पश्चिम को इंग्लिश में क्या कहा जाता है? - pashchim ko inglish mein kya kaha jaata hai?

दिशा का अन्ग्रेजी में अर्थ Disha के पर्यायवाची: दिशा,
चार दिशा, पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण को दिशा कहते हैं। दिशा संज्ञा स्त्रीलिंग
1. नियत स्थान के अतिरिक्त शेष विस्तार । ओर । तरफ । जैसे,—जिस दिशा में घोड़ा भागा था उसी दिशा में वह भी चला ।
2. क्षितिजवृत्त के किए हुए चार कल्पित विभागों में से किसी एक विभाग की ओर का विस्तार । विशेष—दिशा का ठीक ठीक ज्ञान प्राप्त करने के लिये क्षितिज वृत्त चार भागों में बाँटा गया है, जिनको पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण कहते हैं । प्रत्येक दिशाओं के बीच में एक कोण भी होता है । पूर्व और दक्षिण के बीच के कोण को अग्निकोण, दक्षिण और पश्चिम के बीच के कोण को नैऋत्य, पश्चिम और उत्तर के बीच के कोण को /? / बायव्य कोण और उत्तर पूर्व के बीच के कोण को ईशान कोण कहते हैं । जिस और सूर्य उदय होता है उस ओर मुँह करके यदि खड़े हों तो सामने की ओर पूर्व, पीछे पश्चिम, दाहिनी ओर दक्षिण और बाईं ओर उत्तर होता है । इसके अतिरिक्त दो दिशाएँ और भी मानी जाती हैं—एक सिर के ठीक ऊपर की ओर और दूसरी पैर के ठीक नीचे की ओर जिन्हें क्रमश: ऊर्ध्व और अध: कहते हैं । वैशेषिक का मत है कि वास्तव में दिशा एक ही है, काम चलाने के लिये इसके भेद कर लिये गए हैं । संख्या, परिमाण, पृथक्त्व, संयोग और विभाग इसके गुण हैं । पर्या॰—कुसुम । काष्ठा । आशा । हरित् । निवेशिनी । गो । दिश् । दिक् ।
3. दस की संख्या ।
4. रूद्र की एक स्त्री का नाम ।
5. दे॰ 'दिसा' ।
चार दिशा, पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण को दिशा कहते हैं।
हिन्दू धर्म के अनुसार मुख्य दिशायें चार हैं - पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण .इनके अतिरिक्त इन दिशाओं से 45 डिग्री कोण पर स्थित चार दिशाएँ तथा ऊर्ध्व (ऊपर) और अधो (नीचे) मिलाकर कुल दस दिशाएं हैं-
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।

आज हम आपको सभी 10 दिशाओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Directions Name In Hindi And English) बताने वाले है, आमतौर पर 4 दिशाओं के नाम तो हम सब को मालूम होते हैं लेकिन सभी 10 दिशाओं के बारे मे लोगो को जानाकारी नहीं होती है।

पश्चिम को इंग्लिश में क्या कहा जाता है? - pashchim ko inglish mein kya kaha jaata hai?


अपनी राशि कैसे देखे जमीन की जानकारी कैसे देखे जन्म कुंडली कैसे देखे Birth Certificate Online Driving License Online

पहले लोग दिशाओं का अध्ययन रास्ता ढूढ़ने के लिए करते थे, लेकिन समय के साथ वैज्ञानिक दौर मे इसका अध्ययन मौसम का अनुमान, प्राकृतिक आपदा, तकनीक की मदद आदि जैसे विभिन्न प्रकार के कार्यों मे होने लगा है।

आप चाहें किसी भी उम्र के हो आपको दिशाओं के बारे मे पता होना काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि अकसर बच्चो से स्कूल में इससे सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है साथ ही Competitive Exam मे भी दिशाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते है तो यह आवश्यक है कि Directions Name in Hindi and English के बारे में आपको पता हो ताकि सभी दिशा का अनुमान आसानी से लगा लें |

रंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में


अपना भविष्य कैसे देखे Online FIR Kaise Kare
Business Kaise Kare ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे
बैंक से लोन कैसे ले

दिशाएं कितनी होती है ?

