रॉलेट एक्ट क्यों पारित किया गया? - rolet ekt kyon paarit kiya gaya?

आपके लिए- 13 अप्रैल, 1919 ब्रिटिश भारतीय इतिहास का सबसे काला दिन माना जाता है। इसी दिन अंग्रेज अफसर ने सैकड़ों लोगों पर गोलियों की बरसात करवा दी। वो भी बिना किसी चेतावनी के। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने भी बुधवार को इस घटना के प्रति खेद प्रकट किया है।

रौलट एक्ट कब पारित हुआ था | rowlatt act kab parit hua tha |रौलट एक्ट क्या था | रौलट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह – भारत की स्वंत्रता की लड़ाई में अनेक देशवासियों और नागरिको ने अपने प्राणों की बाजी लगाई थी. हमारे लिए हमारी आजादी अमूल्य है. इस लड़ाई की शुरुआत छोटी मोटी राष्ट्रिय आन्दोलन और क्रन्तिकारी घटनाओ के साथ हुई थी. लेकिन आपको पता है ब्रिटिश सरकार ने इन छोटे मोटे राष्ट्रिय आन्दोलन को क्रूरता से कुचले के लिए इतिहास का सबसे क्रूर रौलट एक्ट की स्थापना की थी. तो इस आर्टिकल में हम जानेगे की रौलट एक्ट क्या है. तथा इसे कब पारित किया गया था.

रॉलेट एक्ट क्यों पारित किया गया? - rolet ekt kyon paarit kiya gaya?
रॉलेट एक्ट क्यों पारित किया गया? - rolet ekt kyon paarit kiya gaya?

अनुक्रम

  • रौलट एक्ट कब पारित हुआ था | rowlatt act kab parit hua tha
  • रौलट एक्ट क्या था?
  • रौलट एक्ट को काला कानून क्यों कहा गया है?
  • रौलट एक्ट के महत्वपूर्ण बिंदु क्या थे?
  • रौलट एक्ट का इतिहास क्या है
  • रौलट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह
  • निष्कर्ष

रौलट एक्ट कब पारित हुआ था | rowlatt act kab parit hua tha

रौलट एक्ट को 18 मार्च 1919 को भारतीय स्वंत्रता के लिए उभर रहे आन्दोलनो को कुचलने के लिए पारित किया गया था.

रौलट एक्ट क्या था?

रौलट एक्ट को काला कानून नाम से भी जाना जाता है. तथा इस कानून को पारित करने का उद्देश्य सिर्फ भारतीय स्वंत्रता के लिए उठ रही आवाज को दबाना और राष्ट्रिय आन्दोलन को कुचलना था. इस कानून को सर सिडनी रौलट की अध्यक्षता में सोदिशन समिति की सिफारिसो पर बनाया गया. था तथा इसका कानून की पुस्तक में नाम अराजक और क्रन्तिकारी  अपराध अधिनियम, 1919 था.

इटली का राष्ट्रिय एकीकरण कब हुआ था | इटली के एकीकरण की कहानी

रौलट एक्ट को काला कानून क्यों कहा गया है?

इस कानून को बनाने का उद्देश्य भारतीयों की आजादी को बलपूर्वक छिनना था. जिससे भारत में लोग स्वंत्रता के आन्दोलन करने से डरे और सरकार किसी भी आन्दोलनकारी पर आसानी से सख्त करवाई कर सके. इसलिए भारतीयों ने इस कानून को काला कानून नाम दिया था.

कैबिनेट मिशन भारत कब आया था |अंतरिम सरकार का गठन

रौलट एक्ट के महत्वपूर्ण बिंदु क्या थे?

