नदी के बारे में जानकारी हिंदी में - nadee ke baare mein jaanakaaree hindee mein

नदी पानी का एक प्राकृतिक संसाधन है जो हमें स्वच्छ जल उपलब्ध करवाती हैं। नदियाँ सर सर की आवाज के साथ बहती हैं। इन्हें सरिता, प्रवाहिनी आदि नामों से भी जाना जाता है। जिस स्थान पर नदियों का जन्म होता है उसे नदी का उद्गम कहते हैं और जहाँ पर नदी की धारा बहती है उसे नदी घाटी कहा जाता है। पहाड़ो पर जमी बर्फ पर सूर्य की किरणों के पड़ने से नदी उत्पन्न होती हैं। यह कभी झरनों के रूप में बहती है तो कभी नहरों और नदियों के रूप में। चट्टानों से टकराकर यह अपना रूख बदल लेती हैं।

नदियाँ दो प्रकार की होती है- सदानीर और बरसाती। सदानीर नदियाँ वह होती है जिनमें हमेशा पानी रहता है और इनका मुख्य स्त्रोत झील, नहरें तालाब आदि है। बरसाती नदियाँ सिर्फ बरसात के मौसम में भरी होती हैं और यह पानी के लिए मुख्य रूप से वर्षा पर निर्भर रहती है। नदी का स्वभाव है हमेशा आगे बढ़ते रहना इसलिए वह निरंतर बहती रहती है। नदियाँ हमारे इतिहास की भी गवाह है क्योंकि सभी सभ्यताओं का जन्म इसी के तट पर हुआ है। विश्व में बहुत सी पवित्र नदियाँ भी है जिनका जिक्र पुराणों में भी किया गया है। नदियों के कारण ही बहुत से स्थान तीर्थ स्थल के रूप में पूजे जाते हैं।

नदियाँ हमारे लिए बहुत सहायक है और हमारी अच्छी दोस्त भी हैं। नदियाँ हमें पीने के लिए जल प्रदान करती हैं और साथ ही खेतों में सिंचाई के लिए भी सहायक है। नदियों में बहुत सारी वनस्पति, मगरमच्छ, मछलियाँ आदि रहती है। अब लोग नदियों में बहुत सी क्रिड़ा जैसै कि रिवर राफ्टिंग आदि करने लगे हैं। धीरे धीरे लोग नदियों में कूड़ा करकट डालकर उन्हें दुषित करते जा रहे हैं जो कि बहुत ही हानिकारक हैं। हम सबको मिलकर नदियों को साफ रखना चाहिए और इसके लिए सरकार ने भी स्वच्छ भारत अभियान चलाया है।

भारत का मुख्य नदियों की जानकारी | List of All Major Rivers in India in Hindi

By

Ankita

-

September 9, 2022

0

भारत का मुख्य नदियों की जानकारी | List of All Major Rivers in India in Hindi (Origin, State, Tributaries

भारत देश को अगर नदियों का देश कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. भारत के लगभग हर राज्य में आपको नदियां या तो झील देखने को जरूर मिलेगी. लेकिन भारत के अधिकतर लोगों को केवल हमारे देश की मुख्य नदियों के बारे में ही जानकारी है. वहीं कई लोगों को हमारे देश की अन्य नदियों के नामों तक की भी जानकारी नहीं है. वहीं आज हम अपने लेख में आपको भारत की मुख्य नदियों के साथ-साथ हमारे देश की अन्य नदियों के बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं. जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.

भारत की प्रमुख नदियां (important rivers of India)

सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र, गोदावरी, नर्मदा हमारे देश की प्रमुख नदियों के नाम हैं. जो की हमारे देश के साथ-साथ हमारे पड़ोसी देशों में भी बहती हैं. वहीं ये नदियां कहां से शुरू होती हैं और कितनी लंबी है इसके बारे में नीचे आपको जानकारी दी गई है जो कि इस प्रकार है.

