रेंगने वाले जीवों को क्या कहते हैं? - rengane vaale jeevon ko kya kahate hain?

होम /न्यूज /अजब गजब /OMG: इस रेंगने वाले जीव को पालतू जानवर की तरह रखते हैं लोग, पीने के लिए देते हैं अपना ही खून!

रेंगने वाले जीवों को क्या कहते हैं? - rengane vaale jeevon ko kya kahate hain?

फोटो- सोशल मीडिया से

लीच (Leech) पालने वाले शख्स ने बताया कि इन जीवों को ताजा खून पीना अच्छा लगता है. इसलिए वो व्यक्ति अपने हाथ पर ही इन्हें ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 29, 2021, 09:38 IST

    आपने अक्सर कई लोगों को पालतू जानवर (Pet Animals) रखते हुए देखा होगा. कोई पेट के तौर पर कुत्ता पालता है तो किसी को बिल्ली पालने का शौक होता है. कई लोग बकरी, भेड़, गाय, भैंस, मछली, पक्षी, सुअर, यहां तक की घोड़े भी पालते हैं. पहले के राजा-महाराजा शेर और चीते पाला करते थे. मगर क्या कभी आपने सुना है कि कोई व्यक्ति ऐसे जीवों को पालतू बनाकर रखे जो खून चूसता हो और वो भी अपने मालिक का ही. ये पढ़कर ही आपको सिहरन होने लगी होगी. लेकिन ये सच है कि इस दुनिया में कई लोग एक ऐसे जीव को भी पालने का शौक रखते हैं जो खून चूसता है.

    इस जीव को जोंक (Leech) कहते हैं. आपने कभी ना कभी, 'जोंक की तरह चिपक जाना' मुहावरा सुना होगा. जोंक ऐसा जीव है जो खून चूसता है. अक्सर ये जंगली या पालतू जानवरों के शरीर पर चिपक जाते हैं और धीरे-धीरे उनका खून चूसते रहते हैं. ये जोंक अगर इंसानी शरीर पर चिपक जाएं तो उनके शरीर से भी खून चूस लेते हैं. वैसे तो ये जीव इंसानों के लिए बहुत खतरनाक होते हैं मगर दुनिया में ऐसे भी कई लोग हैं जिन्हें जोंक पालने का शौक है. वो इन जीवों को अपने शरीर पर पनाह देते हैं और फिर अपना ही खून इन्हें चूसने देते हैं.

    जोंक पालने वाले शख्स ने अपने पालतू जानवर के लिए क्या कहा?
    साइंस अलर्ट नाम की एक वेबसाइट को एक अंजान जोंक पालने वाले व्यक्ति ने बताया- ये गजब के पालतू जानवर होते हैं जो तेजी से बढ़ते हैं. शख्स ने बताया कि उनके पास 4 लीच हैं. ये सारे भैंस के शरीर पर पड़ने वाले जोंक हैं जिन्हें एशियन लीच भी कहा जाता है. ये जानवर बड़े भी होते जाते हैं. कई ऑनलाइन स्टोर्स एक जोंक को 300 डॉलर के रेट पर भेचती हैं. ये जोंक 5 या साढ़े पांच इंच तक बढ़ जाते हैं. आप अंदाजा लगाइए कि ये आपकी हथेली के बराबर साइज के हो सकते हैं!

    लीच पालने वाले शख्स ने बताया कि इन जीवों को ताजा खून पीना अच्छा लगता है. इसलिए वो व्यक्ति अपने हाथ पर ही इन्हें रख लेता है. इनका पहला डंक चुभता है मगर फिर जब वो खून पीना शुरू कर देते हैं तो पता भी नहीं चलता कि वो खून पी रहे हैं. जोंक के थूक के चलते ऐसा होता है कि खून पीने का एहसास व्यक्ति को नहीं होता है. जोंक का काटा हुआ घाव जल्दी भर जाता है और कोई निशान भी नहीं छूटता है. इसके अलावा कुछ लोग मीट की दुकानों से ताजा गोश्त भी ले लेते हैं जो वो जोंक को खाने के लिए देते हैं.

    आपको बता दें कि जोंक का पालन करना नई बात नहीं है. मेडिकल के क्षेत्र में भी जोंक को काफी वक्त से पाला जा रहा है. 19वीं शताब्दी तक जोंक को हेडएक और निंफोमेनिया के इलाज के लिए बहुत कारगर माना जाता था. अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भी जोंक के इस्तेमाल को मेडिकल डिवाइस के तौर पर अप्रूव कर दिया है. जोंक थेरेपी (Leech Therapy) में जोंक को शरीर (Body) के उस भाग पर रखा जाता है, जहां समस्‍या होती है. भारत (India) में प्राचीन समय से ही जोंक थेरेपी से इलाज (Treatment) किया जाता रहा है. खून से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए जोंक से चुसवाया जाता है. जोंक खून चूसने के दौरान खून में हीरूडीन नामक रसायन को मिला देती है. यह रसायन जोंक की लार में पाया जाता है. हीरूडीन रक्त को जमने नहीं देता. इसके अलावा जोंक मरीज के शरीर में कई अन्य पेस्टीसाइड छोड़ती है, जो गैंगरीन से ग्रसित अंगों में ब्लड सर्कुलेशन शुरू कर देता है. यही नहीं इन रसायनों की वजह से घाव भी बहुत तेजी से भरता है.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Leech, Leech therapy, OMG, OMG News

    FIRST PUBLISHED : March 29, 2021, 09:38 IST

    Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/plugins/dw-question-answer/inc/Template.php on line 8

    (A) अनुपस्थित
    (B) अत्यंत विरल
    (C) आंतरिक
    (D) बाह्य

    Q. एमनेस्टी इंटरनेशनल एक संस्था है जो बढ़ावा देती है।

    (A) नागरिकों के मौलिक अधिकार
    (B) पूरी दुनिया में मानवाधिकार
    (C) समाज में असमानता के खिलाफ़ लड़ता है
    (D) यह दुनिया में शांति को बढ़ावा देता है

    Q. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
    5, 6, 15, 50, 207,?

