दो विद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक दूसरे को क्यों नहीं काटती? - do vidyut kshetr rekhaen ek doosare ko kyon nahin kaatatee?

Join Telegram

विद्युत बल रेखाएं किसे कहते हैं ?

विद्युत बल रेखाएं :-

  • यदि किसी विद्युत क्षेत्र में एक स्वतंत्र एकांक धन आवेश रख दिया जाए तो वह धन आवेश गति करने लगता है और उसके गति की जो दिशा है वह उस पर लगने वाले बल की दिशा में होती है| इस विद्युत क्षेत्र में एकांक धन आवेश के चलने का जो मार्ग है उसे ही विद्युत बल रेखा कहते हैं|

or

  • “किसी विद्युत क्षेत्र में खींची गई वे काल्पनिक व निष्कोण वक्र रेखाएँ जिन पर एक स्वतंत्र एकांक धन आवेश गमन कर सकता है विद्युत बल रेखाएँ कहलाती है|”
  • विद्युत बल रेखाओं की कल्पना सर्वप्रथम माइकल फैराडे ने की थी|
  • विद्युत क्षेत्र में विद्युत बल रेखाएं वे काल्पनिक रेखाएं हैं। जिन पर एकांक धनावेश चलता है।

दो विद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक दूसरे को क्यों नहीं काटती? - do vidyut kshetr rekhaen ek doosare ko kyon nahin kaatatee?

विद्युत बल रेखाएं

इनके निम्न गुण हैं।

  1. विद्युत बल रेखाएं धनावेश से प्रारंभ होकर ऋणावेश पर समाप्त हो जाती हैं।
  2. यदि आवेश एकल है तो विद्युत बल रेखाएं अनंत से प्रारंभ अथवा अनंत पर समाप्त हो सकती हैं।
  3. विद्युत बल रेखाएं कभी भी एक-दूसरे को नहीं काटती क्योंकि यदि काटती है तो कटान बिंदु पर बल की दो दिशाएं होंगी जो असंभव है।

Tags :-    ,विद्युत बल रेखाएं एक दूसरे को क्यों नहीं काटती,विद्युत बल रेखाएं translate in english,चुंबकीय बल रेखाएं,विद्युत क्षेत्र की तीव्रता,चुंबकीय बल रेखाएं एवं विद्युत बल रेखाओं में अंतर,विद्युत बल किसे कहते हैं,विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण .

⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! : Click Here

विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न 01- निम्नलिखित में से कौन सी वह भौतिक घटना है , जिसके आधार पर एक सरल परिदर्शी (पेरिस्कोप) कार्य करता है ।
1.प्रकाश का परावर्तन
2.प्रकाश का अपवर्तन
3.प्रकाश का प्रकीर्णन
4.प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

1
प्रश्न 02- जब कोई प्रकाश किरण काँच की सिल्ली (स्लैब) में प्रवेश करती है , तो इसकी –
1.केवल आवृत्ति बदलती है
2.आवृत्ति और वेग बदलती है
3.आवृत्ति नहीं बदलती है
4.आवृत्ति और तरंगदैर्ध्य दोनों बदलते है

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

3

प्रश्न 03- ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान, परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न – भिन्न होते है , कहलाते है ।
1.समभारिक
2.समस्थानिक
3.आइसोबार
4.उपरोक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

2

प्रश्न 04- ट्रॉजिस्टर का वह कौन सा पुर्जा है, जिसे बड़ी संख्या में अधिकांश वाहक उत्पन्न करने के लिए भारी मात्रा में लेपित किया जाता है ।
1.उत्सर्जक
2.संचालन
3.द्रार
4.आधार तल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

1

प्रश्न 05- किसी नाभिकीय रिएक्टर की कार्यविधि में प्रयुक्त मूल वैज्ञानिक सिद्धान्त है ।
1.नाभिकीय संलयन
2.नियान्त्रित नाभिकीय संलयन
3.अनियान्त्रित नाभिकीय विखण्डन
4.नियान्त्रिक नाभिकीय विखण्डन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

2

प्रश्न 06- प्रतिअम्लों का आमतौर पर प्रयोग पेण्ट की अम्लीयता से छुटकारा पाने के लिए होता है। यह प्रयुक्त पदार्थ कौन सा है ।
1.सोडियम हाइड्रोजन थैलेट
2.मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
3.कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
4.मैंगनीज ऐसीटेट