Table of Contents

  • दिशाएं कितनी होती है ?
    • Directions Name in Hindi and English
  • सभी दिशाओ के नामों के बारे मे विस्तार से जानकारी 
    • 1. पूर्व (East)
    • 2. पश्चिम (West)
    • 3. उत्तर (North)
    • 4. दक्षिण (South)
    • 5. उत्तर-पूर्व (North East)
    • 6. दक्षिण-पूर्व (South East)
    • 7. उत्तर-पश्चिम (North West)
    • 8. दक्षिण-पश्चिम (South West)
    • 9. Zenith (जेनथ)/ऊर्ध्व (ऊपर/UP)
    • 10. Nadir (अधो) या Down Direction (नीचे की ओर)
    • Directions Name Compass point abbreviations in Hindi and English
    • कौन सी दिशा किस तरफ है कैसे जानें ? 
    • Frequently Asked Questions 

दुनिया में 4 प्रमुख दिशाएँ है 1. पूर्व 2. पश्चिम 3. उत्तर और 4. दक्षिण और इन्ही दिशायों के बीच छूटने वाले स्थान को भी दिशायों की श्रेणी मे रखा जाता है यानी चारो मुख्य दिशाओं के मध्य 45 डिग्री कोण पर  उप-दिशाएँ (Diagonal directions) होती है जिन्हे उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, और दक्षिण-पश्चिम कहा जाता है।

इसके अलावा इन सभी आठों डायरेक्शन के अलावा ऊपर (आकाश) और नीचे (जमीन) को भी दिशाओं की श्रेणी मे रखा गया है। इसलिये कुल मिलाकर 10 प्रकार की दिशाएँ होती है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हर दिशा का अपना ही अलग वैज्ञानिक महत्व है साथ ही ये दिशाएं पृथ्वी पर होने वाले घटनाओं और प्रकृति के संरचना का वर्णन करते है। 

Directions Name in Hindi and English

नीचे हमने आपको  सभी 10 दिशाओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे बताया इसके बारे मे आप Word Meaning के अनुसार समझें ताकी आपके लिए याद करना आसान हों।

NoEnglish उच्चारणहिंदी1.Eastईस्ट पूर्व2.Westवेस्ट पश्चिम3.Northनॉर्थ उत्तर4.Southसाउथ दक्षिण5.North Westनॉर्थ वेस्टउत्तर पश्चिम6.South Westसाउथ वेस्टदक्षिण पश्चिम7.North Eastनॉर्थ ईस्टउत्तर पूर्व8.South Eastसाउथ ईस्टदक्षिण पूर्व9.Downडाउन नीचे10.Upअप ऊपर

सभी दिशाओ के नामों के बारे मे विस्तार से जानकारी 

अब आपको सभी 10 दिशाओं के बारे मे विस्तार से बताते है आपको हमने दिशा के नाम के साथ उनके स्वामी/मालिक का भी नाम बताया है। हिंदू धर्म जिसे (सनातन धर्म) भी कहते उसके अनुसार हर दिशा के एक स्वामी होते है।

1. पूर्व (East)

चार मुख्य दिशाओं मे पूर्व दिशा जिसे पूरब दिशा भी कहते है ये सबसे अहम दिशाओं से एक है क्योंकि इस दिशा से ही हमेशा सूर्योदय होता है, इस दिशा को इंग्लिश मे North Direction कहते है और पूर्व दिशा के स्वामी इंद्र देव और सूर्य देव को कहा जाता है।

2. पश्चिम (West)

पूर्व दिशा का विलोम शब्द होता है पश्चिम जिसे इंग्लिश मे वेस्ट कहते है, सनातन धर्म के अनुसार इस दिशा के स्वामी वरुण देव को माना जाता है और सूर्यास्त भी पश्चिम दिशा मे ही होता है।

3. उत्तर (North)

पृथ्वी के नार्थ पोल मे उत्तर दिशा स्थित है जो उत्तरी ध्रुव दिशा के बारे मे बतलाता है, इस डायरेक्शन के स्वामी कुबेर है जिन्हे धन का देवता भी माना जाता है।

4. दक्षिण (South)

दक्षिण (South) डायरेक्शन में पृथ्वी का दक्षिणी ध्रुव (South Pole) स्थित है इसी डायरेक्शन मे बर्फीला महाद्वीप अंटार्कटिका भी आता है, इस दिशा के स्वामी को यमराज माना जाता है।

5. उत्तर-पूर्व (North East)

उत्तर और पूर्व के बीच स्थित डायरेक्शन को उत्तर-पूर्व दिशा कहते है इसे “ईशान कोण” भी कहा जाता है और वास्तु के अनुसार इस दिशा के स्वामी सूर्य देव है। 

6. दक्षिण-पूर्व (South East)

जो दिशा दक्षिण और पूर्व के मध्य स्थित है उसे दक्षिण-पूर्व (South East) कहा जाता है, इसे हिंदी में “आग्नेय कोण” भीं कहते है और इस दिशा के स्वामी अग्नि देव है।

7. उत्तर-पश्चिम (North West)

ये दिशा उत्तर और पश्चिम के बीच में पड़ती है। इसलिए उत्तर-पश्चिम (North West) कहा जाता है, इसको “वायव्य कोण” भी कहते हैं और इस दिशा के स्वामी पवन देव है।

8. दक्षिण-पश्चिम (South West)

जो दिशा दक्षिण और पश्चिम के बीच स्थित होती है उसे  दक्षिण-पश्चिम (South West) डायरेक्शन कहते है। इस डायरेक्शन को नैऋत्य दिशा भी कहते है। निरती देव को दक्षिण-पश्चिम के स्वामी माना जाता है।