रौलट एक्ट के महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित थे:

  • इस कानून के तहत ब्रिटिश सरकार किसी भी भारतीय को बिना मुकदमा चलाए जेल में डाल सकती थी. तथा इस कानून की तहत मुकदमा करने वाले व्यक्ति का नाम जानने का अधिकार भी समाप्त कर दिया था.
  • राजद्रोह के मुकदमो की सुनवाई के लिए एक विशेष अलग न्यायलय की स्थापना की जाएगी.
  • अगर किसी मुकदमे पर फैसला आता है. उनके बाद किसी उच्च न्यायलय में अपील करना अधिकार समाप्त कर दिया गया.
  • राजद्रोह से जुड़े मामलो में जजों को बिना जूरी की सलाह और बिना सुनवाई के स्वन्त्रत रूप से फैसला सुनाने का अधिकार था.
  • इस कानून के तहत सरकार को किसी भी प्रेस और अख़बार पत्र से बलपूर्वक अधिकार छिनने का हक़ था. तथा इस कानून के अनुसार किसी भी व्यक्ति को कभी भी देश से निष्कासित किया जा सकता था.

साइमन कमीशन भारत कब आया था | साइमन कमीशन के अध्यक्ष कौन थे

रौलट एक्ट का इतिहास क्या है

गुलाम भारत के निवासी विदेशी हुकूमत के अत्याचार से परेशान होने लगे थे. तथा अब यह आन्दोलन के रास्ते को अपना रहे थे. लेकिन सरकार इन देशभक्ति आंदोलनकारियो और क्रांतिकारियों की आवाज को दबाना चाहती थी. इस लिए सरकार ने छोटे छोटे आन्दोलन की समीक्षा के लिए 1917 में न्यायधीश सिडनी रौलट की अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की थी.

इस समिति ने 4 महीनो तक शोध किया और छोटे छोटे आन्दोलन को बड़ा चढ़ा कर पेश किया. इस समिति ने  क्रांतिकारियों को उग्रवादियों के रूप में पेश किया. और कमिटी ने फ़रवरी 1919 में क्रांतिकारियों को कुचलने के लिए दो विधेयक केन्द्रीय विधान परिषद् में पेश किये. जिसमे से एक विधेयक भारतीय सदस्यों के विरोध के बावजूद भी पास कर दिया गया था.

आखिरकर 18 मार्च 1919 को क्रांतिकारियों और भारतीय स्वत्रता के आन्दोलन को कुचले के लिए क्रूर रौलट एक्ट की स्थापना की गई.

झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे | डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन परिचय

रौलट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह

रौलट एक्ट का विरुद्ध पुरे देश किया गया. उस समय मोहम्मद अली जिन्ना और मदन मोहन मालवीय ने इसके विरोध में केन्द्रीय व्यवस्थापिका के सदस्य से त्यागपत्र दे दिया. भारतीयों ने इस  क्रूर कानून को काला कानून नाम दिया. तथा पुरे देश में इस कानून के विरोध को जताने के जुलुस , हड़ताल और प्रदर्शन किये गए.

महत्मा गाँधी उस समय तक देश की राजनीती का एक बड़ा चहरा बन चुके थे. उन्होंने इस कानून के विरोध में अपने सत्याग्रह रूपी हथियार का उपयोग किया. तथा देश के विभिन्न हिस्सों जैसे चंपारण, खेड़ा और अहमदाबाद में सत्याग्रह किया.

अकबर का वित्त मंत्री कौन था | Akbar ka vitt mantri kaun tha

रॉलेट एक्ट क्यों पारित किया गया? - rolet ekt kyon paarit kiya gaya?
रॉलेट एक्ट क्यों पारित किया गया? - rolet ekt kyon paarit kiya gaya?

महात्मा गाँधी ने पुरे देश में व्यापक हड़ताल का ऐलान किया. तथा रौलत एक्ट के विरोध में महात्मा गाँधी द्वारा देश व्यापी आन्दोलन चलाया गया. यह महात्मा गाँधी द्वारा चलाया गया प्रथम राष्ट्रिय आन्दोलन था. 24 फ़रवरी 1919 के दिन बापू ने मुंबई में सत्याग्रह संभा बैठक की तथा यह निश्चय किया की रौलट एक्ट का विरोध पुरे देश में अहिंसा और सत्य मार्ग पर चल कर किया जाएगा.

गाँधी के इस सत्य और अहिंसा के मार्ग का कुछ सुधारवादी नेताओ के द्वारा विरोध भी किया गया था. जिसमे प्रमुख नाम तेज बहादुर सप्रू, सुरेन्द्र नाथ बनर्जी, सर डी इ वादी, श्री निवास शास्त्री इत्यदि थे. लेकिन गाँधी के अहिंसा और सत्य के मार्ग को पुरे देश में व्यापक रूप में समर्थन मिला था.

