ऑनलाइन दाखिल खारिज का वेबसाइट क्या है? - onalain daakhil khaarij ka vebasait kya hai?

Dakhil kharij online apply bihar 2022

Dakhil kharij online apply bihar 2022  दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको दाखिल ख़ारिज क्या होता है आप ऑनलाइन घर बैठे दाखिल ख़ारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर अकते है ऑनलाइन करने के बाद आप इसका स्टेटस कैसे देखेंगे दाखिल ख़ारिज का क्या नियम लागु हुआ   दाखिल ख़ारिज करने के लिए आप ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरेंगे पूरा जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगा Dakhil kharij online apply bihar 2022  की कैसे फॉर्म भरना है अपने मोबाइल से घर बैठे इसलिए आप लोग इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ताकि आपको Dakhil kharij online apply bihar 2022  करने में  किसी भी तरह का कोई दिक्कत न हो

दाखिल ख़ारिज  क्या है ? (Dakhil kharij kya  hai?)

Dakhil kharij online apply bihar 2022 दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको दाखिल ख़ारिज क्या होता है दाखिल खीज का मतलब ये होता है की जब भी आप कोई जमीन खरीदते है और उसका रजिस्ट्री करवाते है इसका मतलब ये नही की आप उस जमीन के मालिक हो गये है जब तक आप  Dakhil kharij online apply bihar 2022 नहीं करते है तब तक आप उस जमीन  के मालिक नही हुए पुराने मालिक का नाम हटाना ही दाखिल खारिज कहलाता है डी Dakhil kharij online apply bihar 2022 दाखिल ख़ारिज का मतलब होता है जमीन में मालिक के नाम को बदलना खतौनी में दिखाना होता है

बिहार में दाखिल खारिज कितने प्रकार के होते है ?

बिहार में दाखिल खारिज दो प्रकार के होते हैं

  1. वसीयत या विरासत के बाद दाखिल खारिज: जब आप अपनी जमीन का बटवारा करते है या किसी को दान देते उस समय में ये किया जाता है
  2. रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज : जब आप एक नयी जमीन खरीदते है उसका भी आपको दाखिल ख़ारिज करना होता है अगर आप ये नही करेंगे तो वो जमीन आपका  नही माना जाएगा

बिहार  में दाखिल खारिज करने का नया  नियम क्या है ? (Dakhil kharij online apply bihar 2022)

दाखिल ख़ारिज करने का नियम किस प्रकार है जो की निचे दिया गया है

  • जब आप जमीन का रजिस्ट्री करवाते है उसके 1महीने के अन्दर दाखिल ख़ारिज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन या आप अपने ब्लाक में तहसीलदार को आवेदन देना होता है
  • जैसे आवेदन करते है अगर कोई आदमी अर्चन नहीं डालता है तो आपका दाखिल ख़ारिज 1 से 3 महीने के भीतर हो जाएगा
  • यदि कोई आदमी कुछ भी अर्चन डालता है तो विभाग के अधिकारी उसका जाँच परताल करते है उसके बाद आपका दाखिल  ख़ारिज हो जाता है
  • अगर आप जमीन खरीद भी लिए है जब तक आप दाखिल ख़ारिज नही करेंगे तब तक खतौनी में नाम पुराने मालिक ही रहेगा
  • इसलिए आपको दाखिल ख़ारिज करना जरुरी है चाहे जितना समय हो गया हो
  • दाखिल ख़ारिज करना जरुरी नही है की आप तुरंत करवा ले आपका जब भी मन हो चाहे 1 महिना बाद 3 महिना बाद या फिर ५ या १० साल बाद करे  आप कभी भी करवा सकते है
  • मगर इसके लिए जिसने जमीन बेचा है और जिसने जमीन ख़रीदा है उसके तहसीलदार के पास एक बार जाना जरुरी है

Read Also :Pg Portal Par Complaint kaise kare। kisi bhi Government Department ko Complaints Kare.

बिहार में जमीन का रजिस्ट्री कैसे की जाती है? 

जब किसी को जमीन वसीयत या विरासत में मिलता है तो उसके लिए रजिस्ट्री करवाना जरुरी नही होता है लेकिन उसे भी दाखिल ख़ारिज करना होता है Dakhil kharij online apply bihar 2022 मान लीजिये आप जमीन ख़रीदे है तो उसमे आपको रजिस्ट्री और दाखिल ख़ारिज दोनों करना होगा अगर आप रजिस्ट्री करवा लेते लेकिन दाखिल ख़ारिज नहीं करवाते है तो आपके जमीन पर जो हक  होगा वो पुराने मालिक का ही होगा इसलिए आप जैसे रजिस्ट्री करते है जो की जमीन बेचने वाला और खरीदने वाला के बिच में एक अग्रीमेंट होता होता उसे ही रजिस्ट्री कहते है ये आपके रजिस्ट्रार कार्यालय में होता है उसके बाद 1 महीने के बाद दाखिल ख़ारिज करना होता है जिससे की मालिकाना हक में बदलाव होता है