संख्यानदियों के नामनदियों के बारे में जानकारी1सिंधु नदीये नदी जम्मू-कश्मीर राज्य से हमारे देश में प्रवेश करती है. 3,180 किलोमीटर लंबी ये नदी चीन, भारत सहित पाकिस्तान देश से होकर अरब सागर में विलय हो जाती है. वहीं मानसरोवर झील के निकट तिब्बत पठार से ये नदी उत्पन्न होती है, जबकीि झेलम, सतलुज, चिनाब, रावी और इत्यादि नदियां इस नदी की सहायक नदियां हैं.

 

2गंगा नदीगंगा नदी को भारत में सभी नदियों में पावन एवं सम्मानीय स्थान प्राप्त है. इतना ही नहीं इस नदी की पूजा लोगों द्वारा हर दिन होती है. गंगोत्री के निकट गोमुख से उत्पन्न होने वाली इस नदी का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. 2,525 किलोमीटर लंबी ये नदी भारत के कई राज्यों से होकर गुजरती है और बंगाल की खाड़ी में जाकर विलय हो जाती है. वहीं इस नदी की कई सहायक नदियां भी हैं. ये नदी भारत के उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी, कानपुर, इलाहाबाद शहरों से गुजरते हुए बिहार राज्य में प्रवेश करती है. वहीं सबसे आखिर में ये नदी भारत के कोलकाता राज्य में प्रवेश करती है. जिसके बाद बांग्लादेश देश से प्रवेश कर इस नदी का सफर खत्म हो जाता है.

 

3नर्मदा नदीये नदी भारत की तीसरी सबसे अहम नदी है. ये नदी अमरकंटक पठार से उत्पन्न होती है, जो कि भारत के मध्य प्रदेश राज्य में है. वहीं इस नदी को इस राज्य की लाइफ लाइन भी कहा जाता है. क्योंकि इस नदी के पानी से ही यहां का निवासी लोगों की जरूरतें पूरी हो पाती हैं. 1,312 किलोमीटर लंबी ये नदी मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र से भी गुजरती है और आखिर में जाकर अरब सागर में समा जाती है.

 

4गोदावरी नदी1,450 किलोमीटर लंबी ये नदी नासिक के पहाड़ियों से उत्पन्न होती है. वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश राज्य से होकर बंगाल की खाड़ी में विलय हो जाती है. इतना ही नहीं ये नदी गंगा के बाद हमारे देश की दूसरी सबसे लंबी नदी है.5ब्रह्मपुत्र नदी

 

2,900 किलोमीटर लंबी ये नदी मानसरोवर झील के निकट से उत्पन्न होती है, जबकी भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य से ये नदी हमारे देश में प्रवेश करती है. वहीं इस नदी को इस राज्य में ‘सियांग’ कहा जाता है. इस राज्य के बाद ये नदी असम राज्य में प्रवेश करती है. वहीं बाग्लादेश देश में प्रवेश करने के बाद ये नदी अन्य नदियों की तरह बंगाल की खाड़ी में समा जाती है. 

 

ऊपर हमने आपको भारत की पांच जानी-मानी नदियों के बारे में जानकारी दी है. वहीं नीचे भारत की अन्य नदियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. जो कि इस प्रकार है-

संख्यानदी का नामनदी से जुड़ी जानकारी1ब्यास नदीब्यास नदी का स्रोत व्यास कुंड में है, जो कि रोहतांग पास के पास स्थित है. यहां से उत्पन्न होने के बाद ये नदी हिमाचल प्रदेश राज्य के कुल्लू और मनाली शहर से बहते हुए सतलुज नदी से आकर मिल जाती है. वहीं 470 किलोमीटर लंबी ये नदी, पंजाब राज्य में बहने वाली की पांच नदियों में से एक है.

