नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?

अक्सर देखा गया है कि जो भी अपने घर पर टीवी में मनपसंद चैनल्स देखने के लिए Dish TV इस्तेमाल करता है उसे कभी ना कभी Dish TV 301 Signal Not Found की समस्या से जरूर उजागर होना पड़ता है। आखिर यह समस्या क्यों आती है और इसे खुद से कैसे ठीक किया जा सकता है इसके बारे में हम बात करेंगे। हमारे पास ऐसा समाधान है जिसको अगर आप अच्छे से अपनाते हैं तो आपकी भी डिश टीवी पर नो सिगनल की समस्या बिल्कुल ठीक हो जाएगी।

तो चलिए आज हम जानते है कि आप कैसे बिना कोई पैसे दिए और Dish TV Engineer को बुलाए अपनी Dish TV Signal Not found solution निकाल सकते है और आपके सभी चैनल्स के गायब हुए Signals बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।

Why Dish TV signal not found error occurs?

Dish TV में 301 Signal Not Found Error आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिसको हम एक-एक करके जानने की कोशिश करेंगे। सबसे पहले तो सिग्नल नहीं आने की समस्या तब आती है जब हमारी डिश केबल वायर खराब होने लगती है क्योंकि हम कई बार अपनी केबल वायर को लंबा करने के लिए उसमें जोड़ डाल देते हैं जिससे हमारे Dish TV में सिग्नल बंद हो जाते है।

नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
Dish TV Signal not found solution

दूसरा कारण होता है जब डिश टीवी के सेट टॉप बॉक्स के पीछे से केबल वायर Connector ढीला हो जाता है जिससे सेट टॉप बॉक्स में Signal नहीं आते है।

वहीं आखिर में Dish TV Signal not Found की समस्या आने के पीछे है घर की छत पर डिश एंटीना का हिल जाना भी होता है क्योंकि जब कभी मौसम खराब होता है या फिर बहुत तेज़ हवाएं चलती है तो उससे हमारा डिश टीवी का एंटीना अपनी जगह से हिल जाता है और हमारे सेट टॉप बॉक्स में सिग्नल गायब हो जाते हैं। जिसके बाद हमें डिश टीवी के कस्टमर केयर पर बात करनी पड़ती है और डिश एंटीना को अपनी जगह पर वापिस लाने के लिए हमें इंजीनियर को बुलाना पड़ता है और करीब 300 रूपए देने पड़ते है।

Dish TV No Signal solution

अगर आप खुद ही डिश टीवी के एंटीना को बिना कोई खर्च किए ठीक करना चाहते हैं और अपने Dish TV 301 Signal Not Found को दुरुस्त करके सभी चैनल्स वापिस देखना चाहते हैं तो बने रहे इस ख़बर के साथ।

How to Solve Dish TV black screen problem

How to solve Dish TV No Signal Problem

  • सबसे पहले आपको अपने डिश टीवी की केबल वायर चैक करनी चाहिए कि यदि केबल वायर में कोई दिक्कत है तो उसे बदल दें।
  • अपने डिश टीवी सेट टॉप बॉक्स के पीछे देखे कि कही केबल वायर Connector ढीला तो नहीं हो गया है। अगर हुआ है तो उसे तुरंत ठीक करें जिससे आपकी सिग्नल गायब की समस्या तुरंत ठीक हो जाएगी।
  • डिश टीवी का Low Noise Block (LNB) भी Check करें कि कही खराब तो नहीं हो गया, यदि हां, तो आपको नया LNB लगवाना पड़ेगा। नया LNB की कीमत 150 से 300 रूपए के बीच रहती है।

नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
Dish TV LNB

  • Dish TV के एंटीना पर कंपनी की ओर से 10 और 13 नंबर के बोल्ट इस्तेमाल किए जाते है इसीलिए आपके पास डिश एंटीना में लगे हुए सभी बोल्ट को ढीला करने के लिए 10 या फिर 13 नंबर की चाबी होनी चाहिए।

नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
How to set Dish TV signals by self

  • अगर आपके पास डिश टीवी के एंटीना को सिग्नल देने वाला Satellite Finder मौजूद है तो उससे आप बहुत ही आसानी से सिग्नल को ठीक कर सकते हैं। क्योंकि उसमें पहले से ही डिश टीवी की Home Frequency दी गई होती है जिससे हमारे सेट टॉप बॉक्स में कितने प्रतिशत सिग्नल प्राप्त हो रहे हैं वह जानकारी उसी मीटर में मिल जाती है।

नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
Satellite DB meter

  • यदि आपके पास Satellite Finder नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि Satellite Finder के बिना भी बहुत ही आसानी से डिश एंटीना में वापिस से सिग्नल दिए जा सकते हैं बस इसमें थोड़ा आपको अधिक वक्त देना होगा।

नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
Satfinder App on Playstore

  • सबसे पहले टीवी के पास अपने Dish TV Set Top Box को ऑन करें और उसमें आपको Dish TV 303 Signal Not Found दिखाई देखा जिसमें Remote से Blue Button (STB Info Sheet) दबाना होगा और आपके सामने Yellow Button (Transponder Information) नज़र आएगा  उसपर Remote से दबाए।

नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
Dish TV Transponder List

  • अब आपके सामने डिश टीवी की सभी Frequency आ जाएगी जोकि लाल रंग के Box के साथ दिखाई देंगी। उन सभी पर हमें Signal लेकर आना है जिसमें हमारी Home Frequency 12688 V 27500 रहती है।
  • अब हमें अपने Dish TV एंटीना के पास जाना होगा और सभी नेट बोल्ड को ढीला करके डिश टीवी के सिग्नल देने होंगे। सिग्नल प्राप्त करने के लिए हमें 95 डिग्री पर सेट करना होगा‌।

नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
Dish TV signal setting

  • Dish TV Signal Not Found को ठीक करने के लिए और वापस सिग्नल लाने के लिए आपके पास Android Smartphone होना चाहिए जिसमें Google Play Store पर जाकर “SatFinder” app download करनी होगी जिसमें अपना GPS ऑन करके App को शुरू करें और सेटेलाइट लिस्ट में 95 डिग्री ईस्ट SES-8 को चुने और अपने डिश एंटीना के पीछे अपने मोबाइल को रखे।

  • नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
    नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
  • नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
    नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?

  • अब अपने डिश टीवी एंटीना के पीछे मोबाइल पकड़कर डिश को घुमाए और देखे कि कहां पर आपको App में ग्रीन सिग्नल मिल रहे है। जहां पर ग्रीन सिग्नल आए वहीं पर डिश को सेट कर दें।

नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
How to set dish tv signal with mobile

  • अब आपकी Dish TV 301 Signal Not Found की समस्या ठीक हो जाएगी और वापिस नीचे डिश टीवी पर देखे कि सभी लाल रंग के Box ग्रीन हुए या नहीं, यदि हो गये तो समझ लीजिए कि सारे चैनल्स चलने शुरू हो गये है।

  • नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
    नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
  • नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
    नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
  • नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
    नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
  • नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?
    नो सिग्नल आने पर क्या करें? - no signal aane par kya karen?

तो देखा दोस्तों, कितना आसान है डिश टीवी पर बिना कोई पैसे दिए Dish TV 301 Signal Not Found की समस्या को ठीक करना। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ख़बर पसंद आई होगी और अगर आगे भी जानना चाहते हैं तो आज ही हमें सब्सक्राइब और फॉलो करें।

नो सिग्नल रिसीवर को कैसे ठीक करें?

नो सिग्नल की समस्या कैसे ठीक करें.
सभी Device को ON कर लेना है ।.
आप छतरी (एंटीना) को पूर्व और दक्षिण की दिशा में थोड़ा पूर्व की ओर कर ले ।.
छतरी (एंटीना) को जमीन से थोड़ा आसमान की तरफ करें ।.
एलएनबी का तीर का निशान सेंटर में भी कर सकते हैं, या फिर थोड़ा सेंटर से एक तरफ भी कर सकते हैं ।.

टीवी में सिग्नल ना आए तो क्या करना चाहिए?

NO SIGNAL या WEAK SIGNAL -.
पानी का वरसना या बादल होना - कृपया पानी के बंद या बादल के छटने या मौसम के साफ़ होने की प्रतीक्षा करे।.
केबल या कनेक्टर को चेक करे - अपने सेट टॉप बॉक्स से डिश ऐन्टेना तक एक केबल लगा रहता है, कृपया उसे सही से चेक कर। ... .
डिश ऐन्टेना का हिलना -.

सिग्नल क्यों नहीं दिखा रहा है?

अगर आपको कोई सिग्नल डेटा इंडिकेटर नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि आप ऐसे क्षेत्र में हों जहां डेटा कवरेज नहीं है. अगर हो सके, तो किसी दूसरी जगह पर जाएं या बाहर जाकर देखें कि सिग्नल आया या नहीं. सलाह: अगर ऐसा बार-बार होता है, तो मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

बंद हुए चैनल कैसे चालू करें?

अगर आपके पास ब्रैंड खाता है, तो.
YouTube में साइन इन करें..
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें..
सेटिंग पर टैप करें..
खाता अपने चैनल (चैनलों) को जोड़ें या मैनेज करें पर टैप करें..
छिपे हुए चैनल को चुनें..
चैनल बनाने के लिए पूछे जाने पर, ठीक है पर क्लिक करें..