नेट की सेटिंग कैसे करते हैं? - net kee seting kaise karate hain?

नई दिल्ली. धीमी इंटरनेट स्पीड से निपटना एक बड़ी परेशानी है. अपने सोशल मीडिया देखने के अनुभव को बर्बाद करने से लेकर YouTube, नेटफ्लिक्स या हॉटस्टार पर वीडियो देखते समय लगातार बफरिंग करने तक, यह पूरे इंटरनेट अनुभव को निराशाजनक बना देता है. और यह और भी हानिकारक हो सकता है यदि धीमा इंटरनेट आपके लिए एक महत्वपूर्ण मीटिंग या ऑनलाइन एक्जाम को बर्बाद कर देता है. इसलिए, केवल धीमी इंटरनेट स्पीड से न निपटें, इसे अभी ठीक करें. सुधारने के लिए मोबाइल इंटरनेट की गति बढ़ाने के कुछ बेहतरीन तरीके हैं. आपको बस मोबाइल की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. 

Show

अपनी नेटवर्क सेटिंग कैसे रीसेट करें

अक्सर, जब आपकी इंटरनेट की गति कम होती है, तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका डिवाइस धीमी नेटवर्क बैंडविड्थ पर पकड़ने लगा है. क्या होता है कि नेटवर्क प्रोवाइडर 4जी के साथ-साथ 3जी इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न बैंडविथ जारी करते हैं. इसी तरह LTE और VoLTE भी एक साथ ट्रांसमिट होते हैं. कभी-कभी, आप इंटरनेट की हाई बैंडविड्थ के लिए पहुंच से बाहर हो सकते हैं और आपके फोन को ऑटोमैटिक रूप से कम बैंडविड्थ पर स्विच करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है ताकि आपको जुड़े रहने में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. लेकिन, कई बार जब आप वापस रेंज में होते हैं तब भी नेटवर्क ऑटोमैटिक रूप से हाई बैंडविड्थ नहीं लेता है. यह तब होता है जब आप अपने मोबाइल इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए अपनी नेटवर्क सेटिंग को रीसेट कर सकते हैं. यह सबसे स्मार्ट इंटरनेट टिप्स और ट्रिक्स में से एक है जिसके बारे में आप जान सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसे कैसे करना है. आपको बस इतना करना है कि ऑटोमैटिक मोड को बंद कर दें और अपने नेटवर्क प्रोवाइडर को मैन्युअल रूप से एडजेस्ट करें.

अपनी नेटवर्क सेटिंग रीसेट करें

स्टेप 1: सेटिंग्स में जाएं.
स्टेप 2: फिर मोबाइल नेटवर्क ढूंढें और उस पर टैप करें.
स्टेप 3: नेटवर्क प्रोवाइडर का ऑप्शन देखें और उस पर टैप करें.
स्टेप 4: 'सिलेक्ट ऑटोमैटिक' पर टैप करें
स्टेप 5: टर्न ऑफ कर दें

इसके बाद, बस अपने नेटवर्क प्रोवाइडर (वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो या एयरटेल) को मैन्युअल रूप से देखें और उस पर टैप करें.एक बार हो जाने के बाद, आपको अपना फोन रिस्टार्ट करना होगा और बस. आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जानी चाहिए. इसके लिए आपको अपने फोन में 4जी या एलटीई नेटवर्क सेट करना होगा.

4G या LTE नेटवर्क कैसे चुनें:

स्टेप 1: सेटिंग्स में जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद कनेक्शंस में जाएं.
स्टेप 3: सिम कार्ड मैनेजर के लिए ऑप्शन खोजें.
स्टेप 4: मोबाइल डेटा या मोबाइल नेटवर्क पर जाएं.
स्टेप 5: LTE/3G/2G (ऑटो कनेक्ट) पर टैप करें.
स्टेप 6: एक्जिट सेटिंग पर टैप करें.

मोबाइल में स्लो इंटरनेट स्पीड से हैं परेशान तो फोन में ये 2 सेटिंग बढ़ा देगी नेट स्पीड

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 16, 2019 06:53 AM2019-07-16T06:53:19+5:302019-07-16T06:53:19+5:30

हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के नेट स्पीड को तेजी से बढ़ा सकते हैं।

नेट की सेटिंग कैसे करते हैं? - net kee seting kaise karate hain?