 

2सतलुज नदी1,500 किलोमीटर लंबी ये नदी पंजाब में बहने वाली अन्य नदियों में से सबसे बड़ी है. इतना ही नहीं ये नदी सिंधु नदी की सहायक नदी में से एक है, जबकी ये नदी मानसरोवर के निकट राकसताल से उत्पन्न होती है. जिसके बाद ये हिमाचल प्रदेश से होकर पंजाब राज्य में प्रवेश करती है. वहीं पंजाब में ब्यास नदी से जुड़ने के बाद ये नदी चिनाब नदी में शामिल हो जाती है. जिसके बाद ये आखिर में पाकिस्तान में बहती है और अरब सागर में गिर जाती है.

 

3यमुना नदी1,376 किलोमीटर लंबी ये नदी गंगा नदी की दूसरी सबसे बड़ी सहायक नदी है. वहीं यमुनोत्री ग्लेशियर से उत्पन्न होने वाली ये नदी जमुना नाम से भी काफी प्रसिद्ध है. येनदी भारत के कई राज्यों से होकर गुजरती है. जो कि इस प्रकार हैं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली. वहीं चम्बल, बेतवा, केन, टोंस, गिरी, सिंध और इत्यादि इस नदी इसकी साथी नदियां हैं. वहीं ये नदी इलाहाबाद में गंगा के साथ विलय हो जाती है.

 

4कोसी नदी720 किलोमीटर लंबी ये नदी, गंगा नदी की सहायक नदी है, जो कि नेपाल से निकलते हुए भारत के बिहार राज्य में प्रवेश करती है. वहीं बिहार के राजमहल के निकट ये नदी गंगा में मिल जाती है. वहीं हर साल इस नदी में बाढ़ आने के वजह से बिहार राज्य को काफी नुकसान भी होता है. इसलिए इस नदी को ‘सॉरो ऑफ बिहार’ के नाम से भी जाना जाता है.

 

5कावेरी नदी800 किलोमीटर लंबी ये नदी पश्चिमी घाट के केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी हिल से उत्पन्न होती है. ये दक्षिणी भारत की पवित्र नदी है, जो कि कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य में बहती है. वहीं इस नदी के पानी को लेकर इन दोनों राज्यों में कई सालों से विवाद चल रहा है. इस नदी का सफर तमिलनाडु के कुड्डालोर में आकर समाप्त हो जाता है और ये बंगाल की खाड़ी में घिर जाती है. इस नदी पर सरकार द्वारा कई सिंचाई परियोजनाओं बनाई गई हैं.

 

6भागीरथी नदीउत्तराखंड राज्य में बहने वाली इस नदी का सफर गोमुख ग्लेशियर से शुरू होता है. वहीं 205 किलोमीटर लंबा सफर तय करने के बाद ये नदी अलकनंदा नदी से मिल जाती हैं. हिमालय से निकलने वाली इस नदी को हिंदू धर्म में पवित्र स्थान प्राप्त है. वहीं इस नदी पर कई सारे बांध भी बनाए गए हैं.

 