दाखिल खारिज के लिए लगने वाले दस्तावेज Dakhil kharij online apply bihar 2022 Required Documents List

  • जमीन रजिस्ट्री (deed) पेपर की कॉपी जो की
  • जमीन खाता नंबर
  • जमीन खेसरा नंबर
  • जमीन की चौहदी
  • जमीन की रकवा
  • जमीन बिक्रेता आधार कार्ड
  • जमीन क्रेता आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
बिहार में दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? Land Mutation Online Bihar 2022
  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार क भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहाँ पर आने के बाद आप पहले होम पेज पर रहेंगे थोडा निचे देखेंगे तो आपको दिखाई देगा ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन करे आपको इसी पर क्लिक करना है

ऑनलाइन दाखिल खारिज का वेबसाइट क्या है? - onalain daakhil khaarij ka vebasait kya hai?

  • इसके बाद आपको आपको लॉग इन करना होगा यहाँ पर आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालना होगा  अगर आप यहाँ पर रजिस्ट्रेशन नही किया है पहले तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा तो आप रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करेंगे   
  •      
  • उसके बाद आपको यहाँ पर ये सब डिटेल्स डालना होगा डिटेल्स डालने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन क्लिक करना है फिर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
  • फिर आप लॉग इन करेंगे जो आप बनाये है यूजर और पासवर्ड लॉग इन होने के बाद आपको यहाँ पर अपना जिला को सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अप्लाई करना होगा
  • उसके बाद यहाँ पर जमीन खरीदने वाले और बेचने वाले का डिटेल्स भरना होगा इसमें आपको कुछ भी गलती नही करना सही से भरना है 
  • ऑनलाइन दाखिल खारिज का वेबसाइट क्या है? - onalain daakhil khaarij ka vebasait kya hai?
  • Applicant Details
  • Document Details
  • Buyer Details
  • Seller Details
  • Plot Details
  • Document Upload
  • ये सब डिटेल्स आपके पास जो डाक्यूमेंट्स है उसमे दिया हुआ है आप दस्तावेज को देखकर सभी डिटेल्स को सही से भरेंगे 
  • उसके बाद आपको जो डाक्यूमेंट्स मिला है सबको आपको एक pdf बना लेना हिया जो की 2 MB से कम होना चाहिए उसके बाद आपको फाइनल सबमिट करना होगा 
  • इस तरीके से आप बिहार में दाखिल ख़ारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 

Read Also: India Post Gramin DakSevaks GDS Recruitment 2022 Online Form

बिहार में दाखिल खारिज का स्टेटस कैसे देखें 2022 में 
  • सबसे पहले आपको बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
    ऑनलाइन दाखिल खारिज का वेबसाइट क्या है? - onalain daakhil khaarij ka vebasait kya hai?
  • उसके बाद आपका जमींन किस जगह पर वहा का अंचल चुनेंगे उसके बाद यहाँ पर आप case no. डालेंगे फिर आपको सबमिट कर देना है उसके बाद आपके सामने स्टेटस खुलके आ जायेगा जिसे आप देख लेंगे की आपका दाखिल ख़ारिज का क्या स्टेटस है 

    जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन कैसे होता है?

    आवेदन के लिए http://vaad.up.nic.in टाइप करें राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली के मुख्य पृष्ट पर जाएं। नामांतरण दाखिल-खारिज के लिए उप्र राजस्व संहिता की धारा-34 के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें। आवेदन के साथ अपना मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी नंबर प्राप्त करें। ओटीपी नंबर डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

    दाखिल खारिज की स्थिति कैसे देखें?

    स्टेप 4.
    वर्ष सत्र : यहाँ पर वर्ष का चुनाव करें जिस वर्ष में आपने आवेदन किया है | जैसे अगर 2020 में आपने आवेदन किया है तो 2020-21 को सेलेक्ट करें |.
    By Applicant Name: जिसके नाम से जमीन है उस व्यक्ति के नाम से चेक करने के लिए बाई एप्लिकेंट नेम पर क्लिक करें |.
    बॉक्स में एप्लिकेंट का नाम दर्ज करें |.

    ऑनलाइन दाखिल खारिज कैसे करें बिहार?

    स्टेप-1 : biharbhumi.bihar.gov.in बिहार भूमि वेब पोर्टल को खोंले ... .
    स्टेप-2 : यहाँ आपको “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करे” का चयन करना है ... .
    स्टेप-3 : यहाँ आपको ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / एल० पी० सी० का रजिस्ट्रेशन करना है ... .
    स्टेप-4 : यहाँ आपको “User Registration” में बाएँ ओर “Personal Details” भरना है.

    ऑनलाइन दाखिल खारिज कितने दिन में होता है?

    दाखिल खारिज को 15 से 20 दिन का समय लगता है।