पेटीएम में पैसे कैसे डाल सकते हैं? - peteeem mein paise kaise daal sakate hain?

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 2022 | Paytm Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आज की तारीख में हर कोई अपने मोबाइल में पेटीएम का इस्तेमाल करता है. पेटीएम के द्वारा ही वह किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करता है या अगर उसे कहीं से पैसे अपने अकाउंट में लेने हैं उसके लिए अभी हम Paytm नंबर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप पेटीएम के द्वारा घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं .

अगर आप जानना चाहते है कि paytm app क्या है paytm पर अपना अकाउंट कैसे बनाए तथा किन किन तरीको के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते है. तो आप अंत तक हमारे साथ बने रहे, हम विस्तार से सभी अवसरों के बारे में जानेगे.

चलिए बगैर वक्त गवाएं Paytm Se Paise कमाए इस बारे में जानते है.

पेटीएम में पैसे कैसे डाल सकते हैं? - peteeem mein paise kaise daal sakate hain?

आज की तारीख में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो अपने जीवन में अतिरिक्त पैसे कमाना नहीं चाहता है क्योंकि जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है वैसे मैम जितने भी पैसे कमाते हैं और सारे पैसे हमारे दैनिक जरूरत को पूरा करने में खर्च हो जाते हैं .

इसलिए हम सभी लोग इंटरनेट पर पैसे कमाने के तरीके के बारे में सर्च करते हैं. मैं आज आपको Paytm से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताऊंगा जिससे आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं  .

आपके मन मे सवाल आएगा कि पेटीएम से पैसे कमाने के तरीके क्या है? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने- 

Telegram Group Join Now

Paytm kya Hai 

Paytm एक प्रकार का money transfer UPI वाला एप है . इसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं और चाहे तो अपने बैंक अकाउंट में पैसे कहीं से भी मंगवा सकते हैं

आज की तारीख में इसे कुल मिलाकर 100 मिलियन लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है. इसकी रेटिंग में गूगल प्ले स्टोर में 3+ है. अगर आप अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है- https://play.google.com/

Paytm पर अकाउंट कैसे बनाएं

Paytm पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-

Step #1 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Paytm एप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.

Step #2 

इसके बाद आप अपने मोबाइल में Paytm ऐप को ओपन करेंगे.

Step #3 

फिर आपके सामने Paytm ऐप ओपन होगा और वहां पर आपको Login ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है. 

Step #4 

इसके बाद आपके सामने create to new account का एक ऑप्शन आएगाउस पर आपको क्लिक करना है. 

Step # 5 

अब आप अपना यहां पर मोबाइल नंबर डालेंगे उसके बाद आपके मोबाइल पर 6 अंको का ओटीपी आएगा.

Step #6

आप खाली बॉक्स में ओटीपी डालेंगे और done ऑप्शन पर tap करेंगे.

Step # 7 

इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी का विवरण यहां पर देना होगा. फिर आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक कर देना.

Step # 8

अब आपका यहां पर पेटीएम अकाउंट बन गया है.

Step # 9

इसके बाद आपको अपने Paytm में अकाउंट का kyc करवाना आवश्यक होगा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप पेटीएम अकाउंट के माध्यम से अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. इसलिए आपका पेटीएम अकाउंट का kyc जरूर करवाएं. 

Paytm se paise kaise kamaye 

पेटीएम से आप निम्नलिखित पर तरीके से पैसे कमा सकते हैं अगर आप उनके बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं जो इस प्रकार है – 

Paytm money पैसे कमाए

अगर आप stock trading करने में बहुत ज्यादा माहिर या अनुभवी है तो आप पे टी एम मनी के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.पे टी एम मनी पे टी एम कंपनी के द्वारा लंच किया गया  आप इस ऐप पर आप शेयर मार्केट से जुड़े हुए सभी प्रकार के स्टॉक को खरीद सकते हैं. उन्हें बेचकर महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं.

 इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप यहां पर शेयर ट्रेडिंग कर  महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं. अगर आप इस एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है

https://play.google.com/store/apps

Refer and earn से Paytm Se Paise कमाए

दोस्तों अगर आप Paytm एप्स को किसी दूसरे व्यक्ति को रेफर करते हैं तो इसके बदले Paytm कंपनी आपको कमीशन प्रदान करेगी. इसके लिए सबसे पहले आपको पे टी एम के Referal प्रोग्राम में जाना होगा .

वहां पर आपको पेटीएम रेफर करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उसको आपको कॉपी कर लेना है और उस लिंक को अपने दोस्तों या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे. अगर कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक कर कर एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेता है तो आपको Paytm को तरफ से ₹100 का कमीशन यहां पर दिया जाएगा.