7तापती नदीइस नदी को ताप्ती कहते है लेकिन दूसरे नाम तापी से भी पुकारा जाता है और ये नदी पूर्व से निकल कर पश्चिम की ओर प्रस्थान करती है. ये नदी मध्य प्रदेश राज्य के बैतूल जिले से निकलती है. 724 किलोमीटर लंबी ये नदी मध्य प्रदेश से होकर गुजरात में प्रवेश करती हैं और अरब सागर में विलय हो जाती है.8अलकनन्दा नदीये नदी गंगा की सहयोगी नदी है, जो कि 190 किलोमीटर तक बहने के बाद भागीरथी नदी से आकर मिल जाती है. ये नदी शतपथ और भगीरथ खड़क, ग्लेशियर से अपना सफर शुरू करती है. वहीं इस नदी पर सरकार द्वारा कई तरह के जलविद्युत बांध बनाए गए हैं.9दामोदर नदीये नदी भारत के झारखंड राज्य से निकलती है और पश्चिम बंगाल राज्य में भी बहती है. झारखंड में चांदवा, लातेहार और छोटा नागपुर पठार को इस नदी की उत्पत्ति के स्थान के रूप में मान्यता दी गई है. 592 किलोमीटर लंबी इस नदी के कारण पश्चिम बंगाल राज्य में हर साल बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं, जिस कारण से इस नदी को सॉरो ऑफ बंगाल भी कहा जाता है.10लोहित नदीये नदी अरुणाचल प्रदेश और असम राज्य की एक महत्वपूर्ण नदी है. पूर्वी तिब्बत के कांगरी गरपो पर्वतश्रेणी से प्रारंभ होने वाली ये नदी भारत के असम राज्य में आकार ब्रह्मपुत्र नदी से मिल जाती है. 200 किलोमीटर की सफर तय करने के बाद ये नदी ब्रह्मपुत्र में समा जाती है. वहीं इस नदी पर हाल ही में भारत सरकार द्वारा एक पुल का निर्माण भी किया गया है. जो भारत के अरुणाचल प्रदेश और असम राज्य को आसपास में जोड़ने का काम करता है.11बैतरनी नदीये नदी ओडिशा राज्य की एक महत्वपूर्ण नदी है जो कि गुप्तगंगा पहाड़ी से प्रारंभ होती है और बंगाल की खाड़ी में समा जाती है. इस नदी की कुल लंबाई 360 किलोमीटर है.12बनास नदीये नदी भारत के राजस्थान राज्य में बहती है. अरावली पर्वतमाला से ये नदी अपना सफर तय करती है. वहीं 512 किलोमीटर लंबी इस नदी को ‘वन की आशा’ के नाम से भी जाना जाता है.13माण्डवी या मांडवी नदीहमारे देश के कर्नाटक और गोवा राज्य से बहती हुई ये नदी अरब सागर में गिरकर विलीन हो जाती है. 77 किलोमीटर लंबी ये नदी कर्नाटक में पश्चिमी घाट से शुरू होती है. जिसके बाद ये नदी 29 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद गोवा में प्रवेश करती है.14वैगई नदीये नदी दक्षिण भारत की एक प्रमुख नदी है, जो कि तमिलनाडु के मदुरै नगर से निकलती है. वहीं ये नदी 258 किलोमीटर लंबी है, जो कि पाल्क स्ट्रेट पर जाकर खत्म हो जाती है.15कबीनी नदीये नदी भारत की एक प्रमुख नदी है, जो कि केरल राज्य के पश्चिमी घाट से प्रारंभ होती है. 240 किलोमीटर लंबी ये नदी कर्नाटक में कावेरी नदी में शामिल हो जाती है.16हेमावती नदीये नदी कर्नाटक राज्य की एक नदी है, जो कि कावेरी नदी की एक सहायक नदी भी है. 245 किलोमीटर लंबी ये नदी कर्नाटक राज्य में पश्चिमी घाट से शुरू होती है. जिसके बाद कावेरी नदी के साथ जाकर मिल जाती है.17बराक नदीये नदी मणिपुर राज्य की पहाड़ी से प्रारंभ होती है. इस राज्य से बहते हुए ये नदी मिजोरम और असम से प्रवेश करती है. वहीं 564 किलोमीटर लंबी ये नदी बांग्लादेश देश में प्रवेश कर समाप्त हो जाती है.18मूसी नदीयह नदी हमारे देश के तेलंगाना राज्य में ही फैली हुई है. वहीं हैदराबाद शहर इसी नदी के तट के पास ही स्थित है. ये नदी कृष्णा नदी की एक सहायक नदी भी है. 240 किलोमीटर लंबी ये नदी अनंतगिरि हिल्स से प्रारंभ होती है.19भीम नदीये नदी कृष्णा नदी की प्रमुख सहायक नदी है. 861 किलोमीटर लंबी ये नदी महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना राज्यों में बहती है. वहीं ये नदी पश्चिमी घाट की भीमशंकर पर्वतश्रेणी से उद्गम होती है. जिसके बाद ये नदी कर्नाटक में कृष्णा नदी में शामिल हो जाती है.20रामगंगा नदीये नदी उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं जिले के पास दूनागिरी पर्वतमाला से प्रारंभ होती है. 596 किलोमीटर लंबी इस नदी पर हर साल कई पर्यटक आते हैं. वहीं इस नदी पर हर साल दशहरे का आयोजन भी किया जाता है.