प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे | संविधान बनने की कहानी

इस आन्दोलन में दिल्ली तथा अन्य स्थानों पर हिंसा भी हुई. जिसके चलते महात्मा गाँधी ने अपना सत्याग्रह आन्दोलन वापस ले लिया और कहा की “भारतीय इस समय अहिंसा के मार्ग पर दृढ रहने के तैयार नहीं है.”

इसके पश्चात् 13 अप्रैल 1919 के दिन सैफुद्दीन किचलू और सत्यपाल की गिरफ्तारी के विरोध में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास जलियावाला बाग में लोगो की भीड़ जुटना चालू हुई. जहा जगरल डायर ने अपने फौजी कमांडो को भीड़ पर अन्धाधुन गोली चलाने का आदेश दिया. जिसमे हमारो बेकसूर लोगो को मारा गया. इतिहास का सबसे खुनी खेल खेला गया था. यह घटना ब्रिटिश हुकुमत की सबसे काले अध्यायों में गिनी जाती है. जिसे जलियावाला बांग हत्याकाण्ड के नाम से जाना जाता है.

संथाल विद्रोह का नेता कौन था – संथाल विद्रोह की जानकारी

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (रौलट एक्ट कब पारित हुआ था | rowlatt act kab parit hua tha | रौलट एक्ट क्या था | रौलट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको रौलट एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देना है रौलट एक्ट को 18 मार्च 1919 को भारतीय स्वंत्रता के लिए उभर रहे आन्दोलनो को कुचलने के लिए पारित किया गया था. रौलट एक्ट को काला कानून नाम से भी जाना जाता है. तथा इस कानून को पारित करने का उद्देश्य सिर्फ भारतीय स्वंत्रता के लिए उठ रही आवाज को दबाना और राष्ट्रिय आन्दोलन को कुचलना था.

गाँधी जी की मृत्यु कब हुई थी | गाँधी जी की मौत कब हुई थी

महाभारत किसने लिखा था – महाभारत के लेखक और रचियता

भगवान महावीर स्वामी का जन्म कहा हुआ था – जन्म, विवाह, तप, मोक्ष

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

रौलट एक्ट क्यों पारित किया गया?

रौलट एक्ट को काला कानून भी कहा जाता है। यह कानून तत्कालीन ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलन को कुचलने के लिए बनाया गया था। इस कानून के तहत ब्रिटिश सरकार को ये अधिकार प्राप्त हो गया था, कि वह किसी भी भारतीय पर अदालत में बिना मुकदमा चलाए, उसे जेल में बंद कर सकती थी।

रोलेट एक्ट किसके द्वारा व कब बनाया गया?

रॉलेट एक्ट (काला अधिनियम), 21 मार्च 1919 को दिल्ली में इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल द्वारा पारित अधिनियम था। यह अंग्रेजों द्वारा क्रान्तिकारी समूहों का दमन कर भारतीयों को उनके विरुद्ध खड़े होने से हतोत्साहित करने के लिए और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति और स्वतंत्रता के अधिकार से भारतीयों को वंचित रखने के लिए बनाया गया था।

रोलेट एक्ट कब लागू किया गया?

लॉर्ड चेम्सफोर्ड 1916-21 के मध्य भारत के वायसराय रहे। इन्हीं के कार्यकाल के दौरान 1919 ई. में रौलेट एक्ट पारित हुआ था।

रौलेट एक्ट से आप क्या समझते है?

भारतीयों द्वारा संचालित की जाने वाली उपनिवेश विरोधी कार्यवाही को दबाने के लिए तथा उनके अधिकारों को नष्ट करने के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा लाए गए इस कानून को भारत के इतिहास में 'काला कानून' कहा जाता है। रौलेट एक्ट की ऐसी शोषण मूलक प्रकृति के कारण ही इस कानून को “बिना वकील, बिना दलील और बिना अपील का कानून” कहा जाता है।