नदी जहां से शुरू होती है उस जगह को क्या कहते हैं? - nadee jahaan se shuroo hotee hai us jagah ko kya kahate hain?

विष्णुप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग और देवप्रयाग इन पांचों क्रिया को पंच प्रयाग भी कहा जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, ये पंचप्रयाग घूमना बहुत ही पवित्र माना जाता है.

नदी जहां से शुरू होती है उस जगह को क्या कहते हैं? - nadee jahaan se shuroo hotee hai us jagah ko kya kahate hain?

गंगा नदी में उतर की और से आने वाली प्रमुख सहायक नदियों के नाम निम्न हैं – यमुना रामगंगा करनाली जिसे घाघरा भी कहा जाता हैं तपती गंडक कोसी और काक्षी हैं. गंगा नदी में दक्षिण के पठार से आकर मिलने वाली नदियों में – चम्बल सोन बेतवा दक्षिणी टोंस केन इत्यादि हैं. यमुना नदी सबसे प्रमुख सहायक नदी हैं, जो की हिमालय से बन्दर पूंछ चोटी के आधार पर से यमुनोत्री हिम खंड से निकलती हैं.
हिमालय के उपरी इलाके में इसके अन्दर टोंस और लघु हिमालय में आने पर इसके अन्दर आसन और गिरी नदियाँ मिलती हैं.
यमुना की सहायक नदियाँ – शारदा चम्बल केन बेतवा यमुना की सहायक नदियाँ हैं. चम्बल नदी यमुना नदी में इटावा के पास तथा बेतवा हमीर पुर के पास यमुना में मिलती हैं.


यमुना नदी गंगा में इलाहाबाद के निकट बायीं और से मिलती हैं.
रामगंगा मुख्या हिमालय के दक्षिण क्षेत्र के नैनीताल के पास से निकल कर बिजनौर से प्रवाहित होती हुई कन्नोज के पास से गंगा नदी में मिलती हैं.

इसे भी पढ़े -: सबसे बडा रचित पुराण

मप्सातुंग नाम के हिमनद से निकल कर फ़ैजाबाद से उससे पहले अयोध्या से होक प्रवाहित होती हुई बलिया जिले की सीमा के पास से करनाली नदी गंगा में मिल जाती हैं. कर्णाली नदी को पर्वतीय भाग में कौरियाला तथा करनाली को मैदानी भाग में घाघरा कहा जाता हैं.
घंडक नदी हिमालय से निकलती हैं और नेपाल में शालिग्राम से होती हुई निकलती हैं. गंडक नदी को मैदानी भाग में नारायणी नदी कहा जाता हैं.

कोसी नदी की मुख्य धारा का नाम अरुण हैं. अरुण गोसाई धाम के उतर से निकलती हैं. अरुण ब्रह्मपुत्र के बेसिन से निकल कर सर्पाकार रूप में नदी में बहता हैं. सर्पाकार जगह पर यरू नामक नदी इसमें मिलती हैं. इसके आगे यह नदी हिमालय के कंचन जंघा के शिखरों के मध्य से होती हुई यह नदी दक्षिण की और 90 किलो मीटर बहती हैं. जहाँ पश्चिम से सुनकोसी तथा पुर्व दिशा से तमुर कोसी नामक नदियाँ इसमें मिलती हैं.

इसके बाद ये नदियाँ कोशी के नाम से शिवालिक हिमालय को पार करले मैदान में उतरती हैं.बिहार राज्य से बहती हुई यह नदी गंगा में मिल जाती हैं. सोंन नदी का उद्ग्हम स्थल अमरकंटक की पहाड़ियां हैं. सों नदी पटना के पास गंगा नदी में मिल जाती हैं. मध्य प्रदेश के मऊ के पास से जनायब पहाड़ से निकल कर चम्बल नदी इटावा से 38 किलो मीटर की दूरी तय करती हुई यमुना नदी में मिल जाती हैं.


बेतवा नदी का उद्गम स्थल भोपाल मध्यप्रदेश हैं. बेतवा भोपाल से निकल कर उतर हमीर पुर के निकट यमुना में मिल जाती हैं. भागरथी के दांये और से मिलने वाली अनेक नदियों में बांस लाई द्वारका रूपनारायण कंसवती रसूलपुर मयूराक्षी मुख्य हैं. जलांगी और माथा एक और चुनीं बाएं किना रे से मिलती हैं.