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

2

प्रश्न 07- मेण्डेलीफ की आवर्त सारणी में, न खोजे गए तत्वों के लिए अन्तराल छोड़ गया था। निम्न में से कौन से तत्व का बाद में आवर्त सारणी में एक स्थान प्राप्त हुआ ।
1.Mg
2.F
3.Ca
4.Ge

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

4

प्रश्न 08-मोबाइल फोन बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन सी एक धातु मुख्यतः उपयोग में लायी जाती है ।
1.कॉपर
2.निकिल
3.जस्ता
4.लीथियम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

4

प्रश्न 09- ऊन के बदले में प्रयुक्त होने वाला बहुलक तन्तु जो सिन्थेटिक (कृत्रिम) कम्बल, स्वेटर आदि बनाने में काम आता है , क्या है ।
1.नायलॉन
2.टेफ्लॉन
3.ऑरलॉन
4.बैकेलाइट

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }


प्रश्न 10-भोज्य पदार्थों को सुगन्ध देने तथा इत्र के कारखानों में उपयोगी जैव सक्रिय यौगिक है।
1.टर्पीनॉयड
2.एल्केनॉइड
3.स्टेरायड
4.कैरोटिनॉइड

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

1

प्रश्न 11- निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने कोशिका की खोज की थी।
1.रॉबर्ट हुक
2.रूडोल्फ विरचोव
3.रॉबर्ट ब्राउन
4.ल्यूवेनहॉक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

2

प्रश्न 12-विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन सी धातु का उपयोग होता है ।
1.यूरेनियम
2.ताँबा
3.लोहा
4.एल्युमीनियम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

1

प्रश्न 13-स्वीमिंग पूल के आकार के अप्सरा नामक रिएक्टर को वर्ष 1956 में भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र द्वारा कहाँ स्थापित किया गया ।
1.मुम्बई
2.हैदराबाद
3.पुणे
4.कलपक्कम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

1

प्रश्न 14- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ।
1.दक्षिणी वायु सेना कमान – तिरुवनन्तपुरम
2.पूर्वी नौसेना कमान – विशाखापत्तनम्
3.आर्मड कोर सेण्टर एण्ड स्कूल – जबलपुर
4.आर्मी मेडिकल कोर सेण्टर एण्ड स्कूल – लखनऊ

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

3

प्रश्न 15- कौन सी भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ।
1.परम पदम
2.फ्लोसाल्वर मार्क
3.चिप्स
4.अनुपम

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

दो विद्युत क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को क्यों नहीं करती हैं?

Solution : बल रेखायें परस्पर एक-दूसरे को नहीं काटती क्योकि यदि ये परस्पर कटेगी तो कटान बिन्दु पर दो स्पर्श रेखायें दो परिणामी क्षेत्र को व्यक्त करेंगी जो कि असम्भय है।

विद्युत क्षेत्र रेखाएँ क्या है इसके दो गुणों को लिखें?

Solution : विद्युत क्षेत्र-रेखा विद्युत-क्षेत्र में खींचा गया वह काल्पनिक, निष्कोण वक्र (smooth curve) है जिस पर एक स्वतन्त्र व पृथक्कित (isolated) एकांक धन आवेश चलता है। विद्युत-बल रेखा के किसी भी बिन्दु पर खींची गई स्पर्श-रेखा उस बिन्दु पर स्थित धन आवेश पर लगने वाले बल की दिशा बताती है।

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक क्या होता है?

विद्युत क्षेत्र की ताकत की एसआई इकाई प्रति कूलॉम्ब (एन / सी) या वोल्ट प्रति मीटर (वी / एम) पर न्यूटन है।

स्थिर वैद्युत क्षेत्र रेखा एक सतत वक्र होती है अर्थात कोई क्षेत्र रेखा एकाएक नहीं टूट सकती क्यों?

(a) एक स्थिरवैद्युत क्षेत्र रेखा एक संतत वक्र होती है क्योंकि स्थिरवैद्युत क्षेत्र में जब पता लगाया जाता है तब एक आवेश एक निरंतर बल का अनुभव करता हैकोई क्षेत्र रेखा एकाएक नहीं टूट सकती क्योंकि आवेश लगातार चलता रहता है और एक बिंदु से दूसरे तक कूदकर नहीं जाता है