ऑरेंज कैप में सबसे पहले कौन है? - orenj kaip mein sabase pahale kaun hai?

IPL 2022, Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इसी वजह से कैप के हकदार हैं

ऑरेंज कैप में सबसे पहले कौन है? - orenj kaip mein sabase pahale kaun hai?

फाफ डु प्लेसी आरसीबी के कप्तान हैं (PTI)

आरसीबी की टीम ने बुधवार को आईपीएल 2022 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को मात देकर लीग में अपनी पहली जीत हासिल की. फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) ने अपनी कप्तानी में पहली बार अपनी टीम को जीत दिलाई. इस मुकाबले के बाद पहली बार इस सीजन में ऑरेंज कैप (IPL Orange Cap) दी गई और यह कैप सबसे पहले सजी आरसीबी के कप्तान साउथ अफ्रीका बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी के सिर पर. फाफ केकेआर के खिलाफ जरूर फ्लॉप रहे लेकिन उनकी पिछली पारी उन्हें इस कैप का हकदार बनाने के लिए काफी थी.

आईपीएल की ट्रॉफी के अलावा जिस एक चीज के लिए इस लीग में खिलाड़ियों के बीच जंग होती है वह ऑरेंज और पर्पल कैप. हर मैच का असर पर्पल कैप (Purple Cap) और ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस पर भी पड़ता है. आईपीएल ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी के सिर पर सजती है, जो बल्लेबाजी में अपनी काबिलियत साबित करता है. यह उस खिलाड़ी को दी जाती है जिसने लीग में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप मैच-दर मैच उस बल्लेबाज को मिलती है, जो उस समय सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में लिस्ट में सबसे ऊपर होता है.

फाफ डु प्लेसी का ऑरेंज कैप पर कब्जा

पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था. उन्होंने तब के अपने साथी और अब आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी से महज दो रन ज्यादा बनाकर यह कैर अपने नाम की थी. उन्हें फाफ डुप्लेसी से कड़ी टक्कर मिली जिन्होंने 633 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था. हालांकि इस बार जब पहली बार ऑरेंज कैप दी गई तो यह फाफ डु प्लेसी के सिर पर सजी.

जानिए रेस में कौन-कौन है शामिल

ऑरेंज कैप की लिस्ट में फिलहाल सबसे ऊपर है आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी. फाफ अब तक लीग में दो मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 46.50 के औसत से 93 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 88 रन बनाए थे. हालांकि केकेआऱ के खिलाफ वह केवल पांच ही रन बना सके. दूसरे स्थान पर है मुंबई इंडियंस के इशान किशन जिन्होंने अपने पहले मैच में 81 रन बनाए थे. तीसरे स्थान पर हैं सनराइजर्स हैदराबाद के ऐडन मार्करम जिन्होंने अब तक एक ही मैच खेला है और 57 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपने पहले मैच में 55 रन बनाए थे और वह चौथे स्थान पर हैं. वहीं कम स्ट्राइक रेट होने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स के दीपक हूडा 55 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं.

फाफ डु प्लेसी (आरसीबी) – 88 रन इशान किशन (मुंबई इंडियंस) – 81 रन ऐडन मार्करम (सनराइजर्स हैदराबाद) – 57 रन संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) – 55 रन दीपक हूडा (लखनऊ सुपर जायंट्स) – 55 रन

आईपीएल 2022 की ऑरेंज टेबल यहां क्लिक करके पढ़ें

IPL 2022: पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी फिटनेस से हुआ परेशान, टीम से भी कटा पत्ता, अब विराट कोहली से लेगा टिप्स!

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में बुधवार को रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया. पुणे में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को 13 रनों से हराया. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आरसीबी की यह छठी जीत थी. इस जीत के बाद फाफ डुप्लेसी की टीम एक फिर टॉप-4 में पहुंच गई. दूसरी तरफ सीएसके के मैच हारने के बाद उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं. अब एमएस धोनी की टीम को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है. आइए हम आपको आरसीबी और सीएसके के बीच खेले गए मैच के बाद टीमों की स्थिति के बारे में बताते हैं. इस दौरान हम आपको यह भी बताएंगे की पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं.