प्रश्न: गंगा नदी कहां है?

उत्तर: गंगा नदी भारत मूल की नदी हैं. गंगा नदी पश्चिमी हिमालय से निकलती है और पूरे उत्तरी भारत में बांग्लादेश में बहती है, जहां यह बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है। गंगा नदी के बेसिन का लगभग 80% हिस्सा भारत में है, शेष नेपाल, चीन और बांग्लादेश में है।

इसे भी पढ़े -: भागवत पुराण का महत्व

यमुना नदी कहाँ से निकलती है ? (Yamuna Nadi kahan se Nikalti Hai) सहायक नदिया व राज्यों के नाम जाने

Faqs about ganga river in hindi

FAQs about Ganga River  

गंगा को नदियों की माता क्यों कहते हैं?

हिन्दू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गंगा नदी को भीष्म पितामह की माता से संबोधित किया गया हैं. जहाँ गंगा नदी को मानवता की माँ के रूप में दिखाया गया हैं. इसलिए गंगा नदी को माता कहा जाता हैं.

गंगा नदी का पुराना नाम क्या हैं?

पौराणिक मान्यताओं के और धार्मिक ग्रंथों में गंगा को आकाश की तरफ बहने वाली नदी के रूप में दिखाया गया हैं. इसलिए गंगा नदी को मन्दाकिनी और पाताल की भागीरथी के रूप में भी जाना जाता हैं.

भारत की राष्ट्रीय नदी कौनसी हैं?

गंगा भारत की राष्ट्रीय नदी हैं.

गंगा नदी की लम्बाई कितनी हैं?

गंगा नदी की कुल लम्बाई 2510 किलोमीटर है.

गंगा नदी पर कौन-कौनसे पुल हैं?

गंगा नदी पर 14 पुल हैं, जिनमे से कुछ के नाम महात्मा गाँधी सेतु, विद्यासागर सेतु, मुंगेर ब्रिज, मालवीय ब्रिज, अरह छपरा पुल, हार्डिंग ब्रिज, भक्तियापुर ब्रिज हैं.

गंगा नदी के साथ सबसे बड़ी समस्या कौनसी हैं?

बंगाल की खाड़ी में गिरने से लगभग 1500 माइल्स किलोमीटर पहले से गंगा नदी विश्व की प्रमुख प्रदूषित नदी बन जाती हैं. इसका कारण शहरी सीवेज, पशु अपशिष्ट, कीटनाशक, उर्वरक और अन्य धार्मिक कारण(दाह संस्कार की राख) हैं.  

क्या गंगा को पुन: साफ किया जा सकता हैं?

2019 तक सरकार ने गंगा को साफ करने के लिए 14 बिलियन डोलर का निवेश किया. इसके साथ ही मोदी सरकार ने 27 बिलियन डोलर खर्च करने का आवंटन किया लेकिन अकेला पैसा गंगा नदी को साफ नहीं कर सकता हैं.

गंगा नदी की गहराई कितनी है?

गंगा की गहराई अलग अलग जगहों पर अलग अलग हैं. कुछ जगहों पर गंगा की गहराई कुछ फीट तक हैं, लेकिन अन्य कुछ स्थानों पर गंगा की गहराई 30 से 35 फीट तक हैं. एक औसतन गहराई की बात करें तो गंगा की औसत गहराई 33 फीट हैं.

गंगा नदी को पूजनीय और पवित्र माना जाता है. गंगा, भारत और बांग्लादेश में मिलकर 2,510 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह सबसे महत्वपूर्ण नदियों में से एक है. कि भारत की चार सबसे लम्बी नदियों में गंगा नाम शामिल है. क्या आप जानते हैं की गंगा का उद्गम कहां से हुआ है, उस जगह को क्या कहते है, इसका क्या महत्व है इत्यादि के बारे में आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.

नदी जहां से शुरू होती है उस जगह को क्या कहते हैं? - nadee jahaan se shuroo hotee hai us jagah ko kya kahate hain?

What is the origin of holy river Ganga?

भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदियों में से एक है गंगा नदी. हम सब जानते हैं की यह उत्तर भारत के मैदानों की विशाल नदी है. इसको उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था का मेरुदण्ड भी कहा गया है. क्या आप जानते हैं कि गंगा, भारत और बांग्लादेश में मिलकर 2,510 किलोमीटर की दूरी तय करती है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गंगा नदी का अन्ग्रेज़ीक्र्त नाम 'द गैंगिज़' है. यह शताब्दियों से हिन्दुओं की पवित्र तथा पूजनीय नदी रही है. यह विश्व के सबसे उपजाऊ और घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर बहती है. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं कि गंगा नदी का उद्गम कहां से हुआ है.

गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?

हम सब जानते हैं कि भारत की चार सबसे लम्बी नदियों में गंगा नाम शामिल है. ये चार नदियां हैं: सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा और गोदावरी. गंगा पानी निर्वाहन के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है और इसको सबसे पवित्र माना जाता है. भागीरथी नदी, गंगा नदी की एक महत्व.पूर्ण सहायक नदी है, जो गोमुख स्थान से 25 कि.मी. लम्बे गंगोत्री हिमनद से निकलती है. यह स्थान उत्तराखण्ड राज्य में उत्तरकाशी जिले में है. यह समुद्रतल से 618 मीटर की ऊँचाई पर, ऋषिकेश से 70 किमी दूरी पर स्थित हैं.

यह एक हिमालय नदी है, जिसे हिंदुओं में पवित्र नदी माना जाता है. इस नदी का नाम प्राचीन राजा भागीरथी के नाम पर पड़ा. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भागीरथी के 60000 पूर्वज, ऋषि कपिला के शाप के कारण भस्मस हो गए थे, जिनकी मुक्ति के लिए गंगाजल का होना आवश्यवक था, इसीलिए भागीरथी ने कड़ी तपस्याम की और स्वजर्ग में भगवान ब्रह्मा के कमंडल में बैठी गंगा जी को धरती पर बुला लिया.

टिहरी बाँध, भागीरथी नदी पर बनाया गया है. भारत में ये बाँध, टेहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बाँध है. यह उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी में स्थित है. टिहरी बाँध की ऊँचाई 261 मीटर है, जो इसे विश्व का पाँचवा सबसे ऊँचा बाँध बनाती है. इस बाँध से 2400 मेगा वाट विद्युत उत्पादन, 270,000 हेक्टर क्षेत्र की सिंचाई और प्रतिदिन 102.20 करोड़ लीटर पेयजल दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवँ उत्तराखण्ड को उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित किया गया है.

भागीरथी नदी, देवप्रयाग में अलकनंदा से मिलकर गंगा का निर्माण करती है. इसी संगम स्थल के बाद से नदी को 'गंगा' के नाम से जाना जाता है.  

गंगा हिमालय से यमुना, घाघरा, गंडक और कोसी नदियों जैसे कई नदियों से जुड़ती है. यमुना नदी यमुनोत्री ग्लेशियर से निकलती है, लेकिन इलाहाबाद में गंगा नदी में शामिल हो जाती है. प्रायद्वीपीय उपनगरों से आने वाली मुख्य सहायक नदियां चंबल, बेतवा और सोन हैं.

अगर भाखड़ा नांगल बांध टूट जाए तो भारत पर इसका क्या असर पड़ेगा?

गंगोत्री हिमनद कहां पर स्थित है?

गंगोत्री हिमनद उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है, जहां से भागीरथी नदी निकलती है और देवप्रयाग में अलकनंदा से मिल जाती है. इस संगम के बाद गंगा का निर्माण होता है. यहां से गंगा नदी बहती है और बंगाल की खाड़ी में शामिल हो जाती है. गंगोत्री हिन्दुओं का एक तीर्थ स्थान है. यहां गंगा जी को समर्पित एक मंदिर भी है. लंबाई के आधार पर गंगा का भारत में तीसरा स्थान है.

हम आपको बता दें कि देवप्रयाग समुद्र की सतह से 830 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसका सबसे निकटतम शहर ऋषिकेश है, जो यहाँ से 70 किलोमीटर दूर है. यह स्थान उत्तराखण्ड राज्य के पंच प्रयागों में से एक माना जाता है.