 अगर दिन भर में 5 व्यक्ति भी आपके द्वारा रेफर किए गए पेटीएम लिंक पर क्लिक कर अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको कमीशन के तौर पर ₹500 मिलेंगे. इस प्रकार महीने में आप आसानी से  ₹15000 कमा पाएंगे.

Cash back से Paytm Se Paise कमाए

दोस्तों जब आप पे टी एम के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज किया बिजली का बिल या अगर आप बाजार गए हैं और वहां पर दुकानदार को पेटीएम के माध्यम से पैसे पेमेंट करते हैं तो आपको पेटीएम कैशबैक देता है. जितना ज्यादा आप Paytm के द्वारा पैसों का लेनदेन करेंगे उतना अधिक ही आपको यहां पर कैशबैक मिलेगा और कैशबैक का इस्तेमाल आप बाद में कर पाएंगे. Paytm के द्वारा निम्नलिखित काम कर  कैशबैक कमा सकते हैं उसका विवरण हम आपको नीचे करें

  • मोबाइल रिचार्ज
  • बिजली का बिल
  • रेलवे या हवाई जहाज का टिकट बुकिंग करना
  • DTH रिचार्ज करना
  • शॉपिंग करना
  • शेयर बाजार में पैसे निवेश करना इत्यादि

Promo code के द्वारा पैसे कमाए

आप Paytm में प्रोमो कोड के द्वारा भी पैसे कमा कमा सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं कि ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट परिवार के सीजन में कई प्रकार के प्रोडक्ट में काफी भारी भरकम डिस्काउंट लगाया जाता है. उन पर विशेष प्रकार का प्रोमो कोड होता है.

 अगर आप इन प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं तो आप प्रोडक्ट खरीदने में आपको डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा अगर पेटीएम के द्वारा पैसे पेमेंट काटते हैं तो पेटीएम की तरफ से कैशबैक मिलेगा .

इन कैशबैक को आप बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि आप का कैशबैक आपके Paytm वॉलेट में जाकर जमा होता है जो बाद में पैसे के रूप में तब्दील हो जाएगा.

पेटीएम पर प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाए

Paytm पर आपको शॉपिंग करने का भी एक ऑप्शन दिया हुआ होता है और यहां पर आपको भी भिन्न प्रकार के कंपनियों के प्रोडक्ट भी दिखाई पड़ेंगे. अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आप पेटीएम पर प्रोडक्ट बेच कर पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको बता दूं कि सबसे पहले आपको Paytm पर दिए गए प्रोडक्ट का चयन करना होगा .

उसके बाद आप उन प्रोडक्ट के लिंक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अपने दोस्तों को शेयर करना होगा. अगर कोई आपके द्वारा शेयर किए लिंक पर क्लिक कर  प्रोडक्ट को खरीदा है तो आपको Paytm से कमीशन के तौर पर पैसे प्राप्त होंगे. आज की तारीख में ऐसे कई लोग हैं जो इस तरीके से  1000 रुपए की आय प्रतिदिन कर रहे हैं.

Paytm पर अपनी खुद की प्रोडक्ट सेल कर पैसे कमाए- 

अगर आपकी खुद की कोई दुकान है और अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आप पेटीएम पर अपनी खुद की प्रोडक्ट बेच कर महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम में became a marchent के तौर पर रजिस्टर्ड करना होगा.

 उसके बाद आप यहां पर अपनी प्रोडक्ट से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी को डाल देंगे. इसके बाद कोई भी कस्टमर आकर आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो यहां पर क्लिक कर कर खरीद पाएगा. पैसे आपके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन तरीके से ट्रांसफर हो जाएंगे

Paytm पर गेम खेले पैसे कमाए

आज की तारीख में ऐसे कई गेम है जिसे खेल कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. ऐसे में अगर आपके पास Paytm है तो आप पेटीएम में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं. क्योंकि पेटीएम के अंदर अनेकों प्रकार के गेम खेलने के विकल्प आपको दिखाई पड़ेंगे.

उनमें से आप अपने पसंद के गेम खेलेंगे और बदले में पैसे कमाएंगे पैसे कमाने के लिए आपको गेम को जीतना होगा. उसके बाद पैसा आपके पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा . आप इस पैसे का इस्तेमाल कहीं भी आसानी से कर सकेंगे .

