संवाद लेखन शिक्षक और विद्यार्थी Hindi - sanvaad lekhan shikshak aur vidyaarthee hindi

Shikshak aur chhtra ke beech samvad- Samvad Lekhan

शिक्षक : सुनील, तुम नौवी कक्षा उत्तीर्ण करके दसवीं में तो आ गए हो, लेकिन तुम्हे दसवीं में बहुत मेहनत करनी होगी ।

सुनील : जी मास्टर जी । मैं खूब मन लगा कर दसवीं की तैयारी करूँगा ।

शिक्षक : देखो तुम अंग्रेजी में बहुत कमजोर हो । गणित और विज्ञान में तुम इतने अच्छा करते हो तो अंग्रेजी में क्यों नहीं मेहनत करते ?

सुनील : जी मेरी पहले की पढ़ाई गाँव से हुई है । वहाँ तो हमने अंग्रेजी के अक्षर की पहचान ही पांचवी में की थी और आठवीं कक्षा में मैं इस विद्यालय में आ गया जहाँ सारे बच्चे पहली कक्षा से ही अंग्रेजी पढ़ रहे हैं । इसलिए मुझे थोडा समय लगता है अंग्रेजी समझने में ।

शिक्षक : तो तुम अपने माता-पिता से क्यों नहीं कहते अंग्रेजी की ट्यूशन के लिए ?

सुनील : मास्टर जी, पहले ही मेरे पिताजी मुझे शहर में पढ़ाने का इतना खर्चा उत्ता रहे हैं और ऊपर से उन्हें ट्यूशन के लिए कहना मुझे अच्छा नहीं लगता । मेरा एक छोट भाई भी है और कुछ समय उसे भी वे मेरे साथ शहर पढ़ने भेज देंगे । तो आप ही बताइये ऐसे में मैं उन्हें ट्यूशन के लिए कैसे कहूँ ?

शिक्षक : चलो इसकी चिंता अब तुम छोड़ दो । भले ही मैं गणित का अध्यापक हूँ पर तुम जैसे होनहार बच्चे को मैं पढ़ूंगा अंग्रेजी और उसके लिए तुम्हे फीस की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ।

सुनील : आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मास्टर जी । मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा ।

  • Samvad lekhan वोट मांगने आए नेता और प्रधान के बीच संवाद – संवाद लेखन
  • Samvad lekhan विद्यालय के मैदान में खड़े दो छात्रों के बीच संवाद – संवाद लेखन
  • Samvad lekhan आँखों देखी बस दुर्घटना के संबंध में पिता और पुत्र के मध्य संवाद – संवाद लेखन
  • Samvad lekhan स्वच्छता से संबंधित दो छात्रों के मध्य संवाद – संवाद लेखन
  • Samvad lekhan दो छात्रों के मध्य प्रदूषण पर संवाद – संवाद लेखन
  • Samvad lekhan कोरोना महामारी पर दो सहेलियों के बीच संवाद – संवाद लेखन
  • Samvad lekhan मकान मालिक और किराएदार के बीच वार्तालाप का संवाद – संवाद लेखन
  • Samvad lekhan ग्रामीण युवक और शहरी युवक के बीच वार्तालाप पर संवाद- संवाद लेखन
  • Samvad lekhan दो छात्रों के बीच पुस्तक मांगते हुए संवाद – संवाद लेखन
  • Samvad lekhan किसी वस्तु को लेकर भाई-बहन के बीच झगड़े पर संवाद – संवाद लेखन

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन and Adhyapak aur Chatra ke Bich Samvad Lekhan for Students and teachers.

अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन

अध्यापक : आज मैं आप सब को साक्षरता के बारे में बताता हूँ, साक्षरता हम सब के जीवन में बहुत जरूरी है।

छात्र : साक्षरता का अर्थ विस्तार से बताए?