क्या आप जानते हैं कि देवप्रयाग नाम कैसे पड़ा. इसके पीछे भी प्राचीन कथा है. ये हम सब जानते हैं कि देवप्रयाग भगवान श्रीराम से जुड़ा तीर्थ है. प्राचीन कथा के अनुसार सत युग में देव शर्मा नामक एक ब्राह्मण ने यहां बड़ा कठोर तप किया, इससे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उसे वरदान दिया कि यह स्थान कालान्तर में तुम्हारे नाम से प्रसिद्ध होगा. तभी से इसे 'देव प्रयाग' कहा जाने लगा.

उत्तर की और से गंगा में मिलने वाली सहायक नदियां: यमुना, रामगंगा, करनाली (घाघरा), ताप्ती, गंडक, कोसी.

दक्षिण की ओर से गंगा मिलने वाली सहायक नदियां: चम्बल, सोन, बेतवा, केन, दक्षिणी टोंस.

गंगा नदी के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

- क्या आप जानते हैं कि गंगा नदी दुनिया की पांचवी सबसे दूषित नदी है.

- अन्य नदियों की तुलना में गंगा नदी में 25% ऑक्सीजन का लेवल ज्यादा है.

- कहा जाता है कि गंगा के पानी में बैक्टीरिया से लड़ने की विशेष शक्ति होती है.

- गंगा का पानी कभी सड़ता नहीं है.

- दिल्ली के रिसर्च सेंटर के एक विशेष शोध में पाया गया है कि गंगा के पानी में मच्छर पैदा नहीं हो सकते.

- ब्रिटिश की प्रयोगशाला में पाया गया कि अगर गंगा के पानी में बैक्टीरिया मिला दिया जाएं तो सारे बैक्टीरिया केवल 3 घंटे के अंदर मर जाते हैं.

- एक पर्यावरण अभियंता रुड़की के डीएस भार्गव विश्वविद्यालय ने अध्ययन किया और पाया कि गंगा दुनिया की एकमात्र नदी है जो पूरी दुनिया में अन्य नदियों की तुलना में कार्बनिक कचरे को 15 से 25 गुना तेज विघटित कर सकती है.

- गंगा डेल्टा नदियों के तलछट समृद्ध प्रवाह द्वारा गंगा और ब्रह्मपुत्र दुनिया में सबसे बड़ा नदी डेल्टा है, जो 59,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.

- पिछले कुछ दशकों में हरिद्वार में गंगा अपने मूल पाठ्यक्रम से 500 मीटर तक स्थानांतरित हो गई है. बिहार में भी नदी के कुछ हिस्से 1990 से 2.5 किमी से अधिक स्थानांतरित हो गए हैं.

अब आपको ज्ञात हो गया होगा कि गंगा नदी की महत्वपूर्ण सहायक नदियों में से भागीरथी और अलकनंदा हैं. जब ये दोनों नदियां देवप्रयाग में मिलती हैं तो गंगा नदी का निर्माण होता है और ये स्थान देवप्रयाग संगम नाम से प्रसिद्ध है. इस तीर्थ स्थल की अपनी ही अहमियत है.

नदी जहां से शुरू होती है उसे क्या कहते हैं?

जहाँ से नदी की शुरुआत होती है उस जगह को नदी का 'उद्गम' कहते हैं

जहां नदी समुद्र में मिलती है उसे क्या कहते हैं *?

सही उत्तर मुहाना है। मुहाना वह स्थान है जहाँ नदी समुद्र से मिलती है।

गंगा नदी कहाँ से शुरू और समाप्त होती है?

गंगोत्री हिमनद उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है, जहां से भागीरथी नदी निकलती है और देवप्रयाग में अलकनंदा से मिल जाती है. इस संगम के बाद गंगा का निर्माण होता है. यहां से गंगा नदी बहती है और बंगाल की खाड़ी में शामिल हो जाती है.

नदी के दोनों किनारों के बीच की जगह को क्या कहते हैं?

इस यात्रा में उसे अनेक सहायक नदियाँ मिलती हैंनदी और उसकी सहायक नदियाँ मिलकर नदी तंत्र बनाती है। जिस इलाके का सारा पानी नदी तंत्र को मिलता है, वह इलाका जल निकास घाटी (वाटरशेड) कहलाता है।