 

21शिप्रा नदीभारत की सबसे पवित्र नदियों में इस नदी का नाम भी शामिल है. इस पवित्र नदी पर हर साल कई संख्या में लोग आते हैं. 195 किलोमीटर लंबी ये नदी विंध्य रेंज से प्रारंभ होती है, जो कि मध्य प्रदेश में है. वही ये नदी चंबल नदी में आकर मिल जाती है.22पेन्नार नदीये नदी भारत की मुख्य नदियों में से एक हैं. कर्नाटक में नन्ददुर्ग पहाड़ी से निकलने वाली ये नदी कुल 597 किलोमीटर का सफर तय करती है. जिसके बाद कर्नाटक राज्य से होते हुए ये नदी आंध्र प्रदेश के माध्यम से बंगाल की खाड़ी में गिर जाती है.23इंद्रावती नदीये नदी उड़ीसा के कालाहन्डी जिले के पास है उद्गम होती है. 390 किलोमीटर लंबी ये नदी छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश करने के बाद भद्रकाली में गोदावरी नदी से मिल जाती है.23दमन गंगा नदीये नदी महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले के निकट सह्याद्री पहाड़ी से अपना सफर प्रारंभ करती है. 131 किलोमीटर लंबी ये नदी कई राज्यों से गुजरात से होते हुए अरब सागर से मिल जाती है.25तुंगभद्रा नदीदक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली नदियों में से एक नदी ये भी है, ये नदी कर्नाटक राज्य में अपना सफर तय करते हुए आन्ध्र प्रदेश राज्य में प्रवेश करती है. यहां पर आकर इस नदी का कृष्णा नदी से संगम होता है. 531 किलोमीटर लंबी ये नदी तुंग और भद्रा नदियों के संगम से बनती है.26सुवर्णरेखा या स्वर्णरेखा नदीये नदी भारत के झारखंड राज्य में बहती है, इस नदी का सफर रांची में छोटा नागपुर पठार से शुरू होता है. जिसके बाद ये नदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्य में बहकर निकलती है और उसके बाद बंगाल की खाड़ी में गिर जाती है.27सोन नदी784 किलोमीटर लंबी ये नदी मध्य प्रदेश राज्य में अमरकंटक जगह के निकट से उगता होती है और ये नदी गंगा की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है.28केन नदी427 किलोमीटर ये नदी यमुना की एक उपनदी नदी है. ये नदी मध्यप्रदेश के जबलपुर से निकलती हुई आगे बढ़ती है. जिसके बाद उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में इसका यमुना से संगम हो जाता है.29हुगली नदीपश्चिम बंगाल की लगभग 260 किलोमीटर लंबी ये नदी गंगा नदी का वितरण : इस नदी पर हुगली नाम का एक पुल भी बना हुआ है. इतना ही नहीं ये नदी इस राज्य के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण नदी है. इस नदी पर यहां के लोगों द्वारा मछली पकड़ी जाती है, जो कि उनकी आय के एक जरिया है.                                           30कृष्णा नदीये नदी हमारे देश की सबसे लंबी नदियों में से एक है. 1,300 किलोमीटर लंबी ये नदी महाराष्ट्र राज्य के महाबलेश्वर के पास पश्चिमी घाट से बहना शुरू करती है. जबकी आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में पहुंचकर बंगला की खाड़ी में समा जाती है.31झेलम नदीझेलम नदी कश्मीर घाटी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में पीर पंजाल के पास स्थित वर्नाग स्प्रिंग से निकलती है. 725 किलोमीटर लंबी इस नदी का असली नाम वितस्‍ता है. वहीं कश्मीर में आने वाले सालाना इस नदी का लुफ्त उठाते हैं. वहीं इस नदी की लंबाई करीब 1,080 किलोमीटर है. 32तीस्ता नदीये नदी सिक्किम राज्य में हिमालय के त्सो ल्हामो झील से अपना सफर शुरू करती है. 309 किलोमीटर लंबी ये नदी पश्चिम बंगाल राज्य से होते हुए बांग्लादेश देश में घुसती है. बांग्लादेश में दाखिल होने के बाद ये नदी ब्रह्मपुत्र नदी में मिल जाती है, जिसके बाद ये नदि बंगाल की खाड़ी में गिर जाती हैं.33गोमती नदीइस नदी का उद्गम उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के करीब से होता है. वहीं ये नदी इस राज्य में बहती है और गंगा नदी की सहायक नदी बन जाती है. इस नदी की कुल लंबाई 900 किलोमीटर की है और ये नदी इस राज्य की मुख्य नदियों में से एक है.34माही नदीये नदी पश्चिमी भारत की नदियों में से एक है, जो कि मध्य प्रदेश राज्य से शुरू होती है. जिसके बाद ये नदी राजस्थान और गुजरात में प्रवेश करती है और अरब सागर में बह जाती है. इस नदी की लंबाई 580 किलोमीटर की है.35चिनाब नदीये नदी भारत से होकर पाकिस्तान देश में प्रवेश करती है. वहीं जम्मू-कश्मीर में विश्व का सबसे अधिक ऊंचाई वाला रेलवे ब्रिज निर्माण का कार्य आरम्भ है जो कि इस नदी पर बनना है और उम्मीद है कि अगले साल ये पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. वहीं इस नदी की लंबी 960 किलोमीटर है, ये नदी हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में ऊपरी हिमालय से शुरू होती है और बहते हुए जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करती है. वहीं ये नदी सिंधू नदी की एक सहायक नदी भी है.