9. Zenith (जेनथ)/ऊर्ध्व (ऊपर/UP)

आकाश को ऊपर की दिशा कहते है, इसे Zenith या ऊर्ध्व दिशा भी कहाँ जाता है, हिंदू धर्म के मान्यता अनुसार जो इस जगत के रचयिता है यानी ब्र्म्हा जी को इस डायरेक्शन का स्वामी माना जाता है।

10. Nadir (अधो) या Down Direction (नीचे की ओर)

जमीन या पाताल दिशा को नीचे की दिशा या Nadir (अधो) डायरेक्शन भी कहते है और हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार इस दिशा के देवता शेषनाग को माना जाता है।

12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

Directions Name Compass point abbreviations in Hindi and English

Compass Point NameAbbreviation NameEast (पूर्व)E (पू.)West (पश्चिम)W (प.)North (उत्तर)N (उ.)South (दक्षिण)S (द.)Northeast (उत्तर-पूर्व)NE (उ.पू.)Northwest (उत्तर-पश्चिम)NW (उ.प.)North-northeast (उत्तर-उत्तर-पूर्व)NNE (उ.उ.पू.)North-northwest (उत्तर-उत्तर-पश्चिम)NNW (उ.उ.प.)East-northeast (पूर्व-उत्तर-पूर्व)ENE (पू.उ.पू.)East-southeast (पूर्व-दक्षिण-पूर्व)ESE (पू.द.पू.)Southeast (दक्षिण-पूर्व)SE (द.पू.)Southwest (दक्षिण-पश्चिम)      SW (द.प.)

कौन सी दिशा किस तरफ है कैसे जानें ? 

जैसा की आप जान गए होंगे मुख्य रूप से चार दिशाएं होती है और हर दिशा एक दूसरे के विपरीत होती है, दक्षिण दिशा उत्तर दिशा के विपरीत है वैसे भीं पूर्व पश्चिम भी एक दूसरे के विपरीत होते है।

डायरेक्शन कापता लगाने का सबसे आसान तरीका यह है की आप सुबह सूर्य की तरफ मुख कर के खड़े हो जाए, जिधर आपका मुख होगा वो पूर्व दिशा होगी दाएँ हाथ की तरफ दक्षिण दिशा होगी बाएँ हाथ की तरफ उत्तर दिशा होगी और आपके पीठ के तरफ पश्चिम दिशा होगी।

अगर किताब में कभी Map या नक्शा देखेंगे तो उसमे दक्षिण दिशा नीचे की तरफ दिखायी जाती है और उत्तर दिशा ऊपर की ओर दर्शाई जाती है और पूरब बाएँ हाथ की तरफ और पश्चिम दाए हाथ की और दर्शाया जाता है।

इसके अलावा आप मोबाइल के कंपास का उपयोग करके भी दिशा के बारे मे जान सकते हैं हमने ऊपर Abbreviation Name लिख दिया है जिससे आपको ये जानने मे आसानी होगी की किसे क्या कहते हैं ?

Frequently Asked Questions 

दिशाओं को कैसे पहचाने ?

अगर आपका मुँह पूर्व दिशा की और है तो आपके पीठ के पीछे पश्चिम दिशा होगी, वही बायें हाथ की उत्तर दिशा होगी और दाएं हाथ की तरफ दक्षिण दिशा होगी।

साउथ को हिंदी में क्या कहते है?

साउथ को हिंदी में दक्षिण दिशा कहते है।

वास्तु के सन्दर्भ में दिशायें कितने प्रकार की होती हैं ?

वास्तु के सन्दर्भ में 10 प्रकार की दिशाएं होती हैं जिन्हे इस प्रकार जाना जाता है उर्ध्व, ईशान, पूर्व, आग्नेय, दक्षिण, नैऋत्य, पश्चिम, वायव्य, उत्तर और अधो। 

मोबाइल से दिशा का पता कैसे करें?

अगर आप अपने स्मार्टफोन से दिशा का पता करना चाहते है तो कंपास एप्लीकेशन को इन्स्टॉल कर लें और एप्प ओपन करके दिशाओं को देख सकते है वहां हर डायरेक्शन का Abbreviation Name लिखा होता है।

पश्चिम को इंग्लिश में क्या बोलता है?

west {adv.} westward {adv.}

पश्चिम कैसे लिखे?

पश्चिम (Pashchim) meaning in English - पश्चिम मीनिंग - Translation.

पूर्व को हिंदी में क्या बोलते हैं?

प्रथम; पहला 2. जो किसी से पहले आया या बना हो 3. वर्तमान समय से पहले का 4. पुराना; प्राचीन।

दक्षिण दिशा को इंग्लिश में क्या कहा जाता है?

south {adj.}