अध्यापक : साक्षरता का अर्थ होता है , शिक्षित होना , पढ़ाई करना , स्कूल जाना | साक्षर होने से हमें सब के बारे में जानकारी होती है ,और हम आज़ादी से जी सकते है।

छात्र: शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है।

अध्यापक : सही कह रहे हो शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है , बिना शिक्षा के हमारा जीवन व्यर्थ है।

छात्र : कई जगह पर तो अभी भी लोग बच्चों को शिक्षा के लिए नहीं भेजते।

अध्यापक : सभी जो उजागर करने ले लिए सरकार ने साक्षरता अभियान पर विज्ञापन चलाया है ताकी सभी को घर-घर तक पता चले सब पढ़े, और आगे बढ़े और उन्नति करें।

छात्र : शिक्षा लेने का हक सब को है , हम किसी भी उम्र में सिख सकते है।

अध्यापक : बौद्धिक विकास के लिए भी पूर्ण रूप से शिक्षित होना बहुत आवश्यक है। कुछ पढ़ना हो लिखना हो , किसी को समझना हो , दूसरे देश जाना हो , बहार जाना इसके लिए हमें शिक्षित होना बहुत जरूरी है।

छात्र : आपने बहुत अच्छा समझाया हम सब याद रखेंगे।

अध्यापक : मन लगा कर पढ़ाई करो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो।


अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन

अध्यापक : विजय तुमने शोर क्यों मचाया ?

विद्यार्थी : माफ करिए श्रीमान।

अध्यापक : मैं तुम्हें कितनी बार माफ कर चुका हूं पर तुम सुधरने का नाम ही नहीं लेते हो।

विद्यार्थी : अगली बार से ऐसा नहीं करूंगा, श्रीमान !

अध्यापक : तुम हर बार कक्षा में अलग-अलग आवाज निकालकर बच्चों का ध्यान भटकाते हो।

विद्यार्थी : गलती हो गई श्रीमान माफ कर दीजिए।

अध्यापक : तुम विद्यालय पढ़ने लिखने आते हो या मस्ती करने अब जवाब दो तुम ऐसा क्यों करते हो।

विद्यार्थी : मुझे समझ नहीं आता और इसलिए मैं ऐसा करता हूं।

अध्यापक : अगर ध्यान से समझोगे तो जरूर समझ में आएगा, लेकिन तुम ध्यान देते ही नहीं।

विद्यार्थी : मैं ध्यान देने की कोशिश करता हूं पर मैं समझने के कारण मेरा मन नहीं लगता।

अध्यापक : अगर समझ नहीं आता तो मुझे पूछो मैं तुम्हें समझा सकता हूं अब अपनी जगह पर जाओ और कोई शरारत नहीं करना।

विद्यार्थी : जी श्रीमान! अब से ध्यान दूंगा।


Adhyapak aur Chatra ke Bich Samvad Lekhan

अध्यापक : रमेश! तुम्हारा गृहकार्य कहाँ है?

छात्र : सर! मैं अपना गृहकार्य नहीं कर पाया हूँ।

अध्यापक : क्यों नहीं किया?

छात्र : कल मेरे घर पर एक कार्यक्रम था। जिसके कारण मैं अपना गृहकार्य नहीं कर पाया।

अध्यापक : इसका मतलब तुम्हारे लिए दूसरे काम पढ़ाई से ज्यादा जरूरी है।

छात्र : आज गृहकार्य पूरा न होने के लिए मैं आप से क्षमा माँगता हूँ। परन्तु आज के बाद आपको शिकायत को कोई मौका नहीं मिलेगा।

अध्यापक : ठीक है। कल अपना गृहकार्य पूरा करके रमेश लाना।

छात्र : धन्यवाद सर!


संबंधित संवाद लेखन

  1. छात्र और माली के बीच संवाद लेखन
  2. माली और मालिक के बीच का संवाद
  3. फूल और माली के बीच संवाद लेखन
  4. रोटी और सब्जी के बीच संवाद​ लेखन
  5. चॉक और ब्लैक बोर्ड के बीच संवाद लेखन
  6. खिड़की और दरवाजे में संवाद लेखन
  7. कलम और कॉपी के बीच में संवाद
  8. बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
  9. पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
  10. दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
  11. फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
  12. महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
  13. दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर संवाद लेखन
  14. बच्चे और खिलौने वाले के बीच संवाद

SHARE THIS