 

36घाघरा नदीये नदी उत्तरी भारत में बहने वाली नदियों में से एक है. इसके अलावा ये नदी गंगा नदी की सहायक नदियों में से भी एक है. ये नदी दक्षिणी तिब्बत में हिमालय से बहती है. जहां पर इसको कर्णाली के नाम से पुकारा जाता है. जिसके बाद ये नेपाल से होकर भारत में उत्तर प्रदेश राज्य से प्रवेश करती है. बिहार में प्रवेश करने के बाद ये नदी छपरा में गंगा से सम्मलित हो जाती है.

 

37रावी नदी725 किलोमीटर लंबी ये नदी पंजाब में प्रवाहित होने वाली पांच नदियों में से एक है. इस नदी का उद्गम स्थल हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे के निकट है. वहीं भारत के दो राज्य से होकर ये नदी पाकिस्तान में चली जाती है.38लूनी नदीये नदी अरावली पर्वत के निकट आनासागर से उत्पन्न होती है. जिसके बाद राजस्थान से होते हुए थार रेगिस्तान से गुजरती है. 495 किलोमीटर लंबा सफर तहत करते हुए ये गुजरात के कच्छ के राण की दलदली भूमि में समाप्त होता है.39साबरमती नदीये नदी राजस्थान के उदयपुर जिले के अरावली रेंज में निकलती है. वहीं 371 किलोमीटर की यात्रा के बाद अरब सागर के खाड़ी से मिल जाती है. ये नदी राजस्थान में 48 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जबकीि गुजरात में 323 किलोमीटर का सफर तय करती है.