How to boost Mobile Internet Speed

नेट की सेटिंग कैसे करते हैं? - net kee seting kaise karate hain?
Next

टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ग्राहकों को सबसे सस्ते प्लान मुहैया कराती है। Jio के मार्केट में आने के बाद से यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, जियो के नेट स्पीड से कई यूजर्स बेहद परेशान रहते हैं। आज हम अपनी इस खबर में आपकी इसी परेशानी को दूर करने वाले हैं।

हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने Jio के नेट स्पीड को तेजी से बढ़ा सकते हैं।

नेट की सेटिंग कैसे करते हैं? - net kee seting kaise karate hain?

APN सेटिंग को करें चेंज

1- फोन के नेट स्पीड को बढ़ाने के लिए सबसे पहले Speed Checker नाम के ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लें।

2- डाउनलोड करने के बाद अपने फोन के इंटरनेट स्पीड को चेक करें कि मौजूदा समय में फोन में इंटरनेट की स्पीड कितनी है।

नेट की सेटिंग कैसे करते हैं? - net kee seting kaise karate hain?

3- इसके बाद फोन के सेटिंग में जाकर More के ऑप्शन पर क्लिक करके Mobile Network को ओपन करके APN (Access point names) के सेटिंग में जाएं।

4- अब Add New APN पर क्लिक करें और यहां नीचे दिए ऑप्शन को एंटर करें। जैसे...

Name – jio speed
APN – jio net
Proxy – No change
Port – No change
Username – No change
Password – No change
Server – www.google.com
MMSC – No change
MCC – 405
MNC – 857 OR 863 OR 874
Authentication type – no change
APN type – IPv4/IPv6

इस प्रोसेस को पूरा कर सेव ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अपने फोन को रिस्टार्ट कर लें। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपके फोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।

इसके साथ ही speed checker ऐप से भी अपने जियो नेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो Network Mode और Bearer सेटिंग को चेंज करके भी नेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

नेट की सेटिंग कैसे करते हैं? - net kee seting kaise karate hain?

Network Mode से बढ़ा सकते हैं इंटरनेट स्पीड

इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल के सेटिंग में जाना पड़ेगा और फिर Mobile Networks पर क्लिक करके Network Mode SIM1 पर जाकर नेटवर्क टाइप जैसे LTE/3G/2G (auto connect) मिलेगा, यहां आप LTE को सेलेक्ट कर लें।

Web Title: Mobile Internet Speed: How to boost Mobile Internet Speed, Easy tips and Tricks to increase 4G speen in hindi

टेकमेनिया से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे

संबंधित खबरें

नेट चलाने के लिए क्या करना चाहिए?

हम आपको यह बता रहे हैं कि आप कैसे आसानी से नेट स्पीड को फास्ट कर सकते हैं।.
अपना कैश क्लियर करें ... .
ऐप्स बंद करें ... .
अपने ऐप्स के लिए ऑटो अपडेट बंद करें ... .
किसी अलग ब्राउजर/लाइट ऐप्स का उपयोग करें ... .
अपनी नेटवर्क सेटिंग रीसेट करें.

4G नेटवर्क कैसे लाएं?

इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर 'नेटवर्क सेटिंग्स' पर टैप करना होगा। यहां Preferred Network Type में आपको 4G या LTE सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपका नेटवर्क 3G या 2G पर शिफ्ट नहीं होगा। इस तरह बेस्ट स्पीड आपको मिलती रहेगी।

मोबाइल का नेट कैसे सही करें?

मोबाइल पर नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं.
# स्टेप 1 : अपना मोबाइल फ़ोन ऑफ करके ऑन करें अथवा रीस्टार्ट करें ... .
# स्टेप 2 : एयरप्लेन मोड पांच सेकंड के लिए ऑन करें फिर ऑफ करदें ... .
# स्टेप 3 : नेटवर्क सेटिंग चेक करें ... .
# स्टेप 4 : बैकग्राउंड एप्स बंद करें ... .
# स्टेप 5 : अप्रयुक्त एप्स को डीसेबल अथवा डिलीट करें.

हमारा नेटवर्क क्यों नहीं पकड़ रहा है?

सॉफ्टवेयर अपडेट करें- अगर बार बार फोन में नेटवर्क की समस्या आ रही है, तो इसके लिए आपको सॉफ्टवेयर भी चेक करवा लेना चाहिए. कई बार पुराना सॉफ्टवेयर होने की वजह से भी नेटवर्क की समस्या आने लगती है. इसके लिए आप अपने फोन का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जरूर कर लें.