गोल्ड रखकर Paytm Se Paise कमाए

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि सोने की कीमत में हमेशा बढ़ोतरी और कमी होती रहती है. ऐसे में अगर आप Paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप पेटीएम में गोल्ड खरीद कर रख लें. जैसे ही गोल्ड के दाम बढ़ेंगे उसे आप  बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमा ले.

यहां पर गोल्ड आपको डिजिटल तरीके से खरीदना होगा  उसे अपने Paytm में स्टोर कर कर रखना होगा जैसे ही इसकी कीमत में बढ़ोतरी होती है आप उसे तुरंत बेच ले.गोल्ड खरीदने के लिए आपको पे टी एम में गोल्ड buy करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा  उस पर आपको क्लिक करना है. उसके बाद आप यहां पर पेमेंट करेंगे और गोल्ड को खरीद लेंगे

Paytm Service agent बनकर Paise कमाए

आज की तारीख में आप जब बाजार जाते हैं तो वहां पर आपको सभी दुकानों में पे टी एम के द्वारा पेमेंट करने के लिए QR code दिखाई पड़ता है. दुकानदारों को क्यूआर कोड पेटीएम सर्विस एजेंट के द्वारा दिया गया है. इसलिए दोस्तों आप पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर पेटीएम के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. 

सबसे पहले आपको अपने इलाके के सभी दुकानदारों के पास जाना होगा. वहां पर पेटी एम का क्यूआर कोड और Paytm के द्वारा जारी किया गया Paytm साउंड box अगर आप बेचेंगे तो आपको कंपनी की तरफ से अच्छा खासा कमीशन मिलेगा .

 QR code पर ₹100 कमीशन मिलेगा साउंड बॉक्स के पीछे लगभग ₹400 का कमीशन देता है. इस प्रकार अगर प्रतिदिन आप 2 QR code और 1  साउंडबॉक्स अगर बेच देते हैं तो मान के चलिए की लिए₹600 की आप की कमाई प्रतिदिन होगी. इस प्रकार महीने में आप ₹18000 से अधिक पैसे कमा पाएंगे.

Paytm fastag issue करके

दोस्तों हाल के दिनों में भारत सरकार के द्वारा सभी गाड़ियो fastag लगाना आवश्यक कर दिया गया है. अगर किसी भी गाड़ी के ऊपर fastag नहीं होता है तो उसे भारी-भरकम जुर्माना देना पड़ेगा. अगर आप प्रतिदिन एक fastag देखेंगे तो आपको ₹40 से लेकर ₹60 का प्रॉफिट होगा.

इस प्रकार आगर दिन भर में 3 या 5 fastag बेच देते हैं तो आपको प्रतिदिन आसानी से ₹120 से लेकर ₹200 का प्रॉफिट यहां पर प्राप्त होगा. आपकी income यहां पर बढ़ भी सकती है यह कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप दिन भर में कितना fastag sell करते हैं.

Paytm se पेट्रोल भरवा कर पैसे कमाए

दोस्तों जैसा कि आज की तारीख में हम सभी लोग गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं और गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के लिए हमें पेट्रोल पंप जाना होता है.

ऐसे में अगर आप Paytm के द्वारा आप पेट्रोल पंप करवाने के लिए पैसे पेमेंट करेंगे तो आपको यहां पर भारी भरकम कैशबैक मिलेगा. इस कैशबैक का इस्तेमाल आप बाद में किसी और चीज के लिए कर सकते हैं. इसलिए आप Paytm से अगर पेट्रोल भरवाने के लिए पैसे पेमेंट करें तो आपको कैशबैक मिलेगा.

पेटीएम फर्स्ट गेम्स खेलकर Paytm Se Paise कैसे कमाए

आजकल ऑनलाइन गेमिंग का चलन बहुत बढ़ रहा हैं. एमपीएल, विंजो, ड्रीम 11, माय इलेवन जैसी एप्स पर लाखों लोग पैसे कमाते हैं. ऐसी ही fantasy games app paytm ने भी बनाई है जिसे पेटीएम फर्स्ट गेम कहते हैं.

करीब छः करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर इसका इस्तेमाल करते हैं. ऑनलाइन खेल जैसे रमी, क्रिकेट फेंटेसी, लूडो कबड्डी, फ़ुटबाल आदि खेलकर या इनकी टीम्स बनाकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं. इस बारे में अधिक जानने के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है. (पेटीएम फर्स्ट गेम क्या है इससे पैसे कैसे कमाए )

यह भी पढ़े

  • एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
  • रोजधन एप क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
  • Meesho App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए
  • Domain Flipping क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
  • पब्लिक एप से पैसे कैसे कमाए

उम्मीद करते है फ्रेड्स पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 2022 | Paytm Se Paise Kaise Kamaye का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.