भारतीय नदियों की प्रणाली (type of rivers system in india) –

भारतीय नदियों की प्रणाली दो तरह की होती है, जिसमें से पहली प्रणाली हिमालय नदियों की होती है और दूसरी प्रायद्वीपीय नदियों की है. वहीं इन दोनों प्रकार की नदियों में क्या अतंर है इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है.

प्रायद्वीपीय नदियों की प्रणाली- (what is Peninsular River Systems in hindi)

गोदावरी, कृष्णा, कावेरी जैसी नदियों को प्रायद्वीपीय नदियों की श्रेणी में रखा जाता है. वहीं प्रायद्वीपीय नदियाँ उन नदियों को कहा जाता है, जो कि ग्लेशियरों में उत्पन्न नहीं होती है और बारिश के पानी से इन नदियों के पानी का स्तर बढ़ता है.

किन नदियों को कहा जाता है हिमालय की नदियां (The Himalayan Rivers system) –

जो नदियां हिमालय के ग्‍लेशियरों से उत्पन्न होती हैं उन्हें इस प्रणाली में रखा जाता है. ये नदियां बर्फ के पिछलने से बनती हैं. वहीं सिंधु नदी से लेकर गंगा नदी जैसी नदियां इस प्रणाली की श्रेणी में आती है.

निष्कर्ष-(conclusion)

हमारे लेख को पढ़कर आपको पता ही चला गया होगा की भारत देश में कितनी सारी नदियां मौजूद हैं. वहीं इन नदियों के पानी पर भारत के साथ-साथ पड़ोसी देशों की भी कई सारी जनता का जीवन निर्भर है. इन नदियों के पानी से लोगों की जरूरते पूरी होने के साथ-साथ, इनके पानी का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए भी किया जाता है. वहीं इनमें से तो कुछ नदियों को हिन्दू धर्म में पवित्र स्थान भी प्राप्त है और इन नदियों की पूजा लोगों द्वारा की जाता है.

नदी की क्या विशेषता है?

नदी दो प्रकार की होती है- सदानीरा या बरसाती। सदानीरा नदियों का स्रोत झील, झरना अथवा हिमनद होता है और वर्ष भर जलपूर्ण रहती हैं, जबकि बरसाती नदियाँ बरसात के पानी पर निर्भर करती हैं। गंगा, यमुना, कावेरी, ब्रह्मपुत्र, अमेज़न, नील आदि सदानीरा नदियाँ हैंनदी के साथ मनुष्य का गहरा सम्बंध है।

भारत में कुल कितने नदी है?

भारत में छोटी-बड़ी लगभग 200 मुख्य नदियां हैं। इनमें पानी प्रवाह के अनुसार गंगा नदी देश की सबसे बड़ी नदी है, जबकि लंबाई के अनुसार सिन्धु नदी सबसे बड़ी नदी है।

नदी का महत्व क्या है?

नदियाँ खेती के लिए लाभदायक उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी का उत्तम स्त्रोत होती हैं। नदियां न केवल जल प्रदान करती है बल्कि घरेलू एवं उद्योगिक गंदे व अवशिष्ट पानी को अपने साथ बहकर ले भी जाती है। बड़ी नदियों का उपयोग जल परिवहन के रूप मे भी किया जा रहा है। नदियों में मत्स्य पालन से मछली के रूप मे खाद्य पदार्थ भी प्राप्त होते हैं।

नदी कैसे बनता है?

नदीप्रकृति द्वारा विकसित एवं लगातार परिमार्जित मार्ग पर बहते पानी की अविरल धारा ही नदी है। बरसात उसे जन्म देती है। वह सामान्यतः ग्लेशियर, पहाड़ अथवा झरने से निकलकर सागर अथवा झील में समा जाती है। इस यात्रा में उसे अनेक सहायक नदियाँ मिलती हैं।