    (A) 1000
    (B) 1044
    (C) 1050
    (D) 1544

    Q.किसी समय t पर एक कुंडली के साथ जुड़ा बहाव φ= 10t2 – 50t + 250 है, तो प्रेरित ईएमएफ t = 3s पर है

    (A) – 10V
    (B) 10V
    (C) 190V
    (D) – 190 V

    Q.दृष्टि ‘SAGAR’ (क्षेत्र में सब के लिए सुरक्षा और वृद्धि) ___________से संबंधित है।

    (A) भारत-प्रशांत
    (B) भारत-चीन
    (C) भारत-कैरिबियन
    (D) भारत-बांग्ला

    Q. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के पीछे किन नेताओं का हाथ था ?

    (A) फ्राँकलिन डी. रूजवेल्ट, जोसेफस्टालिन, विन्स्टन चर्चिल
    (B) फ्राँकलिन डी. रूजवेल्ट, लेनिन, विन्स्टन चर्चिल
    (C) फ्राँकलिन डी. रूजवेल्ट, विन्स्टन चर्चिल, नेहरू
    (D) वुडरो विल्सन, विन्स्टन चर्चिल, जोसेफ स्टालिन

    Q. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?

    (A) 125
    (B) 228
    (C) 112
    (D) 218

    Q. आई.टी. अधिनियम की धारा 66 (ई) किससे संबंधित है

    (A) गोपनीयता के उल्लंघन के लिए सजा
    (B) स्पैमिंग
    (C) साइबर स्टाकिंग
    (D) फ़िशिंग

    Q. निम्न में से कौन-सा लोमेंटम (स्किज़ोकार्पिक फल) का उदाहरण है?

    (A) आम
    (B) आडू
    (C) मिमोसा
    (D) यूफोरबिया

    Q. विश्व जनसंख्या स्थिति रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित एक वार्षिक रिपोर्ट है ?

    (A) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)
    (B) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए)
    (C) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ)
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

    Q. शनिवार से शुरू हुए किसी 30 दिन वाले महीने का यदि प्रत्येक दूसरा शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी होती हो, तो पिछले महीने में कुल कितने कार्य दिवस थे ?

    (A) 20
    (B) 21
    (C) 22
    (D) 23

    Q. ‘SVEEP’ का मतलब है

    (A) सिस्टेमैटिक वोटर्स एनरोलमेंट एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन
    (B) सिस्टेमैटिक वोटर्स एनरोलमेंट एंड एजुकेशन प्रोग्राम
    (C) सिस्टेमैटिक वोटर्स एंगेज एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन
    (D) सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन

    Q. यदि एक कूट में, ‘OTRIVIN’ को ‘NIVROTR’ लिखा जाता है, तो उसी कूट में ‘RISKING’ को कैसे लिखा जाएगा?

    (A) GINPRIS
    (B) GNIKRIS
    (C) GNPIRIS
    (D) GNIPRIS

    Q. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
    I. यह भारत का केंद्रीय बैंक है जो देश की मौद्रिक नीति को नियंत्रित करता है।
    II. यह औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों की गतिविधियों का पर्यवेक्षण करता है और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखता है। निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें :

    (A) कथन । सही है
    (B) कथन । सही है
    (C) दोनों कथन | और ।। सही हैं
    (D) कथन । और ।। दोनों सही नहीं हैं

    Q. जब कोई व्यक्ति जनता या किसी व्यक्ति को नुकसान या चोट पहुंचाने के इरादे से झूठे दस्तावेज बनाता है, उसे कहते हैं

    (A) धोखा
    (B) जालसाज़ी
    (C) धोखाधड़ी
    (D) इनमें से कोई नहीं

    रेंगने वाले जानवर को क्या कहते हैं?

    Reptile Animals Name:- आज इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे रेंगने वाले जीवों के नाम Reptiles Animals Name in Hindi English.

    पानी में रहने वाले जानवर को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

    Aquatic / Water Animals (पानी में रहने वाले जानवर) : ये जानवर ऐसे जानवर हैं जो समुद्र के खारे पानी या तालाब, नदी का मीठा पानी में रहते हैं

    उछल कर चलने वाले जीव कौन कौन से हैं?

    उछल कर चलने वाले जीव के नाम:.
    कंगारू.
    गोर्रिला.
    चिम्पांजी.
    गिलहरी.
    टिड्डी.

    इनमें से कौन रेंगने वाले हैं?

    कछुआ, मगरमच्छ और साँप रेंगनेवाले वर्ग के हैं जबकि मेंढक उभयचर वर्ग का है।