच्छा मित्र आपकी अनकही बातों को भी समझ लेता है ।

5 –  अच्छा Friend आपकी पर्सनल बातें सबको नहीं बताता –

अच्छा दोस्त उस तिजोरी की तरह होता है जिसमें आपके बेशकीमती अनुभव रखे होते हैं और वो तिजोरी तभी खुलती है जब आप उसे खोलना चाहें । इसका अर्थ ये है कि अच्छा दोस्त आपकी पर्सनल बातों को अपने तक ही सीमित रखता है और आप उस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं ।

6 – अच्छा दोस्त आपको नीचा दिखाने का प्रयास नहीं करता –

हमउम्र लोगों में एकदूसरे को नीचा दिखाने, ईर्ष्या करने और मजाक बनाने जैसी प्रवृत्ति पायी जाती है लेकिन अच्छा दोस्त आपको कभी नीचा दिखाने का प्रयास नहीं करता । आपकी कमज़ोरियाँ बताते समय भी उसका लक्ष्य आपके व्यक्तित्व में सुधार लाना ही होता है ।

7 – अच्छा दोस्त आप पर यकीन करता है –

जीवन में कई बार ऐसे मुश्किल हालात आ जाते हैं जब आपका परिवार भी आप पर यकीन करने से पहले सोच में पड़ जाता है लेकिन एक अच्छा दोस्त आपको बखूबी जानता है इसलिए वो हर हाल में आप पर यकीन करता है ।

8 – अच्छा दोस्त दूसरों के सामने आपकी बुराई नहीं करता –

ऐसे दोस्त मिलना बेहद आसान होता है जो आपके सामने आपकी तारीफ करें और दूसरों के सामने आपकी निंदा । मगर ऐसे दोस्तों से दूर रहना ही बेहतर होता है । अच्छा दोस्त वो होता है जो दूसरों के सामने आपकी प्रशंसा करें और आपके सामने आपके वास्तविक गुणों और अवगुणों पर बात करे ।

9 – अच्छा दोस्त हमेशा आपका साथ निभाता है –

हर उम्र के साथ अलग-अलग तरह के दोस्त मिलने लगते हैं लेकिन सच्चा और अच्छा दोस्त हर उम्र और हर हालात में आपके साथ खड़ा होता है । आपकी खुशियों के साथ आपके ग़मों का भी हिस्सेदार होता है और आपकी ताकत बनकर आपको आगे बढ़ाते जाने में इस अच्छे दोस्त का बहुत बड़ा हाथ होता है ।

10 – अच्छा Friend आपके बुरे अनुभवों को भूलने में मदद करता है –

अतीत से जुड़े बुरे अनुभवों को भूलना आसान नहीं होता । ऐसे में एक अच्छा दोस्त पुरानी यादों और कड़वे अनुभवों को मिटाने में आपका पूरा सहयोग करता है और इस दौरान आपको बखूबी संभालता भी है । मित्रता कभी स्वार्थ भाव से नहीं होती। वह निस्वार्थ होती है। स्वार्थ से की गई मित्रता सौदा है। जो ज्यादा दिन नहीं चलता। 

friendship की खूबियों से आप बखूबी परिचित हैं और अब आप ये भी जान चुके हैं कि ढेर सारे दोस्त बनाने से बेहतर चंद अच्छे दोस्त बनाना ही होता है जिनकी संगत हमें बिगाड़े नहीं बल्कि हमारी बुराइयों को भी अच्छाइयों में बदल दें और आप भी ये गाना गुनगुना सकें- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे !!

अगर लेख पसंद आया तो comment box मे अपने comment या सुझाव लिखे ।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

मनुष्य का महान शत्रु कौन है?

भय मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। विश्वास और विकास दोनों ही इससे कुंठित हो जाते हैं। भय मानसिक कमजोरी है। मन दुर्बल हो जाए तो शरीर भी दुर्बल हो जाता है।

मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र कौन होता है?

" मनुष्य का सबसे बड़ा दोस्त उसकी अंतरात्मा होती है । यह वह चिज है जो इन्सान को हर स्थिति में सजग, तथा सन्मार्ग पर ही रखाता है ।

2 सच्चा मित्र कौन होता है?

सच्चा मित्र वही है जो खुशियों के साथ खुशियों में शामिल हो और दुख के समय दुःख में भी शामिल हो। सच्चा मित्र का दूसरा परिभाषा यह भी हो सकता है कि वह अपने व्यस्त जीवन में से कुछ क्षण निकालकर आप को निस्वार्थ भाव से योगदान करें।

भारत का सबसे सच्चा मित्र कौन है?

रूस। रूस भारत का सबसे पहला और सबसे पुराना मित्र है रूस ही एकमात्र ऐसा देश है जिस पर भारत आंख बंद कर के भी भरोसा करता है। रूस हर समय भारत का साथ देता हैं और दुनिया के किसी भी मंच पर भारत के साथ रहता हैं। इजरायल। ... .
इजरायल। इजरायल भारत का दूसरा सबसे भरोसेमंद देश हैं। No Internet connection..