आरसीबी और सीएसके के बीच हुए मैच के बाद अंकतालिका में सिर्फ एक अहम बदलाव हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंतिम चार में थी. लेकिन बुधवार को आरसीबी और सीएसके बीच खेले गए मैच के बाद उसे बैंगलोर ने टॉप-4 से बाहर कर दिया. अब 10 अंकों के साथ सनराइजर्स की टीम पांचवें स्थान पर काबिज है.

IPL 2022 टेबल पॉइंट
मौजूदा समय में अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो गुजरात टाइटंस की टीम शीर्ष पर काबिज है. हार्दिक की टीम ने आईपीएल 2022 में 10 मैच खेले हैं जिनमें 8 जीते और 2 हारे हैं. 16 अंकों के साथ टीम पहले स्थान पर है. गुजरात का नेट रन रेट +0.158 है. दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है उसके 14 अंक हैं. लखनऊ ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं जिनमें 7 जीते और 3 हारे हैं. लखनऊ का नेट रन रेट +0.397 है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. रॉयल्स ने 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें 6 जीते और 4 हारे हैं. राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट +0.340 है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स की टीम 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. आरसीबी ने 11 मैच खेले हैं जिनमें 6 जीते और 5 हारे हैं. बैंगलोर का नेट रन रेट -0.444 है. इन चार शीर्ष टीमों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें, पंजाब किंग्स छठे, दिल्ली कैपिटल्स सातवें, कोलकाता नाइट राइडर्स आठवें, चेन्नई सुपर किंग्स नौवें और मुंबई इंडियंस 10वें स्थान पर है.

IPL 2022 ऑरेंज कैप लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग में परंपरा रही है कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है. आईपीएल 2022 में शीर्ष तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2022 में 10 मैचों में सबसे ज्यादा 588 रन बना चुके हैं. वह मजबूती से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हैं. इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों में 451 रन बनाए हैं. वहीं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शिखर धवन ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. धवन ने 10 मैचों में 369 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें

VIDEO: विराट से CSK के गेंदबाज को LIVE मैच में क्यों मांगनी पड़ी माफी? देखिए कोहली का वायरल रिएक्शन

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, इस एक गलती से पलट गया पूरा मैच

IPL 2022 पर्पल कैप लिस्ट
आईपीएल में पर्पल कैप उस गेंदबाज को दी जाती है जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेता है. आईपीएल 2022 में अब तक 49 मैच खेले जा चुके हैं. लीग के 15वें सत्र में पर्पल कैप को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 10 मैचों में सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव हैं. उन्होंने 9 मैचों में 17 विकेट झटके हैं. पंजाब किंग्स के बॉलर कागिसो रबाडा भी पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. उन्होंने 9 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Gujarat Titans, IPL 2022, IPL Point Table, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals, Rcb

FIRST PUBLISHED : May 05, 2022, 14:33 IST

ऑरेंज कैप में टॉप पर कौन है?

ऑरेंज कैप की रेस में धवन, डुप्लेसी और लिविंगस्टोन हुए शामिल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जोस बटलर 625 रनों के साथ टॉप पर है।

ऑरेंज कैप में सबसे आगे कौन हैं?

ऑरेंज कैप 2022 बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है.

ऑरेंज कैप होल्डर 2022 कौन है?

जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः आईपीएल 2022 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीती।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में कौन कौन है?

ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) की रेस राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर सर्वाधिक रन के मामले में शीर्ष पर बने हुए हैं। वह इस सीजन में 700 रनों का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 15 पारियों में 51.29 की औसत और 148.34 की स्ट्राइक रेट से 718 रन बनाए हैं।